आजमगढ़:-एमएलसी ने मुख्यमंत्री के सामने उठायी जनपद की 13 सड़को की समस्या, जनता के हित में बताया चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण आवश्यक
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद की 13 सड़कों चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण की रखी है। इन सड़कों की चौड़ाई भी कम है और काफी दयनीय दशा में भी हैं।
मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र के अनुसार मिर्जापुर- माहुल बेलवाई मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 34 किमी है इसकी चौड़ाई 3.5मी से बढ़ाकर 7 मी किया जाना जरूरी है। वहीं रानी की सराय निजामाबाद मार्ग जिसकी लंबाई 8.50 किमी है उसका चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण किया जाना है। कप्तानगंज-तहबरपुर मुहम्मदपुर मार्ग जिसकी लंबाई 25 किमी है। पवई -खैरूद्दीनपुर 7.60 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण कराया जाना है। वहीं पवई-मित्तूपुर 7 किमी लंबे मार्ग का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण जरूरी है।
इसके अलावा भंवरपुर-तहबरपुर मार्ग जिसकी लंबाई 9.90 किमी, रानी की सराय ऊंची गोदाम जिसकी लंबाई 7.70 किमी है के चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।एमएलसी ने कुल 13 सड़कों के लिए यह मांग की है। यदि इन सड़कों का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण। का कार्य पूरा हो जाता है तो जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।
Jul 08 2024, 18:57