बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

मुजफ्फरपुर : इन दिनो नेपाल ने लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से बिहार के नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, 

वही अगर बात करें मुजफ्फरपुर की तो जहा मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा हो रहा है वही अब बागमती नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर के कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगाता है. जलस्तर को बढ़ता देख लोग उच्चे स्थानों पर भी जाने को मजबूर हो जाते है.

 हालाकि अभी बाढ़ जैसी स्थिति तो नही है लेकिन जलस्तर के बढ़ने से कही न कही लोगो में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालाकि जिला प्रशासन संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर है, और लगातार बांध, तटबंधों और रिंग बांध का निरीक्षण कर रही है, साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है.

आपको बता दें की गायघाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कई गांव हर साल बाढ़ से प्रभावित हो जाते है. वही जैसे जैसे बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है वैसे वैसे लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही है, वही गायघाट प्रखंड के केवटसा पंचायत के मिश्रौली, रामपट्टी में तटबंध का एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने निरीक्षण किया साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे, इस दौरान केवटसा पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे है. 

जिनसे बढ़ते जलस्तर को लेकर जानकारी ली गई और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए. साथ ही क्षतिग्रस्त तत्बंधो को मरमती करने भी निर्देश दिया गया.

उल्लेखनीय है कि बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. 

जिला प्रशासन के द्वारा लगातार विभिन्न बांधों/तत्बंधो आदि का निरीक्षण कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि समय रहते प्रशासन सतर्क रहें और आवश्यक तैयारी पूरी की जा सके.

पूर्व मंत्री वृषण पटेल की बढ़ी परेशानी, नाबलिग से रेप मामले में कोर्ट से जारी हुआ वारंट

मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री वृषण पटेल  नाबालिग से रेप मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर  स्पेशल पोक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक अधिवक्ता अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता ने कोर्ट में कंप्लेन किया था, जिसके बाद विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी  है। कंप्लेन केस की सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री वृषण पटेल न्यायालय में  6 जुलाई को कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हुए। लिहाजा जमानतीय वारंट जारी करते हुए 31 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। पूर्व मंत्री के खिलाफ धारा- 323, 341, 354B, 3070, 420, 376, 504 और POCSO की धारा- 4, 6 के तहत मुजफ्फरपुर POCSO कोर्ट में सुनवाई चल रही है। व

ही पूरे मामले को लेकर पीड़िता कि अधिवक्ता ऋचा स्मृति ने बताया कि नाबालिग से रेप मामले में  POCSO कोर्ट ने कंप्लेन केस में संज्ञान लेते हुए आरोपी पूर्व मंत्री वृषण पटेल को हाजिर होने का आदेश दिया गया था।  जब वे हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है।

मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। जिले के एक थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने नवंबर 2023 में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में कंप्लेंट दायर किया था। जिसमें पूर्व मंत्री वृषण पटेल के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर पटना ले जाकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप है। कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई के दौरान अनुपस्थित  रहने पर वारंट जारी किया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर पुलिस ने 320 कार्टन शराब व कंटेनर को किया जप्त,चालक गिरफ्तार


बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की खेप लाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है..पुलिसिया करवाई के बाद भी तस्कर को थोड़ा भी भय नहीं है..मुजफ्फरपुर के सदातपुर दरभंगा मोड़ से मघ निषेध इकाई पटना का विशेष दल व कांटी पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर 320 कार्टन शराब व एक कंटेनर को जप्त किया है।

मौके से कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया है।शराब की खेप दरभंगा लेकर जाना था. कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली की शराब से लदी कंटेनर हाईवे पर जा रही है.दरभंगा मोड़ के पास हरियाणा नंबर के कंटेनर की तलाशी ली गई।

इस दौरान 320 कार्टन शराब बरामद की गई. कंटेनर चालक दीपक सिंह उर्फ़ देवा ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप हरियाणा से चली और दरभंगा जीरो माइल के पास डिलेवरी देना था। चालक से जप्त मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच कर तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अपराध की योजना बनाते पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मारीपुर के पास बाइक सवार दो बदमाश हथियार के साथ बड़ी वारदात की अंजाम देने की फिराक में है। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और मारीपुर इलाके से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है, वहीं बाइक भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है, वहीं दोनों से पूछताछ भी जारी है। 

दोनो गिरफ्तार अपराधी की पहचान कार्तिक कुमार और अमन गुप्ता के रूप में हुई है, जो जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण डकैती, विरोध करने पर घर में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर हत्या

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। लूट डकैती हत्या की घटना से लोग दहशत में रहते हैं। जिले में भीषण डकैती का मामला सामने आया है। हथियार से लैस बेखौफ डकैतों ने घर में घुसकर 15 लाख की संपत्ति लूट लिया। वहीं डकैती का विरोध करने पर एक महिला की चाकू मारकर मौत का घाट उतार दिया। यह वारदात देर रात कटरा के सिंहवारी गांव की घटना है। हत्या और लूटपाट करने के बाद डकैतों ने दहशत फैलने के लिए हवाई फायरिंग किया।बम मारकर दहशत फैलाई।इस दौरान एक डकैत को गोली भी लग गई।घटना को अंजाम देने के बाद सभी डकैत हथियार लहराते फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक सिघवारी गांव स्थित शशि शर्मा के घर में देर रात दस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने शशि शर्मा के घर पर धावा बोल दिया।घटना के वक्त सभी सदस्य घर में सोए हुए थे।हथियार के बल पर घर से नगदी, कीमती जेवरात समेत अन्य संपत्ति लूट ली। महिलाओं के नाक कान से जेवर भी निकला लिया।इस दौरान पिंकी देवी के गले से मंगलसूत्र निकालने की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो डकैतों ने चाकू निकालकर ताबर तोड़ वार कर दिया।जिससे महिला की तड़प तड़प पर मौके पर मौत हो गई।इस दौरान डकैतों ने घर के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट किया।

लगभग 15 लाख की संपत्ति लूटने के बाद डकैत हवाई फायरिंग की।फायरिंग के दौरान एक डकैत को गोली लग गई।गोली से घायल डकैत को उसे अपने साथ लेकर भाग निकले।घटना में गृह स्वामी को चोट लगी है।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया।डकैती की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।पुलिस ने मृतक महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

गृह स्वामी शशि कुमार शर्मा ने बताया की घर में सभी लोग सोए हुए थे।इसी दौरान देर रात डकैत घर के गेट तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए।हथियार से लैस डकैतो ने घर में प्रवेश करते ही मारपीट शुरू कर दिया।विरोध करने पर पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर दिया।नौ दस की संख्या में डकैत थे।सभी हथियार से लैस थे।एएसपी पूर्वी मुस्तफीक अहमद ने बताया की कुछ अपराधी लुटपाट की नियत से आए थे।मृतक पिंकी देवी स्वय सहायता समूह में काम करती है। घर में पैसा जमा था उसी पैसे की लूटपाट की नियत से अपराधी आए थे।विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दिया।दहशत फैलने के लिए भागने के दौरान बम भी फेका। फायरिंग के दौरान एक अपराधी को गोली लगी है।

मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पशु व्यापारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला सहित सात को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना इलाके में पशु व्यापारी शिवजी राम हत्याकांड का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है। पुलिस ने महिला सहित सात आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से मृतक का बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 

डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि 16 मई को सकरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के गंडक नदी के समीप एक मृत व्यक्ति का सब बरामद हुआ था। प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा था। 19 मई को मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर सकरा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।

इस कांड में तकनीकी और मानवीय सूचना का सहारा लिया गया। घटना में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से मृतक का मोबाइल और बाइक भी बरामद किया गया घटना का मुख्य कारण लूटपाट था। मृतक मवेशी खरीद बिक्री करते थे उनके पास हमेशा रुपया रहता था जिस दिन घटना हुई उनके पास ₹40000 था रुपए के लूटपाट में ही उसकी हत्या कर दी गई पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर एसडीओ पूर्वी और सिविल सर्जन द्वारा सभी माँगों पर समुचित कार्रवाई के अश्वासन पर लोक चेतना दल का अनशन चौथे दिन समाप्त.

 गुरुवार को लोक चेतना दल के प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी द्वारा किए जा रहे अनशन के सभी मांगों पर कार्रवाई तीव्र गति से किए जाने के आश्वासन पर अनशनकारी ने अपना अनशन समाप्त किया। 

 अनशन स्थल पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार एवं सिविल सर्जन ने आकर धनवंती देवी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। अनशन स्थल पर राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, संजीव कुमार झा ने कहा कि पदाधिकारी के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया

है। अनशन स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, आनंद कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव, नंद किशोर चौधरी, किरण देवी, मो० यूनुस, सीता देवी, किरण देवी, शीला देवी, जरीना खातून, सविला खातून, रीना देवी, बेबी देवी, माया देवी, मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का कारनामा, मजदूर के बाद अब सैलून मालिक को आया लाखों रुपये का बिजली बिल

मुजफ्फरपुर : जिले में बिजली उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा आए दिन झटके दिए जा रहें हैं। जहां एक तरफ उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में रोज आ रहे गड़बड़ी से परेशान हैं। वहीं स्मार्ट मीटर लगने के बाद बेहिसाब बिजली बिल के झटके खा रहें हैं। 

नया मामला मीनापुर प्रखंड के फरीदपुर निवासी विनय कुमार का है। विनय पेशे से नाई है। उनका अपना सैलून है जहां बिजली विभाग द्वारा सैलून संचालक विनय कुमार को 27 लाख 10 हजार 618 रुपए 36 पैसा का बिल भेजा गया है।

जिसपर विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन दे दिया है। जहां अधिकारियों द्वारा इस मामले में सुधार का भरोसा दिया गया है।

बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक मजदूर को महज दो महीने के अंदर 30 लाख का बिजली बिल आ गया था। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने अपने आवास के पास किया पौधारोपण

मुजफ्फरपुर: एक पेड़ माँ के नाम अभियान की कड़ी को जोड़ते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर से पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेश शर्मा ने अपने आवास के पास एक पौधा मां के नाम लगाया जो लीची का है।

वही सुरेश शर्मा ने एक पौधा अपने पिता के नाम भी लगाया और एक पेड़ माँ के नाम अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। 

इस दौरान पूर्व मंत्री व BJP नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की वजह से आज पूरे विश्व के मानवता पर खतरा मंडरा रहा है। जिसका हल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस अभियान की शुरुआत की है।

इस अभियान को आगे बढ़ाते रहने का संकल्प लेते हुए पौधा लगाने के लिए जागरूक करने के अभियान पर बल देने का आह्वान किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ICAI के 75 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु विश्वव्यापी सीए RUN का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) के 75 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु विश्वव्यापी सीए RUN के आयोजन की कड़ी का मुजफ्फरपुर जिला शाखा द्वारा सफल आयोजन किया गया।

हमारा संकल्प और सक्रिय भागीदारी को जमीन पर उतारने हेतु लिए 30 जून, 2024 (रविवार) को "विकसित भारत के लिए सीए रन" थीम के तहत मुजफ्फरपुर क्लब से शुरू होकर सरैयागंज टावर, छाता बाजार, गरीब नाथ मन्दिर, साहु मन्दिर, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, नवयुवक समिति, सूत्तापट्टी , समाहरणालय, भारत माता नमन स्थल पार्क होते हुए मुजफ्फरपुर क्लब में संगोष्ठी कर सम्पन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर की महापौर निर्मला साहू शामिल होकर इस कार्यक्रम के स्वरूप एवं सफल आयोजन पर बधाई दी। वहीं सीए संस्थान के समाज में योगदान को सराहनीय बताते हुए आगे हरसंभव सहयोग का आश्वासन दी। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के T20 विश्व चैंपियन बनने पर पूरे टीम, कोच, सपोर्ट स्टाफ सहित पूरे भारतवासी को इस जीत पर बधाई देकर जश्न मनाया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के मुजफ्फरपुर जिला शाखा के अध्यक्ष सीए गोपाल प्रसाद तुलस्यान, सचिव सीए शशि भूषण कुमार, कोषाध्यक्ष सीए राकेश कुमार सिन्हा, सिकासा अध्यक्ष सीए मनीष चावड़ा, MCM सीए अंकित अग्रवाल, सीए नितिन बंसल, सीए राहुल आनंद, सीए कंचन बंसल, सीए शिल्पी केजरीवाल, सीए श्रेया रानी, सीए लावण्या जैन, सीए रजनीश कुमार, सीए अंकित हिसारिया, सीए वकार आजम, सीए पंकज कुमार, सीए सुरज अग्रवाल, सीए आकाश बंका, सहित सैकड़ों सीए एवं सीए के छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने का संकल्प लिए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी