आजमगढ़ : डिजिटल हाजिरी के विरोध में महिला शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, जाने क्या है मांगें
के एम उपाध्याय, निजामाबाद (आजमगढ़ )। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ आजमगढ़ ने डिजिटलाइजेशन / ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जिलाअधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा ।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ आजमगढ़ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य के नेतृत्व में शिक्षिकाओं ने डिजिटलाइजेशन / ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जिलाअधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा ।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस लागू करने से पहले राज्य कर्मचारियों के भाँति शिक्षकों को भी वर्ष में 30 दिन का E.L. और Medical की
सुविधा प्रदान करने, विषम परिस्थितियां होने के कारण शिक्षकों को यदि विद्यालय पहुंचने में कभी विलम्ब होता है तो उन्हें उचित स्पष्टीकरण के उपरान्त उपस्थित माने जाने, अवकाश के दिनों में सरकारी कार्यों के निष्पादन पर शिक्षकों/ शिक्षामित्र/अनुदेशक/कार्मिकों को राज्य कर्मचारियों के भाति प्रतिकर अवकाश की सुविधा मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से प्रदान करने, शिक्षकों को भी वर्ष में 30 दिन का E.L. और Medical की सुविधा प्रदान करने,
स्थानीय स्तर पर प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी घटना के घटित होने पर BEO/BSA को ऑनलाईन उपस्थित पर शिथिलता प्रदान करने का अधिकार दिये जाने, माह में 05 से 07 दिनों तक किसी विशेष परिस्थिति होने के कारण यदि शिक्षक 15 से 30 मिनट तक विद्यालय पहुंचने में विलम्ब हो जाता है तो सम्बन्धित शिक्षक के आकस्मिक अवकाश से एक आकस्मिक अवकाश समायोजित किया जाये।
अध्यापकों/कार्मिकों से बिना किसी उचित स्पष्टीकरण लिये BEO/BSA द्वारा अध्यापकों/कार्मिकों पर विभागीय कार्यवाही नहीं किये जाने,बेसिक शिक्षा विभाग उ.प्र. के सभी अध्यापकों को केन्द्र की भाँति सुविधा मुहैया करायी जाने आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा।संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने कहा कि डिजिटल/ऑनलाईन उपस्थिति से सम्बन्धित प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना जिस प्रकार उच्चाधिकारियों के द्वारा इसे भय बनाकर प्रदेश भर में लागू किया जा रहा है ।उससे प्रदेश भर के सभी शिक्षकों में काफी रोष व असंतोष व्याप्त है।समाज में शिक्षकों की एक पद प्रतिष्ठा है।शिक्षकों ने सदैव लोकहित के साथ आपदाओं में भी सरकार के आदेशों के प्रति समर्पित होकर कार्य किया गया है।
परन्तु महानिदेशक के मनमाने रवैये के कारण उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी डिजिटाइजेशन के अन्तर्गत ऑनलाइन उपस्थिति को लागू करने से पूर्व उपरोक्त समस्याओं के समाधान किये जाने तक विरोध करने के लिए बाध्य है।ज्ञापन देने वालों में प्रतिभा श्रीवास्तव,अंशु अस्थाना,सीमा गौतम ,के पी सिंह,अम्बरीष श्रीवास्तव,शैलेन्द्र यादव ,प्रमिला,ममता राय ,स्नेहलता राय सरोज मौर्य, प्रतिभा पाठक,प्रज्ञा राय ,शालिनी राय ,शिप्रा यादव, क्रांति आर्य,मनोज त्रिपाठी वंदना राय, अंजू राय, सिम्पल सिंह, रीता यादव,पूनम मिश्रा,जया श्रीवास्तव,आभा राय रुक्मिणी कुशवाहा मीरा सिंह,नीता जायसवाल,अनुपमा दूबे, प्रियंका चतुर्वेदी, उमा सरोज सहित बड़ी संख्या में शिक्षिकाये मौजूद रहीं।
Jul 10 2024, 16:17