Sambhal

Jul 14 2024, 17:03

भीषण गर्मी में ठंडे शरबत को पीकर जुलूस में शामिल लोगों ने ली रात की सांस

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में कर्बला के शहीदों की याद में निकल गया आलम का जुलूस हजारों की संख्या में हुसैन को मानने वालों ने जुलूस में लिया हिस्सा अलग-अलग महलों से जुलूस निकाला गया जहां साथी में लंगर का किया गया इंतजाम भीषण गर्मी में ठंडे शरबत को पीकर जुलूस में शामिल लोगों ने ली रात की सांस।

Sambhal

Jul 14 2024, 11:55

भारत विकास परिषद शाखा नव उदय  द्वारा किया गया पौधरोपण
सम्भल । भारत विकास परिषद नव उदय शाखा चंदौसी द्वारा चंदौसी-पंवासा रोड पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। इसमें जामुन, आम, नींबू, आँवला, इमली, अमरूद, जंगल जलेबी आदि लगभग 40 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया।

अध्यक्ष प्रभाष चंद्र चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए बहुत आवश्यक हैं जनसंख्या वृद्धि और शहरीकरण के कारण वृक्ष हमारे जीवन से लगातात कम हो रहे हैं जिससे अनेक रोग अपनी जड़े फैला रहे हैं। पर्यावरण संतुलन के लिए हमें वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। अतुल शंकर चौधरी, सुनीता शर्मा, विष्णु शर्मा एडवोकेट, विकास गोयल, मोहित गोयल, नितिन गुप्ता एवं पंकज शर्मा ने विशेष रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया।

Sambhal

Jul 14 2024, 11:46

अमन और शांति के लिए की गई दुआएं
संभल सराय तरीन मुहल्ला भूड़ा मदरसा इशातुल कुरान में मुहर्रम माह की फज़ीलत पर बयान करते हुए मुफ्ती अब्दुल गफूर साहब तकरीर करते भारी तादाद में मदरसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम माह के तकरीर को सुना तकरीर के बाद मुल्क के अमन और शांति के लिए की गई दुआएं।

Sambhal

Jul 14 2024, 11:45

संभल में जिलाधिकारी ने टंगे चक्की के पाट को देखा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सम्भल । जनपद संभल में काफी ऊंची दीवार पर लोहे की कील पर टंगे चक्की के पाट का जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया व एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने अवलोकन किया। जहां उन्होंने चक्की के पाट को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दे की आल्हा ऊदल द्वारा संभल में नट के भेष में आने पर कलाबाज के रूप में कला करते समय एक ही कला में एक लोहे की कील पर चक्की के पाट को टांग दिया गया था इस समय से अभी तक वह चक्की का पाट टंगा हुआ है।जहां बड़ा वृक्ष आने के चलते और दीवार के जर्जर होने के चलते वह कमजोर स्थिति में पहुंच चुका है ।जिसे सुरक्षित रखने के लिए तमाम संगठनों द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया जाता रहा है।

अधिकारियों के साथ चक्की के पाट का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने इसके रखरखाव के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व उप जिलाधिकारी संभल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने चक्की के पाट से संबंधित जानकारी भी ली।

Sambhal

Jul 14 2024, 09:17

साप्ताहिक बाजार मनोटा में छेड़खानी कर रहे मनचले की युवतियों ने की धुनाई, पुलिस को सौंपा

संभल /ओबरी। साप्ताहिक बाजार चारबाग मनोटा में शनिवार शाम बाजार में छेड़खानी कर रहे युवको की पहले तो दो युवतियां ने जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी उनकी जमकर धुनाई कर एक मनचले को पुलिस को सौंप दिया।‌ जबकि एक दो मनचला भाग निकले।

असमोली थाना क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी दो युवतियां शनिवार शाम साप्ताहिक बाजार चारबाग मनोटा में कुछ सामान खरीदने आईं हुईं थीं।  इसी बीच दो तीन युवक युवतियों से पकोड़ी खाने को कहते हुए छेड़खानी करने लगे। युवतियां उनकी हरकत बर्दाश्त नहीं हुई। और  दोनों युवतियों ने छेड़छाड़ करने वाले युवकों की पकड़ कर चप्पलों से पिटाई करने लगी । यह देख काफी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना आस-पास मौजूद गांव के लोगों को दी । युवतियों की पिटाई करते देख गांव के अन्य लोगों ने भी युवकों की धुनाई की। इस दौरान एक युवक भाग निकला जबकि एक युवक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मनचले को थाने ले गई।

Sambhal

Jul 13 2024, 18:43

*एम.डी.लिखकर डॉक्टरी करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर 11 लाख का जुर्माना*

संभल- लापरवाही से मरीजों की मौत के मामले आए दिन समाचारों आते रहते हैं उसके बावजूद जिला प्रशासन सोया रहता है यहां तो एक झोला छाप ने अपने हॉस्पिटल के बोर्ड पर अपने नाम के आगे एम डी लिखा गर्भवती महिला के नवजात शिशु की झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मृत्यु हो गई मामला उपभोक्ता आयोग पहुंचा तो जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने झोलाछाप डाक्टर पर 11 लाख जुर्माना लगा दिया

वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार तहसील संभल के गांव ततारपुर संदल निवासनी सऊदा जहां पत्नी मोहम्मद यामीन गर्भवती थी 18 मार्च ,2023 की रात 2 बजे को महिला को प्रसवपीड़ा हुई तो किसी ने बताया संभल के रेलवे स्टेशन रोड हातिम सराय में शिफा हेल्थ सेंटर में डॉक्टर अनीस व उसकी पत्नी जरीना महिलाओं का अच्छा इलाज करते है। महिला के पति ने अपनी पत्नी को उस अस्पताल में भर्ती करा दिया।

डॉक्टर अनीस के नाम के आगे एम डी भी लिखा था कथित डॉक्टर व उसकी पत्नी ने गर्भवती महिला के इंजेक्शन लगाया और दवाएं दी लेकिन कथित डाक्टर की लापरवाही से महिला की तबियत और बिगड़ गई और महिला के पेट में पल रहे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई मामला मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा तो नखासा पुलिस ने दिनांक 22 मार्च 2023 को कथित डॉक्टर अनीस पुत्र भूरा निवासी ग्राम मंडलायी, थाना नखासा,तहसील संभल के विरूद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15(2)15(3) व भारतीय दण्ड सहित की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया और अनीस के स्वामित्व वाली शिफा हेल्थ केयर सेंटर को चिकित्साधिकारियों ने सील कर दिया।

इधर वादनी ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल में कथित डॉक्टरों के विरूद्ध परिवाद योजित किया जिसमे झोलाछाप डॉक्टरों ने कहा कि वे चिकित्सक नही है और नाही उन्होने कोई इलाज किया अनीस ने अपने नाम के आगे एम डी लिखा है उसका मतलब चिकित्सा की डिग्री नही बल्कि उसका मतलब मैनेजिंग डायरेक्टर है लेकिन जिला उपभोक्ता आयोग ने कथित झोला छाप चिकिसक अनीस व जरीना को सेवाओं में कमी एवं लापरवाही का दोषी मानते हुए आदेश दिया कि वे बादनी को 10 लाख बच्चे की मृत्यु के संबंध में अपूर्णीय क्षति के रूप में एक लाख मानसिक कष्ट व आर्थिक हानि हेतु, 7 प्रतिशत ब्याज सहित अदा करे आयोग ने स्पष्ट किया है कि समय पर धनराशि अदा ना करने पर व्याज की दर 9 प्रतिशत मानी जायेगी

Sambhal

Jul 13 2024, 18:40

*ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम में डीएम, एसपी, एसडीएम ने किया वृक्षारोपण*

संभल- ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज शहर संभल के चौधरी सराय पुलिस चौकी पर औषधि वृक्षारोपण किया गया। जिसमें डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण किया।

ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम के अंतर्गत चौधरी सराय पुलिस चौकी पर एक पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें औषधीय पौधे अर्जुन और पीपल के लगाया गये औषधीय पौधों में अनेकों गुण होते हैं जिसमें डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया के माध्यम से औषधीय पौधे को प्रमुखता देने की बात कही गई है। शहर में जो भी पौध रोपण किया जा रहा है उसमें खासतौर पर औषधीय पौधे को प्रमुखता से लगाकर उनकी सुरक्षा भी की जानी चाहिए। क्योंकि पौधों से शहर सुंदर भी लगता है और इससे ऑक्सीजन और छाया भी मिलती है।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने ग्रीन संभल कॉरिडोर की मुहिम को कहा कि एक अच्छी मुहिम है। और इससे लोगों को जुड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। पौधारोपण के साथ जो ट्री गार्ड लगाए जा रहे हैं। उसकी भी संभल प्रशासन ने तारीफ करते हुए कहा पौधों की सुरक्षा में ट्री गार्ड की एक अहम भूमिका है।संभल को हरा भरा बनाने की इस मुहिम में सभी की हिस्सेदारी आवश्यक है । पौधसंरक्षण हेतु ट्रीगार्ड के लिए समाजसेवीयों और अन्य संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है।

पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीएम विनय कुमार ग्रीन संभल कॉरिडोर से धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, जसपाल सिंह, इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर, एस आई संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jul 13 2024, 18:20

*ग्रामीण ने गंदगी व जल भराव को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन*

संभल- विकासखंड की ग्राम पंचायत शरीफपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद के नारे लगाए और पंचायत सचिव व सफाई कर्मी के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए बताया ‌की सफाई कर्मी दो साल से हमारे इधर साफ सफाई करने नहीं अता है। जिसकी वजह ग्रामीणों मे संक्रामक बीमारियों का फैलने का खतरा सता रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिन से भी कई बार साफ सफाई को लेकर कहां गया लेकिन उनके कानों पर कोई जू नहीं रहती है।ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सफाई कर्मी किसी और से मजदूरी पर सफाई करा रहा है। और ग्राम प्रधान भी जिधर उनके पक्ष के लोग होते हैं। उधर ही साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देता है।

रोहतास कश्यप ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया इस जल भराव की समस्या से हमारे मकान कभी भी गिर सकता है। और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे आए दिन हमें डर सताता रहता है। ग्राम प्रधान से कई बार साफ सफाई को लेकर जल भर‌ की समस्याओं को लेकर लिखित में भी अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गई और ग्राम प्रधान ने इसको अनसुना कर दिया ग्रामीणों का कहना है। कि हमने ब्लॉक प्रमुख से लेकर सभी अधिकारी को इस जल‌ भराव की समस्या को मौके पर भी दिखाकर अवगत करा चुके हैं। लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। रामप्यारी, देवराज ,योगेंद्र, धर्मेंद्र,मित्रपाल, रामभरोसे,लोकेंद्र, रामभजन,संजीव शर्मा,नन्हे,एमपी, लेखराज चंद्रपाल, प्रीतम, मनोज , सुभाष सुरेश मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 13 2024, 15:38

*अब शिक्षक-शिक्षिका को गुरूजी और दीदी या बहनजी बोलेंगे बच्चे, पुरातन संस्कृति अपनाने जा रहा शिक्षा विभाग*

संभल- संभल में शिक्षा विभाग पुरातन संस्कृति अपनाने जा रहा है। इसके लिए बच्चे शिक्षिका को मैडम नहीं, दीदी या बहनजी बोलेंगे। वहीं बच्चे अब गुरुजी को "जय हिंद" बोलेंगे। जनपद संभल में शिक्षा विभाग ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों में अब पुरातन संस्कृति को अपनाया जाएगा।

अब विद्यालय में महिला शिक्षकों को "मैडम" की जगह "दीदी या बहन जी" कहकर बुलाया जाएगा। वहीं पुरुष शिक्षकों के लिए "गुरुजी" शब्द का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षकों को "नमस्ते" या "जय हिंद" कहेंगे। डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने नई पहल की शुरू करते हुए परिषदीय विद्यालयों को आदेश जारी किया है।

जनपद की बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि, भारतीय संस्कृति की झलक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तक पहुंचे इसके लिए डीएम के निर्देश पर जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों को एक आदेश जारी किया गया है इस आदेश के तहत परिषदीय विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं को अब दीदी अथवा बहन जी कहकर संबोधित किया जाएगा। जबकि पुरुष शिक्षकों के लिए गुरुजी शब्द का इस्तेमाल होगा.

पुरातन संस्कृति को जमीन पर उतारने के लिए यह कवायद शुरू की जा रही है, इस कदम से बच्चों के भीतर शिक्षकों के प्रति सम्मान बढ़ेगा उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के अलावा स्कूल का निरीक्षण करने आने वाले अधिकारी भी शिक्षकों को दीदी, बहन जी और गुरु जी कहकर संबोधित करेंगे. इसके अलावा विद्यालय समय में कोई भी शिक्षक पान ,सिगरेट, तंबाकू आदि का इस्तेमाल नहीं करेगा. यदि कोई भी शिक्षक इनका इस्तेमाल करते पाया गया तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यही नहीं विद्यालय में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित रहेगा अगर कोई भी इनका इस्तेमाल करता है तो उस पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अपने शिक्षकों को नमस्ते या फिर जय हिंद कहेंगे. उन्होंने बताया कि जय हिंद कहने से बच्चों के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी। इससे बच्चे देश के लिए कुछ सोच पाएंगे इसके अलावा विद्यालय में आने वाले पुरुष और महिला शिक्षक जींस टीशर्ट आदि पहन कर नहीं आएंगे बल्कि भारतीय परिधान पहनकर ही स्कूल में आएंगे।

बीएसए अलका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय एक मंदिर की तरह होता है इसलिए जैसा आचरण हम मंदिर में करते हैं ऐसा ही आचरण विद्यालय में भी अपनाएं। बीएसए ने बताया कि विद्यालय के कक्ष में शिक्षक और बच्चे जूते पहन कर नहीं जाएं बल्कि जूते या चप्पल कक्ष से बाहर निकाल कर ही भीतर प्रवेश करें। बीएसए ने बताया कि कोई भी अधिकारी किसी भी विद्यालय का निरीक्षण करने जाता है तो वह प्रधानाचार्य की कुर्सी पर नहीं बैठेगा बल्कि शिक्षकों से शिष्टाचार के साथ चर्चा करेगा।

Sambhal

Jul 13 2024, 10:05

मोहर्रम में नई परंपरा की तो खुद जिम्मेदार होंगे ताजियेदार, होगी सख्त कार्रवाई

संभल- मोहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। त्योहार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार ताजियेदारों को गाइडलाइन को मनाना होगा। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम को लेकर संभल के थाना हजरत नगर गढ़ी तमाम क्षेत्र के ताजिया तारो व अलमदारों को बुलाकर एक पीस मीटिंग की गी। साथ में सिरसी नगर पंचायत के विभिन्न रास्तों पर जहां से आलम का जुलूस  निकला जाता है, उन सारे रास्तों का निरीक्षण किया और जहां-जहां कोई कमी दिखाई दी तो वहां के ताजियादारों और अलमदारों से कहा कि इन सारी कमियों को आप सही करे और आपसे नहीं होती है तो यह शिकायत लिखित रूप में हमें बताएं सारी कमियां दूर कारा दी जाएगी।

हजरत नगर गढी इंस्पेक्टर फोर्स के साथ सिरसी में जिस जिस जगह से मोहर्रम की 7 तारीख को आलम का जुलूस निकाला जाता है और 10 मोहरम को ताजिए का जुलूस निकाला जाता है और मेहंदी का जुलूस निकाला जाता है, उन सारे रास्तों का पूरी फोर्स के साथ निरीक्षण करते हुए और थाना हजरत नगर गढ़ी इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्रा ने थाना क्षेत्र के कई गांव के ताजियादारी व अलमदारों को बुलाकर एक मीटिंग की। उसमें कहा कि सब लोग समझ ले प्यार मोहब्बत से त्योहार मने कोई नई परंपरा नहीं करें।अगर नई परंपरा आपने की तो उसके खुद ताजियादार सव अलमदार जिम्मेदार होंगे।

इस दौरान एक नोटिस जारी किया कि 10 से 12 फीट के आलम होने चाहिए और 10 से 12 फीट के ही ताजिए होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा लंबाई के ताजिए या आलम करोगे तो उसकी प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यह नोटिस जारी की है थाना हजरत नगर गढ़ी इंस्पेक्टर ने।