Azamgarh

Jul 10 2024, 16:17

आजमगढ़:-डॉ धर्मेंद्र यादव के स्थानान्तरण होने माल्यार्पण कर दी गयी विदाई

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के पशु अस्पताल बूढ़ापुर कुतुबअली में कार्यरत डॉ धर्मेंद्र यादव का स्थानांतरण अंबेडकर नगर के मालीपुर में हो जाने पर बूढ़ापुर और गददौपुर में माल्यार्पण कर गददौपुर चौक पर भावभीनी विदाई दिया गया ।

जौनपुर जिले के शाहगंज पशु अस्पताल से डॉ आलोक सिंह पालीवाल का स्थानांतरण बूढ़ापुर कुतुअली में हुआ है । बूढ़ा पुर कुतुब अली स्थित में कार्यरत निवर्तमान डॉ धर्मेंद्र यादव का स्थानांतरण मालीपुर के लिए हो गया । डॉ धर्मेंद्र यादव के स्थानांतरण मालीपुर होने पर बूढ़ापुर और गददौपुर चौक पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश यादव के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

प्रधानप्रतिनिधि सतीश यादव ने कहा कि डॉ धर्मेंद्र यादव की सेवा क्षेत्र के लिए यादगार रहा है । बेजुबानों की सेवा में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

इस अवसर पर रमाशंकर यादव ,अभिमन्यु यादव ,लेखपाल मनोज कुमार प्रजापति ,विकाश यादव ,धर्मराज ,राम सुरेश यादव पशुधन अधिकारी मनीष ,मिथिलेश ,मुन्ना चौहान रजनीकांत आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Jul 10 2024, 16:10

आजमगढ़:-आकाशीय बिजली के संपर्क में आया 400 केवीए का ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूर्ति बाधित

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। आकाशीय बिजली गिरने से नगर पंचायत फूलपुर के उस्मानिया मुहल्ला पठान पुरवा फूलपुर देहात के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। वहीं जल जमाव के चलते भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।

भारी वर्षा जल जमाव और आकाशीय बिजली से प्रभावित हुई बिद्युत आपूर्ति से विद्युत अधिकारी, लाइनमैन, कर्मचारी सब परेशान हैं। वहीं विद्युत उपभोक्ताओं की आधीरात में नीद खराब हो रही। आकाशीय बिजली गिरने से नगर पंचायत फूलपुर के उस्मानिया मुहल्ला, पठान पुरवा, फूलपुर देहात के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया कि गड़बड़ी सही करके विद्युत आपूर्ति सचारु रूप से सही हो जाए। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

इस भीषण गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओं को पानी के लिए अगल बगल मुहल्लों का सहारा लेना पड़ा है। इस सम्बंध में अवर अभियंता विद्युत नगर देवेंद्र सिंह से बात करने पर बताया गया कि आकाशीय बिजली व अंदरूनी खराबी से ट्रांसफार्मर प्रभावित हो गया था। मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया पर सफलता नही मिली। जिला मुख्यालय से दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। शाम तक लगा दिया जाएगा। रात्रि में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं के सहयोग का आभार व्यक्त किया है।

Azamgarh

Jul 10 2024, 16:09

आजमगढ़:-ग्यारह हजार वोल्टेज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत, परिजनों में कोहराम

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव में बुधवार दिन में 11 बजे रविंद्र उर्फ निन्हू 30 पुत्र राजा राम गौतम निवासी अजाउर थाना बरदह विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था इसी समय विद्युत तारों में करंट प्रवाहित हो जाने के कारण चपेट में आ गया । उसके साथ गए अजय राजभर ने तुरंत उपविद्युत केंद्र मार्टिनगंज पर लाइन बंद करवाया।

जैसे ही लाइन बंद हुई रविंद्र जमीन पर नीचे गिर गया। इसके बाद शोर मचाया आसपास के लोग मौके पर देखें तो रविंद्र की मृत्यु हो चुकी थी। वह पूरी तरह से झुलस गया था। आसपास के लोगों ने रविंद्र के ही मोबाइल से उसके घर पर सूचना दी कुछ ही समय में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को गांव में ही रख करके विद्युत कर्मियों और अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने पीड़ितों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। करीब 1 बजे उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके परिवार को लोगों को समझा करके शव को थाने पर ले चलने को कहा। परिजन उनकी बात को मान करके थाने पर ले गए । पत्नी सरिता का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पास दो बच्चे हैं। जिसमें 2 वर्ष का एक बेटा प्रत्युष और 4 वर्ष की एक बेटी प्रज्ञा है।

Azamgarh

Jul 10 2024, 09:41

आजमगढ़ : डिजिटल हाजिरी के विरोध में महिला शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, जाने क्या है मांगें
के एम उपाध्याय, निजामाबाद (आजमगढ़ )। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ आजमगढ़ ने डिजिटलाइजेशन / ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जिलाअधिकारी के माध्यम से  राज्यपाल, मुख्यमंत्री  व बेसिक शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा ।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ आजमगढ़ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य के नेतृत्व में शिक्षिकाओं ने डिजिटलाइजेशन / ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जिलाअधिकारी के माध्यम से  राज्यपाल, मुख्यमंत्री  व बेसिक शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा ।

  उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस लागू करने से पहले राज्य कर्मचारियों के भाँति शिक्षकों को भी वर्ष में 30 दिन का E.L. और Medical की
सुविधा प्रदान करने, विषम परिस्थितियां होने के कारण शिक्षकों को यदि विद्यालय पहुंचने में कभी विलम्ब होता है तो उन्हें उचित स्पष्टीकरण के उपरान्त उपस्थित माने जाने, अवकाश के दिनों में सरकारी कार्यों के निष्पादन पर शिक्षकों/ शिक्षामित्र/अनुदेशक/कार्मिकों को राज्य कर्मचारियों के भाति प्रतिकर अवकाश की सुविधा मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से प्रदान करने, शिक्षकों को भी वर्ष में 30 दिन का E.L. और Medical की सुविधा प्रदान करने,
स्थानीय स्तर पर प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी घटना के घटित होने पर BEO/BSA को ऑनलाईन उपस्थित पर शिथिलता प्रदान करने का अधिकार दिये जाने, माह में 05 से 07 दिनों तक किसी विशेष परिस्थिति होने के कारण यदि शिक्षक 15 से 30 मिनट तक विद्यालय पहुंचने में विलम्ब हो जाता है तो सम्बन्धित शिक्षक के आकस्मिक अवकाश से एक आकस्मिक अवकाश समायोजित किया जाये।

अध्यापकों/कार्मिकों से बिना किसी उचित स्पष्टीकरण लिये BEO/BSA द्वारा अध्यापकों/कार्मिकों पर विभागीय कार्यवाही नहीं किये जाने,बेसिक शिक्षा विभाग उ.प्र. के सभी अध्यापकों को केन्द्र की भाँति सुविधा मुहैया करायी जाने आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा।संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने कहा कि डिजिटल/ऑनलाईन उपस्थिति से सम्बन्धित प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना जिस प्रकार उच्चाधिकारियों के द्वारा इसे भय बनाकर प्रदेश भर में लागू किया जा रहा है ।उससे प्रदेश भर के सभी शिक्षकों में काफी रोष व असंतोष व्याप्त है।समाज में शिक्षकों की एक पद प्रतिष्ठा है।शिक्षकों ने सदैव लोकहित के साथ आपदाओं में भी सरकार के आदेशों के प्रति समर्पित होकर कार्य किया गया है।

परन्तु महानिदेशक के मनमाने रवैये के कारण उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी डिजिटाइजेशन के अन्तर्गत ऑनलाइन उपस्थिति को लागू करने से पूर्व उपरोक्त समस्याओं के समाधान किये जाने तक विरोध करने के लिए बाध्य है।ज्ञापन देने वालों में प्रतिभा श्रीवास्तव,अंशु अस्थाना,सीमा गौतम ,के पी सिंह,अम्बरीष श्रीवास्तव,शैलेन्द्र यादव ,प्रमिला,ममता राय ,स्नेहलता राय  सरोज मौर्य, प्रतिभा पाठक,प्रज्ञा राय ,शालिनी राय ,शिप्रा यादव, क्रांति आर्य,मनोज त्रिपाठी  वंदना राय, अंजू राय, सिम्पल सिंह, रीता यादव,पूनम मिश्रा,जया श्रीवास्तव,आभा राय रुक्मिणी कुशवाहा मीरा सिंह,नीता जायसवाल,अनुपमा दूबे, प्रियंका चतुर्वेदी, उमा सरोज सहित बड़ी संख्या में शिक्षिकाये मौजूद रहीं।

Azamgarh

Jul 08 2024, 20:07

आजमगढ़ : मोहर्रम पर जिले में मजलिसों का दौर हुआ शुरू

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर और ग्रामीण इलाको में मोहर्रम का चांद नमूदार होते ही मजलिसों का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान रविवार की रात इमाम बारगाहो में कई मजलिसे आयोजित की गई। अज़ाखाने सजा दिए गए है। अजादारों ने नौहा मातम पेश कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया।

मेजवां गांव स्थित इमामबाड़ा में मौलाना वसी मोहम्मद खां ने मजलिस को खिताब किया। अंजुमन अब्बासिया के लोगो ने नौहा मातम पेश किया। मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन इंसानियत का नाम है उन्होंने अपनी अजीम कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाया। जनाबे जैनब ने ही पूरी दुनिया को बताया था कि करबला में इमाम हुसैन को कुरबानी देने का मकसद क्या था। इमाम हुसैन सिर्फ 72 की फौज लेकर इंसानियत को बचाने के लिये करबला के मैदान में उतरे और 3 लाख की फौज का मुकाबला किये। यहाँ तक कि यज़ीदी फौजो ने नहरे फोरात पर कब्ज़ा कर लिया था। जिसके चलते लोग पानी के लिये तरस गए।

इस दौरान मजलिस में लोग गम का प्रतीक काला लिबास पहन कर आये हुए थे। उधर रसूलपुर गांव में महिलाओं ने ताबूत उठाया। जकीरा ततहीर फातिमा ने मजलिस को खिताब किया। फूलपुर शिया आबादी, चमावा, दसमडा, शहजेरपुर, मक्खापुर, बहाउद्दीनपुर, कंदरी गांव के इमामबाड़ा में मजलिस आयोजित कर करबला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया।

Azamgarh

Jul 08 2024, 18:57

आजमगढ़:पवई थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी को लेकर युवक हुआ फरार ,मुकदमा दर्ज

मीना यादव , आजमगढ़।पवई थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी को लेकर युवक फरार हो गया । मां की रक्षा तहरीर पर पवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गयी है ।

पवई थाना की किशोरी की माँ ने पवई थाना में तहरीर दिया है कि सुरेश उर्फ पंकज पुत्र विद्या तिवारी मेरी 17 वर्षीय लड़की से बातचीत करता था ,शादी का झांसा देकर युवक मेरी लड़की को भगा ले गया । पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह का कहना है कि किशोरी को भगा ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस तलाश में जुट गयी है।

Azamgarh

Jul 08 2024, 18:57

आजमगढ़:-एमएलसी ने मुख्यमंत्री के सामने उठायी जनपद की 13 सड़को की समस्या, जनता के हित में बताया चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण आवश्यक

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद की 13 सड़कों चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण की रखी है। इन सड़कों की चौड़ाई भी कम है और काफी दयनीय दशा में भी हैं।

मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र के अनुसार मिर्जापुर- माहुल बेलवाई मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 34 किमी है इसकी चौड़ाई 3.5मी से बढ़ाकर 7 मी किया जाना जरूरी है। वहीं रानी की सराय निजामाबाद मार्ग जिसकी लंबाई 8.50 किमी है उसका चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण किया जाना है। कप्तानगंज-तहबरपुर मुहम्मदपुर मार्ग जिसकी लंबाई 25 किमी है। पवई -खैरूद्दीनपुर 7.60 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण कराया जाना है। वहीं पवई-मित्तूपुर 7 किमी लंबे मार्ग का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण जरूरी है।

इसके अलावा भंवरपुर-तहबरपुर मार्ग जिसकी लंबाई 9.90 किमी, रानी की सराय ऊंची गोदाम जिसकी लंबाई 7.70 किमी है के चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।एमएलसी ने कुल 13 सड़कों के लिए यह मांग की है। यदि इन सड़कों का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण। का कार्य पूरा हो जाता है तो जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।

Azamgarh

Jul 08 2024, 18:38

आजमगढ़:- फूलपुर के नवागत उपजिलाधिकारी ने किया पद भार ग्रहण ,उपजिलाधिकारी ने कहा प्राथमिकता के आधार पर होगा जन समस्याओं का निस्तारण

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। जिले के फूलपुर के नवागत उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया । नवागत उपजिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर प्राथमिकता का आधार पर निस्तारण किया जाएगा ।

निवर्तमान उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का स्थानांतरण लालगंज उपजिलाधिकारी पद के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्थानांतरित कर दिया । वही लालगंज तहसील से स्थानांतरित होकर आये सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को फूलपुर उपजिलाधिकारी बनाया है ।

सोमवार को पदभार ग्रहण के दौरान नवागत उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के जनसमस्याओं का निस्तारण विधिसम्मत ढंग शीघ्र किया जाएगा । न्यायालय में विचाराधीन मामले ,न्यायालय के आदेश पर ही निस्तारित होगा । किसी के दबाव में कार्य नही किया जाएगा । सरकार की मंशा के अनुसार जनमानस को सुविधाएं दी जाएंगी और सरकार की मंशा है अधिक से अधिक जन समस्याओं का निस्तारण हो ।

लंबित पड़े जन समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाएगा । निस्तारण में शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी ।

Azamgarh

Jul 08 2024, 11:14

आजमगढ़ : आन लाइन हाजिरी का शिक्षको ने  किया विरोध,काली पट्टी बांध कर किया पठन पाठन का कार्य


के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । आन लाइन हाजिरी का शिक्षको ने विरोध किया है। शिक्षक अपने विद्यालय पर उपस्थित होकर उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर किया। अपने बांहों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षण कार्य किया।


पूरे प्रदेश में शिक्षकों के आनलाइन हाजिरी की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। विद्यालयों में शिक्षको को पहले टैबलेट पहले मिल चुका था।  हाल ही में सिम उपलब्ध करा दिया। चर्चा चल रही थी की 15 जुलाई से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से आनलाइन हाजिरी ली जायेगी। जिसको लेकर शिक्षक व कर्मियों में उपापोह की स्थिति बनी हुई थी।

इसी बीच महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के 6 जुलाई 24 के एक फरमान से हड़कंप मच गया। उन्होंने ने लिखा है कि 8 जुलाई से  प्रातः 7-45 से 8 बजे आगमन और 2 बजे वापसी के समय आन लाइन शिक्षक , कर्मचारियों को हाजिरी देनी होगी। अगर किसी कारण देर हों गयी तो 8-30 बजे तक कारण सहित उपस्थित ली जायेगी।

जिससे शिक्षक, कर्मचारी नाराज़ हैं। उन्होंने इसे तुगलकी आदेश बताया। पूरे प्रदेश में सिर्फ 9 लोगों ने हाजिरी लगाई है। आजमगढ़ जिले में किसी ने भी हाजिरी नहीं लगाई। इस लड़ाई में शिक्षकों के आलावा शिक्षा मित्र, अनुदेशक,अनुचर आदि शामिल हैं। यह पहली बार देखा जा रहा है कि आनलाइन हाजिरी के मुद्दे पर सभी संगठनों के लोग एक साथ हैं।

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम शिक्षक है बंधुआ मजदूर नहीं। क्या करना है शिक्षक सब जानते हैं।यह शिष्टाचार हमने बुजुर्गों से सीखा है।सारा प्रयोग शिक्षको पर ही किया जा रहा है। हमें आनलाइन हाजिरी से ऐतराज नहीं है। लेकिन हमारे समस्याओं पर तो विचार हों। सुविधाएं सब छिनती जा रही है। उन्होंने ने कहा कि जब-जब यह तुगलकी फरमान वापस नहीं हो जाता है। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Azamgarh

Jul 08 2024, 10:54

शिकायतों का निस्तरण समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए : मण्डलायुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::मण्डलायुक्त मनीष चौहान तथा डीआईजी वैभव कृष्ण ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। मण्डलायुक्त ने आमजन से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तान्तरित करते हुए निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।


उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर पर नियमित रूप से होती है, इसलिए इसके प्रति पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता बरती जाय तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं स्थायी निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय, ताकि शिकायतकर्ता को पुनः उसी शिकायत को लेकर आने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति से होने योग्य है, ऐसे प्रकरणों को लेखपाल आदि के माध्यम से मौके पर ही निस्तारित कराया जाय, जिससे शिकायतकर्ता तहसील, जिला मुख्यालय तक भाग दौड़ करने से बच सकें।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि जिन मामलों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से कराया जाना है, उसमें तिथि निर्धारित करते हुए तत्परता से कार्यवाही कराई जाय। इस अवसर पर अधिकारियों के समक्ष आमजन द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बन्धित कुल 180 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये, जिसमें राजस्व से सम्बन्धित 145, पुलिस के 26, विकास के 3 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 6 प्रार्थना पत्र सम्मिलित थे।

प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से सम्बन्धित 10 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ, जबकि शेष प्रार्थना-पत्रों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश के साथ हस्तान्तरित किया गया।

            डीआईजी वैभव कृष्ण ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों की सुनवाई की गयी। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संयुक्त टीम के माध्यम से निस्तारित किए जाने वाले प्रकरणों में समय से पुलिस बल उपलब्ध कराया जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जाय।

            इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता, सीओ गौरव शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।