Azamgarh

Jul 08 2024, 18:57

आजमगढ़:पवई थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी को लेकर युवक हुआ फरार ,मुकदमा दर्ज

मीना यादव , आजमगढ़।पवई थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी को लेकर युवक फरार हो गया । मां की रक्षा तहरीर पर पवई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गयी है ।

पवई थाना की किशोरी की माँ ने पवई थाना में तहरीर दिया है कि सुरेश उर्फ पंकज पुत्र विद्या तिवारी मेरी 17 वर्षीय लड़की से बातचीत करता था ,शादी का झांसा देकर युवक मेरी लड़की को भगा ले गया । पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह का कहना है कि किशोरी को भगा ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस तलाश में जुट गयी है।

Azamgarh

Jul 08 2024, 18:57

आजमगढ़:-एमएलसी ने मुख्यमंत्री के सामने उठायी जनपद की 13 सड़को की समस्या, जनता के हित में बताया चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण आवश्यक

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद की 13 सड़कों चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण की रखी है। इन सड़कों की चौड़ाई भी कम है और काफी दयनीय दशा में भी हैं।

मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र के अनुसार मिर्जापुर- माहुल बेलवाई मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 34 किमी है इसकी चौड़ाई 3.5मी से बढ़ाकर 7 मी किया जाना जरूरी है। वहीं रानी की सराय निजामाबाद मार्ग जिसकी लंबाई 8.50 किमी है उसका चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण किया जाना है। कप्तानगंज-तहबरपुर मुहम्मदपुर मार्ग जिसकी लंबाई 25 किमी है। पवई -खैरूद्दीनपुर 7.60 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण कराया जाना है। वहीं पवई-मित्तूपुर 7 किमी लंबे मार्ग का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण जरूरी है।

इसके अलावा भंवरपुर-तहबरपुर मार्ग जिसकी लंबाई 9.90 किमी, रानी की सराय ऊंची गोदाम जिसकी लंबाई 7.70 किमी है के चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।एमएलसी ने कुल 13 सड़कों के लिए यह मांग की है। यदि इन सड़कों का चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण। का कार्य पूरा हो जाता है तो जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।

Azamgarh

Jul 08 2024, 18:38

आजमगढ़:- फूलपुर के नवागत उपजिलाधिकारी ने किया पद भार ग्रहण ,उपजिलाधिकारी ने कहा प्राथमिकता के आधार पर होगा जन समस्याओं का निस्तारण

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। जिले के फूलपुर के नवागत उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया । नवागत उपजिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर प्राथमिकता का आधार पर निस्तारण किया जाएगा ।

निवर्तमान उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का स्थानांतरण लालगंज उपजिलाधिकारी पद के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्थानांतरित कर दिया । वही लालगंज तहसील से स्थानांतरित होकर आये सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को फूलपुर उपजिलाधिकारी बनाया है ।

सोमवार को पदभार ग्रहण के दौरान नवागत उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के जनसमस्याओं का निस्तारण विधिसम्मत ढंग शीघ्र किया जाएगा । न्यायालय में विचाराधीन मामले ,न्यायालय के आदेश पर ही निस्तारित होगा । किसी के दबाव में कार्य नही किया जाएगा । सरकार की मंशा के अनुसार जनमानस को सुविधाएं दी जाएंगी और सरकार की मंशा है अधिक से अधिक जन समस्याओं का निस्तारण हो ।

लंबित पड़े जन समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाएगा । निस्तारण में शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी ।

Azamgarh

Jul 08 2024, 11:14

आजमगढ़ : आन लाइन हाजिरी का शिक्षको ने  किया विरोध,काली पट्टी बांध कर किया पठन पाठन का कार्य


के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । आन लाइन हाजिरी का शिक्षको ने विरोध किया है। शिक्षक अपने विद्यालय पर उपस्थित होकर उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर किया। अपने बांहों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षण कार्य किया।


पूरे प्रदेश में शिक्षकों के आनलाइन हाजिरी की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। विद्यालयों में शिक्षको को पहले टैबलेट पहले मिल चुका था।  हाल ही में सिम उपलब्ध करा दिया। चर्चा चल रही थी की 15 जुलाई से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से आनलाइन हाजिरी ली जायेगी। जिसको लेकर शिक्षक व कर्मियों में उपापोह की स्थिति बनी हुई थी।

इसी बीच महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के 6 जुलाई 24 के एक फरमान से हड़कंप मच गया। उन्होंने ने लिखा है कि 8 जुलाई से  प्रातः 7-45 से 8 बजे आगमन और 2 बजे वापसी के समय आन लाइन शिक्षक , कर्मचारियों को हाजिरी देनी होगी। अगर किसी कारण देर हों गयी तो 8-30 बजे तक कारण सहित उपस्थित ली जायेगी।

जिससे शिक्षक, कर्मचारी नाराज़ हैं। उन्होंने इसे तुगलकी आदेश बताया। पूरे प्रदेश में सिर्फ 9 लोगों ने हाजिरी लगाई है। आजमगढ़ जिले में किसी ने भी हाजिरी नहीं लगाई। इस लड़ाई में शिक्षकों के आलावा शिक्षा मित्र, अनुदेशक,अनुचर आदि शामिल हैं। यह पहली बार देखा जा रहा है कि आनलाइन हाजिरी के मुद्दे पर सभी संगठनों के लोग एक साथ हैं।

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम शिक्षक है बंधुआ मजदूर नहीं। क्या करना है शिक्षक सब जानते हैं।यह शिष्टाचार हमने बुजुर्गों से सीखा है।सारा प्रयोग शिक्षको पर ही किया जा रहा है। हमें आनलाइन हाजिरी से ऐतराज नहीं है। लेकिन हमारे समस्याओं पर तो विचार हों। सुविधाएं सब छिनती जा रही है। उन्होंने ने कहा कि जब-जब यह तुगलकी फरमान वापस नहीं हो जाता है। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Azamgarh

Jul 08 2024, 10:54

शिकायतों का निस्तरण समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए : मण्डलायुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::मण्डलायुक्त मनीष चौहान तथा डीआईजी वैभव कृष्ण ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। मण्डलायुक्त ने आमजन से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तान्तरित करते हुए निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।


उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर पर नियमित रूप से होती है, इसलिए इसके प्रति पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता बरती जाय तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं स्थायी निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय, ताकि शिकायतकर्ता को पुनः उसी शिकायत को लेकर आने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति से होने योग्य है, ऐसे प्रकरणों को लेखपाल आदि के माध्यम से मौके पर ही निस्तारित कराया जाय, जिससे शिकायतकर्ता तहसील, जिला मुख्यालय तक भाग दौड़ करने से बच सकें।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि जिन मामलों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से कराया जाना है, उसमें तिथि निर्धारित करते हुए तत्परता से कार्यवाही कराई जाय। इस अवसर पर अधिकारियों के समक्ष आमजन द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बन्धित कुल 180 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये, जिसमें राजस्व से सम्बन्धित 145, पुलिस के 26, विकास के 3 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 6 प्रार्थना पत्र सम्मिलित थे।

प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से सम्बन्धित 10 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ, जबकि शेष प्रार्थना-पत्रों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश के साथ हस्तान्तरित किया गया।

            डीआईजी वैभव कृष्ण ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों की सुनवाई की गयी। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संयुक्त टीम के माध्यम से निस्तारित किए जाने वाले प्रकरणों में समय से पुलिस बल उपलब्ध कराया जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जाय।

            इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता, सीओ गौरव शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Azamgarh

Jul 07 2024, 16:05

टीकापुर बाजार में जलजमाव से आने जाने में परेशानी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। टीकापुर मुख्य मार्केट में मार्ग पर जलजमाव के साथ कीचड़ से लोगों को आने जानें में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाजार वासियों का जीना दुश्वार हो गया है । फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है। तहबरपुर की मुख्य बाजार टीकापुर है।जो टीकापुर - बैरमपुर पर स्थित है। टीकापुर तिराहे से सटा ब्लाक संसाधन केंद्र है। बाजार से जल निकासी हेतु पक्की नाली बनी हुई है। किन्तु जल निकासी की व्यवस्था अवरुद्ध हो जाने से बीआरसी मुख्यालय प्रांगण व बाजार में मार्ग पर बरसात का पानी मार्ग पर जमा हैं।

जिससे लोगों को आने जानें में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के आवा - जाही के फलस्वरूप गंदगी व कीचड़ युक्त पानी से लोगों के कपड़े खराब हो जाया करते थे।जल जमाव से टायफाइड, मलेरिया, तपेदिक जैसी जल जनित बिमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय होने के साथ - साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बीज गोदाम, आंगनबाड़ी कार्यालय, बैंक, कालेज के आलावा दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय जाने का मुख्य मार्ग है।

प्रति दिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं पर इस तरफ किसी भी अधिकारी या राजनेता का नहीं है। टीकापुर गांव निवासी प्रभात कुमार राय ने बताया कि नाली अवरुद्ध व जलजमाव से निजात दिलाये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया। किन्तु समस्या समाधान तो दूर कोई अधिकार कर्मचारी मौके पर देखने तक नहीं पहुंचा। अशोक कुमार राय ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय से सटा हुआ। अधिकारी कर्मचारी बराबर आते जाते रहते हैं। शिकायत के वावजूद किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है।

Azamgarh

Jul 06 2024, 19:18

*आजमगढ़: युवती को शादी का झांसा देकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, युवती बरामद*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़ - तहबरपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि अभियुक्त 1- गगन यादव पुत्र मिलन यादव व 2- अजय पुत्र गोविन्दा समस्त निवासी ग्राम जमालपुर मधशिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने वादी की लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले गये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 149/2024 धारा 366 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मानचन्द्र यादव द्वारा की जा रही ह उ0नि0 मानचन्द्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गगन यादव पुत्र मिलन यादव सा0 जमालपुर मधशिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को टीकापुर तिराहे से युवती को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।

Azamgarh

Jul 06 2024, 18:23

*आजमगढ़: गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी आभियुक्त गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- दीदारगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के 6 आरोपितों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबन्ध में पुलिस ने 18 जून को मुकदमा दर्ज किया था।

विगत 18 जूझ को नितेश पुत्र त्रिवेणी कुमार निवासी मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि विपक्षियों प्रमोद पुत्र जैतू राम, लालचन्द पुत्र जैतू राम, विक्रम पुत्र अमरनाथ, धर्मेन्द्र पुत्र फूलचन्द, सन्तोष पुत्र फूलचन्द एवं रौनक पुत्र प्रमोद समस्त निवासी ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज द्वारा वादी के परिवार वालों को लाठी डण्डो से मारा पीटा गया। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक दिदारगंज मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों धर्मेन्द्र 40 पुत्र फूलचन्द,लालचंद 45 पुत्र जैतू राम समस्त निवासी ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज को पल्थी बाजार से समय करीब 7.25 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्र0नि0 दीदारगंज अखिलेश कुमार, दीपक कुमार यादव, राजकुमार, पूनम कुशवाहा शामिल रहे।

Azamgarh

Jul 06 2024, 17:56

*डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान में 142 मामलों में 12 का हुआ निस्तारण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। तहसील समाधान दिवस में 142 मामले आये ,मौके पर 12 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।

डीएम और पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम तहसील परिसर में पौधरोपण किया। तहसील समाधान दिवस में डीएम दो घण्टे तक रहे । डीएम के जाने के बाद फरियादी निराश हो गए। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 7 वीं बार रास्ता के निर्माण के लिए पीड़ित द्वारा गुहार लगायी गयी। वही नगर पंचायत

माहुल में रोड पर बने एआईएआईएम कार्यालय को हटाने और नगर में स्थित मीट की दुकानों को एक जगह करने का मुद्दा सामने आया है ।

डीएम विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के देख रेख में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी । तहसील दिवस में 142 मामलों में 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में राजस्व विभाग के 103 मामले , पुलिस के 23 मामले, विकास के 13 मामले ,नहर बिभाग का 1मामला और पीडब्लूडी के 2 मामले आये।

बीच मे ही जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज तहसील दिवस छोड़ कर चले गए । डीएम से समाधान की उम्मीद लगाए फरियादी निराश हो गए । तहसील दिवस में कई बार गुहार लगा चुके फरियादियों की आस अधूरी रह गयी । बहाउद्दीनपुर निवासी पवन कुमार यादव द्वारा 7 वीं बार रास्ते के निर्माण लिए प्रार्थना पत्र दिया गया । बहाउद्दीनपुर निवासी पवन कुमार यादव का कहना है कि ऊपर के अधिकारियों का सहयोग मिलता है ,लेकिन तहसील और ब्लाक स्तर के अधिकारियों से कोई सहयोग नही मिल रहा है। वही माहुल नगर पंचायत के सुजीत जायसवाल आँशु ने माहुल नगर में एआईएआईएम कार्यालय का निर्माण रोड का अतिक्रमण करके बना है ,उसे को हटाने और माहुल नगर स्थित मीट मुर्गा की दुकानों को एक जगह करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। वही फूलपुर नगर से सटा उदपुर गांव में निवासी रमेश मोदनवाल और राज कुमार मोदनवाल ने नाले और नाली के साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र तीसरी बार शिकायती पत्र दिया है । तीसरी बार भीम यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया । तरकुलहा के राजधारी ,चन्द्र मोहन ,राधे मोहन ने पूर्व विधायक के द्वारा 52 बीघा जमीन कब्जा किये जाने के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।

Azamgarh

Jul 06 2024, 17:54

*आजमगढ़:डीएम विशाल भारद्वाज ने तहसील परिसर में किया पौधरोपण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ - वन महोत्सव के तहत फूलपुर तहसील परिसर में जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी ने समाजसेवियों पौधा वितरित किया ,और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया गया।

शनिवार को तहसील दिवस में शामिल होने आए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज , पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा,और मुख्य विकाश अधिकारी परीक्षित खटाना ने तहसील परिसर में सर्व प्रथम पौधारोपण किया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने पौधा वितरित करते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील किया । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा पौधा लगाना बड़ी बात नही है ,पौधों को बचाकर वृक्ष बनाना बड़ी बात है ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ,वन विभाग के प्रभागीय निदेशक जी डी मिश्रा ,क्षेत्रीय बन अधिकारी एस के मौर्य ,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार ,राजेश अस्थाना, प्राकृतिक प्रगतिशील कृषक महेन्द्र कुमार सिंह ,अवनीश चंदेल आदि लोग रहे।