Amethi

Jul 09 2024, 20:14

सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय भादर का किया निरीक्षण

अमेठी।सूरज पटेल आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय विकास खंड भादर का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया।

मौके पर विकास खंड प्रांगण की साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ कार्यालय कक्ष की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी अभिलेखों का रखरखाव समुचित ढंग से नहीं किया गया था।

मौके पर खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा, बीडीओ उपस्थित थी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत वा खंड प्रेरक अनुपस्थित पाए गए, जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराए।

मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी भादर तथा लेखा सहायक मनरेगा वा अन्य को निर्देशित किया गया कि विलंबित भुगतान किसी भी श्रमिक का ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए एवं समय-समय पर मस्टर रोल निर्गत होता रहे व सभी ग्राम पंचायत में प्रत्येक दिवस कम से कम एक कार्य चला रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

इसके अतिरिक्त सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य की मांग के सापेक्ष श्रमिकों को का उपलब्ध कराया जाए इस पर विशेष प्राथमिकता दी जाए तथा एक पेड़ मां के नाम थीम पर वन महोत्सव के तहत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत प्रगति करना भी सुनिश्चित करें।

खंड विकास अधिकारी भादर को निर्देशित किया गया कि पाई गई कमियों को 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ कर कर अवगत कारण तथा विकासखंड में संचालित गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशों के खाद्यान्न एवं गोवंश आश्रय स्थल संचालन की सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित भी की जाए।

Amethi

Jul 09 2024, 16:33

हनुमानगढ़ी धाम में भक्तों की उमड़ी भीड़, बजरंग प्रसाद तिवारी ने चढ़ाया 51 किलो लड्डू का भोग"

अमेठी । हनुमानगढ़ी धाम में हनुमान मंदिरों के चारों ओर एक भव्य और धार्मिक वातावरण बना रहा है। इस मंदिर का नाम "श्रीमत स्वामी परमहंस टीकरमाफी आश्रम परिसर स्थित हनुमानगढ़ी धाम" है और यहां हर वर्ष लाखों भक्त आते हैं अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए। इस अवसर पर हाल ही में बजरंग प्रसाद तिवारी, एक पूर्व शिक्षक और समाज सेवक, ने हनुमानजी को सवामनी (51 किलो) लड्डू का भोग चढ़ाया। उन्होंने सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमानजी के दर्शन-पूजन किया और इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया।

इस समारोह में बजरंग प्रसाद तिवारी के साथ उर्मिला तिवारी, केशव प्रसाद, मुन्ना, सर्वेश, बृजेश, आशीष, शुभम,, निशान्त, और आयुष जैसे अन्य समाज सेवक भी उपस्थित रहे। मंदिर के प्रति उनकी श्रद्धा और समर्पण का प्रमाण इस भारी भीड़ में देखा गया। यह समाचार लोगों में आदर-सम्मान का वातावरण फैलाता है और धार्मिक आदर्शों को प्रेरित करता है। इस अवसर पर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ भी एक मानवीय संदेश को साझा करती है, जो समृद्ध समाज की आधारशिला मानी जाती है।

Amethi

Jul 08 2024, 19:13

*सेवा कार्य सेवार्थ विद्यार्थी का अनूठा प्रयास है- डॉ संतोष अंश*

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) कुशभवनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतापपुर नगर के आनंद वृद्धाश्रम में सेवा कार्य कर वहाँ रह रहे लगभग नब्बे बुजुर्गों को फल वितरण करके सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्र वीर सिंह ने बताया अभाविप विद्यार्थी पखवाड़े के अंतर्गत सामाजिक, पर्यावरणीय और विद्यार्थियों के हितकारी प्रतिदिन कार्य कर रही है। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने बताया कि सेवा कार्य सेवार्थ विद्यार्थी का अनूठा प्रयास है। एबीवीपी अपनो से उपेक्षित तक सेवा पहुँचाने का कार्य कर रही है। अभाविप राष्ट्र और समाज सेवा हेतु विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रही है। विभाग संयोजक शिवम ने कहा परिषद का हरेक कार्यकर्ता समाजसेवा हेतु प्रयासरत है।

जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि एबीवीपी सेवार्थ विद्यार्थी के कार्य को जनपद में और विस्तार देगी। इस अवसर पर विशेष रूप से राकेश सिंह दद्दू, डॉ संतोष अंश, शुभेन्द्र वीर सिंह, शिवम दुबे, तेजस्व पाण्डेय,नगर मंत्री आदर्श शुक्ला, एकांश,अंशुल, आशीष, सत्यम त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 08 2024, 18:59

जिलाधिकारी ने कार्यालय उपकृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा आज ताला में स्थित कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि प्रकोष्ठ / कक्ष के निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 303923 कृषक पंजीकृत हैं जिसमें से 224154 किसानों का भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराया गया है ।

अवशेष किसानों के प्रकरण में लम्बित कार्यों (भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग) को पूर्ण कराये जाने का कार्य क्रमिक है, पीएम किसान प्रकोष्ठ में उपलब्ध शिकायती पंजिका का अवलोकन करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपात्रता की स्थिति में संबंधित किसान की अपात्रता की स्थिति का अंकन अवश्य किया जाय तथा ओपेन सोर्स के माध्यम से लम्बित 1842 आवेदन को नियमानुसार तीन दिवस में निस्तारित किया जाय।

जिला द्वारा उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार से लगे हुये भण्डार कक्ष के निरीक्षण के समय भण्डार कक्ष में साफ सफाई कराये जाने एवं सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के स्थापना कक्ष में उपस्थित लिपिक से जनपद में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेखा कक्ष में उपस्थित पटल प्रभारी से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली (पी०एफ०एम०एस० एवं यू०पी०कोष), एन०एफ०एस०एम० एवं तिलहन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि यन्त्रों पर मिलने वाले अनुदान की प्रकिया (ई लॉटरी) के सम्बन्ध में अवगत कराया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। प्रयोगशाला में उपस्थित अध्यक्ष, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से पीएच मान, नाइट्रोजन, फास्फोरस, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन एवं पोटाश आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये जांच विधि के सम्बन्ध में प्रयोगशाला में पोस्टर चस्पा कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुये अनुपस्थित संविदाकर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु उप कृषि निदेशक, अमेठी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के बाहर वृहद वृक्षारोपण कराते हुये साफ सफाई कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।

Amethi

Jul 08 2024, 18:58

अंडरपास में जलभराव से राहगीरों की परेशानी, अमेठी-संग्रामपुर सड़क पर समस्या बनी बाधा

अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पर स्थित एक अंडरपास में जलभराव की समस्या ने राहगीरों को बड़ी परेशानी में डाल दिया है। यह अंडरपास वहाँ के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे वे लखनऊ और वाराणसी के बीच रेल ट्रैक को पार करते हैं।

लेकिन हाल ही में हो रही बारिशों के कारण इस अंडरपास में जलभराव हो गया है, जिसके कारण इसे एक तालाब की तरह बदल दिया गया है। इससे राहगीरों के लिए गुजराव में काफी परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को कई बार उठाया है और जनप्रतिनिधियों व रेलवे अधिकारियों को इसके समाधान के लिए अपील की है। लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

इस समस्या को लेकर राहगीरों की चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि इससे उनके गंतव्य तक पहुँचने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय नेताओं ने फिर से इस मुद्दे को उठाने की बात की है और सुनवाई के लिए रेलवे अधिकारियों से मांग की है। अब देखना है कि इस समस्या का समाधान किस तरह से किया जाता है और राहगीरों को कितनी जल्दी राहत मिलती है।

Amethi

Jul 08 2024, 16:26

अमेठी के रास्ते सुलतानपुर जा रहा लाखों रुपए कीमत की दाल से लदा पूरा ट्रक गायब

अमेठी।कानपुर से अमेठी के रास्ते सुलतानपुर जा रहा लाखों रुपए कीमत की दाल से लदा पूरा ट्रक गायब हो गया। ट्रक जब कई दिन बाद भी अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा तो मालिक को शंका हुई। इसके बाद चालक और परिचालक को फोन किया गया लेकिन दोनों का मोबाइल स्विच आफ मिला।

फोन बंद होने से संपर्क नहीं हो पाने के बाद दाल कंपनी के मालिक ने मुंशीगंज थाने में चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चालक और परिचालक दोनों अमेठी जिले के रहने वाले हैं।

कानपुर शहर के किदवई नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता रामदेवी पल्सेज के नाम दाल का थोक का व्यापार करते हैं। एक जुलाई को कानपुर के आवास विकास कल्यानपुर निवासी शिवनायक कुशवाहा ने अपने ट्रांसपोट कंपनी के ट्रक पर सुलतानपुर के शंकर लाल कैलाशी एंड कंपनी के लिए 434 बोरी दाल लोड करवाई थी।

कई दिन बाद भी नहीं पहुंची दाल

अमेठी जिले के मोहनगंज थाने के काले का पुरवा गांव का रहने वाला अरमान और परिचालक मुस्तकीम साथ निकले थे। दाल जब कई दिन बाद भी व्यापारी के दुकान पर नहीं पहुंची तो मामला सामने आया। मालिक ने चालक और परिचालक के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद था। इसके बाद उसने जांच की तो पता चला कि दाल मुंशीगंज थाने में कहीं चालक व परिचालक द्वारा बेंच दी गई है।

पुलिस ने शुरू की तलाश

प्रमोद कुमार ने मामले की तहरीर मुंशीगंज थाने को दी। सूचना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के साथ चालक व परिचालक की तलाश में जुट गई है। एसओ प्रेमचंद्र ने बताया कि प्रमोद कि तहरीर पर चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही दाल समेत ट्रक बरामद करने के साथ पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Amethi

Jul 07 2024, 10:10

शिवनाथ तिवारी ने टीकरमाफी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की अध्यक्षता संभाली

अमेठी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अमेठी की बैठक में शिवनाथ तिवारी ने टीकरमाफी बाजार के लिए नया अध्यक्ष बनने का एलान किया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष देवचन्द्र सिंह 'मुन्ना' की अध्यक्षता में संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल और जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने संगठन की मजबूती और व्यापारी हित में कार्य करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर टीकरमाफी बाजार के वर्तमान अध्यक्ष सर्वजीत कश्यप को पद मुक्त किया गया और शिवनाथ तिवारी को उनकी जगह नियुक्ति दी गई।

उन्होंने व्यापारी हित में कार्य करने और संगठन के विकास में योगदान देने का संकल्प जताया। इसके साथ ही, संगठन मंत्री के पद के लिए भी नए नामों की नियुक्ति हेतु आग्रह किया गया और संगठन के समृद्धि में अपना समर्थन जताया गया।बैठक में प्रमुख रुप से सर्वजीत कश्यप निवर्तमान अध्यक्ष, रमाशंकर शुक्ल (महामंत्री),रामचन्द्र मौर्य (कोषाध्यक्ष),महबूब आलम (सचिव),हर्ष मणि तिवारी (संरक्षक), महेश जायसवाल, राम मूरत पाण्डेय, रवि कसौधन, संदीप कुमार मिश्र, उदयराज प्रजापति,अनिल सोनी, दिनेश अग्रहरि,महबूब आलम, अनीस अंसारी, सहित दर्जनों व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 07 2024, 10:09

अमेठी शराब पीने के विवाद में दोस्त ने दोस्त को डंडा मारकर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

अमेठी में कल शाम शराब पीने के विवाद में डंडे से हमला कर अपने साथी को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी पिंटू बनवासी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर किया।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया है।पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।आरोपी वाराणसी जिले का रहने वाला है जो बनवासी जाति का है।

दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगज थाना क्षेत्र के कटरा महारानी गांव का है जहाँ गांव के बाहर बनवासी जाती के लोग रहते है और पेड़ के पत्तों को बेंचकर अपनी आजीविका चलाते है।कल शाम कटरा महारानी गांव स्थित भट्टे के पास शराब पीने के विवाद के पिंटू बनवासी और कमलेश बनवासी के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पिंटू ने डंडे से हमला कर कमलेश को मौत के घाट उतार दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिंटू मौके से फरार हो गया।मृतक की भाभी गीता देवी पत्नी राजू बनवासी निवासी सैयद रजा चंदौली की तहरीर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश शुरू कर दी।आज सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस में आरोपी पिंटू बनवासी पुत्र नंदू बनवासी निवासी बावन बिगहा बनियापुर वाराणसी को कटरा महारानी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर मुर्गिफार्म के पास घटना में प्रयुक्त डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Amethi

Jul 07 2024, 10:08

महिला के शव को घर के बाहर रखकर दो दिनों तक प्रदर्शन के मामले में  20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमेठी।  महिला के शव को घर के बाहर रखकर दो दिनों तक प्रदर्शन करने का मामलापुलिस ने सात नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे भुलई गांव में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शव को दो दिनों तक घर के बाहर रखकर प्रदर्शन करना परिजनों को मंहगा पड़ गया।थाने में तैनात उप निरीक्षक की तहरीर पर संग्रामपुर थाने में सात नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे भुलई गांव का है जहाँ रविवार को कंचन सिंह पत्नी स्व. बृजेश सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।मृतका के बेटे ने आरोप लगाया था कि जिन लोगों ने 2021 में उसके पिता की हत्या की थी उन्हीं लोगों ने उसके मां पर हमला करवाया जिससे उनकी मौत हुई है।

मौके पर परिजनों ने शव को दो दिनों तक घर के बाहर रखकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद संग्रामपुर थाने में तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ 302 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।परिजनों को मनाने पहुंचे पुलिस अधिकारियों की ग्रामीणों और परिजनों से नोकझोंक भी हुई थी।

एसआई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

संग्रामपुर थाने में तैनात एसआई सुरेश चंद्र की ओर से सात नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को गुमराह करने,दो दिनों तक शव रखकर अराजकता करने और अनुचित मांग व फायदे के मकसद से प्रदर्शन करने सहित कई संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Amethi

Jul 06 2024, 18:40

*'जन समस्याओ को लेकर सजग रहे', बोले- सांसद किशोरी लाल शर्मा*

अमेठी- नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लोक सभा चुनाव परिणाम के बाद मीडिया से रू ब रू हुए। उन्होने कहा कि जन हित कार्य के प्रति सजग प्रहरी मीडिया रहे। दुख और सुख दोनो को समाज के सामने लाये। सडक, पानी, बिजली ,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि बुनियाद मूलभूत सुविधाओ के लिए खबर अखबार मे उजागर करे। मुझे भी खबरो से जनता की आवाज सुनाई दे। मीडिया के लिए मेरे दरवाजे खुले है। शिकायत से रू ब रू कराये। स्थानीय सांसद विकास निधि से होगा।

केन्द्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज मे शनिवार को कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिन्ट मीडिया के मीडिया के साथ शिष्टाचार भेट की। मीडिया से सवाल किया। कि समस्या कैसी हो, किसी की हो। उसके निराकरण मे सहयोग की अपेक्षा किया। मुझसे सम्पर्क करे। टेलीफोन करे। फोन ना उठे तो तुरन्त मै फोन करूगा।

मीडिया शिष्टाचार भेट के दौरान सभागार खचाखच भरा रहा। कुछ सवाल का जबाब भी दिये। इस अवसर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव योगेन्द्र मिश्र,कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम मे सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमे सभी शमिल हुए।