बरसात में बिजली हुई ध्वस्त, कटौती से लोग परेशान
रायबरेली। बरसात के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है लाइन ब्रेकडाउन हो रही है शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बिजली चौपट हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिले में जब से बरसात शुरू हुई है तब से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो गई है लाइन ब्रेकडाउन हो रही हैं वहीं बरसात के कारण लाइनों को बनाने में समय लग रहा है।
शहर में जहां 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी है वही तहसीलों को 22 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे आपूर्ति विभाग ने तय किया है। लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों को रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 8 घंटे आपूर्ति ही हो रही है।
अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेंद्र गदागंज,जगतपुर, शिवगढ़ ,डीह कटघर,डलमऊ,ऊंचाहार तहसील, इटौरा सहित कई उपकेद्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
सबसे खराब हालत जगतपुर उपकेंद्र के थुलरई फीडर की है जो प्रतिदिन ब्रेकडाउन में रहती है वही इस फीडर में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई।
क्या बोले जिम्मेदार
बरसात के कारण लाइने ब्रेकडाउन हो रही है। सभी अवर अभियंताओं को जल्द आपूर्ति बहाल करने तथा रोस्टर के अनुसार आपूर्ति के निर्देश दिए गये है।
विवेक कुमार सिंह
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम एवं द्वितीय
Jul 08 2024, 19:38