दुमका : खत्म हो रहा राजद का वजूद, संप में जल्द लागू होगी एनआरसी - डॉ निशिकांत दुबे
दुमका : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि राजद अपना वजूद खो रहा है और उनका दावा है कि विधानसभा चुनाव 2025 में राजद लीडर ऑफ ओपोजिशन भी नहीं बन पायेगा।
बता दे कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को अपने पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मोदी सरकार बहुत कमजोर है और अगस्त तक गिर सकती है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को बीते लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान गोड्डा थाना क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दुमका के एसडीजेएम कोर्ट में पेश हुए जहाँ उन्हें कोर्ट ने आरोप साबित नहीं होने पर बरी कर दिया।
कोर्ट से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में लालू यादव के परिवार का केवल एक ही आदमी चुनाव जीत पाया। अपनी बेटी को जब वो छपरा से चुनाव नहीं जीता पाए तो उनके बारे में क्या बात करना है। वहीं हेमंत सोरेन को झारखण्ड का मुख्यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अब तक जितनी बातें कहीं है वो सही साबित हुई है। अब एक और भविष्यवाणी कर रहा हूँ कि हर हाल में अगले दो से ढाई महीने में झारखण्ड में विधानसभा चुनाव हो जाएगा और यहाँ बीजेपी की सरकार बनने के बाद जितना भ्रष्टाचार उनलोगों ने किया है, उन सारी चीजों का हिसाब किताब होगा। चम्पाई सोरेन को सीएम पद से हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छोटा नागपुर का आदिवासी सोरेन परिवार को पसंद नहीं करेगा।
जे एम एम सुप्रीमो शिबू सोरेन एक बार सीएम रहते तमाड़ का चुनाव हार गए थे। ऐसे में जे एम एम को छोटा नागपुर के आदिवासी के ऊपर भरोसा नहीं है। जे एम एम को लग रहा था कि चम्पाई सोरेन शायद उसे अगले चुनाव में पटक देगा। उनलोगों को चम्पाई सोरेन पर विश्वास नहीं था इसलिए उन्हें हटा दिया। वहीं संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले को हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान में लेने पर निशिकांत दुबे ने कहा कि संताल परगना में लैंड जिहाद बढ़ता जा रहा है। उन्हें कोर्ट पर पूरा विश्वास है। संताल परगना में एन आर सी जल्द लागू होगा और सारे बांग्लादेशी को यहाँ से खत्म किया जाएगा। निशिकांत दुबे ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर कहा कि ईडी हर बिंदु पर जांच कर रही है। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के विभाग का कमीशन किसको किसको जाता था। जाँच के दौरान परत दर परत खुलती जाएगी और कई चेहरे बेनकाब होंगे। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह रांची आ रहे है। जिसके बाद बीजेपी आनेवाले विधानसभा चुनाव में कूदते हुए अपनी पकड़ मजबूत करेगी जिसका शंखनाद उसी दिन होगा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 09 2024, 20:26