*आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सरकार पर बड़ा हमला बोला*
सुल्तानपुर पहुंचे आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सरकार पर बड़ा हमला बोला है। एक मामले में जमानत के बाद रिहा होने के बाद संजय सिंह मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण दो बड़ा मुद्दा है और देश की जनता ने इसी के खिलाफ यूपी में अपना जनादेश दिया। इसी के विरोध में मौजूदा सरकार,पीएम और दल एक एक लोग को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया,सत्येंद्र जैन जेल में हैं। मुझे भी 6 माह जेल में रखा गया। भारतीय न्याय पालिका के इतिहास में कभी नहीं सुना गया कि बगैर ऑर्डर की कॉपी के हाईकोर्ट से ईडी ने स्टे ले लिया। खुले आम कानून और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। हम लोग अपनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने विश्वास जताया की हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से अरविंद, मनीष और सत्येंद को न्याय मिलेगा। वही रोजगार के मुद्दे पर सांसद संजय सिंह ने कहा की रोजगार देश की सबसे बड़ी समस्या है। 144 करोड़ लोगों द्वारा बनाई गई सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा। सेल, रेल, कोल, गैस, बिजली, पानी, एयरपोर्ट और पोर्ट बेचा जा रहा और सब प्रधानमंत्री के मित्रों को दिया जा रहा। तो रोजगार कहां से मिलेगा। सरकार अपनी तरफ से हजारों करोड़ खर्च कर एयरपोर्ट बनाती है फिर उसे पीएम के मित्र को दे दिया जाता है तो रोजगार कैसे मिलेगा। जब सरकारी कंपनियां बचेंगी ही नहीं तो सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी। संजय सिंह ने कहा की आज शिक्षक,नौजवान, किसान सहित हर वर्ग दुखी है। आगामी 22 तारीख से सत्र शुरू हो रहा है। इंडिया गठबंधन की ओर से ये सवाल उठायेंगे। वहीं संजय सिंह ने एनडीए सरकार पर बड़ा बयान देते हुए कहा की इस सरकार का अधिकतम कार्यकाल एक साल है,एक साल बाद ये सरकार गिरेगी। वहीं अनुप्रिया पटेल द्वारा सरकार पर आरक्षण के मुद्दा उठाने पर संजय सिंह ने कहा कि अनुप्रिया पटेल,संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर ये घटक दल आवाज उठाते हैं,लेकिन कार्यवाही के नाम पर इन्ही के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं। ये दोहरा तरीका नही हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर आप आवाज उठा रहे। तो उस पर एक्शन लीजिए। संजय सिंह ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी का मारा गया आरक्षण। हमने ये मुद्दा उठाया था और सड़क पर आंदोलन किया था। अब अनुप्रिया पटेल सवाल उठा रही।
*कांग्रेस संविधान की सबसे बड़ी विरोधी,चला दिया था बुलडोजर : करुणा शंकर द्विवेदी*
*आपातकाल में कांग्रेस ने लोकतंत्र व संविधान को रौंदने का किया था काम : डॉ आरए वर्मा*

*भाजपा ने विधानसभा स्तर पर मनाया आपातकाल दिवस*

सुलतानपुर,कांग्रेस शासन काल में लगाई गई इमरजेंसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तर पर आपातकाल दिवस मनाया। सुलतानपुर विधानसभा का आपातकाल दिवस पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी ने कहा कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर जनता से उनके मौलिक अधिकार छीनने का काम किया था। 25 जून 1975 को लगायें गये आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने संविधान पर बुलडोजर चलाकर संविधान की आत्मा खत्म कर दी थी।इस दौरान 38 वां, 39 वां और 42 वां संशोधन कर संविधान के आत्मा को छिन्न-भिन्न कर दिया गया। संविधान की सबसे बड़ी विरोधी कांग्रेस को संविधान की रक्षा की बातें शोभा नहीं देती।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल पर विस्तार से चर्चा की।वही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने लंभुआ विधानसभा में आयोजित आपातकाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र व संविधान को रौंदने का काम किया था।इस मौके पर डॉ एमपी सिंह,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,आनंद द्विवेदी,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, घनश्याम चौहान, अनीता पाण्डे, डॉ प्रीति प्रकाश,संजय त्रिलोचंदी,अजय सिंह लीडर,धर्मेन्द्र कुमार डॉ वी पी सिंह, राम नारायण उपाध्याय, कोकिला तिवारी,अवध कुमार सिंह, गांधी सिंह,चन्दन नारायन सिंह,डां रामजी गुप्ता, जितेंद्र सिंह,रेखा निषाद‌ आदि मौजूद रहे।
*विश्व जनसंख्या पखवाड़ा दिवस का सीएमओ ने किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर,विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक मनाया जाएगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 15 से 49 वर्ष तक के योग दंपतियों को परिवार नियोजन से संबंधितगर्भनिरोधक दवाओं/सामग्रियों को उपलब्ध कराना एवं परिवार नियोजन से संबंधित समस्त सुविधाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना है। पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन से होने वाले लाभ का एक बड़ा कारण है कि सीमित परिवार रखने से लोगों को आसानी से लाभ मिल सकता है। परिवार नियोजन की सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही है। और योग्य दंपतियों से आवाहन किया कि बढ़-चढ़कर इस पखवाड़े का लाभ उठाएं। कार्यक्रम के प्रचार –प्रसार के लिए वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवानगी की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच), डीपीएम ,डीसीपीएम, जिला प्रबंधक फैमिली प्लैनिंग एंड लॉजिस्टिक , जिला मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट, हॉस्पिटल मैनेजर, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।
*दीवार बनाने को लेकर चटकी लाठियां,4 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में आज जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस घटना में दोनो पक्ष से 4 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है विवादित भूमि पर कोर्ट ने स्थगन आदेश दे रखा था,बावजूद विपक्षी जबरन निर्माण कर रहे थे। वहीं जब विरोध किया गया तो विपक्षी हमलावर हो गए और जमकर पिटाई कर दी। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के वलीपुर गांव का। इसी गांव के रहने वाले जय प्रकाश निषाद का गांव के ही माता प्रसाद से जमीनी विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है लिहाजा कोर्ट ने इस विवादित जमीन पर स्थगन आदेश देकर निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके आज माता प्रसाद के लोग जबरन इन विवादित भूमि पर निर्माण करने लगे। जय प्रसाद और इनके परिवार वालों ने विरोध किया तो विपक्षी एक जुट हो गए और हमला बोल दिया। जिसमें जय प्रसाद की ओर से तीन लोग और दूसरी ओर से एक लोग घायल हो गए। आनन फानन जयप्रकाश घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को कार्यवाही को लेकर तहरीर दी। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही को लेकर घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
*सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक*
सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आलाधिकारियों ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने का निर्देश दिया। वहीं बैठक के बाद वे मीडिया से रूबरू आशीष पटेल ने हाथरस मामले मायावती द्वारा ट्वीट करने के सवाल पर कहा कि हाथरस मामले में एक आयोग का गठन सरकार द्वारा किया जा चुका है और वो जांच शुरू कर रहा है। फिलहाल उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओ में लगातार नकल माफियाओं की सक्रियता पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार इस मामले में अलग अलग जांच करवा रही है। यूपी सरकार तो इसके लिए अलग से कानून ला रही है। ऐसे कार्यों में जिनकी भी संलिप्तता पाई जायेगी उन्हें भारत के इतिहास में सबसे बड़ी सजा मिलेगी। वहीं उन्नाव में हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत पर मंत्री आशीष पटेल ने दुख व्यक्त किया, साथ ही अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जो भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होती है, और इसमें भी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
*प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर गार्ड ऑफ आनर की सलामी,जिले के आलाधिकारियों के साथ नवीन सभागार में शुरू की समीक्षा बैठक*
सुल्तानपुर,जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर गार्ड ऑफ आनर की सलामी लेने के बाद पहुंचे कलेक्ट्रेट। डीएम कृतिका ज्योत्सना,एसपी सोमेन बर्मा और सीडीओ अंकुर कौशिक सहित जिले के आलाधिकारियों के साथ नवीन सभागार में शुरू की समीक्षा बैठक। सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा,कादीपुर विधायक राजेश गौतम भी पहुंचे समीक्षा बैठक में।
*एबीवीपी ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर विविध कार्यक्रम किया*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर ने अभाविप के स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर कार्यालय पर झंडा रोहण किया। यहाँ विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश और कौतुक ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं आगामी कार्यों पर प्रकाश डाला। ततपश्चात केएनआईपीएसएस के कृषि संकाय में एग्रीविजन के प्रांत सह संयोजक प्रशांत सिंह ने एग्रीविजन के कार्यो के बारे में कृषि के विद्यार्थियों को बताया । यहाँ पर एग्रीविजन का पोस्टर विमोचन भी किया गया। स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहाँ प्रवासी कार्यकर्ता एग्रीविजन प्रान्त सह संयोजक प्रशांत सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद निरंतर विविध आयामों एवं गतिविधियों के कार्यों से समाज मे अपनी सार्थक उपस्थित दर्ज करा चुका है। एबीवीपी विविध कार्यो से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास कर रही है। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने अभाविप के विद्यार्थी, समाज एवं राष्ट्र हितकारी कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अभाविप राष्ट्र उन्नयन के कार्यो में अग्रणी भूमिका में है। अभाविप से जुड़कऱ समाज सेवा का प्रशिक्षण सहजता से मिलता है। राणा प्रताप इकाई द्वारा राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका विषय निबंध का आयोजन किया गया। इसमें 94 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। यहाँ इकाई अध्यक्ष परमेंन्द सिंह, मंत्री सत्यम त्रिपाठी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में एस एफ डी टाक का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया गया। जिसमे जिला संगठन मंत्री कौतुक की अहम भूमिका रही। सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज झारखण्ड में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यहाँ विभाग संयोजक शिवम ,प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्रा,आचार्य एवं आचार्या के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। लम्भुआ नगर इकाई द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी कार्यक्रमों में प्रवासी कार्यकर्ता प्रशांत सिंह, विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश, रुद्र प्रताप, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, जिला मीडिया, संयोजक सत्यम चौरसिया, विधान पाण्डेय, सत्यम त्रिपाठी, अभिनव, परमेन्द्र रिरिक, मनीष, सौम्य बरनवाल, सुमित, एकांश, आदि उपस्थित रहे।
*कुडवार बी आर सी पर शासन द्वारा प्रस्तावित डिजिटलाइजेशन उपस्थिति के कारण शिक्षक आंदोलित*
सुल्तानपुर,जिले के कुडवार बी आर सी पर शासन द्वारा प्रस्तावित डिजिटलाइजेशन उपस्थिति के कारण शिक्षक असहज और व्यथित है शिक्षकों में उपजे व्यापक असंतोष से आंदोलित है। ब्लॉक के लगभग समस्त आक्रोशित शिक्षक/ शिक्षिका द्वारा लगातार इस संघर्ष में संघ से अनुरोध किया जा रहा है।क्षेत्रो से शिक्षक बन्धु दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर रहे है। शिक्षकों के इस ऑनलाइन उपस्थिति के संघर्ष में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कुडवार की कार्यसमिति एव संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक ब्लाक अध्यक्ष निज़ाम खान की अध्यक्षता में की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये निज़ाम खान ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति देने का विरोध शिक्षक नही कर रहा है अपितु ऑनलाइन उपस्तिथि से विभिन्न प्रकार के संकट और कठिनाई है उस समस्या में सुधार करके निराकरण करने अनुरोध लगातार करता चला आ रहा है। शिक्षकों की तमाम सेवा शर्तों को पूरा किये बना ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था सफल हो पाना असंभव है।शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्तिथि को लेकर जिस प्रकार से शिक्षकों को प्रताड़ित करने का नियम लागू किया जा रहा है शिक्षकों को अपनी बात रखने को भी विरोध की संज्ञा दी जाती है और विभाग ने हाफ CL बन्द कर दिया टेबलेट /ऑनलाइन उपस्थिति बिना मांगे दिया और हाफ CL ,30 El मांगने पर नही दी जा रही है। अगर विद्यालय समय में अध्यापक या फिर अध्यापक परिवार का सदस्य कोई अचानक बीमार हो जाये तो वह हाफ CL लेकर इलाज भी नही करवा सकता।ऑनलाइन हाजिरी तभी शुरू होनी चाहिए जब 30 E L और हाफ CL की व्यवस्था की जाए वरना शिक्षकों की 14 CL तो ग्रामीण क्षेत्रो की बरसात और कोहरे की दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ जाएगी।उपरोक्त वर्णित तथ्यों में सुधार के लिए संगठन शासन से निरन्तर अनुरोध करता रहा किन्तु अद्दतन शासन और विभाग से कोई सार्थक और अपेक्षित परिणाम नही आए।शिक्षकों के हितों के संरक्षण के लिए संघ कृत संकल्पित है अतएव संघ अपने शिक्षको के साथ पूरी ऊर्जा और निष्ठा से शिक्षकों के सेवा शर्तों में अपेक्षित सुधार न होने और विभाग द्वारा शिक्षकों पर अव्यवहारिक ,दमनकारी नीति अपमानजनक आदेश थोपे जाने के कारण संघ की संवैधानिक विधा में दृढ़तापूर्वक विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन करेगा।

इसके लिए संघ चरणबद्व एव योजनाबद्ध ढंग से संघर्ष करने को तैयार है। मंगलवार की कार्यसमिति की बैठक के बाद 11 और 12 जुलाई को ब्लॉक क्षेत्र के सभी अध्यापक अपने अपने बी आर सी केंद्रों पर अपराह्न 2 बजे ऑनलाइन उपस्तिथि के आदेश को वापस लिए जाने के लिए रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके सहमति अथवा असहमति देगे।इस मौके पर बृजेश कुमार मिश्र ब्लॉक मंत्री,मुहम्म्द मुज्तबा कोषाध्यक्ष,धीरेंद्र राव युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, राजमणि यादव,विनय कुमार,राकेश शुक्ला,मृदुल त्रिपाठी,विकास मिश्र,शिवेन्द्र पांडेय,जितेंद्र मौर्य,लइक अहमद,अनिल वर्मा,राम आशीष,विश्वदीपक,अखिलेश यादव,काशी नाथ पांडेय,राजनारायण यादव,मोहमद शफीक अहमद,नफीस अहमद,अशरफ मोइद,इरफान खान,राकेश कुमार मिश्र,अजय कुमार,मोहम्मद तारिक मुजतबा,,रमेश तिवारी,मनदीप कुमार पांडेय,वेद प्रकाश पांडेय,रूपनारायण,संजय कुमार सरोज,सुनीता वर्मा,पुष्पा मिश्रा,शहरबानो,मारिया सुलताना,शशांक शेखर सिंह,राजेशमिश्र,खालिद बशीर,दिनेश तिवारी,दिनेश शुक्ला इत्यादि मौके पर मौजूद रहे।
*सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत,पति-पति घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,परिजनों में मचा मातम*
सुल्तानपुर में आज सड़क हादसे में जहां दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा उस समय हुई है जब अनियंत्रित सिलेंडर लदी ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी और खुद भी पलट गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि दोनों घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपने साले की शादी में शामिल होने जा रहा था। दरअसल कादीपुर कोतवाली के बरवारी गांव के रहने वाले पप्पू निषाद अपनी पत्नी आरती और दो बच्चों शिवांक और शिवांश के साथ अपने साले की शादी में शामिल होने आज सुल्तानपुर के कटावां महमूदपुर गांव जा रहा था। इसी दरम्यान गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इटकौली गांव के पास इनकी बाइक सामने से आ रही सिलेंडर लदी ट्रक से टकरा गई। वहीं टक्कर होने के बाद ट्रक भी पलट गई। इस हादसे में पप्पू के दोनों बच्चों शिवांक और शिवांश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पप्पू और उसकी पत्नी आरती गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पप्पू के ससुराल वाले अस्पताल पहुंच गए हैं और उनके परिवार वालों को सूचना दी गई है। वहीं दोनों घायल पति पत्नी का इलाज जारी है दोनों की हालत स्थिर है। वहीं दोनों बच्चो जिनकी उम्र 2 साल 3 साल है उनकी मौत हो गयी है दोनों बच्चों का शव शवग्रह में रखवा दिया गया है।
*ग्राम पंचायत लौहर पश्चिम में नाबालिक लड़के से कराया जा रहा है मनरेगा का कार्य*
सुल्तानपुर,जिन हाथों में किताब कॉपी होना चाहिए उनके हाथ में पकड़ा दिया गया है। फावड़ा,सरकार सर्व शिक्षा अभियान चलाया कि गांव का कोई भी बच्चा अनपढ़ ना रह जाए वहीं पर लोग शासन की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. नाबालिक बच्चों से नरेगा का कार्य करवा रहे हैं। कहां चला गया योगी महाराज का सर्व शिक्षा अभियान,विकासखंड दूबेपुर की ग्राम पंचायत लौहर पश्चिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक नाबालिक लड़का मारेगा में कार्य करता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह वीडियो सम्मिलित गांव जिल्लवा का है जहां पर तालाब की खुदाई की जा रही है वहीं पर यह लड़का अपने पिता के स्थान पर कार्य कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़का किसी से बात करता जो दिखाई दे रहा है यही नाबालिक लड़का है जो मनरेगा के अंतर्गत तालाब की खुदाई में लगा हुआ है और फावड़ा चलाता दिखाई दे रहा है.ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि माइनर से हरी के चक तक एक खड़ंजा जा रहा है उसमें अनियमिता हो रही है .सूत्रों का कहना है कि मास्टर रोल 7 लोगों का निकाला गया है और 4 लोग कार्य करते दिखाई दे रहे हैं और 63 लोगों की हाजिरी भरी गई है यह लोगों द्वारा बताया जा रहा है। जिसका सारा रिकॉर्ड ग्रामीणों के पास है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अभी कई फर्जी काम करके धन का बंदर बाँट किया गया है उसको हम लोग बाद में मीडिया के सामने बताएंगे इसकी जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव से बात करना चाहा तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया उसके तुरंत बाद खंड विकास अधिकारी दूबेपुर से बात की गई उनको सारे मामले की जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि अभी हम जानकारी लेकर बताते हैं लेकिन खबर लिखी जाने तक दोबारा उन्होंने फोन करके कुछ भी नहीं जानकारी दिया गया। इसका वीडियो फेसबुक पर चला दिखाई दे रहा है:सूत्र