राष्ट्रहित एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा विवेकानंद यूथ एवार्ड हेतु करें आवेदन

अमेठी। जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि राष्ट्रहित एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को वर्ष 2024-25 के लिये व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० विभाग द्वारा चयनित युवाओं को विवेकानन्द यूथ एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत चयनित युवाओं को 50,000.00 (रुपये-पचास हजार) मात्र स्वामी विवेकानन्द की एक प्रतिमा, पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कार्य के लिये मिलेगा विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत युवाओं (पुरुष/महिला) को राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र यथा खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय, एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छ कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरुकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों का बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जायेगा। सामाजिक कार्यों से सम्बन्धित युवाओं को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है।

वह 15 से 35 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए जिसका निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी को नामांकन के समय के अनुसार होगा। पुरस्कार जीवन काल में एक बार प्रदान किया जायेगा। किसी सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार हेतु पात्र नही है। वित्तीय वर्ष-2024-25 में विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी हेतु दिनांक 01.04.2021 से 31.03.2024 तक किये गये कार्यों के मुल्यांकन के आधार पर विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी में दिया जायेगा। इच्छुक युवाओं को आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र विकास भवन स्थिति कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अमेठी के कक्ष संख्या 60 से प्राप्त कर आवेदन पत्र/प्रस्ताव सम्बन्धित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी/अथवा कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अमेठी के कक्ष संख्या 60 में दिनांक 12.08.2024 तक किसी भी कार्य दिवस में सायं 05:00 बजे तक आवेदन लिये जायेगें। योजना के तहत विकास खण्डों पर तैनात क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारियों के माध्यम से युवाओं के आवेदन मांगे गये है। जनपद स्तर पर निर्धारित समिति जिलाधिकारी महोदय, की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी (सदस्य) तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी (सदस्य / सचिव) द्वारा जनपद पर प्राप्त प्रस्तावों में श्रेष्ठ प्रस्ताव को चयनित कर महानिदेशालय भेजा जायेगा।

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने नवचयनित लेखपालों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

अमेठी। मिशन रोजगार के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7720 लेखपालों को आज लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।

उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी निशा अनंत सहित अन्य अधिकारी एवं नवचयनित लेखपाल मौजूद रहे।

लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के उपरांत जनपद अमेठी के लिए चयनित लेखपालों को जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक गौरीगंज व जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 7720 लेखपालों का चयन किया गया है जिसमें जनपद अमेठी के लिए 83 लेखपालों में से 45 लेखपालों को लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा 20 लेखपालों को आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया अन्य शेष लेखपालों की नियुक्ति की कार्यवाही संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कहा कि अपने पदीय कार्यों एवं दायित्वों का कुशलता पूर्वक एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।

थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा चोरी के 80 लीटर डीजल व डीजल चोरी करने के विभिन्न उपकरणों के साथ तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर हुण्डई कार (बिना नं0 प्लेट) पर सवार 03 अभियुक्तों 1.राजेन्द्र पुत्र रामबली यादव उम्र करीब 26 वर्ष (कार चालक), 2.सचिन यादव पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण टूडी हवलदार का पुरवा मजरे लोरिकपुर थाना जामो जनपद अमेठी, 3.मंजीत सरोज पुत्र स्व0 शिवलखन सरोज उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम गोसाई मठिया बेनीपुर बलदेव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को कादूनाला हाइवे से गिरफ्तार किया गया ।

तलाशी से उक्त कार की पिछली सीट पर रखी दो गैलेन से 80 लीटर डीजल बरामद हुआ ।

बरामद डीजल के संबंध में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अलीनगर में एक ढाबे के सामने खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी कर रहे थे । ड्राइवर के आने पर डीजल की गैलन इसी गाड़ी पर रखकर भाग गये गये थे जिसे आज बेचने के लिये हाइवे पर आये थे” । कार की नंबर प्लेट के संबंध में पूछताछ में चालक राजेन्द्र ने बताया कि “यह मेरी गाड़ी है जिसका नं0 UP44S1745 है पुलिस से बचने के लिये नंबर प्लेट हटा दिया था” । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –

1. राजेन्द्र पुत्र रामबली यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी टूडी हवलदार का पुरवा मजरे लोरिकपुर थाना जामो जनपद अमेठी (कार चालक) ।

2. सचिन यादव पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी टूडी हवलदार का पुरवा मजरे लोरिकपुर थाना जामो जनपद अमेठी ।

3. मंजीत सरोज पुत्र स्व0 शिवलखन सरोज उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम गोसाई मठिया बेनीपुर बलदेव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

बरामदगी-

1. चोरी का 80 लीटर डीजल ।

2. घटना में प्रयुक्त हुण्डई आईटेन कार (बिना नंबर प्लेट) ।

3. डीजल चोरी करने के विभिन्न उपकरण (01 अदद पाइप, 01 अदद पेचकस, 01 अदद प्लास) ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -

• मु0अ0सं0 98/24 धारा 379, 411 भादवि थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 सोहन लाल थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।

3. हे0का0 रणजीत मौर्या थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।

4. का0 पंकज दूबे थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।

5. का0 उमेश प्रजापति थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।

6. का0 योगेश कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।

शिक्षकों की तमाम सेवा शर्तों को पूरा किये बिना ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था सफल हो पाना असंभव

अमेठी जुलाई जिले के भादर ब्लाक की बैठक प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में सम्पन्न हुई जिसमे शासन द्वारा प्रस्तावित डिजिटलाइजेशन उपस्थिति के कारण शिक्षक असहज और व्यथित है शिक्षकों में उपजे व्यापक असंतोष से आंदोलित है। ब्लॉक के लगभग समस्त आक्रोशित शिक्षक/ शिक्षिका द्वारा लगातार इस संघर्ष में संघ से अनुरोध किया जा रहा है।क्षेत्रो से शिक्षक बन्धु दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर रहे है। शिक्षकों के इस ऑनलाइन उपस्थिति के संघर्ष में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई भादर की कार्यसमिति एव संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक की अध्यक्षता में की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुये पाठक जी ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति देने का विरोध शिक्षक नहीं कर रहा है अपितु ऑनलाइन उपस्तिथि से विभिन्न प्रकार के संकट और कठिनाई है उस समस्या में सुधार करके निराकरण करने अनुरोध लगातार करता चला आ रहा है। शिक्षकों की तमाम सेवा शर्तों को पूरा किये बिना ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था सफल हो पाना असंभव है।शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्तिथि को लेकर जिस प्रकार से शिक्षकों को प्रताड़ित करने का नियम लागू किया जा रहा है शिक्षकों को अपनी बात रखने को भी विरोध की संज्ञा दी जाती है और विभाग ने हाफ CL बन्द कर दिया टेबलेट /ऑनलाइन उपस्थिति बिना मांगे दिया और हाफ CL ,30 El मांगने पर नही दी जा रही है।

अगर विद्यालय समय में अध्यापक या फिर अध्यापक परिवार का सदस्य कोई अचानक बीमार हो जाये तो वह हाफ CL लेकर इलाज भी नही करवा सकता।ऑनलाइन हाजिरी तभी शुरू होनी चाहिए जब 30 E L और हाफ CL की व्यवस्था की जाए वरना शिक्षकों की 14 CL तो ग्रामीण क्षेत्रो की बरसात और कोहरे की दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ जाएगी।उपरोक्त वर्णित तथ्यों में सुधार के लिए संगठन शासन से निरन्तर अनुरोध करता रहा किन्तु अद्दतन शासन और विभाग से कोई सार्थक और अपेक्षित परिणाम नही आए।शिक्षकों के हितों के संरक्षण के लिए संघ कृत संकल्पित है अतएव संघ अपने शिक्षको के साथ पूरी ऊर्जा और निष्ठा से शिक्षकों के सेवा शर्तों में अपेक्षित सुधार न होने और विभाग द्वारा शिक्षकों पर अव्यवहारिक ,दमनकारी नीति अपमानजनक आदेश थोपे जाने के कारण संघ की संवैधानिक विधा में दृढ़तापूर्वक विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन करेगा।

इसके लिए संघ चरणबद्व एव योजनाबद्ध ढंग से संघर्ष करने को तैयार है। मंगलवार की कार्यसमिति की बैठक के बाद 11 और 12 जुलाई को ब्लॉक क्षेत्र के सभी अध्यापक अपने अपने बी आर सी केंद्रों पर अपराह्न 2 बजे ऑनलाइन उपस्तिथि के आदेश को वापस लिए जाने के लिए रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके सहमति अथवा असहमति देगे।इस मौके परजिला मंत्री अरुण सिंह,राम जतन अध्यक्ष संघर्ष समितिभादर, ललित नारायण तिवारी , शरद पांडेय, प्रशांत सिंह मंत्री, सुरज सिंह,राजित राम, विजय मिश्रा, नागेन्द्रशुक्ला,रवि मिश्र, अतुल मिश्र,बच्चाराम वर्मा, जय प्रकाश तिवारी , विजय शंकर सिंह, सुनील वरनवाल, राजेंद्र कुमार , जय प्रकाश मिश्र, तीर्थ राज वर्मा, शिव सहाय यादव, वृजेश,अंजनी,दिलीप कुमार अखिलेश, आशीष, इत्यादि मौके पर मौजूद रहे।

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मरीजों को पोषण किट का किया गया वितरण

अमेठी। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी निशा अनंत ने टीवी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 2025 तक अमेठी के साथ ही देश को टीवी मुक्त बनाना है जिसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त मरीजों से उनका परिचय एवं हाल-चाल जाना एवं पोषण किट वितरित कर संतुलित आहार लेने के साथ ही आम जनमानस में जागरूकता करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि टीवी के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक बुखार, खांसी, वजन कम, कमजोरी इत्यादि आने पर अपने नजदीकी अस्पताल में बलगम की जांच कराएं।

इसकी जांच व इलाज बिल्कुल मुफ्त है साथ ही लक्षण प्रतीत होने पर मास्क से अपना मुंह ढक कर रखें, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें, खान-पान में पौष्टिक चीजें खाएं, धूम्रपान अल्कोहल इत्यादि जैसी चीजों से दूर रहने के साथ ही नियमित रूप से दी गई दवावों का सेवन करें। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार लेने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है तथा संक्रमण होने का खतरा नहीं रहता।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि क्षय रोगियों को कार्ड उपलब्ध कराया जाता है जिससे वे कहीं भी अस्पताल में जाकर मुफ्त में दवा प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि अमेठी महिला स्वैच्छिक सेवा समिति द्वारा जनपद के 20 टीवी मरीजों को गोद लिया गया है जिन्हें समिति द्वारा 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी आज समिति द्वारा प्रथम माह की किट जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से वितरित कराई गई है। कार्यक्रम के दौरान डीटीओ डॉ दीपक सिंह, अमेठी महिला स्वैच्छिक सेवा समिति की सचिव नीरज पांडे, प्रतिमा त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने गौरीगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित छात्राओं की जानकारी प्राप्त करते हुए वार्डेन से आए हुए कुल आवेदनों में कितनी बालिकाओं को प्रवेश दिया गया व शेष अन्य बालिकाओं द्वारा प्रवेश कहां लिया गया की जानकारी ली।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कक्षा 7 में अध्यनरत छात्राओं से संवाद करते हुए पढ़ाए जा रहे विषयों के बारे में जानकारी ली। छात्राओं से विज्ञान विषय पर सवाल पूछे एवं पीरियोडिक टेबल लगाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए तथा साथ ही साथ विद्यालय में कार्यरत विज्ञान विषय की अध्यापिका शालिनी सिंह से प्रश्नोत्तरी किया। उसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 7 में ही अन्य बालिकाओं से विभिन्न विषयों के बारे में प्रश्न पूछे। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई, फायर किट को बदलने, वार्ड रोब के ऊपर रखें संगीत सामग्री यंत्र की साफ सफाई के साथ ही छात्राओं को उनको सिखाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय में स्थित कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चे कंप्यूटर पर संतोषजनक उत्तर दिये जिससे जिलाधिकारी महोदया ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया एवं साथ ही साथ छात्राओं के शत प्रतिशत ठहराव एवं निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन, आकर्षक विद्यालय परिसर का वातावरण बनाने, रिमेडियल क्लास चलते हुए शैक्षिक स्तर को अच्छा करने हेतु निर्देशित किया गया।

सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय भादर का किया निरीक्षण

अमेठी।सूरज पटेल आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय विकास खंड भादर का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।

मौके पर विकास खंड प्रांगण की साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ कार्यालय कक्ष की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी अभिलेखों का रखरखाव समुचित ढंग से नहीं किया गया था।

मौके पर खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा, बीडीओ उपस्थित थी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत वा खंड प्रेरक अनुपस्थित पाए गए, जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराए।

मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी भादर तथा लेखा सहायक मनरेगा वा अन्य को निर्देशित किया गया कि विलंबित भुगतान किसी भी श्रमिक का ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए एवं समय-समय पर मस्टर रोल निर्गत होता रहे व सभी ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिवस कम से कम एक कार्य चला रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

इसके अतिरिक्त सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य की मांग के सापेक्ष श्रमिकों को का उपलब्ध कराया जाए इस पर विशेष प्राथमिकता दी जाए तथा एक पेड़ मां के नाम थीम पर वन महोत्सव के तहत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत प्रगति करना भी सुनिश्चित करें।

खंड विकास अधिकारी भादर को निर्देशित किया गया कि पाई गई कमियों को 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ कर कर अवगत कारण तथा विकासखंड में संचालित गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशों के खाद्यान्न एवं गोवंश आश्रय स्थल संचालन की सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित भी की जाए।

हनुमानगढ़ी धाम में भक्तों की उमड़ी भीड़, बजरंग प्रसाद तिवारी ने चढ़ाया 51 किलो लड्डू का भोग"

अमेठी । हनुमानगढ़ी धाम में हनुमान मंदिरों के चारों ओर एक भव्य और धार्मिक वातावरण बना रहा है। इस मंदिर का नाम "श्रीमत स्वामी परमहंस टीकरमाफी आश्रम परिसर स्थित हनुमानगढ़ी धाम" है और यहां हर वर्ष लाखों भक्त आते हैं अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए। इस अवसर पर हाल ही में बजरंग प्रसाद तिवारी, एक पूर्व शिक्षक और समाज सेवक, ने हनुमानजी को सवामनी (51 किलो) लड्डू का भोग चढ़ाया। उन्होंने सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमानजी के दर्शन-पूजन किया और इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया।

इस समारोह में बजरंग प्रसाद तिवारी के साथ उर्मिला तिवारी, केशव प्रसाद, मुन्ना, सर्वेश, बृजेश, आशीष, शुभम,, निशान्त, और आयुष जैसे अन्य समाज सेवक भी उपस्थित रहे। मंदिर के प्रति उनकी श्रद्धा और समर्पण का प्रमाण इस भारी भीड़ में देखा गया। यह समाचार लोगों में आदर-सम्मान का वातावरण फैलाता है और धार्मिक आदर्शों को प्रेरित करता है। इस अवसर पर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ भी एक मानवीय संदेश को साझा करती है, जो समृद्ध समाज की आधारशिला मानी जाती है।

*सेवा कार्य सेवार्थ विद्यार्थी का अनूठा प्रयास है- डॉ संतोष अंश*

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) कुशभवनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतापपुर नगर के आनंद वृद्धाश्रम में सेवा कार्य कर वहाँ रह रहे लगभग नब्बे बुजुर्गों को फल वितरण करके सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्र वीर सिंह ने बताया अभाविप विद्यार्थी पखवाड़े के अंतर्गत सामाजिक, पर्यावरणीय और विद्यार्थियों के हितकारी प्रतिदिन कार्य कर रही है। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने बताया कि सेवा कार्य सेवार्थ विद्यार्थी का अनूठा प्रयास है। एबीवीपी अपनो से उपेक्षित तक सेवा पहुँचाने का कार्य कर रही है। अभाविप राष्ट्र और समाज सेवा हेतु विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रही है। विभाग संयोजक शिवम ने कहा परिषद का हरेक कार्यकर्ता समाजसेवा हेतु प्रयासरत है।

जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि एबीवीपी सेवार्थ विद्यार्थी के कार्य को जनपद में और विस्तार देगी। इस अवसर पर विशेष रूप से राकेश सिंह दद्दू, डॉ संतोष अंश, शुभेन्द्र वीर सिंह, शिवम दुबे, तेजस्व पाण्डेय,नगर मंत्री आदर्श शुक्ला, एकांश,अंशुल, आशीष, सत्यम त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कार्यालय उपकृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा आज ताला में स्थित कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि प्रकोष्ठ / कक्ष के निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 303923 कृषक पंजीकृत हैं जिसमें से 224154 किसानों का भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराया गया है ।

अवशेष किसानों के प्रकरण में लम्बित कार्यों (भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग) को पूर्ण कराये जाने का कार्य क्रमिक है, पीएम किसान प्रकोष्ठ में उपलब्ध शिकायती पंजिका का अवलोकन करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपात्रता की स्थिति में संबंधित किसान की अपात्रता की स्थिति का अंकन अवश्य किया जाय तथा ओपेन सोर्स के माध्यम से लम्बित 1842 आवेदन को नियमानुसार तीन दिवस में निस्तारित किया जाय।

जिला द्वारा उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार से लगे हुये भण्डार कक्ष के निरीक्षण के समय भण्डार कक्ष में साफ सफाई कराये जाने एवं सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के स्थापना कक्ष में उपस्थित लिपिक से जनपद में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेखा कक्ष में उपस्थित पटल प्रभारी से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली (पी०एफ०एम०एस० एवं यू०पी०कोष), एन०एफ०एस०एम० एवं तिलहन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि यन्त्रों पर मिलने वाले अनुदान की प्रकिया (ई लॉटरी) के सम्बन्ध में अवगत कराया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। प्रयोगशाला में उपस्थित अध्यक्ष, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से पीएच मान, नाइट्रोजन, फास्फोरस, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन एवं पोटाश आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये जांच विधि के सम्बन्ध में प्रयोगशाला में पोस्टर चस्पा कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुये अनुपस्थित संविदाकर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु उप कृषि निदेशक, अमेठी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के बाहर वृहद वृक्षारोपण कराते हुये साफ सफाई कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।