संभल ताईक्वांडो की विभिन्न प्रतियोगिताओं मे मेडल जीतने वालों का सांसद ने बढ़ाया हौंसला
संभल: हाल ही मे ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे सम्भल की जीत का परचम लहराकर नाम रौशन करने वाले बच्चों का क्षेत्रिय सांसद ने सम्मानित करते हुए हौंसला बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार बताते चलें की उ0 प्र0 के रायबरेली हाल ही मे आयोजित हुई कई जिल़ो की ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे तमाम बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए फाइट की। ताईक्वांडो की इस प्रतियोगिता मे सम्भल जनपद से फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया था। इन बच्चों ने अन्य जनपदो मे भी पूर्व मे हुई प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करते हुए अपना जलवा दिखा। दूसरे जिलो मे भी यह बच्चे मेडल जीतकर लाये। रायबरेली मे हुई ताईकवांडो प्रतियोगिता मे मेडल जीतकर लाने वाले एवं अन्य जनपदो मे हुई प्रतियोगिता मे भी बाजी मारने वाले सभी बच्चों को फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मौहम्मद ताजवर के नेतृत्व मे उनके सम्मान मे स्वागत एवं सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। इसके साथ ही ब्लक बेल्ट एग्जाम के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
फ़्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी दीपा सराय पहुंचे क्षेत्रिय सांसद जियाउरर्हमान बर्क ने सभी बच्चों को मेडल पहचाये फूल मालाओं से स्वागत किया एवं सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। सभी बच्चों ने सांसद का आगमन एकेडमी मे होने पर बुके भेंट कर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों मे आरव भण्डारी, मुशब शिराज, मोहम्मद शुमामा, जियान तुर्क, अफ्फान खान, मुआवीज शरीफ, शाकिब वारसी, शाहिम, अहमद, अवान, माज उमर, मोहम्मद फैसल, अतिया आमिल, असमा आमिल, कशिश कासिम, रफत ईलाही, कोच शाहाम कमर, मोहम्मद फरदीन खान शामिल रहे। अंत मे हेड कोच मौहम्मद ताजवर ने सभी का आभार प्रकट किया।
Jul 14 2024, 11:46