शंकर सिंह के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने खूब उड़ाया अबीर गुलाल


पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया । इसके बाद समर्थकों में काफी खुशी फैल गई ।समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान शंकर सिंह के समर्थकों ने शंकर सिंह और उनकी पत्नी को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। वही न्यूज़ 18 से बात करते हुए शंकर सिंह ने कहा कि यह जीत रुपौली के जनता की जीत है। जनता भगवान का उन्हें पूरा समर्थन मिला है। एनडीए या किसी अन्य दल मैं शामिल होने के सवाल पर शंकर सिंह ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। जनता भगवान का जो निर्णय होगा वही करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले रूपौली में डिग्री कॉलेज बनाना रुपौली को बाढ से मुक्ति दिलाने के लिए बांध बनवाना और रूपाली को अपराध मुक्त करना है। गौरतलब है कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव में शंकर सिंह 8253 वोट से विजई रहे। शंकर सिंह को कुल 68067 वोट मिला। जबकि दूसरे स्थान पर रहे जदयू के कलाधर मंडल को 59864 वोट मिला। वही राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 30613 वोट मिला ।राजद प्रत्याशी बीमा भारती 37454 वोट से यह चुनाव हार गई । इस चुनाव में नोटा में 5717 वोट पड़े।
पूर्णिया में एक बार फिर निर्दलीय के कैची का रहा जलवा, रुपौली से निर्दलीय शंकर सिंह ने मारी बाज़ी



पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह भारी मतो से जीत चुके हैं। शंकर सिंह 8211 वोट से जीत चुके हैं। शंकर सिंह को 67779 वोट मिला। जबकि निकटतम जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 वोट मिला। वहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 वोट मिला। जबकि नोटा में 5675 वोट पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के जीत से उनके हजारों समर्थकों में जश्न का माहौल है। पूर्णिया कॉलेज गेट के बाहर उनके सैकड़ो समर्थक जुटे हुए हैं। एक दूसरे को अबीर लगाकर और नारेबाजी कर जश्न मना रहे हैं।



         रूपौली के जिला परिषद सदस्य राकेश सिंह, स्थानीय संजीव ठाकुर ने कहा कि यह रूपौली के एक-एक जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि इस बार कोई जात-पात कोई दल काम नहीं रहा। बड़े-बड़े नेता आए इसके बावजूद भी लोग शंकर सिंह से जुड़े रहे और शंकर सिंह के साथ पूरी जनता खड़ी रही। सभी जाति का उन्हें समर्थन मिला ।
संवेदनहीन संवेदक का एक और कारनामा ,पूर्णिया में टूटा पूल का एप्रोच पथ
एक वर्ष के भीतर दोबारा अमौर के लालटोली में बना पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया है ।अमौर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बने पूल का एप्रोच टूटा

पूर्णिया सांसद पहुचे मृतक के घर परिजनों को दिया सहायता राशि


मृतक दिपक मुर्मू एवं विपिन साह के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव पूर्णिया बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सांसद पप्पू यादव ने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने बनमनखी पहुंचे ! पहले जियनगंज पंचायत के क्वार्टर संथाल टोला पहुंचकर बीते दिन पानी में डुबकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर भीम मुर्मू एवं दीपक मुर्मू के परिजनों को व्यापार करने के लिए 10-10 हजार रुपए आर्थिक सहायता दिए। विकलांग विष्णु मुर्मू एवं परमेश्वर मुर्मू को 5-5 हजार रुपए आर्थिक सहायता किए !


     बीते दिन कोशी शरण देवोत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में मृतक विनोद शाह एवं विपिन शाह के परिजनों से मुलाकात की ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व करंट लगने से दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई थी! मृतक के पत्नी को जीवन यापन के लिए 20 हजार रुपए आर्थिक सहायता दिए!



          इसके बाद सांसद तय कार्यक्रम के तहत बनमनखी के काझी पहुंचे जहां मिथिलेश कुमार झा एवं कौशलेश झा के पुत्र के उपनयन संस्कार में शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनाएं दी वहीं अंत में सांसद बनमनखी के धीमा ग्राम स्थित वार्ड नंबर 21 पहुंचकर कुंदन यादव के पुत्री की शादी में सरीक हुए तथा वर वधु को आशीर्वाद दिया। मौके पर राजेश यादव,चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु० अकेला, मुखिया मो० अफरोज ,नटवर झा, गोपाल सिंह, निशांत सिंह निशु, विक्रम राज, गोरव आनंद, गोतम यादव, दिपक यादव, शिट्टू यादव, शालिग्राम रिषिदेव,मो० नवि हसन, मो० जमशेद आलम, प्रशांत झा,पूर्व जिला पार्षद मुन्ना झा, करण यादव, विनय यादव,नरेश यादव, डब्ल्यू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे !
एक वर्ष के भीतर दोबारा अमौर के लालटोली में बना पुल का एप्रोच हुआ ध्वस्त

अमौर- प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क सहित पुल का निर्माण लालटोली हाट से रंगरैय्या पथ में उच्चस्तरीय पुल सहित बॉक्स पुल का निर्माण कार्य हुए दो वर्ष हुआ है.एक वर्ष के अंदर दोबारा पुल का एप्रोच हुआ ध्वस्त .आवागमन हुआ बाधित.


         मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लालटोली हाट से रंगरैया पथ पर पुल सहित बॉक्स पुल का निर्माण संवेदक सनी कांट्रेक्टर्स एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी पूर्णिया है.पुल की लंबाई 69. 91 मीटर एवं एप्रोच की लंबाई 100 मीटर है. ग्रामीणों मो अबुल कलाम,मो मैनुल,मुजफ्फर, दाऊद ,अफसर, इम्तियाज आलम,सरफ़राज़ आलम,मो एकराम,दाऊद आलम,शमीम अख्तर, हसीब, मो नुरसलाम, ने संवेदक पर पुल निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया.



     ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करवाया गया है. जिसके कारण एक ही बारिश में जगह जगह रैनकट बन गया है.गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही किया गया है.साथ ही सड़क पर बने पुल का एक तरफ का एप्रोच 1 वर्ष में दोबारा ढह गया .एप्रोच ढहने के साथ ही आवागमन बाधित हो गया .ग्रामीणों ने बताया कि अगले वर्ष 13 जुलाई 2023 को इसी जगह पर पुल काअप्रोच ध्वस्त हो गया था.11जुलाई2024को इसी जगह पर दोबारा पुल का एप्रोच ध्वस्त होने के साथ अपनी कहानी स्वयं कह रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि कई गांव के 10 हजार की आबादी का आवागमन का मुख्य मार्ग है.पूल का एप्रोच ढह गया.ग्रामीणों सहित पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम ने डीएम से उच्च स्तरीय जांच कर सड़क एवं पुल के एप्रोच निर्माण की मांग की है. कनीय अभियंता हरी शंकर प्रसाद ने बताया कि कटाव निरोधक कार्य चल रहा है.
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू वोटरों में है उत्साह


रुपौली विधानसभा उपचुनाव शुरू हो चुका है । इस चुनाव में 313000 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज एवीएम में कैद कर देंगे । आज सुबह से ही मतदान केदो पर मतदाताओं की भीड़ शुरू हो गई है और मतदाताओं में उपचुनाव को लेकर काफी उत्साह है । मतदान केदो का जायजा लिया हमारे पूर्णिया संवाददाता जेपी मिश्रा ने--
अधिवक्ताओ ने सांसद पप्पू यादव को किया सम्मानित


आज व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए माननीय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी। इस दौरान सभी ने माननीय सांसद जी को बुके और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके लिए उन्होंने अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त कियें। साथ ही इस मौके पर अधिवक्ताओं के साथ पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के विभिन्न मुद्दों सहित पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर भी बातचीत हुई।
अधिवक्ताओ ने सांसद पप्पू यादव को किया सम्मानित


आज व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए माननीय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी। इस दौरान सभी ने माननीय सांसद जी को बुके और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके लिए उन्होंने अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त कियें। साथ ही इस मौके पर अधिवक्ताओं के साथ पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के विभिन्न मुद्दों सहित पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर भी बातचीत हुई।
रुपौली उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से होगी एनडीए प्रत्याशी की जीत : संतोष कुशवाहा


यह चुनाव रुपौली को बचाने का चुनाव है। रुपौली को सजाने-सवारने का चुनाव है और रुपौली में विकास की धारा अविरल बहती रहे उसका चुनाव है।विकास के लिए अमन-चैन और शांति चाहिए।कलाधर मण्डल जी बेदाग छवि के लोग हैं तो दूसरी ओर जो अन्य उम्मीदवार खड़े हैं वे अराजकता और जंगलराज के प्रतीक हैं।ऐसे में लोगों ने सोच समझकर मतदान करने का फैसला किया है।जनसपंर्क अभियान के दौरान जो मतदाताओं से प्रतिक्रिया मिल रही है उससे स्पष्ट है कि एनडीए प्रत्याशी कलाधर मण्डल रिकॉर्ड मतों से उपचुनाव जीतेंगे।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीकोठी और भवानीपुर प्रखण्ड क्षेत्र में सघन दौरे के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है।



श्री कुशवाहा ने कहा कि यहां के हर लोग को पता है कि अपराधियों और निजी सेना की वजह से यहां वर्ष 2005 से पहले विकास की क्या स्थिति थी।लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की वजह से इस इलाके की तकदीर और तस्वीर बदल गई।कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने उन्हें जिताने का काम किया और एक बार यहां की जनता उपचुनाव में इतिहास दोहराने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि कलाधर मण्डल जी की जीत मेरी व्यक्तिगत जीत होगी,हम सबों की जीत होगी,आप सबों की जीत होगी और वैसे हर जाति -धर्म के लोगों की जीत होगी जो रुपौली में अमन-चैन,शांति,भाईचारा और विकास देखना चाहते हैं।



इस अवसर पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह,तारा नंद सिंह,प्रभाष सिंह, कैप्टन बिनोद सिंह,नीलू सिंह पटेल, प्रकाश सिंह, छर्रा पट्टी मुखिया प्रतिनिधि पप्पू मंडल,संजय कुमार बबलू,अजीत मंडल उप मुखिया , संतोष कुमार , उमाकांत यादव आदि शामिल थे।
75वां वन महोत्सव के मौके पर विद्या विहार स्कूल में हुआ वृक्षारोपण


पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार पूर्णिया वन प्रमंडल, पूर्णिया  आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल, श्री संजय दुबे के कर कमलों द्वारा 75वां वन महोत्सव-2024 के शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 8/7/24 को दोपहर 1:30 बजे पूर्णिया वन प्रमंडल के पूर्णिया जिले के अन्तर्गत विद्या विहार आवासीय विद्यालय में 75 वां वन महोत्सव का शुभारम्भ श्री संजय दुबे, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।


इस अवसर पर श्री राजीव रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी, पूर्णिया वन प्रमंडल, श्री रंजीत कुमार पाल, निदेशक विद्या विहार आवासीय विद्यालय, श्री निखिल रंजन, प्रिंसिपल विद्या विहार आवासीय विद्यालय, वनों के प्रक्षेत्र पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र झा, विद्या विहार आवासीय विद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी राहुल शांडिल्य , अन्य शिक्षक एवं छात्र, वनों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके 75 वां वन महोत्सव 2024 का शुभारंभ हुआ ..दीप प्रज्वलन करने के बाद संगीत शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा , शिक्षक सत्यानंद कुमार एवं छात्राओं के द्वारा पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया गया || वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए आयुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि आज जलवायु परिवर्तन एक बडी समस्या हो गयी है। इस बार गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा था। पेडों की कटाई का दुष्प्रभाव आज जलवायु परिवर्तन के रूप में परिलक्षित हो रहा है। इस समस्या से निपटने का एकमात्र उपाय है अधिक से अधिक पौधे लगाना। आयुक्त महोदय ने कहा कि वर्षा का समय पौधे लगाने के लिए बहुत अनुकुल समय है। इस समय नमी होने के कारण पौधों को जड़ पकडने में आसानी होती है। आयुक्त महोदय ने उपस्थित लोगों से कम से कम पांच पौधे लगाने का अनुरोध किया। आयुक्त महोदय के द्वारा कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा वन महोत्सव के इस आयोजन को जन आंदोलन में बदलने का आहवान किया गया। अन्त में सभी अतिथियों के द्वारा पौधारोपण किया गया उसके साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि ये कार्यक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार एवं पूर्णिया वन प्रमंडल, पूर्णिया के द्वारा आयोजित किया गया था | इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री शुभांगी वर्ग 8 की छात्रा के द्वारा किया गया ||