आरटीई :निजी स्कूलों में चार चरणों में हुए 2156 गरीब बच्चो के दाखिले
रायबरेली। जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण में प्रवेश के साथ ही दूसरे चरण के आवेदन शुरु हैं। बच्चों के अभिभावकों को सहमति पत्र बांटे जा रहे हैं। अभी पहले चरण की सूची 2603 जिसमें 1178 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 30 मार्च तक आवेदन किए गए थे । आठ अप्रैल को लाटरी सिस्टम से चयन किया गया था।
दूसरे चरण में 869 के सापेक्ष 562 बच्चो को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।
तीसरे और चौथे चरणों में क्रमश:286 और 130 बच्चों को दाखिले मिले हैं। चौथे व अंतिम चरण प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है।
क्या है आरटीई योजना
शिक्षा का अधिकार 2005 में लाया गया एक्ट है। इस अधिनियम के तहत भारत सरकार ने 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया है। यह एक अप्रैल, 2010 को लागू किया है। सभी निजी संस्थानो (प्राइवेट स्कूल) में गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षित रखने का प्रावधान है ताकि प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा प्राप्त हो सके।
इस योजना के माध्यम से सभी निजी स्कूल के पिछड़े वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस एक्ट का उद्देश्य 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना में स्कूल को 4950 तथा बच्चे को 5000 रुपए वार्षिक मिलते हैं।
चारों चरण की प्रक्रिया पूरी प्रवेश संपन्न
जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा संजीव गुप्ता ने बताया कि चार चरणों की आवेदन और लाटरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण में 2605 के सापेक्ष 1178 बच्चों को प्रवेश मिला था। दूसरे चरण की लिस्ट में कुल 869 आवेदन आए थे जिसमें 36 रिजेक्ट कर दिए गए।833 वेरीफाइड हो गए हैं जिनमे 562 बच्चो को स्कूलों में स्थान के आधार पर स्कूल का आवंटन कर दिया गया है।तृतीय चरण में
ऑनलाइन 328 आवेदन हुए जिनमे 11 अस्वीकृत हो गए।
317 आवेदन स्वीकार हुए।
जिसमे 286 बच्चो को प्रवेश दिया गया। 31 बच्चों को कोई विद्यालय नही मिला था।
चौथे चरण में 140 आवेदन हुए थे जिसमे 7 रिजेक्ट कर दिए गए।
133 आवेदन स्वीकृत हुए
लॉटरी के सापेक्ष130 बच्चो को प्रवेश दिया गया। तीन बच्चो को संख्या पूरी होने के कारण स्कूल का आवंटन नही हो सका।
चौथे चरण के लिए यह थी प्रक्रिया
एक जून से 20 जून तक हुए थे आवेदन
21 जून से 27 जून तक सत्यापन व 20 जून तक सत्यापन व लॉक करने की प्रक्रिया शुरु हुई थी,अब 6 जुलाई को सत्यापन के बाद सभी बच्चो को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।
28 जून को लाटरी प्रक्रिया, सात जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया होनी थी जो अब शुरु हो गई है।
Jul 09 2024, 20:10