गर्मी और उमस से आम जनमानस बेहाल, बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी
रायबरेली। मानसून आने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि भीषण गर्मी से निजात मिलेगी, लेकिन उमस में परेशानी और बढ़ा दी है। भीषण गर्मी की वजह से में जहां सरकार ने कटौती मुक्त रखने के आदेश दिए हैं तो वहीं बिजली विभाग के अधिकारी हैं आदेश को पलीता लगा रहे हैं। दिन रात हो रही कटौती से लोगों का बुरा हाल है। वहीं किसानों को धान रोपाई के लिए बिजली की ज्यादा आवश्यकता है।
सरकार ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए हैं लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली नहीं दे पा रहा है। जिले के 54 उपकेन्द्रों में बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां शहर में 5 से 6 घंटे कटौती की जा रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल से 8 घंटे आपूर्ति मिल हो रही। वही लोकल फाल्ट भी परेशानी का सबक बने हुए हैं आए दिन जर्जर हो चुकी लाइन ब्रेकडाउन में बनी रहती हैं लेकिन सुधार की बजाय के काम चलाओ नीति से विभाग काम चल रहा है। सबसे खराब हालत जगह जगतपुर उपकेंद्र के थुलरई फीडर की है जो आए दिन ब्रेकडाउन में बनी रहती है जिसमें उपभोक्ताओं को 6 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।जिले के जिम्मेदार अधिकारी एसी कमरों में बैठकर बिजली सुधार का आश्वासन जरूर दे रहे हैं।
लो वोल्टेज और ट्रिपिंग ने बढ़ाई समस्या
भीषण गर्मी व उमस के कारण लाइनों लोड बढ़ाने के के कारण उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है हालत यह हो गए हैं कि घर की पानी की मोटरें तक नहीं चल पा रही हैं वही 15 मिनट भी नहीं चल पा रहे हैं और ट्रिप हो जा रहे हैं।
नलकूपों ने बढ़ाई ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनों पर लोड
नलकूप चलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लाइनों पर लोड बढा जिसके कारण जर्जर लाइने जबाब दे रही है। वहीं लो वोल्टेज के कारण किसानों की नलकूपों की मोटरें भी नहीं चल पा रही है।
बिजली की मांग बढ़ने से हो रही है कटौती
जिले में इस महीने में 200 मेगावाट रहने वाली डिमांड अब 350 मेगावाट को भी पार कर रही है ऐसे में कटौती अधिक हो रही है अगर डिमांड और बड़ी तो कटौती और अधिक बढ़ सकती है।
ट्रांसमिशन से जितनी आपूर्ति मिल रही है उतनी आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है लोकल फाल्ट की वजह से उसे जगह समस्या हो रही है दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
विवेक कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम
Jul 11 2024, 11:10