सीवरेज ट्रिटमेंट परियोजना के कार्य ने बढ़ाई परेशानी
बेगूसराय में नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे सिवरेज ट्रिटमेंट परियोजना के काम से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सड़कें जहां-तहां धंस रहीं हैं।
डीएम कार्यालय के समीप कई जगह सड़क धंसने के बाद तात्कालिक रूप से ठीक किया गया। लेकिन पूरे शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है। काली स्थान से खातोपुर जाने वाली सड़क, जीडी कॉलेज से रतनपुर जाने वाली सड़क, मीरगंज की सड़क या पोखरिया की सड़क सभी जगह सड़कों की स्थिति काफी बदतर हो गई है।
जहां-तहां गड्ढा हो जाने के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मेयर ने डीएम से लेकर सीएम तक, बुडको से लेकर प्रभारी मंत्री तक को आवेदन दिया है। सड़क ठीक करने की गुहार लगाई गई। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।
मेयर पिंकी देवी ने बताया कि धंसी तमाम सड़कें नगर निगम क्षेत्र में है, लेकिन आरसीडी की सड़क है। सिवरेज का काम बुडको की ओर से किया जा रहा है, हम लोग बार-बार पदाधिकारी से लेकर मंत्री, प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री तक को आवेदन दिए। बैठक में यह मुद्दा उठाए, प्रभारी मंत्री ने आश्वासन भी दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ। अभी बरसात चल रहा है, इसको लेकर रेस्टोरेशन अच्छे से नहीं किया गया, सिर्फ ऊपर से कर दिया गया।
थोड़ा भी पानी जमा होता है, तो सड़क धंस जाती है। हम उनके कनीय अभियंता, जेई और संबंधित अधिकारी को बार-बार कह रहे हैं। कल डीएम ऑफिस के समीप सड़क धंसी तो उसे ठीक कर दिया है। वह काम कर रहे हैं, लेकिन गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो रहा है। यह शिकायत बार-बार कर रही हूं।
मेयर ने कहा कि वे लोग अपने मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। सिवरेज वाले और नल जल वाले बार-बार तोड़-जोड़ कर रहे हैं, गैस का काम भी सही तरीके से नहीं हो रहा है। कोई काम सही तरीके से नहीं हो रहा है, अगर सही नहीं हुआ तो लोगों को और परेशानी होगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jul 10 2024, 08:03