Lakhimpurkhiri

Jul 14 2024, 18:45

भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा ने किया वृहद पौधारोपण

लखीमपुर खीरी। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा ने अपने वृहद वृक्षारोपण को पूरा करते हुए आज यहां मैनीपुरवा गांव स्थित सिंह फॉर्म हाउस में पौधारोपण कर पर्यावरणीय संदेश दिया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का संयोजन शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने किया।

गौरतलब है की विगत 10 जुलाई को भारत विकास परिषद के संस्थापना दिवस के अवसर पर आशीर्वाद होटल सभागार में शाखा द्वारा संपन्न हुई साधारण सभा में शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने संस्कृति शाखा की तरफ से 1100 पौधारोपण कर धरा श्रंगार का संकल्प लिया था। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैनीपुरवा गांव के सिंह फॉर्म हाउस में विगत 12 जुलाई से शाखा सदस्य , अन्य पर्यावरण प्रेमी लगातार प्रयासरत हैं। समाचार लिखे जाने तक यहां 800 पौधे रोपे जा चुके हैं।

गत सप्ताह तेज बारिश के बाद धूप एवम् छिटपुट बूंदाबादी से बढ़ी बेतहाशा उमस भरी गर्मी के बीच आज शुरू हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवम् स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा नमन कर हुई। छायादार, फलदार एवम् औषधीय वृक्षों के पौध रोप कर संस्कृति शाखा पदाधिकारियों ने ग्लोबल वार्मिंग का जिक्र करते हुए पर्यावरणीय संदेश भी दिए। शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने बताया कि 1100 वृक्षारोपण का संकल्पित लक्ष्य आगामी दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, शाखा का प्रयास रहेगा की 1100 की जगह 1200 से अधिक पौधे रोप कर इसे वृक्षारोपण का एक वृहद रूप दिया जा सके। कार्यक्रम का समापन सिंह फॉर्म हाउस में प्रकृति की गोद बैठकर सूक्ष्म जलपान एवम् मैंगो पार्टी के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीवीपी संस्कृति शाखा शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह, सचिव रुपाली शुक्ला कुमार, कोषाध्यक्ष राजशेखर, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रमा रमण मिश्रा, डॉक्टर माया देवी, नीलम गुप्ता, राधा मिश्रा, माला शास्त्री, मोनी पांडेय, दुर्गेश गुप्ता, शिशिर अवस्थी आदि सक्रिय तौर पर उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Jun 27 2024, 19:42

खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संभाली कमान

लखीमपुर खीरी 27 जून। 2010 बैच की आईएएस लखीमपुर खीरी जिले की नवागत जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल नेे जनपद मुख्यालय पहुंचकर कोषागार में पदभार ग्रहण किया। पदभार सम्भालने के उपरान्त उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई प्रॉपर हो। शिकायतकर्ता की शिकायत के निदान पर संतुष्टि जरूर हो, इसे सुनिश्चित कराए। फरियादी की केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए मदद करें। अधिकारी सजग और प्रो-एक्टिव होकर काम करें। अधिकारी अपने विभाग के सकारात्मक कार्यों को मीडिया से शेयर करें।

नवागत डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा तथा जनशिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा।आमजन की समस्याओं का निराकरण करना और जनता की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि आम नागरिक एवं जरूरतमंदों के लिए हमारा कार्यालय हमेशा खुला है। जनता सीधे उनसे सम्पर्क कर अथवा दूरभाष के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत करा सकती है। लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिये जनता दर्शन में सभी अधिकारी निरन्तर उपलब्ध रहेंगे।

बताते चलें कि नवागत जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल इससे पहले डीएम बांदा के पद पर कार्य करने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रही हैं। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम (सदर) अश्वनी कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

May 16 2024, 19:11

सत्तर हजार की नगदी समेत लाखों के गहने उठा ले गए चोर

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र में चोरों ने ताला तोड़कर सत्तर हजार रुपये की नकदी व लाखों के गहने पार कर दिए। गृहस्वामी को इसकी जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई। गांव में सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

थाना क्षेत्र के गनेशपुर रहीश अहमद के घर की पीछे की दीवार से घुसे। इसके बाद अंदर घुसे चोरों ने घर में रखे सत्तर हजार रुपये की नकदी और करीब तीन लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।

गृहस्वामी रहीश अपनी पत्नी सहित घर की छत पर सो रहे थे। चोरों ने पीछे की पक्की दीवार से किसी तरह घर में प्रवेश किया। रहीश अहमद जब सुबह सोकर उठने के बाद नीचे आये तो कमरे का ताला टूटा पाया। कमरे के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।

पीड़ित ने बताया कि घर में वह पति पत्नी ही रहते है।मस्जिद के लिए वसूल की जाने वाली धनराशि समेत घरेलू खर्च के लिए लगभग सत्तर हजारों रूपये की नगदी रखी जाती थी। नगदी समेत लगभग तीन लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। एसओ ने कहा घटना संदिग्ध लग रही है। फिर भी पुलिस टीम जांच करने में जुटी है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Lakhimpurkhiri

May 09 2024, 19:49

उप जिलाधिकारी मितौली की विनीत कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में पहले मतदान फिर जल पान का नारा लगाते हुए निकाली गयी रैली

लखीमपुर खीरी। उप जिलाधिकारी मितौली विनीत कुमार उपाध्याय खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश राय ने बेहजम ब्लॉक परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया तथा वहाँ मौजूद लोगों एवं अध्यापकों मतदान करने को सपथ दिलाई l

रैली राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज बेहजम और ,कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कंपोजिंट ,उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहजम, अछनिया ,व अन्य कई विद्यालयों के बच्चों व अध्यापकों ने रैली में प्रतिभाग लिया l

बच्चों ने उपजिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निमंत्रण पत्र को मतदाताओं को वितरित किया व रंगोली भी बनाई यह रैली छात्र छात्राओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाली गई और बेहजम कस्बा का भृमण किया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देवेश राय उच्च प्राथमिक विद्यालय बसारा के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार भार्गव प्राथमिक विद्यालय बसारा प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता कस्तूरबा गांधी की बार्डेन राज रानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ़ और अन्य विद्यालयों के शिक्षक गण मौजूद रहे

Lakhimpurkhiri

May 09 2024, 19:27

लखीमपुर खीरी की कस्ता विधान सभा में चुनावी में भीड़ देख गदगद हुए अखिलेश

लखीमपुर खीरी। मितौली में कस्ता में चुनावी जनसभा को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया संबोधित। भीड़ देख गदगद हुए अखिलेश यादव। अपने संम्बोधन मे सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले अखिलेश,अब तक के तीनों चरणों में हुए चुनाव को देख भाजपा का बैलेंस डगमगा गया है। 10 साल दिल्ली तथा 7 साल यूपी में राज करने वाली भाजपा सरकार ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है।

किसानों की आय दोगुनी की बात कर अन्नदाता के साथ छलावा किया है, बीजेपी की पार्टी ने। गरीबों का कर्ज माफ न कर देश के उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया प्रधानों से पैसा लेकर विकसित भारत यात्रा कराई गयी। खीरी की थार ने किसानों की जान ली किंतु भाजपा ने किसानों का पक्ष नहीं लिया।परीक्षा की तैयारी कर रहे बेरोजगार नौजवानों के साथ छलावा हो रहा है 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए है। अग्नि वीर की भर्ती कर 4 साल बाद युवाओं को रिटायर कर घर भेज रही भाजपा पार्टी।

अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों व गरीबों का कर्ज माफ होगा। सेना में परमानेंट भर्तियां की जाएगी। गरीब जनता को पैकेट में आंटा व डाटा फ्री में देंगे। सरकारी नौकरियों को स्थाई करेंगे।धौरहरा प्रत्यासी आनन्द भदौरिया के लिए जनता से हाथ उठवाकर मतदान का लिया वादा।

Lakhimpurkhiri

May 08 2024, 16:43

पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का काम सपा- कांग्रेस ने किया : अमित शाह
लखीमपुरखीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खीरी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात कहकर नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रही हैं। पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का काम सपा और कांग्रेस ने किया। भाजपा को फिरसे बहुमत मिलने पर इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके हम पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे। खीरी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भाजपा के उम्मीदवार हैं।

राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने सपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। अरे, राहुल बाबा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया। आपके पिताजी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को फिर से इंट्रोड्यूस कर दिया और आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़े समाज का आरक्षण छीनने का काम किया है।


अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है। तीसरे चरण तक हम 190 सीटें पार कर चुके हैं। चौथे चरण में 400 की ओर भाजपा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है और उनके पास नेता, नीति और नीयत भी नहीं है। राममंदिर को लेकर सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर शाह ने कहा कि होली दिवाली के दिन यूपी में बिजली नहीं आती थी। रमजान में पूरे दिन बिजली आती थी। पहले लोग पलायन करते थे आज माफिया पलायन कर रहा है। यहां पर सबसे ज्यादा गन्ना होता है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद गन्ना किसानों का भुगतान समय से हो रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि कर्नाटक में उनको बहुमत मिला तो इन्होंने मुसलमानों को 5% आरक्षण दिया, वो भी पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर। आंध्र प्रदेश में भी जब इनकी सरकार थी, तो इन्होंने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर मुसलमानों को आरक्षण दिया। अगर इंडी अलायंस का बहुमत आता है, तो आप मुझे बताइए इनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है।

गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के साथ ही 3 करोड़ गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। ये चुनाव तीन करोड़ और गरीबों को उनका खुद का घर देने का चुनाव है। ये चुनाव तीन लाख गांवों में डेयरी बनाकर पशुपालन के साथ जुड़े हुए भाई-बहनों को समृद्ध बनाने का चुनाव है। आपने उत्तर प्रदेश में 2014 में 73 सीटें दी, 2019 में सभी विपक्षी इकट्ठे आए फिर भी 65 दी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार 80 की 80 सीटें जिता दीजिए।

Lakhimpurkhiri

May 07 2024, 18:53

बैंक से नोटों से भरा बैग चोरी, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के कस्बे के जिला सहकारी बैंक के अंदर मेज पर से नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में दो लाख दो अठ्ठानबे हजार तीन सौ अठ्ठानबे रुपये थे। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में एक युवक बैग लेकर भागते हुए दिखाई दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना दोपहर बाद करीब दो बजे की है। कैमहरा पी पैक्स साधन सहकारी समिति के सचिव रविंद्र कुमार एक बैग में लगभग तीन लाख रुपए की नगदी लेकर जिला सहकारी बैंक में जमा करने आये थे। बैंक स्टॉफ की मीटिंग चल रही थी। इसलिए सचिव रविंद्र कुमार भी बैंक के अंदर मेज पर नोटों से भरा बैग रख दिया और मीटिंग करने लगे। इसी बीच नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। पीड़ित सचिव ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बैंक में एक युवक 2.48 बजे नोटों से भरा बैग बैंक से बाहर भागते नजर आया।

पहले से तैनात खड़े दूसरे युवक के साथ बाइक से फरार हो गया। सचिव रविंद्र ने बताया एक लाख बयासी हजार अठ्ठानबे हजारों खाद बिक्री एवंम एक लाख सोलह हजार तीन सौ रुपए वसूली के थे।

सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया समिति सचिव और बैंक की लापरवाही के चलते नोटों से भरा बैग चोरी हुआ है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैग गायब करने वाले दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।

Lakhimpurkhiri

May 07 2024, 18:51

फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, परिजनों में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव कोटखेरवा में बीती देर रात करीब दस बजे पेड़ की डाल में अधेड राकेश कुमार दीक्षित का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुत्र की तहरीर पर मृतक के सगे भाई समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या की वजह पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश बताया गया है।

सोमवार की देर रात करीब दस बजे कोटखेरवा गांव निवासी राकेश कुमार दीक्षित 50 वर्ष का शव उनके के पीछे आम के पेड़ की डाल में लटकता मिला। परिजनों ने जब शव को देखा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया। पुलिस को तहरीर देकर मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने बताया उसके पिता राकेश कुमार दीक्षित पुत्र दीन दयाल सोमवार की देर शाम को घर के बाहर बैठे थे। उसी समय उसके पिता के सगे भाई कामता प्रसाद पुत्र दीन दयाल, मोहित और रामनिवास पुत्रगण कामता प्रसाद एवंम नितिन पुत्र पुजारी लाल निवासी सुंसी आये और उसके पिता को जबरन खींचते हुए ले गए। उसके पिता को मारकर पेड़ से लटका दिया। राकेश कुमार के वापस न लौटने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया तो मकान के पीछे पेड़ में फंदे पर लटका मिला। शव का के दोनों पैर जमीन छू रहा थे। शव की स्थिति देख पिता की हत्या कर पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है।

Lakhimpurkhiri

May 05 2024, 18:49

अवैध तमंचे के साथ शातिर युवक गिरफ्तार भेजा जेल
लखीमपुर खीरी। जिले थाना मैगलगंज पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त नोखे कंजड़ पुत्र जुगाड़ू को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।


खीरी जिले की मैगलगंज पुलिस ने संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक पांच मई को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नोखे कंजड़ पुत्र जुगाड़ू मो0 लकड़ी मण्डी कस्बा व थाना मैगलगंज जनपद खीरी को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया। जिसके सम्बंध मे थाना मैगलगंज पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय पेशी हेतु भेजा जा रहा है।

Lakhimpurkhiri

May 05 2024, 18:48

650 ग्राम नशीले गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मुकदमा दर्ज
लखीमपुर खीरी। जिले की थाना भीरा पुलिस ने 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर एक अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र जाकिर को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक पांच मई को थाना भीरा पुलिस ने एक अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र जाकिर उम्र नि0 ग्राम रणा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी को नई बस्ती रणा बाजार मोड बहदग्राम रणा बाजार से एक थैले मे करीब 650  ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया।  जिसके संबंध में थाना भीरा पर धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।