*सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत,पति-पति घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,परिजनों में मचा मातम*
सुल्तानपुर में आज सड़क हादसे में जहां दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा उस समय हुई है जब अनियंत्रित सिलेंडर लदी ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी और खुद भी पलट गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि दोनों घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपने साले की शादी में शामिल होने जा रहा था। दरअसल कादीपुर कोतवाली के बरवारी गांव के रहने वाले पप्पू निषाद अपनी पत्नी आरती और दो बच्चों शिवांक और शिवांश के साथ अपने साले की शादी में शामिल होने आज सुल्तानपुर के कटावां महमूदपुर गांव जा रहा था। इसी दरम्यान गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इटकौली गांव के पास इनकी बाइक सामने से आ रही सिलेंडर लदी ट्रक से टकरा गई। वहीं टक्कर होने के बाद ट्रक भी पलट गई। इस हादसे में पप्पू के दोनों बच्चों शिवांक और शिवांश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पप्पू और उसकी पत्नी आरती गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पप्पू के ससुराल वाले अस्पताल पहुंच गए हैं और उनके परिवार वालों को सूचना दी गई है। वहीं दोनों घायल पति पत्नी का इलाज जारी है दोनों की हालत स्थिर है। वहीं दोनों बच्चो जिनकी उम्र 2 साल 3 साल है उनकी मौत हो गयी है दोनों बच्चों का शव शवग्रह में रखवा दिया गया है।
*ग्राम पंचायत लौहर पश्चिम में नाबालिक लड़के से कराया जा रहा है मनरेगा का कार्य*
सुल्तानपुर,जिन हाथों में किताब कॉपी होना चाहिए उनके हाथ में पकड़ा दिया गया है। फावड़ा,सरकार सर्व शिक्षा अभियान चलाया कि गांव का कोई भी बच्चा अनपढ़ ना रह जाए वहीं पर लोग शासन की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. नाबालिक बच्चों से नरेगा का कार्य करवा रहे हैं। कहां चला गया योगी महाराज का सर्व शिक्षा अभियान,विकासखंड दूबेपुर की ग्राम पंचायत लौहर पश्चिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक नाबालिक लड़का मारेगा में कार्य करता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह वीडियो सम्मिलित गांव जिल्लवा का है जहां पर तालाब की खुदाई की जा रही है वहीं पर यह लड़का अपने पिता के स्थान पर कार्य कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़का किसी से बात करता जो दिखाई दे रहा है यही नाबालिक लड़का है जो मनरेगा के अंतर्गत तालाब की खुदाई में लगा हुआ है और फावड़ा चलाता दिखाई दे रहा है.ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि माइनर से हरी के चक तक एक खड़ंजा जा रहा है उसमें अनियमिता हो रही है .सूत्रों का कहना है कि मास्टर रोल 7 लोगों का निकाला गया है और 4 लोग कार्य करते दिखाई दे रहे हैं और 63 लोगों की हाजिरी भरी गई है यह लोगों द्वारा बताया जा रहा है। जिसका सारा रिकॉर्ड ग्रामीणों के पास है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अभी कई फर्जी काम करके धन का बंदर बाँट किया गया है उसको हम लोग बाद में मीडिया के सामने बताएंगे इसकी जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव से बात करना चाहा तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया उसके तुरंत बाद खंड विकास अधिकारी दूबेपुर से बात की गई उनको सारे मामले की जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि अभी हम जानकारी लेकर बताते हैं लेकिन खबर लिखी जाने तक दोबारा उन्होंने फोन करके कुछ भी नहीं जानकारी दिया गया। इसका वीडियो फेसबुक पर चला दिखाई दे रहा है:सूत्र
*पूर्व तहसीलदार के खिलाफ जांच शुरू*
सुल्तानपुर,जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत शुल्क 10 रुपये न जमा करना पूर्व तहसीलदार को महंगा पड़ रहा है। RTI कार्यकर्ता की शिकायत पर CM कार्यालय ने जांच जिलाधिकारी को सौंपी है। हालांकि अधिकारी इसमें कुछ गलत नहीं मान रहे हैं। जबकि,RTI कार्यकर्ता इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बता रहे हैं।

दरअसल कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव निवासी RTI कार्यकर्ता रामानंद मिश्र ने 6 फरवरी को तत्कालीन तहसीलदार केशव प्रताप सिंह से RTI ACT में सूचना मांगी थी। न तो सूचना दी और न ही 10 रुपये का शुल्क सरकारी खजाने में जमा ही किया। जब श्री मिश्र ने शिकायत की तो उन्होंने आनन फानन में बैकडेट में सूचना जारी की और एक माह बाद दर्जनों RTI का शुल्क जमा कराया गया। श्री मिश्र ने इसी मामले की शिकायत सीएम से की थी, जिसकी जांच फिलहाल एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद कर रहे हैं।
*निर्माणाधीन महान का छत ढहने से तीन मजदूर घायल और एक मजदूर की हुई मौत,जिला प्रशासन में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में बीती देर शाम मकान निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सिलेप ढालते समय अचानक पूरी छत भरभरा कर गिर पड़ी। इस हादसे में जहां एक मजदूर की मौत हो गई तो वहीं तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। फिलहाल घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सैफुल्लागंज गांव का। जहां इसी गांव के रहने वाले अमरजीत के यहां मकान का निर्माण हो रहा था। सटरिंग के बाद उस पर सीमेंट मोरंग का मसाला डाला जा रहा था। इसी दरम्यान सिलेप के नीचे की बल्ली ढीली हो गई। लिहाजा मजदूर बल्ली टाइट करने लगे। इसी समय दूसरे कमरे की दीवार अचानक भरभरा का गिर पड़ी और सारा लोड इधर पड़ गया। लिहाजा वहां काम कर रहे सनी निषाद, सुनील निषाद, दिलीप निषाद और दीपक मलबे में दब गए। घटना के बाद आनन फानन में जेसीबी बुलाई गई और मलबा हटवाया गया। जिसके बाद चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसमें दीपक को वहीं प्राथमिक उपचार करवा दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य तीनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने सनी निषाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुनील और दिलीप इलाज का चल रहा है। वहीं ग्राम प्रधान की माने तो मृतक सनी निषाद की चार दिनों बाद शादी होने वाली थी लेकिन आज ये हादसा हो गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार सदर जिला अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उनकी माने तो मृतक सनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट आने पर जो भी संभव मदद होगा वह किया जाएगा।
*मतदाता,विपक्ष की झूठ,फरेब और भ्रम की राजनीति से रहे सतर्क : मीना चौबे*
*मतदाताओं के आशीर्वाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास : मीना चौबे* 

*लंभुआ विधानसभा का मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम हुआ आयोजित*

सुलतानपुर।जीत बहादुर सिंह महाविद्यालय गारापुर में लंभुआ विधानसभा का मतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने पर मतदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा आप मतदाताओं का आशीर्वाद लगातार भाजपा के पक्ष में रहा है। इसीलिए नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने में कामयाब हुए हैं।उन्होंने कहा भाजपा सरकार गांव गरीब,किसान,महिला,नौजवान समेत हर तबके के विकास को समर्पित है।सरकार ने हर जरूरतमंद को बिना भेदभाव मकान,शौचालय, गैस और बिजली कनेक्शन, मुफ्त राशन,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओं का लाभ दिया हैं।उन्होंने मतदाताओं से इंडिया गठबंधन की झूठ,फरेब और भ्रम की राजनीति से सतर्क रहने को कहा।आगे कहा गरीब, दलित,पिछड़े व किसान भाजपा के एजेंडे में सबसे ऊपर है।हम इनके चौतरफा विकास के लिए संकल्पित है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विशीष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री जगदीश चौरसिया व आभार व समापन विधानसभा संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा ने किया।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,अरुण जायसवाल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह,प्रवीन रावत,संजय सरोज,अखिलेश प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता मौजूद रहे।
*विकास भवन प्रेरणा सभागार में एफपीओ को खाद,बीज,रसायन,खाद्य मंडी एवम् GST लाइसेंस से संतृप्त करने के सम्बन्ध में कैम्प का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा कैम्प का शुभारम्भ किया गया। उक्त कैम्प में जनपद के पंजीकृत एफ०पी०ओ० को शासन की मंशा के अनुरूप खाद, बीज, रसायन, खाद्य, मण्डी एवं जी०एस०टी० लाइसेस से संतृप्त करनें हेतु कृषि विभाग के खाद, बीज एवं रसायन एवं अन्य विभाग मण्डी सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं जी०एस०टी अधिकारी द्वारा लाइसेंस के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से निम्नवत जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में खाद बीज एवं रसायन के लाइसेंस हेतु आवश्यक अभिलेख:- सदानन्द चौधरी, जिला कृषि अधिकारी के द्वारा समस्त उपस्थित लगभग 30 एफ०पी०ओ० को अवगत कराया गया कि बीज, ऊर्वरक एवं रसायन हेतु आवेदक की फोटो,आधार कार्ड, पैन कार्ड कृषि विज्ञान एवं रसायन विज्ञान में स्नातक, शपथ-पत्र (10रू० का),किरायानामा / सहमति / स्वामित्व प्रमाण- पत्र, अथॉर्टी पत्र (बीज, उर्वरक, कीटनाशी), एफ०्पी०ओ० रजिस्ट्रेशन पत्र,एफ०पी०ओ0 डायरेक्टर लिस्ट एवं एफ०पी०ओ0 की अन्तिम बैठक पंजिका निवेश मित्र पोर्टल पर अपलेड (ऊर्वरक एवं कीटनाशी हेतु) एवं बीज के लाइसेस हेतु यू०पी० ए्रीकल्वर पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त लाइसेस निर्गत करनें की कार्यवाही कर दी जायेगी। कृषि उत्पादन मण्डी समिति- मण्डी सचिव रवीन्द्र कुमार वर्मा द्वारा मण्डी के लाइसेंस के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि सम्बन्धित एफ०पी०ओं के कम्पनी का मेमोरेण्डम, डायरेक्टर/ सदस्यों की एक-एक फोटोग्राफ, कम्पनी एवं समस्त सदस्यों का पैन, लाइसेंस का शपथ - पत्र (100 के स्टैम्प पर), दो लाइसेंसी व्यापारी की गारण्टी (रू 50-50 के स्टैम्प पर), हैसियत हेतु अधिकार का शपथ - पत्र (रू 50 के स्टैम्प पर), निवास प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र कम्पनी के समस्त सदस्यों का आधार कार्ड की प्रति, जी0एस०टी० पंजीयन की छायाप्रति, जमानत राशि रू०-1000/-की एफ०डीoआर०/ एनoएस०सी० (जो कृषि सत्पादन मण्डी समिति, सुलतानपुर के नाम बन्धक हो) उपलब्ध कराने की दशा में लाइसेंस निर्गत हो जाता है। एफ०एस०एस०आई० :- एफ०एस०एस०आई के अधिकारी अभय प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त पतिकया पूर्णरूप से ऑनलाइन है, लाइसेस लेने हेतु कम्पनी का टर्नओवर कम से कम 12 लाख का होना अनिवार्य है जिस हेतुसम्बन्धित का आधार कार्ड, फर्म / कम्पनी का नाम, जीoएसoटी०संख्या, संस्था की पहचान सम्बन्धी अभिलेख पोर्टल परअपलोड करना अनिवार्य है यदि किसी कम्पनी का टर्नओवर 12 लाख से अधिक है तो उन्हे रू०-2000/- जमा करना होगा, जिसको कि सम्बन्धित के द्वारा ऑनलाइन यू०पी०आई० के माध्यम से जमा किया जा सकता है तदोपरान्त लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा। जी०एस०टीo:- एoसीo(जीoएसoटी0) पंकज कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि जी०एस०टी0 में पंजीकरण हेतु पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का विल/ खतौनी/ मुन्सिपल खाता कापी, रेन्ट एग्रीमेन्ट (यदि किराये पूर हो), बैक पासबुक / कैसिल चेक, पासपोर्ट साइज एक फोटों विभागीय वेवसाइट www.gst.gov.in पर एoआरoएन० नम्बर परअपलाई करे, तदोरान्त सर्वे होगा कि गन्तव्य स्थान पर सुचारू रूप से वाहन जा सकता है सर्वे के उपरान्त कुछ समयबाद जी०एसoटी० नम्बर जारी हो जायेगा। इन्हीं महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कैम्प के माध्यम से एफ०पी०ओ० को अवगत कराने के उपरान्त कैम्प को समाप्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर उक्त जिला कृषि अधिकारी, मण्डी सचिव, एफ०एस०एस०आई, एoसी० (जी०एस०टी०), अपर जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक, जनपद सलाहकार, एन०एफoएस०एम० एवं एफ०पी०ओ० के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
*सेवा कार्य सेवार्थ विद्यार्थी का अनूठा प्रयास है- डॉ संतोष अंश*
( एबीवीपी सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा आनंद वृद्धाश्रम में फल वितरण का सेवा कार्य)

सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) कुशभवनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतापपुर नगर के आनंद वृद्धाश्रम में सेवा कार्य कर वहाँ रह रहे लगभग नब्बे बुजुर्गों को फल वितरण करके सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्र वीर सिंह ने बताया अभाविप विद्यार्थी पखवाड़े के अंतर्गत सामाजिक, पर्यावरणीय और विद्यार्थियों के हितकारी प्रतिदिन कार्य कर रही है। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने बताया कि सेवा कार्य सेवार्थ विद्यार्थी का अनूठा प्रयास है। एबीवीपी अपनो से उपेक्षित तक सेवा पहुँचाने का कार्य कर रही है। अभाविप राष्ट्र और समाज सेवा हेतु विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रही है। विभाग संयोजक शिवम ने कहा परिषद का हरेक कार्यकर्ता समाजसेवा हेतु प्रयासरत है। जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि एबीवीपी सेवार्थ विद्यार्थी के कार्य को जनपद में और विस्तार देगी। इस अवसर पर विशेष रूप से राकेश सिंह दद्दू, डॉ संतोष अंश, शुभेन्द्र वीर सिंह, शिवम दुबे, तेजस्व पाण्डेय,नगर मंत्री आदर्श शुक्ला, एकांश,अंशुल, आशीष, सत्यम त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।
*बीती रात करंट लगने से दो किशोरों की मौत*
सुल्तानपुर में बीती रात करंट लगने से दो किशोरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बांस में करंट उतरने से ये हादसा हुआ है। बहरहाल दोनो बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये मामला है धनपतगंज थानाक्षेत्र के पियरापार गांव का। इसी गांव में बीती रात बारात आई हुई थी। बारिश के चलते बारात में थोड़ा लेट हो गया। सब कुछ अच्छे से चल रहा था। वैवाहिक कार्यक्रम में लाइटिंग के लिए बांस इत्यादि लगाकर जनरेटर चलाया गया था। बगल में ही पशुओं से बचाने खेत में इलेक्ट्रिक तार लगाए गए थे। जिसमें बारिश के चलते करंट उतर रहा था। इसी दौरान ही गांव के केसराम और सुजीत इसी बांस में उतरे करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में इन दोनों को गांव वाले अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मृत होने की जानकारी लगते हो पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीं वैवाहिक कार्यक्रम मातम में बदल गया। बहरहाल दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*एक तो बारिश वह भी मूसलाधार,गोमती मित्रों ने फिर भी न मानी हार*
जनपद में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश रविवार को प्रातः से ही फिर शुरू हो गयी थी,गोमती मित्रों को चिंता थी सीता कुंड धाम पर साप्ताहिक श्रमदान की कारण पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से पूरे धाम पर गंदगी व कीचड़ हो गया था जिसे साफ करना बहुत जरूरी था ताकि शाम की आरती बिना किसी असुविधा के आराम से हो सके,इसलिए मूसलाधार बारिश में भी गोमती मित्रों ने सीता कुंड धाम पहुंचकर अपने साप्ताहिक श्रमदान की शुरुआत की और बारिश रुकने पर पूरे तट परिसर में झाड़ू लगाकर इधर-उधर फैले कूड़े करकट को साफ कर एक जगह एकत्रित किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी गोमती मित्रों से "एक पेड़ मां के नाम" जरूर रोपित करने का निर्देश दिया,वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान ने गोमती मित्रों को पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलवाया, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सिंह,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दू,आलोक तिवारी,प्रांजल,अभय, आयुष,अमन, राजन आदि।
यूपी की सड़कें बदहाल,डबल इंजन सरकार ज़िम्मेदार:संतोष पांडेय
सुल्तानपुर,लंभुआ विधानसभा के अंतर्गत शफीपुर सम्पर्क मार्ग बेकारी अड्डा से शफीपुर सड़क खंडहर में तब्दील हो गयी हैं।जिला पंचायत से विगत वर्ष ही निर्मित सड़क 1 साल में ही प्रकृति में तब्दील हो गयी।सड़क का धंसना योगी सरकार के सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को सत्यापित करता हैं। संपर्क मार्ग बाधित होने से चार-चार स्कूलों के बच्चे और जन-सामान्य का आवागमन अवरुद्ध होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। मेरी शासन और प्रशासन से अपील हैं कि शीघ्र से शीघ्र सड़क निर्माण कराकर,आवागमन व्यवस्था पुनः सुचारू रूप से सुनिश्चित करने की मांग करता हूं व सड़क निर्माण करने वाली संस्था को ब्लैकलिस्ट करके जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं।।