Ranchi

Jul 11 2024, 13:50

आपकी समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान होगा : हेमंत

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है।

जनता के हित में हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ लगातार कार्य करती आ रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान होगा। इस अवसर पर हेमन्त सोरेन को मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर लोगों ने बधाई दी।

Ranchi

Jul 11 2024, 13:49

अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगी धनबाद की बहू सह संस्कृत स्त्रोत से अपनी पहचान बनाने वाली माधवी मधुकर झा

धनबाद : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के बहुप्रतीक्षित वैवाहिक समारोह में धनबाद की बहू सह संस्कृत स्त्रोत से अपनी पहचान बनाने वाली माधवी मधुकर झा भी शरीक होंगी।

देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने स्वयं माधवी को बेटे अनंत की शादी का न्योता भेजा है।

Ranchi

Jul 10 2024, 20:08

मंत्री हफीजुल हसन के शपथ पर मचा बवाल, मंत्री के राष्ट्रगान वाले वीडियो पर उठे सवाल

मंत्री हफीजुल हसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी तो भाजपा ने भी दिया जवाब

रांची: झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन फिर एक बार विवादों के घेरे में हैं। सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। झारखंड में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमे मंत्री हफीजुल हसन के शपथ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शपथ की शुरुआत उन्होंने एक 'धार्मिक पंक्ति'से की जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस पर आज मंत्री हफीजुल हसन ने कहा की ऐसा जब भी हम कोई अच्छा काम करते हैं तो अपने ईश्वर का नाम लेते हैं हमने भी वैसा ही किया। वहीं भाजपा के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उन्होंने कहा कि भाजपा जो ज्ञापन दी है उसमें हफीजुद्दीन अंसारी है। इस नाम से कोई भी विधायक मंत्री पद ग्रहण नहीं किए हैं। 

वहीं भाजपा ने यह माना कि वह प्रिंटिंग मिस्टेक है लेकिन उनके नाम से पहले मधुपुर के विधायक लिखा हुआ है इससे उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि मधुपुर के विधायक वही है। वही शपथ ग्रहण के दौरान ही राष्ट्रगान में उन्हें अपने कपड़े को ठीक करते हुए पर वीडियो पर भी भाजपा सवाल खड़ा करते नजर आई।

Ranchi

Jul 10 2024, 18:17

12 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन 1500 पीजीटी शिक्षकों को देंगे तोहफा, सौंपेंगे नियुक्ति पत्र


डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में समारोह का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे.

पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का मिलेगा तोहफा

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन पीजीटी (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का तोहफा देंगे. इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम शिरकत करेंगे.

पहले तीन जुलाई को प्रस्तावित था नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

तीन जुलाई को रांची के प्रभात तारा मैदान में तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन द्वारा 1500 प्लस टू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, लेकिन यह समारोह स्थगित कर दिया गया था. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपरिहार्य कारण का हवाला देते हुए इस समारोह को स्थगित कर दिया था.

सारी तैयारी के बावजूद कार्यक्रम कर दिया गया था स्थगित

झारखंड में 2022 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी. पहले चरण में करीब 1000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था. दूसरे चरण में तीन जुलाई को 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना था, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद अब 12 जुलाई को पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी की जा रही है.

Ranchi

Jul 10 2024, 16:14

मंत्री हफीजुल हसन ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निबंध पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद विभाग और नगर विकास विभाग का किया पद ग्रहण

मंत्री हफीजुल हसन पर शपथ ग्रहण में धार्मिक पंक्ति के इस्तेमाल पर उठे सवाल का दिया जवाब

 

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन के तीसरे बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ। जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना अपना पदभार ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में आज मंत्री हफीजुल हसन ने प्रोजेक्ट भवन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निबंध पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद विभाग और नगर विकास विभाग का किया पद ग्रहण किया। उन्होंने कहा समय कम है काम ज्यादा है उसी के अनुसार जल्द से जल्द सभी विभागों का समीक्षा बैठक कर काम को सुचारू रूप से चलाएंगे।

पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री हफीजुल हसन के ऊपर उठे सवालों का दिया जवाब। दरअसल मंत्री पद के शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने धार्मिक पंक्ति से शुरुआत की। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इसके खिलाफ राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है। और उन्होंने इसे एक्स पर ट्वीट भी किया है। उन्होंने हफीजुल को दोबारा शपथ दिलवाने की मांग की और तब तक मंत्री पद से हफीजुल को हटाने की मांग भी की है। इसके अलावा राष्ट्रगान के समय हाफिजुल हसन कपड़े ठीक करते भी देखे गए जिस पर बीजेपी आपत्ति जाता रही है इस पूरे प्रकरण पर हफीजुल हसन ने चुप्पी तोड़ी है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी भी अच्छी काम की शुरुआत के लिए हम लोग ईश्वर का नाम लेते हैं जो गलत नहीं है हर धर्म के लोग अपने ईश्वर का नाम लेकर अच्छा काम करने की शुरुआत करते हैं। बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति से प्रेरित है।

Ranchi

Jul 10 2024, 14:57

झारखंड में ईडी ने जमीन के अवैध कब्जा मामले में तेज की कार्रवाई, जांच के लिए कांके पहुंची ईडी


डेस्क : झारखंड में ईडी ने जमीन के अवैध कब्जा मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. प्रर्वतन निदेशालय की टीम बुधवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार से जुड़े मामले में जांच के लिए रांची के कांके स्थित चामा गांव पहुंची. दरअसल जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि कमलेश सिंह ने जबरन कई लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. बीते दिनों उनके ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. जहां उनके आवास से 1 करोड़ रुपये कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे.

लंबे समय से चल रहा है फरार

जमीन कारोबारी कमलेश कुमार लंबे समय से फरार चल रहा है. 21 जून को प्रर्वतन निदेशाय की टीम ने उनके कांके स्थित आवास पर रेड मारी थी. जहां उनके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके बाद उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए भी बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचा. हालांकि इस बीच यह भी चर्चा फैल गयी कि वह एक युवक के साथ स्कॉर्पियो से कोलकाता चला गया. फिर वहां से वह बैंकॉक चला गया.

ठाठ से जीता है अपनी जिंदगी

पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश कुमार को उनके आवास पर छापा पड़ने का अंदेशा पहले ही हो चला था. यही कारण है कि वह अपनी पत्नी रांची से बाहर किसी रिश्तेदार के पास भेज दिया. आस पास के लोग बताते हैं कि वह ठाठ से अपनी जिंदगी जीता है. आते जाते जिस भी जमीन पर उसकी नजर पड़ जाती थी, उस पर वह ऐन-केन प्रकारेण कब्जा जमाने के लिए हर हथकंडा आजमाता था.

छह माह से दो बॉडीगार्ड रखे हुए था कमलेश

कमलेश कुमार के बारे में जानकारी मिली है कि करीब छह माह से वह दो निजी बॉडीगार्ड लेकर चलता था. उनके बॉडीगार्ड आर्म्स से लैस रहते थे. देखते ही देखते तीन सालों में वह कांके और नगड़ी क्षेत्र में जमीन का बड़ा खेल करने लगा. वह फॉर्च्यूनर से चलता था. उसके पीछे-पीछे उसके कारिंदों की टीम दूसरे गाड़ी से चलती थी. कांके रिसॉर्ट में वह अक्सर अपने लाव-लश्कर के साथ देखा जाता था. वहीं पर वह अंचलकर्मियों व जमीन से जुड़े कारोबारियों व अफसरों के साथ मिलता-जुलता था. कुछ पुलिस अफसरों व अंचलकर्मियों की मिलीभगत के कारण वह अपनी रसूख के आधार पर जमीन पर कब्जा करने का काम करता था.

Ranchi

Jul 10 2024, 12:50

कल झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगा चुनाव आयोग

रांची : इस बार आयोग ने 20 अगस्त को ही मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि तय की है। 11 जुलाई को चुनाव आयोग उपायुक्तों के साथ मतदाता पुनरीक्षण के साथ चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा करेगा।

आज 10 जुलाई को आएंगे चुनाव आयोग के अधिकारी

10 जुलाई को चुनाव आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा व नितेश व्यास झारखंड आ रहे हैं।

उनके साथ आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद भी होंगे। उसी शाम को अधिकारी राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के साथ मतदाता पुनरीक्षण और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

कल 11 जुलाई को वे राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ भी बैठक कर समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक रामगढ़ जिला के पतरातू में होगी।

Ranchi

Jul 10 2024, 12:30

10 दिनो तक सरसंघचालक मोहन भागवत रांची करेंगे प्रवास, 12 जुलाई से संगठनात्मक प्रांतों की शुरू होगी बैठक



  


रिपोर्टर: जयंत कुमार 

रांची : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की वार्षिक बैठक इस बार रांची में हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रांची पहुंच चुके है। 12 जुलाई से शुरू होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए संगठन के सभी प्रांत प्रचारक का रांची आने का सिलसिला जारी है।

मोहन भागवत 10 दिनों तक रांची में प्रवास करेंगे। इस दौरान वह रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में 12 से 14 जुलाई तक अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। देश भर के सभी 47 प्रांत प्रचारक इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में प्रांत प्रचारक मई-जून में आयोजित आरएसएस प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा करेंगे। आने वाले वर्ष में संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श करेंगे साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के आग्रह व उपक्रमों पर बैठक में विचार विमर्श होगा। बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित कार्यकारिणी के सदस्य इस बैठक में भाग लेंगे।

Ranchi

Jul 09 2024, 20:23

हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों ने किया पदभार ग्रहण

बन्ना गुप्ता बोले- अब अपने स्तर पर बुनियादी जरुरतें पूरी कर सकेंगे अस्पताल प्रबंधन।

मिथिलेश ठाकुर ने कहा स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता।

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को तीसरी बार स्वास्थ विभाग मिलने के बाद कहा , आखिर एक चुनी हुई बहुमत की सरकार में क्या परिस्थिति पैदा हुई कि तीन बार शपथ लेना पड़ा। 

ये परिस्थिति एक सोची समझी साजिश के तहत बीजेपी कब षड्यंत्र से हुआ है। सरकार अंतिम वर्ष के कार्यकाल में है, अल्प समय में भी बहुत मजबूती से राज्य हित में काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता है सभी अस्पतालों को व्यवस्थित कर आगे बढ़ाया जाए। स्वास्थ्य विभाग में कुछ एक्सपेरिमेंट भी किया गया है।

 पैसे के आभाव में किसी चीज की कमी न हो उसके लिए अलग से राशि का प्रबंध किया है। मुख्यमंत्री गंभीर योजना को सरल और सहज बनाने के लिए पांच लाख तक की राशि को बढ़ा कर 15 लाख तक करने का काम किया है। बन्ना गुप्ता को खाद्य आपूर्ति विभाग भी मिला है। इस पर उन्होंने कहा हम लोग लोकतंत्र में हैं, राजनीति में तेजी से गिरावट आई है। हर विभाग हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मानवीय दृष्टिकोण नहीं बदलेगा । जहां भी काम करने का मौका मिलेगा करेगें।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का चार्ज लेने के बाद कहा, वक्त की बात करें , तो हमारा जो कार्यकाल रहा , जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी ,उसके बाद ऐसी परिस्थिति बनी अपने संकल्प पर तेजी से नहीं दौर पाए। खजाना खाली मिला था, इसके बावजूद हेमंत सोरेन जी ने अच्छा प्रबंधन दिखाने का काम किया और कोविड में भी झारखंड का डंका बजा। 

तब कोविड पर भी काबू पाया , योजनाओं को लागू करते रहे।

 जिस तरह से हेमंत सोरेन का जेल जाना फिर बाहर आना उसके बाद चंपई सोरेन अपनी जिम्मेदारी लौटने का काम किया। वाकई में झारखंड तो राजनीति का एक प्रयोगशाला ही बन गया है , हमें भी तीन तीन बार शपथ लेना पड़ा। पुनः हमें वही विभाग मिला है ऐसे में राज्य की जनता को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। हम 53% से ज्यादा घरों से तक नल से जल पहुंचाने में सफल हुए हैं। पूरी मॉनिटरिंग राज्य सरकार की होती है , हमारी भूगोलित स्थति अन्य राज्यों से अलग है इस लिए कई बाधाएं भी आती है। जल्दी ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

Ranchi

Jul 09 2024, 18:24

आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी पर्व मनाया गया


सरायकेला : आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी पर्व मनाया जाता, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष चतुर्थी पर भगवान व्रत रखा जाता है ।

साथ ही भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा के दो दिन बाद आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी में मां 18 भुजा दुर्गा की एक रूप मां विपत्ति तारणी के नाम से प्रचलित है,आज रथ यात्रा के बाद पहली मंगलबार और शनिवार को मां विपत्ति तारिणी स्वरूपा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। 

आषाढ़ मास के तृतीय से नवमी तक अथवा घूरती रथ के अंदर विपत्ति तारणी की पूजा की जाती है।

जयदेव वेनार्जी भटचार्ज ने बताया की रथ यात्रा के दो दिनों पश्चात आने वाले पहले मंगलवार अथवा शनिवार को मन बिपदतारिणी की पूजा होती है यह देवी दुर्गा जी का ही एक रूप है जिनकी स्वरूप में 18 भुजा वाली मां सर्व संकट से दूर रखती है और सर्व बाधा से निवारण करती है। 

 इसलिए मां को बिपदतारिणी के रूप में माना जाता है पूजा के दिन महिलाएं व्रत रखकर माता की पूजन कथा सुनने के बाद मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर एक दूसरे को सिन्दूर लगाती है और रक्षा सूत्र बांधती है। पूजा के आठवे दिन के बाद उक्त धागे (रखा सूत्र) को जल में परवाह कर उसके स्थान पर मां के नाम से नया धागा बांधा जाता है। 

मान्यता है की मां बिपदतारिणी की पूजा से घर के सभी क्लह, कष्ट और दुख का विनाश होता है और चारों और समृद्धि छा जाती है।

 मां की पूजा अर्चना करने पहुंचे महिला व्रती द्वारा व्रत रखकर पूजा अर्चना करने दुर्गा मंदिर ,काली मंदिर,हरिमंदिर या भटचार्ज द्वारा आपने घरों में माताओं को पूजा अर्चना कराते हे।कोई प्रकार के प्रसाद मां विपत्ति तारणी की चढ़ावा दिया जाता हे। सुबह से साम तक मंदिर में लंबी कतार से महिलाए की खड़ी होकर मां की भगवती दुर्गा के विपत्ति तारणी स्वरूपा को बारंबार याद करने लगते ।एक दर्शक में एक राजा जब रानी से उस थाली में सजा सामान के बारे में जानकारी प्राप्त की तो रानी भी भयवित हो गई ।इसके बाद इस विपत्ति से निपटने के लिए रानी भगवती मां दुर्गा की बारंबार याद करने लगी । उनसे अनुनय -विनय और प्राथना की अब उसे मां ही बचाएं क्योंकि उस थाली में मांस साजा हुआ था।रानी ने नौकारिन से एक बार मांस खाने की इच्छा जाहिर किया था । ओर जब राजा ने देखा तो उस थाली में मां विपत्ति तारणि की कृपा से फल और फूलो से सज गया था ।इसके बाद से सभी की दुःख हरने वाले मां की पूजा करने लगा ।आज भी चले आरहा है ।