Amethi

Jul 08 2024, 18:59

जिलाधिकारी ने कार्यालय उपकृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा आज ताला में स्थित कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि प्रकोष्ठ / कक्ष के निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 303923 कृषक पंजीकृत हैं जिसमें से 224154 किसानों का भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराया गया है ।

अवशेष किसानों के प्रकरण में लम्बित कार्यों (भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग) को पूर्ण कराये जाने का कार्य क्रमिक है, पीएम किसान प्रकोष्ठ में उपलब्ध शिकायती पंजिका का अवलोकन करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपात्रता की स्थिति में संबंधित किसान की अपात्रता की स्थिति का अंकन अवश्य किया जाय तथा ओपेन सोर्स के माध्यम से लम्बित 1842 आवेदन को नियमानुसार तीन दिवस में निस्तारित किया जाय।

जिला द्वारा उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार से लगे हुये भण्डार कक्ष के निरीक्षण के समय भण्डार कक्ष में साफ सफाई कराये जाने एवं सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के स्थापना कक्ष में उपस्थित लिपिक से जनपद में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेखा कक्ष में उपस्थित पटल प्रभारी से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली (पी०एफ०एम०एस० एवं यू०पी०कोष), एन०एफ०एस०एम० एवं तिलहन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि यन्त्रों पर मिलने वाले अनुदान की प्रकिया (ई लॉटरी) के सम्बन्ध में अवगत कराया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। प्रयोगशाला में उपस्थित अध्यक्ष, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से पीएच मान, नाइट्रोजन, फास्फोरस, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन एवं पोटाश आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये जांच विधि के सम्बन्ध में प्रयोगशाला में पोस्टर चस्पा कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुये अनुपस्थित संविदाकर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु उप कृषि निदेशक, अमेठी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के बाहर वृहद वृक्षारोपण कराते हुये साफ सफाई कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।

Amethi

Jul 08 2024, 18:58

अंडरपास में जलभराव से राहगीरों की परेशानी, अमेठी-संग्रामपुर सड़क पर समस्या बनी बाधा

अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पर स्थित एक अंडरपास में जलभराव की समस्या ने राहगीरों को बड़ी परेशानी में डाल दिया है। यह अंडरपास वहाँ के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे वे लखनऊ और वाराणसी के बीच रेल ट्रैक को पार करते हैं।

लेकिन हाल ही में हो रही बारिशों के कारण इस अंडरपास में जलभराव हो गया है, जिसके कारण इसे एक तालाब की तरह बदल दिया गया है। इससे राहगीरों के लिए गुजराव में काफी परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को कई बार उठाया है और जनप्रतिनिधियों व रेलवे अधिकारियों को इसके समाधान के लिए अपील की है। लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

इस समस्या को लेकर राहगीरों की चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि इससे उनके गंतव्य तक पहुँचने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय नेताओं ने फिर से इस मुद्दे को उठाने की बात की है और सुनवाई के लिए रेलवे अधिकारियों से मांग की है। अब देखना है कि इस समस्या का समाधान किस तरह से किया जाता है और राहगीरों को कितनी जल्दी राहत मिलती है।

Amethi

Jul 08 2024, 16:26

अमेठी के रास्ते सुलतानपुर जा रहा लाखों रुपए कीमत की दाल से लदा पूरा ट्रक गायब

अमेठी।कानपुर से अमेठी के रास्ते सुलतानपुर जा रहा लाखों रुपए कीमत की दाल से लदा पूरा ट्रक गायब हो गया। ट्रक जब कई दिन बाद भी अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा तो मालिक को शंका हुई। इसके बाद चालक और परिचालक को फोन किया गया लेकिन दोनों का मोबाइल स्विच आफ मिला।

फोन बंद होने से संपर्क नहीं हो पाने के बाद दाल कंपनी के मालिक ने मुंशीगंज थाने में चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चालक और परिचालक दोनों अमेठी जिले के रहने वाले हैं।

कानपुर शहर के किदवई नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता रामदेवी पल्सेज के नाम दाल का थोक का व्यापार करते हैं। एक जुलाई को कानपुर के आवास विकास कल्यानपुर निवासी शिवनायक कुशवाहा ने अपने ट्रांसपोट कंपनी के ट्रक पर सुलतानपुर के शंकर लाल कैलाशी एंड कंपनी के लिए 434 बोरी दाल लोड करवाई थी।

कई दिन बाद भी नहीं पहुंची दाल

अमेठी जिले के मोहनगंज थाने के काले का पुरवा गांव का रहने वाला अरमान और परिचालक मुस्तकीम साथ निकले थे। दाल जब कई दिन बाद भी व्यापारी के दुकान पर नहीं पहुंची तो मामला सामने आया। मालिक ने चालक और परिचालक के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद था। इसके बाद उसने जांच की तो पता चला कि दाल मुंशीगंज थाने में कहीं चालक व परिचालक द्वारा बेंच दी गई है।

पुलिस ने शुरू की तलाश

प्रमोद कुमार ने मामले की तहरीर मुंशीगंज थाने को दी। सूचना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के साथ चालक व परिचालक की तलाश में जुट गई है। एसओ प्रेमचंद्र ने बताया कि प्रमोद कि तहरीर पर चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही दाल समेत ट्रक बरामद करने के साथ पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Amethi

Jul 07 2024, 10:10

शिवनाथ तिवारी ने टीकरमाफी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की अध्यक्षता संभाली

अमेठी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अमेठी की बैठक में शिवनाथ तिवारी ने टीकरमाफी बाजार के लिए नया अध्यक्ष बनने का एलान किया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष देवचन्द्र सिंह 'मुन्ना' की अध्यक्षता में संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल और जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने संगठन की मजबूती और व्यापारी हित में कार्य करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर टीकरमाफी बाजार के वर्तमान अध्यक्ष सर्वजीत कश्यप को पद मुक्त किया गया और शिवनाथ तिवारी को उनकी जगह नियुक्ति दी गई।

उन्होंने व्यापारी हित में कार्य करने और संगठन के विकास में योगदान देने का संकल्प जताया। इसके साथ ही, संगठन मंत्री के पद के लिए भी नए नामों की नियुक्ति हेतु आग्रह किया गया और संगठन के समृद्धि में अपना समर्थन जताया गया।बैठक में प्रमुख रुप से सर्वजीत कश्यप निवर्तमान अध्यक्ष, रमाशंकर शुक्ल (महामंत्री),रामचन्द्र मौर्य (कोषाध्यक्ष),महबूब आलम (सचिव),हर्ष मणि तिवारी (संरक्षक), महेश जायसवाल, राम मूरत पाण्डेय, रवि कसौधन, संदीप कुमार मिश्र, उदयराज प्रजापति,अनिल सोनी, दिनेश अग्रहरि,महबूब आलम, अनीस अंसारी, सहित दर्जनों व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 07 2024, 10:09

अमेठी शराब पीने के विवाद में दोस्त ने दोस्त को डंडा मारकर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

अमेठी में कल शाम शराब पीने के विवाद में डंडे से हमला कर अपने साथी को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी पिंटू बनवासी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर किया।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया है।पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।आरोपी वाराणसी जिले का रहने वाला है जो बनवासी जाति का है।

दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगज थाना क्षेत्र के कटरा महारानी गांव का है जहाँ गांव के बाहर बनवासी जाती के लोग रहते है और पेड़ के पत्तों को बेंचकर अपनी आजीविका चलाते है।कल शाम कटरा महारानी गांव स्थित भट्टे के पास शराब पीने के विवाद के पिंटू बनवासी और कमलेश बनवासी के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पिंटू ने डंडे से हमला कर कमलेश को मौत के घाट उतार दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिंटू मौके से फरार हो गया।मृतक की भाभी गीता देवी पत्नी राजू बनवासी निवासी सैयद रजा चंदौली की तहरीर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश शुरू कर दी।आज सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस में आरोपी पिंटू बनवासी पुत्र नंदू बनवासी निवासी बावन बिगहा बनियापुर वाराणसी को कटरा महारानी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर मुर्गिफार्म के पास घटना में प्रयुक्त डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Amethi

Jul 07 2024, 10:08

महिला के शव को घर के बाहर रखकर दो दिनों तक प्रदर्शन के मामले में  20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमेठी।  महिला के शव को घर के बाहर रखकर दो दिनों तक प्रदर्शन करने का मामलापुलिस ने सात नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे भुलई गांव में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शव को दो दिनों तक घर के बाहर रखकर प्रदर्शन करना परिजनों को मंहगा पड़ गया।थाने में तैनात उप निरीक्षक की तहरीर पर संग्रामपुर थाने में सात नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे भुलई गांव का है जहाँ रविवार को कंचन सिंह पत्नी स्व. बृजेश सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।मृतका के बेटे ने आरोप लगाया था कि जिन लोगों ने 2021 में उसके पिता की हत्या की थी उन्हीं लोगों ने उसके मां पर हमला करवाया जिससे उनकी मौत हुई है।

मौके पर परिजनों ने शव को दो दिनों तक घर के बाहर रखकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद संग्रामपुर थाने में तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ 302 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।परिजनों को मनाने पहुंचे पुलिस अधिकारियों की ग्रामीणों और परिजनों से नोकझोंक भी हुई थी।

एसआई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

संग्रामपुर थाने में तैनात एसआई सुरेश चंद्र की ओर से सात नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को गुमराह करने,दो दिनों तक शव रखकर अराजकता करने और अनुचित मांग व फायदे के मकसद से प्रदर्शन करने सहित कई संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Amethi

Jul 06 2024, 18:40

*'जन समस्याओ को लेकर सजग रहे', बोले- सांसद किशोरी लाल शर्मा*

अमेठी- नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने लोक सभा चुनाव परिणाम के बाद मीडिया से रू ब रू हुए। उन्होने कहा कि जन हित कार्य के प्रति सजग प्रहरी मीडिया रहे। दुख और सुख दोनो को समाज के सामने लाये। सडक, पानी, बिजली ,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि बुनियाद मूलभूत सुविधाओ के लिए खबर अखबार मे उजागर करे। मुझे भी खबरो से जनता की आवाज सुनाई दे। मीडिया के लिए मेरे दरवाजे खुले है। शिकायत से रू ब रू कराये। स्थानीय सांसद विकास निधि से होगा।

केन्द्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज मे शनिवार को कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिन्ट मीडिया के मीडिया के साथ शिष्टाचार भेट की। मीडिया से सवाल किया। कि समस्या कैसी हो, किसी की हो। उसके निराकरण मे सहयोग की अपेक्षा किया। मुझसे सम्पर्क करे। टेलीफोन करे। फोन ना उठे तो तुरन्त मै फोन करूगा।

मीडिया शिष्टाचार भेट के दौरान सभागार खचाखच भरा रहा। कुछ सवाल का जबाब भी दिये। इस अवसर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव योगेन्द्र मिश्र,कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम मे सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमे सभी शमिल हुए।

Amethi

Jul 06 2024, 17:58

*उ0प्र0 राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक द्वारा नगरीय निकायों में शुद्ध जलापूर्ति एवं नालों/नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था का किया गया निरीक्षण।

अमेठी- उत्तर प्रदेश राज्य नगरीय विकास अधिकारी (सूडा) के निदेशक डॉ अनिल कुमार द्वारा आज जनपद अमेठी के भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद गौरीगंज व जायस में नालों/नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था तथा जनसामान्य हेतु शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा नगर पालिका परिषद जायस व गौरीगंज में नालों/नालियों की सफाई व्यवस्था की हकीकत देखी गई एवं नालों/नालियों तथा सड़कों को साफ सुथरा रखें जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत कहीं पर भी जल भराव की समस्या ना रहे। इसके उपरांत उन्होंने निरीक्षण भवन गौरीगंज में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक शहरी के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Amethi

Jul 06 2024, 16:22

*भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने देवीपाटन मंदिर का किया निरीक्षण*

अमेठी- भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिएजिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र अमेठी के अन्तर्गत देवीपाटन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा हनुमान गढ़ी कस्बा अमेठी से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर तिराहा, ददन सदन चौराहा, RRPG कालेज व गांधी चौक से होते हुए देवीपाटन मंदिर तक जायेगी। इस दौरान ड्यूटी में लगने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व रथ यात्रा को सकुशल संम्पन्न कराने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा/निर्देश दिये गये।

Amethi

Jul 06 2024, 16:21

*अमेठी की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, जिलाधिकारी ने शिकायतों का समय से समाधान का दिया निर्देश*

अमेठी- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। 

आज तहसील अमेठी में कुल 89 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील गौरीगंज में 32 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें 04 का निस्तारण किया गया। तहसील तिलोई में 42 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 39 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, तहसीलदार अमेठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।