रोजगार मेले में तीन कंपनियों द्वारा 55 अभ्यर्थियों का किया गया चयन, पुरानी कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ रोजगार मेला






नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। ज्ञानपुर नगर के बालीपुर स्थित पुरानी कलेक्ट्री में सेवायोजन विभाग कौशल विकास एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें तीन कंपनियों द्वारा कुल 55 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।




ज्ञानपुर नगर के पुरानी कलेक्ट्रेट में सेवायोजन विभाग ,कौशल विकास एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया । जिसमें तीन कंपनियों ने प्रतिभा किया कुल 150 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।




जिसमें से तीनों कंपनियों ने 80 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 55 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयनित किया। इस संबंध में सेवायोजन अधिकारी शिवानी मिश्रा ने बताया कि तीन कंपनियों द्वारा रोजगार मेला में प्रतिभा किया गया था । जिसमें 55 अभ्यर्थियों का चयन किया है । 




समय-समय पर सेवायोजन विभाग रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को रोजगार देने का काम करती रही है और आगे भी करेगी।

सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा किचन का बजट, भदोही में टमाटर,हरी मिर्च 100 रुपए के पार दुकानदार बोले - बारिश में पैदावार कम हो रही

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में बारिश के मौसम के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे। टमाटर, अदरक, हरी मिर्च व धनिया पत्ती के मूल्य में भारी इजाफा हुआ है। सब्जियों के भाव में बेतहाशा वृद्धि होने से वह आम आदमी के पहुंच से बाहर हो गए हैं। फिलहाल टमाटर की बिक्री तो काफी कम हो गई है। इस समय टमाटर के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि सिर्फ टमाटर ही महंगा नहीं हुआ है। बल्कि अदरक,हरी मिर्च, धनिया पत्ती, पत्तागोभी आदि सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। सब्जी विक्रेता गुलाब यादव ने बताया कि बारिश के कारण ही सब्जियों के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि इस मौसम में सब्जियों खराब होने लगती है और उनकी पैदावार कम हो जाती है। वैसे मंडियों से सब्जियां बढ़ी रेट में आ रही है।

उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में हर साल सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं। लेकिन इस वर्ष काफी बढ़ोतरी हुई है। टमाटर के दाम काफी बढ़ जाने के कारण इनकी खरीदारी में भी काफी कम हो गई है।इस वर्ष आलू और प्याज के दाम भी नियंत्रण में नहीं है। इनके मूल्य में भी वृद्धि हो गई है। इस समय आलू 35 से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम

टमाटर-100 , अदरक -200 , लहसुन 240, हरी मिर्च -100, धनिया पत्ती -250, बैंगन -60, लौकी -40, कद्दु -50, नेनुआ -40, भिंडी -60 आलू -35, प्याज -40 मूली -40, बोड़ा -80, परवल -80 , करैला -80 चौराई -32 रुपए किलो जबकि पत्तागोभी -40 रुपए पर पीस व फूलगोभी -50 रुपए पर पीस बिक रहा है।

भदोही: बाढ़ प्रभावित 193 गावों में अलर्ट, 22 चौकियां सक्रिय

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।मानसूनी बारिश शुरू होने के साथ ही जिले में जल प्लावन से प्रभावित होने वाले 193 गांवों में बचाव को लेकर प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है। 22 बाढ़ चौकियों के माध्यम से चौकसी रखने की कवायद शुरू हो गई है। सभी को सक्रिय कर दिया गया है। राजस्व विभाग को जहां नजर रखने के लिए कहा गया है वहीं स्वास्थ्य, आपूर्ति, कृषि समेत अन्य सरकारी विभागों को हर समय तैयार रहने की हिदायत दी गई है।जिले में अबकी बार मानसून की बारिश अभी रफ्तार नहीं पकड़ सकी है, लेकिन आने वाले समय में स्थितियां बदलेगी।

बारिश से गंगा का जहां जलस्तर बढ़ेगा वहीं छिछली वरुणा और मोरवा का पानी फैलना शुरू हो जाता है। इससे नदियों से सटे गावों में समस्याएं भी शुरू हो जाती है। बारिश का सीजन शुरू होने से ज्ञानपुर, सुरियावां, भदोही, डीघ और औराई ब्लॉक के 193 गांवों के लोगों की धड़कन बढ़ गईं हैं। जल प्लावन होने से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। एक ओर जहां पशुओं के चारा की दिक्कत हो जाती है, वहीं कच्चे मकान जमींदोज हो जाते हैं। करीब दो महीने के अंदर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बाढ़ नियंत्रण से जुड़े विभागों की बैठक लेकर तैयारी करने के निर्देश दिया था। जिसको अब अमली जामा पहनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने निविदा भी जारी कर दिया है। जिसमें प्रभावित लोगों के लिए नाश्ता, भोजन, प्रकाश की सुविधा, पशुओं के लिए चारा आदि शामिल हैं।

यहां स्थापित हुई हैं बाढ़ चौकियां

ज्ञानपुर। विकास खंड औराई में डेरवां, खमरिया, द्वारिकापुर, सहसेपुर तथा विकास खंड डीघ में धनतुलसी, लखनपुर, भदरांव, कटरा, इटहरा, कलिजरा, इनारगांव, बिहरोजपुर में बाढ़ चाैकियां बनेंगी। सुरियावां में करियांव, अबरना, सांडा, रामनगर और भदोही में सर्रोई, मुंसीलाटपुर, तुलसीचक, मईहरदोपट्टी तथा ज्ञानपुर विकास खंड में रमईपुर, मतेथु, कसियापुर, श्रीकांतपुर और भगवानपुर आदि गांवों में बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है।

कारगर नही हुई कटान रोधी व्यवस्था

सीतामढ़ी। छेछुआ और भुर्रा में गंगा कटान रोकने के लिए तीन करोड़ रुपए खर्च किया गया लेकिन सरकार की इस व्यवस्था से कटान से राहत नहीं मिल सकी है। गंगा में करीब दो किलोमीटर के दायरे में जिओ टेक्सटाइल ट्यूब कटर लगवाया गया। लेकिन यह व्यवस्था सफल नहीं हुई। किसानो का कहना है कटान रोकने के लिए जहां पर टेक्सटाइल ट्यूब स्थापित किए गए थे उससे अब लगभग 20 मीटर तक गंगा पश्चिम में बहने लगी है, यह व्यवस्था जरा भी कारगर साबित नहीं हुई।

कटान से विस्थापित हो चुके है कई परिवार

सीतामढी। गंगा से सटे 46 गांव में प्रशासन की नजर रहती है, हालांकि सबसे अधिक छेछुआ, भुर्रा, मवैयाथान सिंह, नारेपार, इटहरा जैसे गांव प्रभावित होते हैं। छेछुआ, भुर्रा में कई परिवार तो दो दशक में विस्थापित हो चुके हैं। 50 बिंद और 20 दलित परिवार भूमिहीन हो कर बेघर हो गए। छेछुआ के राजमणि बिंद, कल्लू बिंद, बुद्ध बिंद, रंगू बिंद, राधे बिंद शिवराज आदि दूसरे गांव में जाकर बस चुके हैं। वर्तमान में कमला बिंद का एक मात्र परिवार छेछुआ में रहता है। किसानों की खेती का बड़ा भू भाग गंगा ने विलीन हो चुका है। छेछुआ गांव के बिनोद सिंह, रामू सिंह, जितेंद्र सिंह, श्यामू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, यज्ञ वासिनी सिंह आदि की बहुत अधिक जमीन जा चुकी है। हर साल आने वाली बाढ़ में एक से दो बीघे उपजाऊ जमीन गंगा में समा जाती है।

बाढ़ प्रभावित 193 गांव में 22 चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निविदा भी जारी हो चुकी है।- पुष्पेंद्र सिंह, एक्सईएन नहर

शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे राजन के नेतृत्व में आज ज्ञानपुर विभूति नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि यह काफी द्रवित करने वाली घटना है सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे राजन के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कांग्रेसियों ने कहा कि इस दुख के घड़ी में पूरा देश शहीद परिवार के साथ खड़ा है। दुबे ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए। जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो और हमारे सैनिक शहीद ना हो । इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी ने भी द्रवित मन से शहीद परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, हसनैन अंसारी, राजेश्वर दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

सम्पूर्णता अभियान उत्सव का विकास खण्ड औराई में भव्य रूप से हुआ शुभारंभ

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। विकास खण्ड औराई के सभागार में सम्पूर्णता अभियान उत्सव का भव्य रूप से शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,जिला पंचायत सदस्य अवधेश कनौजिया जिलाधिकारी विशाल सिंह, व नीति आयोग की प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा सम्पूर्णता अभियान का रिमोट के माध्यम से लोगो लांच किया गया।

जिलाधिकारी व नीति आयोग के प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न विभागों बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग, पंचायती राज विभाग, कौशल विकास मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया।

इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में रक्तदान, उपयोगी मेडिसिन, क्षय रोग, कुष्ठ रोग सहित अन्य स्टालों का भी अवलोकन किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्न प्रासन कराया गया। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा विकास खण्ड सभागार में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इण्टर कालेज महराजगंज की छात्रा अंतिमा, मनीषा के द्वारा स्वागतम्-स्वागतम् गीत प्रस्तुत किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग, संचारी रोग व कुष्ठ रोग से संबंधित नुक्कड़ नाटक कराया गया। इसके उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड, डेमा चेक, क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया।

75 किडनी रोगियों को इलाज की मिली सुविधा,सौ शैय्या पर में संचालित हो रहा डायलिसिस यूनिट केंद्र

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ शैय्या अस्पताल में बने डायलिसिस यूनिट में इन दिनों कुल 75 किडनी रोगियों का इलाज चल रहा है। 60 मरीज जिले तो 15 रोगी प्रयागराज व जौनपुर जनपद के शामिल हैं।

डायलिसिस यूनिट में मरीजों का इलाज संग बीमारी का लक्षण व बचाव की भी जानकारी दी जा रही है। डायलिसिस विभाग के वरिष्ठ टेक्निशियन विनय कुमार ने बताया कि कुल 75 किडनी रोगियों का उपचार चल रहा है।

60 भदोही तो 15 मरीज प्रयागराज व जौनपुर के शामिल हैं। किडनी इंफेक्शन होने की शुरुआती लक्षण दिखते ही उचित इलाज कराएं। डायलिसिस यूनिट में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। बताया कि किडनी इंफेक्शन होने के शुरुआती लक्षण है बार-बार यूरीन पास करने की जरूरत महसूस होना। यूरीन में रक्त या मवाद आना।

बुखार आने के साथ पीठ, बाजू, व कमर में दर्द होना। कंपकंपी ठंड का एहसास होने के साद दर्द व जलन होना भी किडनी इंफेक्शन का शुरुआती लक्षण है। बताया कि किडनी में संक्रमण किसी भी उम्र में हो सकता है। बीमारी का लक्षण दिखते ही डायलिसिस में आकर जांच के बाद उचित इलाज कराएं। लापरवाही नहीं बरतें। डायलिसिस यूनिट के वरिष्ठ टेक्निशियन विनय कुमार ने बताया कि आठ रोग प्रतिक्षारत चल रहे हैं। 13 बेड पर रोज डायलिसिस किया जा रहा है। 39 मरीजों का प्रत्येक दिन डायलिसिस हो रहा है। मरीजों की डायलिसिस करने तिथि रोस्टर बनाकर की जाती है। किडनी रोग पीड़ित मरीज डायलिसिस विभाग में आकर अपना पंजीयन और जांच कराने के बाद उचित इलाज करा सकते हैं।

पटरियों पर सज रही दुकानें,जाम से बढ़ रही लोगों की परेशानी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले की निकायों में लाख कवायदों के बाद भी पटरियों से कब्जा नहीं हट रहा है। धड़ल्ले से दुकानदार पटरियों पर दुकानें सज रहे हैं। इसके चलते आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। भदोही, गोपीगंज, ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरियां तमाम ऐसी निकाय है, जहां पर पटरियों पर अतिक्रमण है। इससे जाम की समस्या तो बढ़ती ही है। दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।

सोमवार को Street buzz News टीम ने सात निकायों की पड़ताल की। जहां तमाम जगहों पर अतिक्रमण देखने को मिला। भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, खमरिया, सुरियावां में अमूमन जाम की समस्या देखी जाती है। सोमवार शाम को 3.50 से 4.30 तक Street buzz News की टीम ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी, पुरानी बाजार, हाॅस्टल चौराहा, शीतल पाल तिराहा के पास पटरियों पर सजी मिलीं। गोपीगंज में 3.10 से 4.35 तक हाईवे के दोनों छोर पूर्वी, पश्चिमी मिर्जापुर रोड के दोनो साइड,खरहटी मोहाल,अंजही मोहाल, स्टेशन रोड, पुरानी बाजार आदि पटरियों फल और सब्जी के साथ - साथ तमाम दुकानदार भी अपनी दुकानें पटरियों पर सजाए दिखें।

4.30 से 4.45 बजे तक सुरियावां के नेता नगर,अलट चौराहा, बाइपास , गल्ला मंडी, आदि का पड़ताल में भी कुछ ऐसी ही हाल रहा। इसी तरह नगर पंचायत खमरिया में तीन बजे से 4.45 तक पटरियों पर कब्जा को लेकर पड़ताल की गई। वार्ड संख्या 12 अकबरपुर, सब्जी मंडी रोड,सलाम खान के मकान तक जहां फुटपाथ पर सब्जी खोमचा वालों का कब्जा दिखा। घोसिया में हाईवे से पुलिस चौकी तक पटरियों पर कब्जा देखने को मिला।

भदोही 3.10 से 4.45 बजे तक विभिन्न स्थानों का पड़ताल करने पर अज़ीमुल्ला चौराहा, स्टेशन रोड पर ठेले खोमचे वाले, अस्थाई पटरी दुकानों से भरा पड़ा रहा।

ईओ के साथ बैठक कर निकाला जाएगा हल

औराई तहसील की एसडीएम बरखा सिंह ने बताया कि पटरियों पर लग रही दुकानें और इससे होने वाले परेशानियों को देखते हुए जल्द ही ईओ के साथ बैठक कर इसका हल निकाला जाएगा। इसी तरह एसडीएम अरुण गिरी ने भी जल्द ही समस्या के समाधान को लेकर अभियान चलाने की बात कही।

होती है जाम की समस्या

पटरियों पर दुकानें सजने से हर दिन जाम की समस्या देखने को मिलती हैं। खासकर शाम के समय जब लोग बाजारों में निकलते हैं ,तो पटरियों पर सजी दुकानों के कारण जाम की स्थिति बन आती है। दूसरी तरफ सड़क पर बेढंग से आड़े-तिरछे खड़े आटो और ई-रिक्शा भी परेशानी का सबब बनते हैं। ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि नगर के इंदिरा मिल ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका द्वारा वेडिंग जोन बनाया गया है, जहां दुकानें लगाई जाती है। अहमदगंज ओवरब्रिज के नीचे भी वेडिंग जोन बनाना प्रस्तावित है।

जुलाई में छह दिन बजेगी शहनाई, तैयारी शुरू,शुक्रास्त के उदय के साथ शुक्र होगा सहालग का दौर,नौ जुलाई से हैं शुभ मुहूर्त

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। शुक्रांस्थ अस्त होने के कारण लगभग दो महीने से बंद बैंड बाजे और शहनाई की धून अब फिर से सुनाई देगी। जुलाई में कुल छह शुभ मुहूर्त हैं। आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि आठ जुलाई को रात 9.30 मिनट पर शुक्रास्थ उदय होने के बाद विवाह का सीजन शुरू होगा।

छह दिन ही शुभ मुहुर्त है। सहालग सीजन शुरू होने के बाद अब एक बार फिर से बाजारों में रौनक दिखने लगी है। बताया कि आगामी आठ जुलाई को रात 9.30 मिनट पर शुक्रास्थ के उदय होने के साथ एक बार फिर सहालग का दौर शुरू हो जाएगा। नौ से 15 जुलाई के बीच कुल शादी - विवाह के मुहुर्त है।

आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि 9 से 15 जुलाई तक छह शुभ विवाह के मुहुर्त है। 15 को रात दस बजे तक विवाह का मुहुर्त है। 9,11,12,13,14 और 15 जुलाई को कर्क संक्रांति लग जाएगा और 17 जुलाई को हरि शयनी एकादशी है। कर्क संक्रांति लगने मुहूर्त का अभाव रहेगा।

शिवम् दूबे से बोले पीएम आइ‌‌ए भाई भदोही वाले

भदोही। आईए भाई भदोही वाले, मैं जानता हूं यार। चार जुलाई को दिल्ली के लुटियंस जोन में वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों से मुलाकात के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर शिवम दूबे से मिलते समय यह जिक्र किया।यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भदोही का नाम आते ही प्रशंसक भी खुशी से फूले नहीं समा रहे।वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में जिले के दो खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में शामिल हुए थे।

जिसमें चौरी के मानिकपुर के रहने वाले शिवम दूबे और सुरियावां के यशस्वी जायसवाल भी थे। दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराने के बाद चार जुलाई को टीम विशेष फ्लाइट से दिल्ली पहुंची। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक-एक खिलाड़ी से मिलकर खुशी को साझा किया। क्रिकेटर शिवम दूबे जब पीएम से मिलने के लिए पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने आइए भाई भदोही वाले। जिस पर शिवम ने कहा कि भदोही को जानते हैं तो पीएम ने कहा कि मैं जानता हूं यार। प्रधानमंत्री ने भविष्य में बेहतर खेलने के लिए शिवम को बधाई भी दिया। कहा कि प्रधानमंत्री ने भदोही का जिक्र कर जनपद के लोगों को गौरवान्वित किया।
*कलेक्टर सभागार में करोड़ों रुपए के लागत से पर्यटन कार्य का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कलेक्टर सभागार में आज पर्यटन विकास परियोजना के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों का भदोही सांसद डॉ विनोद बिंद जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी सहित विधायक औराई व विधायक ज्ञानपुर के उपस्थिति में लोकार्पण शिलान्यास किया गया।

लोकार्पण शिलान्यास की लागत लगभग करोड़ों रुपए का पर्यटन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।

पर्यटन विकास परियोजना के तहत जिले के सीतामढ़ी लवकुश आश्रम के विकास के लिए 112 लाख रुपए, औराई विधानसभा के चकवा महावीर मंदिर के विकास के लिए 34 लाख भदोही विधानसभा के राम जानकी मंदिर एवं औराई विधानसभा के त्रिलोकपुर स्थित संत रविदास मंदिर के लिए 99 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास कलेक्ट सभागार में जिला अधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया। भदोही विधानसभा के मौजूदा स्थिति शिव मंदिर का 16 लाख से हुए विकास कार्य का लोकार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर सांसद डॉ विनोद बिंद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार पर्यटन स्थल को विकसित रूप देने के लिए प्रयास रत है जिसका परिणाम रहा कि भदोही जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है जिसका कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे जनपद में पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा और जनपद एक नई कीर्तिमान हासिल करेगी इस अवसर पर विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे विधायक औराई दीनानाथ भास्कर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।