75 किडनी रोगियों को इलाज की मिली सुविधा,सौ शैय्या पर में संचालित हो रहा डायलिसिस यूनिट केंद्र
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ शैय्या अस्पताल में बने डायलिसिस यूनिट में इन दिनों कुल 75 किडनी रोगियों का इलाज चल रहा है। 60 मरीज जिले तो 15 रोगी प्रयागराज व जौनपुर जनपद के शामिल हैं।
डायलिसिस यूनिट में मरीजों का इलाज संग बीमारी का लक्षण व बचाव की भी जानकारी दी जा रही है। डायलिसिस विभाग के वरिष्ठ टेक्निशियन विनय कुमार ने बताया कि कुल 75 किडनी रोगियों का उपचार चल रहा है।
60 भदोही तो 15 मरीज प्रयागराज व जौनपुर के शामिल हैं। किडनी इंफेक्शन होने की शुरुआती लक्षण दिखते ही उचित इलाज कराएं। डायलिसिस यूनिट में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। बताया कि किडनी इंफेक्शन होने के शुरुआती लक्षण है बार-बार यूरीन पास करने की जरूरत महसूस होना। यूरीन में रक्त या मवाद आना।
बुखार आने के साथ पीठ, बाजू, व कमर में दर्द होना। कंपकंपी ठंड का एहसास होने के साद दर्द व जलन होना भी किडनी इंफेक्शन का शुरुआती लक्षण है। बताया कि किडनी में संक्रमण किसी भी उम्र में हो सकता है। बीमारी का लक्षण दिखते ही डायलिसिस में आकर जांच के बाद उचित इलाज कराएं। लापरवाही नहीं बरतें। डायलिसिस यूनिट के वरिष्ठ टेक्निशियन विनय कुमार ने बताया कि आठ रोग प्रतिक्षारत चल रहे हैं। 13 बेड पर रोज डायलिसिस किया जा रहा है। 39 मरीजों का प्रत्येक दिन डायलिसिस हो रहा है। मरीजों की डायलिसिस करने तिथि रोस्टर बनाकर की जाती है। किडनी रोग पीड़ित मरीज डायलिसिस विभाग में आकर अपना पंजीयन और जांच कराने के बाद उचित इलाज करा सकते हैं।
Jul 08 2024, 19:12