पटरियों पर सज रही दुकानें,जाम से बढ़ रही लोगों की परेशानी
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले की निकायों में लाख कवायदों के बाद भी पटरियों से कब्जा नहीं हट रहा है। धड़ल्ले से दुकानदार पटरियों पर दुकानें सज रहे हैं। इसके चलते आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। भदोही, गोपीगंज, ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरियां तमाम ऐसी निकाय है, जहां पर पटरियों पर अतिक्रमण है। इससे जाम की समस्या तो बढ़ती ही है। दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।
सोमवार को Street buzz News टीम ने सात निकायों की पड़ताल की। जहां तमाम जगहों पर अतिक्रमण देखने को मिला। भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, खमरिया, सुरियावां में अमूमन जाम की समस्या देखी जाती है। सोमवार शाम को 3.50 से 4.30 तक Street buzz News की टीम ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी, पुरानी बाजार, हाॅस्टल चौराहा, शीतल पाल तिराहा के पास पटरियों पर सजी मिलीं। गोपीगंज में 3.10 से 4.35 तक हाईवे के दोनों छोर पूर्वी, पश्चिमी मिर्जापुर रोड के दोनो साइड,खरहटी मोहाल,अंजही मोहाल, स्टेशन रोड, पुरानी बाजार आदि पटरियों फल और सब्जी के साथ - साथ तमाम दुकानदार भी अपनी दुकानें पटरियों पर सजाए दिखें।
4.30 से 4.45 बजे तक सुरियावां के नेता नगर,अलट चौराहा, बाइपास , गल्ला मंडी, आदि का पड़ताल में भी कुछ ऐसी ही हाल रहा। इसी तरह नगर पंचायत खमरिया में तीन बजे से 4.45 तक पटरियों पर कब्जा को लेकर पड़ताल की गई। वार्ड संख्या 12 अकबरपुर, सब्जी मंडी रोड,सलाम खान के मकान तक जहां फुटपाथ पर सब्जी खोमचा वालों का कब्जा दिखा। घोसिया में हाईवे से पुलिस चौकी तक पटरियों पर कब्जा देखने को मिला।
भदोही 3.10 से 4.45 बजे तक विभिन्न स्थानों का पड़ताल करने पर अज़ीमुल्ला चौराहा, स्टेशन रोड पर ठेले खोमचे वाले, अस्थाई पटरी दुकानों से भरा पड़ा रहा।
ईओ के साथ बैठक कर निकाला जाएगा हल
औराई तहसील की एसडीएम बरखा सिंह ने बताया कि पटरियों पर लग रही दुकानें और इससे होने वाले परेशानियों को देखते हुए जल्द ही ईओ के साथ बैठक कर इसका हल निकाला जाएगा। इसी तरह एसडीएम अरुण गिरी ने भी जल्द ही समस्या के समाधान को लेकर अभियान चलाने की बात कही।
होती है जाम की समस्या
पटरियों पर दुकानें सजने से हर दिन जाम की समस्या देखने को मिलती हैं। खासकर शाम के समय जब लोग बाजारों में निकलते हैं ,तो पटरियों पर सजी दुकानों के कारण जाम की स्थिति बन आती है। दूसरी तरफ सड़क पर बेढंग से आड़े-तिरछे खड़े आटो और ई-रिक्शा भी परेशानी का सबब बनते हैं। ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि नगर के इंदिरा मिल ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका द्वारा वेडिंग जोन बनाया गया है, जहां दुकानें लगाई जाती है। अहमदगंज ओवरब्रिज के नीचे भी वेडिंग जोन बनाना प्रस्तावित है।
Jul 08 2024, 18:49