*मतदाता,विपक्ष की झूठ,फरेब और भ्रम की राजनीति से रहे सतर्क : मीना चौबे*
*मतदाताओं के आशीर्वाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास : मीना चौबे* 

*लंभुआ विधानसभा का मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम हुआ आयोजित*

सुलतानपुर।जीत बहादुर सिंह महाविद्यालय गारापुर में लंभुआ विधानसभा का मतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने पर मतदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा आप मतदाताओं का आशीर्वाद लगातार भाजपा के पक्ष में रहा है। इसीलिए नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने में कामयाब हुए हैं।उन्होंने कहा भाजपा सरकार गांव गरीब,किसान,महिला,नौजवान समेत हर तबके के विकास को समर्पित है।सरकार ने हर जरूरतमंद को बिना भेदभाव मकान,शौचालय, गैस और बिजली कनेक्शन, मुफ्त राशन,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओं का लाभ दिया हैं।उन्होंने मतदाताओं से इंडिया गठबंधन की झूठ,फरेब और भ्रम की राजनीति से सतर्क रहने को कहा।आगे कहा गरीब, दलित,पिछड़े व किसान भाजपा के एजेंडे में सबसे ऊपर है।हम इनके चौतरफा विकास के लिए संकल्पित है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विशीष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री जगदीश चौरसिया व आभार व समापन विधानसभा संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा ने किया।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,अरुण जायसवाल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह,प्रवीन रावत,संजय सरोज,अखिलेश प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता मौजूद रहे।
*विकास भवन प्रेरणा सभागार में एफपीओ को खाद,बीज,रसायन,खाद्य मंडी एवम् GST लाइसेंस से संतृप्त करने के सम्बन्ध में कैम्प का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा कैम्प का शुभारम्भ किया गया। उक्त कैम्प में जनपद के पंजीकृत एफ०पी०ओ० को शासन की मंशा के अनुरूप खाद, बीज, रसायन, खाद्य, मण्डी एवं जी०एस०टी० लाइसेस से संतृप्त करनें हेतु कृषि विभाग के खाद, बीज एवं रसायन एवं अन्य विभाग मण्डी सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं जी०एस०टी अधिकारी द्वारा लाइसेंस के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से निम्नवत जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में खाद बीज एवं रसायन के लाइसेंस हेतु आवश्यक अभिलेख:- सदानन्द चौधरी, जिला कृषि अधिकारी के द्वारा समस्त उपस्थित लगभग 30 एफ०पी०ओ० को अवगत कराया गया कि बीज, ऊर्वरक एवं रसायन हेतु आवेदक की फोटो,आधार कार्ड, पैन कार्ड कृषि विज्ञान एवं रसायन विज्ञान में स्नातक, शपथ-पत्र (10रू० का),किरायानामा / सहमति / स्वामित्व प्रमाण- पत्र, अथॉर्टी पत्र (बीज, उर्वरक, कीटनाशी), एफ०्पी०ओ० रजिस्ट्रेशन पत्र,एफ०पी०ओ0 डायरेक्टर लिस्ट एवं एफ०पी०ओ0 की अन्तिम बैठक पंजिका निवेश मित्र पोर्टल पर अपलेड (ऊर्वरक एवं कीटनाशी हेतु) एवं बीज के लाइसेस हेतु यू०पी० ए्रीकल्वर पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त लाइसेस निर्गत करनें की कार्यवाही कर दी जायेगी। कृषि उत्पादन मण्डी समिति- मण्डी सचिव रवीन्द्र कुमार वर्मा द्वारा मण्डी के लाइसेंस के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि सम्बन्धित एफ०पी०ओं के कम्पनी का मेमोरेण्डम, डायरेक्टर/ सदस्यों की एक-एक फोटोग्राफ, कम्पनी एवं समस्त सदस्यों का पैन, लाइसेंस का शपथ - पत्र (100 के स्टैम्प पर), दो लाइसेंसी व्यापारी की गारण्टी (रू 50-50 के स्टैम्प पर), हैसियत हेतु अधिकार का शपथ - पत्र (रू 50 के स्टैम्प पर), निवास प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र कम्पनी के समस्त सदस्यों का आधार कार्ड की प्रति, जी0एस०टी० पंजीयन की छायाप्रति, जमानत राशि रू०-1000/-की एफ०डीoआर०/ एनoएस०सी० (जो कृषि सत्पादन मण्डी समिति, सुलतानपुर के नाम बन्धक हो) उपलब्ध कराने की दशा में लाइसेंस निर्गत हो जाता है। एफ०एस०एस०आई० :- एफ०एस०एस०आई के अधिकारी अभय प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त पतिकया पूर्णरूप से ऑनलाइन है, लाइसेस लेने हेतु कम्पनी का टर्नओवर कम से कम 12 लाख का होना अनिवार्य है जिस हेतुसम्बन्धित का आधार कार्ड, फर्म / कम्पनी का नाम, जीoएसoटी०संख्या, संस्था की पहचान सम्बन्धी अभिलेख पोर्टल परअपलोड करना अनिवार्य है यदि किसी कम्पनी का टर्नओवर 12 लाख से अधिक है तो उन्हे रू०-2000/- जमा करना होगा, जिसको कि सम्बन्धित के द्वारा ऑनलाइन यू०पी०आई० के माध्यम से जमा किया जा सकता है तदोपरान्त लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा। जी०एस०टीo:- एoसीo(जीoएसoटी0) पंकज कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि जी०एस०टी0 में पंजीकरण हेतु पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का विल/ खतौनी/ मुन्सिपल खाता कापी, रेन्ट एग्रीमेन्ट (यदि किराये पूर हो), बैक पासबुक / कैसिल चेक, पासपोर्ट साइज एक फोटों विभागीय वेवसाइट www.gst.gov.in पर एoआरoएन० नम्बर परअपलाई करे, तदोरान्त सर्वे होगा कि गन्तव्य स्थान पर सुचारू रूप से वाहन जा सकता है सर्वे के उपरान्त कुछ समयबाद जी०एसoटी० नम्बर जारी हो जायेगा। इन्हीं महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कैम्प के माध्यम से एफ०पी०ओ० को अवगत कराने के उपरान्त कैम्प को समाप्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर उक्त जिला कृषि अधिकारी, मण्डी सचिव, एफ०एस०एस०आई, एoसी० (जी०एस०टी०), अपर जिला कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक, जनपद सलाहकार, एन०एफoएस०एम० एवं एफ०पी०ओ० के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
*सेवा कार्य सेवार्थ विद्यार्थी का अनूठा प्रयास है- डॉ संतोष अंश*
( एबीवीपी सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा आनंद वृद्धाश्रम में फल वितरण का सेवा कार्य)

सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) कुशभवनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतापपुर नगर के आनंद वृद्धाश्रम में सेवा कार्य कर वहाँ रह रहे लगभग नब्बे बुजुर्गों को फल वितरण करके सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्र वीर सिंह ने बताया अभाविप विद्यार्थी पखवाड़े के अंतर्गत सामाजिक, पर्यावरणीय और विद्यार्थियों के हितकारी प्रतिदिन कार्य कर रही है। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने बताया कि सेवा कार्य सेवार्थ विद्यार्थी का अनूठा प्रयास है। एबीवीपी अपनो से उपेक्षित तक सेवा पहुँचाने का कार्य कर रही है। अभाविप राष्ट्र और समाज सेवा हेतु विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रही है। विभाग संयोजक शिवम ने कहा परिषद का हरेक कार्यकर्ता समाजसेवा हेतु प्रयासरत है। जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि एबीवीपी सेवार्थ विद्यार्थी के कार्य को जनपद में और विस्तार देगी। इस अवसर पर विशेष रूप से राकेश सिंह दद्दू, डॉ संतोष अंश, शुभेन्द्र वीर सिंह, शिवम दुबे, तेजस्व पाण्डेय,नगर मंत्री आदर्श शुक्ला, एकांश,अंशुल, आशीष, सत्यम त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।
*बीती रात करंट लगने से दो किशोरों की मौत*
सुल्तानपुर में बीती रात करंट लगने से दो किशोरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बांस में करंट उतरने से ये हादसा हुआ है। बहरहाल दोनो बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये मामला है धनपतगंज थानाक्षेत्र के पियरापार गांव का। इसी गांव में बीती रात बारात आई हुई थी। बारिश के चलते बारात में थोड़ा लेट हो गया। सब कुछ अच्छे से चल रहा था। वैवाहिक कार्यक्रम में लाइटिंग के लिए बांस इत्यादि लगाकर जनरेटर चलाया गया था। बगल में ही पशुओं से बचाने खेत में इलेक्ट्रिक तार लगाए गए थे। जिसमें बारिश के चलते करंट उतर रहा था। इसी दौरान ही गांव के केसराम और सुजीत इसी बांस में उतरे करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में इन दोनों को गांव वाले अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मृत होने की जानकारी लगते हो पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीं वैवाहिक कार्यक्रम मातम में बदल गया। बहरहाल दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*एक तो बारिश वह भी मूसलाधार,गोमती मित्रों ने फिर भी न मानी हार*
जनपद में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश रविवार को प्रातः से ही फिर शुरू हो गयी थी,गोमती मित्रों को चिंता थी सीता कुंड धाम पर साप्ताहिक श्रमदान की कारण पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से पूरे धाम पर गंदगी व कीचड़ हो गया था जिसे साफ करना बहुत जरूरी था ताकि शाम की आरती बिना किसी असुविधा के आराम से हो सके,इसलिए मूसलाधार बारिश में भी गोमती मित्रों ने सीता कुंड धाम पहुंचकर अपने साप्ताहिक श्रमदान की शुरुआत की और बारिश रुकने पर पूरे तट परिसर में झाड़ू लगाकर इधर-उधर फैले कूड़े करकट को साफ कर एक जगह एकत्रित किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी गोमती मित्रों से "एक पेड़ मां के नाम" जरूर रोपित करने का निर्देश दिया,वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान ने गोमती मित्रों को पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलवाया, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सिंह,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दू,आलोक तिवारी,प्रांजल,अभय, आयुष,अमन, राजन आदि।
यूपी की सड़कें बदहाल,डबल इंजन सरकार ज़िम्मेदार:संतोष पांडेय
सुल्तानपुर,लंभुआ विधानसभा के अंतर्गत शफीपुर सम्पर्क मार्ग बेकारी अड्डा से शफीपुर सड़क खंडहर में तब्दील हो गयी हैं।जिला पंचायत से विगत वर्ष ही निर्मित सड़क 1 साल में ही प्रकृति में तब्दील हो गयी।सड़क का धंसना योगी सरकार के सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को सत्यापित करता हैं। संपर्क मार्ग बाधित होने से चार-चार स्कूलों के बच्चे और जन-सामान्य का आवागमन अवरुद्ध होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। मेरी शासन और प्रशासन से अपील हैं कि शीघ्र से शीघ्र सड़क निर्माण कराकर,आवागमन व्यवस्था पुनः सुचारू रूप से सुनिश्चित करने की मांग करता हूं व सड़क निर्माण करने वाली संस्था को ब्लैकलिस्ट करके जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं।।
*माँ की तरह ही पौधे की देखभाल करें- प्रो डी के त्रिपाठी*
(राणा प्रताप कॉलेज में वन विभाग एवं नमस्ते एनवायरमेंट द्वारा प्रतियोगिता और पौधा वितरण)

सुलतानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज में वन विभाग सुल्तानपुर द्वारा क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम कराया गया। यह कार्यक्रम सुल्तानपुर की नमस्ते एनवायरमेंट समिति के मदद से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सुल्तानपुर जिले के डीएफओ अमित सिंह जिला परियोजना अधिकारी अभिनंदन सिंह प्राचार्य प्रोफेसर डी के त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष तापमान बढ़ रहा है। एक पेड़ माँ के नाम बड़ा संदेश दे रही है। माँ जैसे आपकी देखभाल निस्वार्थ भाव से करती है वैसे ही आप भी पौधे की देखभाल करें। दुःखद है कि आज जंगल कट जाना , सीमेंटेड होना विकास माना जाता है। डीएफओ ने कहा कि पौशे लगाने से ज्यादा उसे जीवित रखना जरुरी है। अगर पौधे बचे रहे तो कुछ साल में पर्यावरण ठीक करने की तरफ हम बढेंगे। विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि हरेक पौधा लगाने वाले विद्यार्थी का हम रिकार्ड रख रहे है। समय समय पर पौधे के प्रगति की जानकारी ली जाएगी। किवज कंपटीशन में आशुतोष पाण्डेय प्रथम, खुशी त्रिपाठी द्वितीय, शिवम तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत हुए। पेंटिंग प्रतियोगिता में ख़ुशी सिंह प्रथम, आकांक्षा यादव द्वितीय, आंशिका मौर्या तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत हुई। इस कार्यक्रम में नमस्ते एनवायरमेंट सोसाइटी की तरफ से डॉ शिशिर श्रीवास्तव डॉ प्रीति प्रकाश एवं रेनू सिंह, तथा डॉ विवेक सिंह, डॉ संतोष अंश, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह शिवानी पाण्डेय, डॉ पुष्कर प्रताप तिवारी के साथ वन विभाग के कई कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बच्चों और उपस्थित शिक्षकों को पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति प्रकाश ने किया।
*लायंस क्लब सुलतानपुर मिड टाऊन ने रोपे आम अमरूद और बेल के पौधे*
लायंस क्लब सुल्तानपुर मिटाउन ने कुड़वार ब्लाक के अगई गांव में एक वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आम अमरूद और बेल के पौधे लगाए गए। लायंस क्लब की अध्यक्ष ला भारती,पुरी सचिव अंजली श्रीवास्तव,ला मधु कपूर,ला सरिता मिश्रा,मालती पाण्डेय, ला अनिल पाण्डेय,प्रमोद पुरी,बलदेव सिंह, डॉ राजेंद्र कपूर,डॉ शांतनु मिश्रा,डॉ शाश्वत मिश्रा,डॉक्टर अजय विक्रम मिश्रा,डॉक्टर संजय मिश्रा,राज नारायण मिश्र,कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ बीपी सिंह आदि लोगो ने बृक्षारोपण में सहभागिता किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से सफल बनाने को कहा है। उसी अभियान को मूर्तरूप देने के लिए के एक पेड़ मां के नाम को लायंस क्लब ने अपने अभियान में शामिल किया है। प्रकृति को हरा भरा करने के लिए लायंस क्लब सुल्तानपुर मिड टाउन ने बृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज राकेश पाण्डेय जी थे। कार्यक्रम में मराठवाडा कृषि विद्यापीठ के प्रधान वैज्ञानिक,प्रोफेसर डॉक्टर हरिश अवारी तथा प्रोफेसर डॉक्टर ऋषिकेश की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपर जिला जज ने कहा समाज के सभी लोगो को अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह पर कमसे कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। प्रधान वैज्ञानिक डॉ हरिश आवारी ने अंधाधुंध पेड़ो की कटाई से भविष्य में होने वाले खतरों से आगाह किया। कार्यक्रम के संयोजक ला डॉ डीएस मिश्रा ने पेड़ लगाने से ज्यादा उसके रखरखाव पर ध्यान देने की बात कही। लोगो के द्वारा लाखो में वृक्षारोपण तो किया जाता है, लेकिन रखरखाव के अभाव में सब नष्ट हो जाते है। लायंस क्लब की अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद दिया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प दोहराया।
*निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिया बड़ा ब्यान*
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,श्री राय ने हाथरस में हुई घटना व अयोध्या में राम मंदिर से पानी रिसाब और सड़कों के धसने को लेकर तथा प्रदेश की कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार पर जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा हाथरस हादसा बहुत ही दुखद है मृतक परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी की पूरी संवेदना है,इस घटना का जिम्मेदार जहां कथित बाबा व उसके आयोजक है वहीं जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश की व्यवस्था भी कम जिम्मेदार नहीं है। बसपा सुप्रीमो को मृतकों के परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करना चाहिए। हमारे नेता राहुल गांधी ने पीड़ितों के पास पहुंचकर उनका दुख दर्द बाँटा है और हम उनके न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है। गुजरात की कंपनियों द्वारा उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार किया गया है। स्वयं राम मंदिर भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सुल्तानपुर जिले मे कांग्रेस के काद्यावर नेता हरीश त्रिपाठी की माता कृष्णा त्रिपाठी के निधन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे। अजय राय का जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा,शकील अंसारी,संदीप तिवारी पिंटू, राहुल त्रिपाठी,लाल पद्माकर सिंह,मो अनीस खां,योगेश प्रताप सिंह,फिरोज अहमद, विजय श्रीवास्तव,योगेश पांडे,अशोक उपाध्याय समेत सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। श्री राय ने स्व.कृष्णा त्रिपाठी के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट करते हुए हरीश त्रिपाठी से शोक सवेदना व्यक्त की। यहां उन्होंने कहा हाथरस हादसा प्रदेश सरकार की नाकामी है हम पीड़ितों के साथ खड़े है उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों में गुजरात की कंपनियों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। सड़क धस गई है नीट पेपर की काउंसलिंग सरकार को रोकनी पड़ी है, राम मंदिर से पानी चु रहा है। रेलवे स्टेशन की दीवाल ध्वस्त हो चुकी है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और सरकार कर्मचारियों पर कार्यवाही कर ठेकेदारों के भ्रष्टाचार को छिपाने में जुटी हुई है। इस अवसर पर जनार्दन शुक्ला,अमित शुक्ला,अशोक मिश्रा सभासद रमेश सिंह टीनू गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन सिंह डा के सी त्रिपाठी,सेवादल के प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा अशोक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
*हर बारहवां व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से है ग्रस्त*
सुल्तानपुर,मधुमेह इतना तेजी से पांव पसार रहा है की अब हर घर में एक न एक मरीज डायबटीज का मिल जायेगा। इसी कारण से आज कल लोग ज्यादा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे।लोगो को चाहिए की संतुलित आहार करें और मोटापा ,मधुमेह जैसी बीमारी से बच सके।बीच बीच में हेल्थ चेक अप करवाते रहे और डिस्प्रिन दवा का सेवन जरूर करें। वर्तमान में भारत मधुमेह रोग की राजधानी हो गई है। यह बाते डिवाइन हार्ट फाउंडेशन हॉस्पिटल लखनऊ के चेयरमैन डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। दरअसल आपको बता दें कि शनिवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने कहा कि हर बारहवां व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है।उसका मुख्य कारण है की मानसिक तनाव,मोटापा, असंतुलित भोजन। भारत में करीब 5 करोड़ लोग डायबटीज रोग से पीड़ित है। उन्होंने कहा की यदि मां बाप को मधुमेह है तो बच्चे को भी हो सकती है।उन्हे चाहिए की 25 वर्ष के बाद उन्हें हर छः माह में चेक अप करवा लेना चाहिए। डायबटीज के एक तिहाई मरीजों को हृदय रोग जरूर होता है।जो लोग डायबटीज कंट्रोल रखते है वो कई बीमारी से बच सकते है।
नियमित व्यायाम,योग मेडिटेशन,वजन कम करना,संतुलित भोजन से मधुमेह पर कंट्रोल किया जा सकता है।पत्रकार वार्ता के दौरान डीवाइन हार्ट फाउंडेशन लखनऊ हॉस्पिटल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभा श्रीवास्तव, पी आर ओ सचिन वर्मा,पी आर ओ सचिन पाण्डे मौजूद रहे।