*उल्टी -दस्त और पेट दर्द के मरीज बढ़े, सतर्क रहने की सलाह*
भदोही- मौसम की दोहरी मार से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में शनिवार को डायरिया पीड़ितों से भरा रहा। ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक हलकान होते नजर आए। सुबह नौ बजते ही ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग जा रही है। दोपहर 2 बजे तक छह सौ से ज्यादा मरीजों का पंजीयन हो चुका था। प्रत्येक दिन आठ सौ से एक हजार मरीजों का उपचार ओपीडी हो रहा है।
मौसम का दोहरा चरित्र सेहत पर भारी पड़ रहा है। मौसमी बीमारी से पीड़ित बच्चे भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। सुबह हल्की बारिश हुई और मौसम सुहाना बना रहा। दोपहर में धूप निकलने के बाद लोग उमस भरी गर्मी व्याकुल होने लगे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि पांच दिन में डायरिया, डिहाइड्रेशन, बुखार और पेट दर्द के मरीजों में इजाफा हुआ है।
Jul 14 2024, 15:11