Raibareli

Jul 08 2024, 20:12

आरटीई :निजी स्कूलों में चार चरणों में हुए 2156 गरीब बच्चो के दाखिले

रायबरेली। जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले चरण में प्रवेश के साथ ही दूसरे चरण के आवेदन शुरु हैं। बच्चों के अभिभावकों को सहमति पत्र बांटे जा रहे हैं। अभी पहले चरण की सूची 2603 जिसमें 1178 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 30 मार्च तक आवेदन किए गए थे । आठ अप्रैल को लाटरी सिस्टम से चयन किया गया था।

दूसरे चरण में 869 के सापेक्ष 562 बच्चो को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।

तीसरे और चौथे चरणों में क्रमश:286 और 130 बच्चों को दाखिले मिले हैं। चौथे व अंतिम चरण प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है।

क्या है आरटीई योजना

शिक्षा का अधिकार 2005 में लाया गया एक्ट है। इस अधिनियम के तहत भारत सरकार ने 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया है। यह एक अप्रैल, 2010 को लागू किया है। सभी निजी संस्थानो (प्राइवेट स्कूल) में गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षित रखने का प्रावधान है ताकि प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा प्राप्त हो सके।

इस योजना के माध्यम से सभी निजी स्कूल के पिछड़े वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस एक्‍ट का उद्देश्‍य 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना में स्कूल को 4950 तथा बच्चे को 5000 रुपए वार्षिक मिलते हैं।

चारों चरण की प्रक्रिया पूरी प्रवेश संपन्न

जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा संजीव गुप्ता ने बताया कि चार चरणों की आवेदन और लाटरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण में 2605 के सापेक्ष 1178 बच्चों को प्रवेश मिला था। दूसरे चरण की लिस्ट में कुल 869 आवेदन आए थे जिसमें 36 रिजेक्ट कर दिए गए।833 वेरीफाइड हो गए हैं जिनमे 562 बच्चो को स्कूलों में स्थान के आधार पर स्कूल का आवंटन कर दिया गया है।तृतीय चरण में

ऑनलाइन 328 आवेदन हुए जिनमे 11 अस्वीकृत हो गए।

317 आवेदन स्वीकार हुए।

जिसमे 286 बच्चो को प्रवेश दिया गया। 31 बच्चों को कोई विद्यालय नही मिला था।

चौथे चरण में 140 आवेदन हुए थे जिसमे 7 रिजेक्ट कर दिए गए।

133 आवेदन स्वीकृत हुए

लॉटरी के सापेक्ष130 बच्चो को प्रवेश दिया गया। तीन बच्चो को संख्या पूरी होने के कारण स्कूल का आवंटन नही हो सका।

चौथे चरण के लिए यह थी प्रक्रिया

एक जून से 20 जून तक हुए थे आवेदन

21 जून से 27 जून तक सत्यापन व 20 जून तक सत्यापन व लॉक करने की प्रक्रिया शुरु हुई थी,अब 6 जुलाई को सत्यापन के बाद सभी बच्चो को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।

28 जून को लाटरी प्रक्रिया, सात जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया होनी थी जो अब शुरु हो गई है।

Raibareli

Jul 08 2024, 19:38

संदिग्ध परिस्थितियों मे किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायबरेली।संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस में सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे डांगरी मजरे चक मलिक भीटी गांव में सोमवार को एक किशोरी ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार सुबह लगभग 7 बजे मजरे चकमलिक भीटी निवासी राजेश कुमार लोधी की पुत्री अंशिका (14) ने घर के अंदर बने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।फांसी पर लटका देख घर वालों के होश उड़ गए और देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ लग गई घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतका के पिता राजेश कुमार लोधी ने बताया कि अंशिका मानसिक रूप से बीमार थी सुबह का समय होने के चलते घर के लोग दरवाजे साफ सफाई कर रहे थे तभी कमरे में जाकर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Raibareli

Jul 05 2024, 19:38

बरसात में बिजली हुई ध्वस्त, कटौती से लोग परेशान

रायबरेली। बरसात के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है लाइन ब्रेकडाउन हो रही है शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बिजली चौपट हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जिले में जब से बरसात शुरू हुई है तब से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो गई है लाइन ब्रेकडाउन हो रही हैं वहीं बरसात के कारण लाइनों को बनाने में समय लग रहा है।

शहर में जहां 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी है वही तहसीलों को 22 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे आपूर्ति विभाग ने तय किया है। लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों को रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे आपूर्ति ही हो रही है।

अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेंद्र गदागंज,जगतपुर, शिवगढ़ ,डीह कटघर,डलमऊ,ऊंचाहार तहसील, इटौरा सहित कई उपकेद्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

सबसे खराब हालत जगतपुर उपकेंद्र के थुलरई फीडर की है जो प्रतिदिन ब्रेकडाउन में रहती है वही इस फीडर में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई।

क्या बोले जिम्मेदार

बरसात के कारण लाइने ब्रेकडाउन हो रही है। सभी अवर अभियंताओं को जल्द आपूर्ति बहाल करने तथा रोस्टर के अनुसार आपूर्ति के निर्देश दिए गये है।

विवेक कुमार सिंह

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम एवं द्वितीय

Raibareli

Jul 02 2024, 18:49

विद्यालय प्रबंधन ने टॉपर छात्रा को दी इलेक्ट्रिक स्कूटी

रायबरेली। राही ब्लाक के बेलागुसीसी के सवनई चौराहे पर स्थित स्व बृजरानी इण्टरमीडिएट कालेज में मेधावी छात्रा ऋचा को विद्यालय ने सम्मानित कर इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में रिचा यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में 8 वीं रैंक लाने पर विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी छात्रा का प्रोत्साहन करते हुए विद्यालय की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की।

मेधावी को दिए सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रबंधक विद्यालाल यादव ने इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। वही पर इंटरमीडिएट की छात्रा दीपशिखा यादव को रैंजर साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक विद्यालाल ने कहा की योग्यता किसी परिस्थिति की मोहताज नही होती। यदि आप होनहार हैं तो कोई भी परिस्थिति आपको झुका नही सकती। सभी शिक्षकों ने मेधावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक अजय कुमार यादव,प्रधानाचार्य अजीत सिंह, संचालक शरद त्रिपाठी, निरीक्षक डा आर डी यादव, धर्मेन्द्र यादव ,सुरेशचन्द्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Raibareli

Jun 28 2024, 20:21

अनिंयत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौदा , मौके पर मौत।

रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर के पास अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। स्थानीय लोगों ने रोड किया जाम करने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर किया पथराव करने लगे। जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शुक्रवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर बाजार के पास डलमऊ की तरफ से आ रहे मौरंग से लदे डंफर ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हुई मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र राजू उम्र 17 वर्ष निवासी पुरे जुडावन सिंह मजरे सुरसना थाना डलमऊ के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर हंगामा करने लगे मौके पर पहुंची जगतपुर पुलिस ने किसी तरीके से बीच बचाव किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव व गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे किसी तरीके पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी। उधर थानेदार अजय कुमार राय ने बताया है। कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तथा डंफर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा तथा पथराव करने वाले आरोपियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

आक्रोशित भीड़ ने सीओ सहित पुलिस कर्मियों को दौड़ाया।

सड़क दुर्घटना के मौत के मामले में मोर्चा संभालनेगए को सीओ डलमऊ व पुलिस कर्मियों को भीड ने दौड़ा लिया और गाड़ियों पर पथराव करने लगे जिसमें एक दरोगा व सिपाहियों को हल्की-फुल्की चोटे आ गई।

बढ़ती भी को देखकर ऊंचाहार पुलिस डलमऊ पुलिस व गदागंज पुलिस व भदोखर थाने की पुलिस तथा एडिशनल एसपी व पीएससी मौके पर आ गयी किसी तरीके से भीड़ को काबू किया गया । शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी फोर्स मौके पर मौजूद है। जब इस बाबत सीओ अरुण कुमार नौहवार से बात की गई तो उन्होंने सिपाहियों की चोट लगने की घटना से इनकार किया है। तथा गाड़ी में तोड़फोड़ करने की बात कही।

अनियंत्रित डंपरों आये दिन हो हादसे

रायबरेली। गंगा एक्सप्रेस एवं लखनऊ -प्रयागराज बाईपास मैं लगे डंपरों से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन की अनियंत्रित चल रहे है डंपरों पर रोक लगाने पर नाकाम हो रहा है इसी का नतीजा है कि जगतपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर में आक्रोशित भीड़ में पुलिस को भी निशाना बनाया

Raibareli

Jun 27 2024, 08:55

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रमेश दूबे ,संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली का बृहस्पतिवार को सवेरे सवेरे औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों के बारे में जाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही अधीक्षक और अन्य चिकित्सकों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए परामर्श भी किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले आत्मीय व्यवहार हो इसके लिए चिकित्सकों को उनके कर्तव्य का बोध कराया। साफ सफाई के साथ शुद्ध पेयजल तथा अन्य मामलों पर ही चर्चा की। सुधार नहीं होने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात भी कही। अपने दैनिक रूटीन से अतिरिक्त समय निकालकर जन सेवार्थ उनके लगातार किए जा रहे प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं। आम जन का कहना है नीलमणि सच्चे जनप्रतिनिधि का बोध कराते हैं।

Raibareli

Jun 25 2024, 20:22

सोमवार की रात युवक हुआ लापता, गुमशुदगी दर्ज

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले 27 वर्षीय हिमांशु मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा बीते सोमवार की रात घर से निकले और अचानक कहीं लापता हो गए।

कई घंटे बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो पत्नी शिवानी ने अपने जेठ आशुतोष मिश्र को पूरी बात बताई। तब से परिजन युवक को ढूंढने में लग गए रात भर और मंगलवार की सुबह तक युवक का कहीं पता नही चला। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है। युवक के लापता होने की सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता युवक की खोजबीन शुरु कर दी है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के परेड़ा गांव के रहने वाले हिमांशु मिश्रा अपने परिवार के साथ शहर के सुभाष नगर मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहते थे। युवक बीते सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक घर से निकले और कहीं लापता हो गए। इसके बाद युवक की खोजबीन शुरू की गई लेकिन रात में कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह परिजनों ने युवक के लापता होने की तहरीर दी पुलिस को दी। पुलिस ने मिली तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

परिजनों के अनुसार लापता युवक से मंगलवार की सुबह अयोध्या जनपद में ठेला लगाने वाले सत्यप्रकाश जायसवाल के मोबाइल नंबर से बात भी हुई, लेकिन वह पूरी बात बता नहीं पाए। इसके इस नंबर से दोबारा संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में युवक की तलाश में कई जगह सीसीटीवी कैमरे में जांच की है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है युवक की तलाश की जा रही है। इंदिरा नगर चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया की युवक को तलाश जारी है जल्द ही पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Raibareli

Jun 24 2024, 18:19

नल में उतरा करंट, युवक आया चपेट में ,दर्दनाक मौत

रमेश दुबे संत कबीर नगर,संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के महुली कस्बा निवासी 21 वर्षीय युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। युवक को मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं कस्बे में मातम का माहौल छा गया।

जानकारी के मुताबिक महुली निवासी 21 वर्षीय मो आमिर पुत्र मो फिरोज सोमवार की दोपहर घर की पहली मंजिल पर लगे हैंडपंप पर नहा रहा था। बताया जाता है कि निचले तल पर लगा टुल्लू पम्प उक्त हैंडपंप से जुड़ा हुआ था। नहाते समय मृतक आमिर ने जैसे ही हैंडपंप को हाथ लगाया बुरी तरह हैंडपंप से चिपक गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर के सहारे करेंट हैंडमैंप में उतर चुका था। परिजन युवक को गंभीर अवस्था सीएचसी नाथनगर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया। युवक आमिर के निधन की सूचना से परिजनों मे कोहराम मच गया।

अपने मिलनसार मिजाज और खुशदिल अंदाज के लिए कस्बे में चर्चित आमिर के निधन से कस्बे में मातम सा माहौल छा गया। पिता मो फिरोज मुंबई में रह कर रोजी रोटी कमाते हैं।

Raibareli

Jun 21 2024, 19:53

बिना एसी दौड़ रही एम्बुलेंस डीजल ले रहे मय एसी का,प्राइवेट एम्बुलेंस को मिल रहा बढ़ावा

रत्नेश मिश्र , रायबरेली।जिले में 108 और 102 एम्बुलेंस संचालन में खेल हो रहा है।बिना एसी चलाए एम्बुलेंस सड़को पर दौड़ रही हैं।जबकि डीजल एसी का लिया जा रहा है।जिले में 84 एम्बुलेंस संचालित हो रही है।

जिले में 108 एम्बुलेंस 44 और 102 एम्बुलेंस 40 संचालित हो रही है।इनमें 108 एम्बुलेंस घायल और बीमार लोगों को अस्पताल पहुँचा रही है,जबकि 102 एम्बुलेंस गर्भवती महिला और प्रसव के बाद घर पहुँचाती है।ऐसे में स्थिति यह है कि जिले की सभी एम्बुलेंस को एक-दो चक्कर लगाना तय है।

सभी एम्बुलेंसों को मरीजों को अस्पताल पहुँचाने में एसी चलाने का प्रावधान है।लेकिन ज्यादातर चालक एसी बंद रखते हैं।वहीं सरकारी एम्बुलेंस की लेटलतीफी से निजी एम्बुलेंसों को बढ़ावा मिल रहा है।यही कारण है कि जिला अस्पताल के सामने हर समय प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी रहती है।एम्बुलेंस का रिस्पांस 10 मिनट है,लेकिन फोन करने के बाद 30 मिनट तक लग जाता है।ऐसे में तीमारदार मजबूरन निजी एम्बुलेंस का सहारा लेते हैं।

वर्जन

108 और 102 एम्बुलेंस सेवा सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।रोगी या घायलों के तीमारदारों के कहने पर एसी चलाई जाती है।अगर कहने के बावजूद एसी नहीं चलाई जाती है तो यह गलत है।शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अक्षय

प्रोग्राम मैनेजर

Raibareli

Jun 19 2024, 22:34

जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे सैकड़ों जिम सेंटर, क्रीड़ा विभाग में किसी जिम का नहीं है पंजीकरण

रायबरेली।जिले में पिछले कुछ समय में जिम का कारोबार तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह युवाओं में लगातार बढ़ता सिक्स पैक बनाने का क्रेज है। हैरानी की बात है कि जिले में शहर से देहात तक करीब सैकड़ों की संख्या में जिम चल रहे हैं, लेकिन खेल विभाग में किसी का भी पंजीकरण नहीं है। मानक की बात तो दूर की रही, इन जिम में प्रशिक्षित ट्रेनर भी नहीं हैं। इस कारण युवा बिना किसी देखरेख के व्यायाम करके चले जाते हैं।

समय बदलने के साथ ही युवाओं में जिम का खासा क्रेज बढ़ा है। फिल्मी सितारों को देखकर युवा सिक्स पैक बनाने में जुटे हैं। यहां शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों जिम संचालित हैं। कुछ जिम छोटे स्तर पर तो कुछ जिम बडे़ स्तर पर चलाए जा रहे हैं मगर इन जिम में मानक का पालन नहीं किया जा रहा है।

हैरानी की बात यह है कि किसी भी जिम का क्रीड़ा विभाग में कोई पंजीकरण नहीं हैं। इस कारण क्रीड़ा विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है।जिले में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है न ही किसी विभाग से कोई एनओसी ली है। स्वयं के मानकों और इच्छा अनुसार चला रहे हैं।वहीं अगर कोई घटना, दुर्घटना हुई तो जिम संचालक अपना पल्ला झाड़ देंगे। इस पर प्रशासन की भी नजर नहीं हैं हालांकि बिना पंजीकरण प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

जिम में सुरक्षा के नहीं इंतजाम

शहर में तमाम जिम चल रही हैं कुछ जिम हैं जहां केवल पुरुष और केवल महिलाएं हैं। अधिकांश जिम में महिला पुरुष दोनों की एंट्री है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। सुविधा शुल्क का भी कोई मानक प्रदर्शित नहीं है।

पुलिस भी नहीं करती सत्यापन

शहर के अंदर जिम जितने चल रहे हैं, उनमें पुलिस भी सत्यापन नहीं करती है। कभी कोई घटना हो जाएगी। उसके बाद पुलिस प्रशासन तमाम सवाल खड़े करेगा। कितने लोग जिम कर रहे हैं इसका जिम सेंटर में रजिस्टर मेंटेन कराना चाहिए। रजिस्टर में सेंटर से नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर भी लिखवाया जाये। वहीं, फायर टीम को भी अग्निकांड को लेकर सुरक्षा की दृष्टी से निरीक्षण करना चाहिए।

वर्जन

क्या बोले जिम्मेदार

जिम को लेकर नया सर्कुलर जारी हो गया है, जिसमें 5 हजार रुपये की फीस जमा कर पंजीकरण किया जाएगा।जनपद में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है हम इसको लेकर जल्द ही बैठक करेंगे।

धीरेंद्र पुरुषोत्तम

जिला क्रीड़ा अधिकारी,रायबरेली