जहानाबाद सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों के बैठक का हुआ आयोजन
जहानाबाद स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर जहानाबाद के प्रांगण में पूर्व छात्रों का जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में मुख्य अतिथि ब्रह्म देव प्रसाद विभाग प्रमुख गया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर पूर्व छात्र आदित्य कुमार ओएसडी हायर एजुकेशन विभाग पटना , पुरवर्ती छात्र अपर्णा शर्मा, विनायक पोद्दार, डॉक्टर उज्जवल कुमार ,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया तथा भैया बहनों ने विद्यालय के वंदना का गायन करके विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार जी ने वर्तमान समय में सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़े हुए भैया बहनों को देश के लिए क्या कार्य कर सकते हैं ,समाज हमसे क्या अपेक्षा रखती है? और हम इन परिस्थितियों में कैसे भैया बहनों को आगे बढ़ा सकते हैं ,इस परअपना विचार रखा ।विद्यालय के पूर्व छात्र ऐश्वर्य राज चौहान, विनायक पोद्दार ने भी विचार व्यक्त किया।बहन शिवांगी श्रेया ने विद्यालय का लक्ष्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र भैया भरत कुमार जिन्होंने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही ज्यूडिशरी की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर अभियोजन पदाधिकारी के रूप में मसौढ़ी में कार्यरत हुए हैं उनका सम्मान हेतु समारोह का भी आयोजन किया गया ।विभाग प्रमुख श्री ब्रह्मदेव प्रसाद के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र और डायरी कलम देकर के सम्मानित किया गया। ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय से पढ़कर के निकलने का हम सभी के जीवन में कोई न कोई उद्देश्य होगा परंतु उस उद्देश्य के पूर्ति में ध्यान रहे कि राष्ट्र हमारे लिए प्रथम है। इसलिए राष्ट्र का कहीं अहित न हो और हमेशा समाज के कल्याण के कार्य में हमारा समय व्यतीत हो ,हमारे धन का सदुपयोग हो ,और हमें अपनी जिम्मेवारियों को अच्छे ढंग से निभाना ,माता-पिता, समाज सबके प्रति जो कर्तव्य है उसका पालन करना पहला धर्म है । भैया भारत ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए बताया कि हमें किस परिस्थिति में कैसे तैयारी करनी चाहिए ।सफलता पाने के लिए कोई जरूरी नहीं है कि हम बचपन से ही अच्छे अंक प्राप्त कर सके ।बहुत तनाव में रहकर के तैयारी करके हम सफल नहीं हो सकते बल्कि तैयारी को भी इंजॉय के रूप में हम करें तभी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय के दिनों में विद्यालय में बिताए गए समय को याद करते हुए भैया बहनों को बताया कि हम आपके ही तरह इस विद्यालय में अपनी शिक्षा ग्रहण किया ।परंतु आज विद्यालय को और भी बड़े परिसरऔर इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है निश्चित ही हम इस विद्यालय के प्रगति में सब मिलकर के प्रयास करेंगे तो विद्यालय और भी प्रगति की ओर बढ़ेगा। तदुपरांत जिला टीम का गठन किया गया। जिसमें भैया ऐश्वर्या राज चौहान को पूर्व छात्र का जिला संयोजक और बहन अपर्णा कुमारी को सहसंयोजक के रूप में कार्य करने हेतु नामो की घोषना किया गया और ऐश्वर्य चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रगति में हम सभी को सहयोगी बनना होगा। यहां के मिले संस्कार ,राष्ट्र प्रथम का मंत्र लेकर के हम अपने जीवन में आगे बढ़ें और समाज के हर क्षेत्र में दल बादल से छा जाए ।इसलिए हमें जरूरत है अपने अंदर में विद्यालय के दिए संस्कारों के साथ काम करने की। तदुपरांत सह संयोजीका बहन अपर्णा ने भी अपने विचार की प्रस्तुति दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने सभी आए हुए भैया बहनों का धन्यवाद ज्ञापन किया और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jul 09 2024, 18:11