Purnea

Jul 08 2024, 16:58

75वां वन महोत्सव के मौके पर विद्या विहार स्कूल में हुआ वृक्षारोपण


पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार पूर्णिया वन प्रमंडल, पूर्णिया  आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल, श्री संजय दुबे के कर कमलों द्वारा 75वां वन महोत्सव-2024 के शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 8/7/24 को दोपहर 1:30 बजे पूर्णिया वन प्रमंडल के पूर्णिया जिले के अन्तर्गत विद्या विहार आवासीय विद्यालय में 75 वां वन महोत्सव का शुभारम्भ श्री संजय दुबे, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।


इस अवसर पर श्री राजीव रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी, पूर्णिया वन प्रमंडल, श्री रंजीत कुमार पाल, निदेशक विद्या विहार आवासीय विद्यालय, श्री निखिल रंजन, प्रिंसिपल विद्या विहार आवासीय विद्यालय, वनों के प्रक्षेत्र पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र झा, विद्या विहार आवासीय विद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी राहुल शांडिल्य , अन्य शिक्षक एवं छात्र, वनों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके 75 वां वन महोत्सव 2024 का शुभारंभ हुआ ..दीप प्रज्वलन करने के बाद संगीत शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा , शिक्षक सत्यानंद कुमार एवं छात्राओं के द्वारा पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया गया || वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए आयुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि आज जलवायु परिवर्तन एक बडी समस्या हो गयी है। इस बार गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा था। पेडों की कटाई का दुष्प्रभाव आज जलवायु परिवर्तन के रूप में परिलक्षित हो रहा है। इस समस्या से निपटने का एकमात्र उपाय है अधिक से अधिक पौधे लगाना। आयुक्त महोदय ने कहा कि वर्षा का समय पौधे लगाने के लिए बहुत अनुकुल समय है। इस समय नमी होने के कारण पौधों को जड़ पकडने में आसानी होती है। आयुक्त महोदय ने उपस्थित लोगों से कम से कम पांच पौधे लगाने का अनुरोध किया। आयुक्त महोदय के द्वारा कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा वन महोत्सव के इस आयोजन को जन आंदोलन में बदलने का आहवान किया गया। अन्त में सभी अतिथियों के द्वारा पौधारोपण किया गया उसके साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि ये कार्यक्रम पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार एवं पूर्णिया वन प्रमंडल, पूर्णिया के द्वारा आयोजित किया गया था | इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री शुभांगी वर्ग 8 की छात्रा के द्वारा किया गया ||

Purnea

Jul 08 2024, 14:35

राजद ने बिहारी और बिहार शब्द को किया अपमानित ,विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा आज पूर्णिया के रुपौली उप चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन जनसंपर्क अभियान के दौरान भवानीपुर में राजद पर बिहारी के अपमान का मुद्दा उठाया

Purnea

Jul 08 2024, 12:07

पप्पू यादव ने बीमा भारती के समर्थन में जनता से किया अपील ,कहा रुपौली का होगा सर्वांगीण विकास
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा की रुपौली की जनता बीमा भारती के साथ है और जो कांग्रेस के विचारधारा के साथ रहेगा हम उनके साथ हैं ।

Purnea

Jul 05 2024, 19:27

पूर्व सांसद ने मतदाताओं को दिया मुख्यमंत्री की सभा मे शामिल होने का निमंत्रण


सूबे में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ न्याय के साथ विकास हो रहा है।अब तो केंद्र में भी जेडीयू समर्थित एनडीए की सरकार है।डबल इंजन की सरकार में पूर्णिया के साथ-साथ रुपौली का भी चहुमुखी विकास होगा।रुपौली उपचुनाव में माननीय नीतीश कुमार जी अपनी बातों को रखने के लिए शनिवार को दिन के 11 बजे रुपौली स्थित हाई स्कूल मैदान में आ रहे हैं। आप सब इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को रुपौली प्रखण्ड के विजय लालगंज पंचायत के बिभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कही।उनके साथ झंझारपुर के जेडीयू सांसद रामप्रीत मण्डल भी मौजूद थे।



पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने लालगंज बड़ा टोला, विजय बाज़ार ,शांतिनगर आदि जगहों पर घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उपचुनाव में एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मण्डल को विजयी बनाने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि आपने जिसपर भरोसा किया,उसने हमारे नेता नीतीश जी के पीठ पर खंजर भोकने का काम किया। उन्ही की वजह से आज उपचुनाव की नौबत आई है।कहा कि इसके जिम्मेवार को आपको सबक सिखाना है।



श्री कुशवाहा ने कहा कि पहले लालगंज सहित पूरे रुपौली कि क्या स्थिति थी।लेकिन, नीतीश जी के कार्यकाल में इस इलाके की सूरत बदल गई।इसलिए नीतीश जी के प्रतिनिधि कलाधर मण्डल जी को 10 जुलाई को ईभीएम के क्रम संख्या 01 पर तीर छाप पर वोट देकर विधायक बनाना है।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, नीलू सिंह पटेल,सुशांत कुशवाहा, राजेश गोश्वामी, बबलू कुमार आदि मौजूद थे।

Purnea

Jul 05 2024, 18:23

अमौर में कई लोगो के आशियाने पानी की धारा में विलीन , कई घरों पर है खतरा

अमौर-अमौर प्रखंड के ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 8 के डेढ़ दर्जन परिवारों का कच्चा एवं पक्का मकान कनकई नदी में हुआ विलीन . पंचायत के पूर्व मुखिया फारुख आजम का घर नदी में हुआ विलीन. कटाव प्रभावित परिवारों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर राहत एवं कटाव से बचाव की लगाई गुहार.

कटाव प्रभावित परिवारों ने बताया कि कनकई नदी के कटाव से ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 7एवं 8 के डेढ़ दर्जन परिवारों के पक्के मकान एवं कच्चे मकान नदी मे विलन हो चुके हैं.अब तक सरकारी स्तर पर कटाव प्रभावित परिवार को कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है. कटाव प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे बारिश में रहने को मजबूर है. अब तक ना ही कोई सरकारी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि ने सुधि ली है.प्रभावित परिवारों में मेहरून निशाँ - पति- फारूक आजम ,मैमुन निशाँ पति इजहारुल हक,एफराहीम पति-नौमीर, इमतियाज -


आलम-पिता-फारूक आजम , शायक आलम पिता फारूक आजम , शबनम आरा. पति अनिसुर्रहमान, इमरान फैजी पिता इम्तियाज ,सालैहा पति मो शाहबाज ,नौशाद आलम- पिता इजहारूल हक, रमैजा पति अबरार,अनवारुल हक - वार्ड-03-पिता- अबाद अलि,फिरोज आलम पिता स्व० ताजउद्दीन , तबरेज आलम पिता-शाहिल, अताउर्रहमान वार्ड.07 पिता स्व० कफील, मुबस्सीर आलम पिता अताउर्रहमान शामिल है.पंचायत समिति सदस्य रिजवाना वेगम मैं अंचलाधिकारी से सभी पीड़ित परिवार को सरकारी राहत सहायता मुहैया करने की मांग की

Purnea

Jul 05 2024, 18:13

13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत: सफल बनाने हेतु बैठकों का दौर जारी

पूर्णियाँ,

13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठकों का दौर जारी है। इस हेतु 05 जुलाई 2024 को अपराह्न 01:30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया पुरुषोत्तम मिश्रा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीमती पल्लवी आनंद की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना बीमा कंपनी के प्रबंधक एवं मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद से समबंधित अधिवक्ता के साथ बैठक की गयी।



बैठक में उभय पक्षों के बीच समझौता के बिंदु पर काफी विचार विमर्श किया गया। सचिव महोदय के द्वारा बताया गया की जिनको नोटिस नहीं भी मिलता है, यदि दोनो पक्ष आपसी समझौता के माध्यम से मामले का निपटारा कराना चाहते हैं, तो वे भी अपने मामले का उक्त लोक अदालत में निपटारा करा सकते है। आपको बता दें कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठकों का दौर जारी है। इससे पहले भी 04 जुलाई 2024 को अपराह्न 03:00 बजे भी जिले के सभी बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक/ सक्षम बैंक प्रबंधक के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मिथिलेश कुमार की उपस्थिति में आहूत की गयी थी।




जिसमें सभी बैंक के आधिकारी को यह निर्देशित दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए नोटिस का तमिला ससमय कराएं ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। ऋणधारको के साथ बैठकर सुलह का रास्ता निकलने हेतु भी निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में 27 जून 2024 को अपराह्न 01:00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीमती पल्लवी आनंद की अध्यक्षता में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्यामल कुमार की उपस्थिति में पूर्णिया जिला के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया गया। सभी थाना थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए नोटिस का तमिला ससमय कराये ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने जा सके। जिला अधिवक्ता संघ के साथ भी 19 जून 2024 अपराह्न 01:30 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, सचिव सुमन जी प्रकाश एवं अन्य विद्वान अधिवक्ताओं ने शिरकत किया था। तमाम उपस्थित अधिवक्ताओं से अधिकाधिक वादों के निष्पादन में सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया। इससे पूर्व भी तमाम न्यायिक पदाधिकारियों के साथ भी इसी तरह के बैठक का आयोजन किया गया था। 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा बाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा।

Purnea

Jul 05 2024, 18:08

पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में तीन माह के गर्भवती महिला की उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में हुई मौत ,शव मिलने से इलाके मे फैली सनसनी


पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में तीन माह के गर्भवती महिला की उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत महिला की पहचान छोटू कुमार (30) की पत्नी पूनम कुमारी (24) के रूप में हुई है। 5 साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी, जिससे डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। परिजनों ने पति पर डेढ़ लाख कैश की डिमांड पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पति ने पहले पूनम के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। घटना के संबंध में मृतका के भाई दिलखुश कुमार ने बताया कि 5 साल पहले टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में रहने वाले छोटू कुमार से बड़े ही धूमधाम से पूनम कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद मालूम हुआ हुआ कि लड़के ने पहले ही शादी कर रखी थी, रोज रोज के झगड़े से तंग आकर पत्नी उसे छोड़ गई।



जिसके बाद धोखे से उसने दूसरी शादी कर ली। बीते कुछ दिनों से वो डेढ़ लाख रुपए का डिमांड कर रहा था, जिसे देने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। इसी के बाद जीजा ने उसकी दीदी को पहले बड़े ही बेरहमी से पीटा। शव को देखने पर मारपीट के निशान मिले। वहीं मारपीट के बाद गला दबाकर उनकी बहन की हत्या कर दी और फिर हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। परिजनों ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इधर, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची,


टीकापट्टी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले किया है और पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Purnea

Jul 05 2024, 17:40

फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए जिले में चल रहा नाईट ब्लड सर्वे


फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए जिले में चल रहा नाईट ब्लड सर्वे -फाइलेरिया मरीजों द्वारा लोगों को जांच करवाने के लिए किया जा रहा जागरूक -कुछ बूंद खून जांच कराने से होने से पहले रोका जा सकता है फाइलेरिया पूर्णिया, 05 जुलाई सामान्य लोगों को फाइलेरिया ग्रसित होने से पहले ही पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जून से 06 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों में नाईट ब्लड सर्वे कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।


इसमें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी प्रखंडों के चिन्हित क्षेत्रों में रात 08 बजे से 12 बजे तक कैम्प लगाकर स्थानीय लोगों का ब्लड सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है।‌जिसकी संबंधित प्रखंड में माइक्रोस्कोप से जांच करते हुए लोगों के शरीर में फाइलेरिया के कीटाणु होने की पहचान की जा रही है। खून जांच में फाइलेरिया कीटाणु की पहचान होने पर संबंधित व्यक्ति को तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रह सके। फाइलेरिया मरीजों द्वारा लोगों को जांच करवाने के लिए किया जा रहा जागरूक : जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि नाईट ब्लड सर्वे में सामान्य लोगों को जांच करवाने के लिए फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


फाइलेरिया से ग्रसित लोगों के प्रभावित अंगों को नियंत्रित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के तीन प्रखंड पूर्णिया पूर्व ग्रामीण, कसबा और के.नगर में पेशेंट सपोर्ट ग्रुप संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से संबंधित क्षेत्र के फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को समय समय पर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराते हुए फाइलेरिया ग्रसित अंगों को नियंत्रित रखने के लिए एमएमडीपी किट्स का आवश्यक उपयोग करने और नियमित एक्सरसाइज करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसका उपयोग करने से ग्रसित मरीजों को एक्यूट अटैक की संभावना खत्म हो जाती है और वे अपना फाइलेरिया ग्रसित अंग को सुरक्षित रख सकते हैं। फाइलेरिया ग्रसित मरीजों द्वारा उनके जैसी बीमारी दूसरे लोगों को नहीं हो सके इसलिए नाईट ब्लड सर्वे में भाग लेकर उन्हें शरीर में उपलब्ध फाइलेरिया कीटाणु की पहचान कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अंतर्गत संचालित पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सदस्य टुमनी देवी ने कहा कि उन्हें फाइलेरिया ग्रसित होने की जानकारी पांव में सूजन होने के बाद पता चला। उसके बाद बहुत जगह इलाज कराई लेकिन उसका कोई विशेष लाभ नहीं मिला। सभी का कहना है कि यह बीमारी अब हमारे शरीर में जीवन के अंत तक रहेगा। ऐसी बीमारी किसी और को नहीं हो इसके लिए सभी को जांच करवाने की जरूरत है।जांच करवाने से लोग बीमार होने से पहले ही फाइलेरिया कीटाणु की पहचान कर इसको खत्म कर सकते हैं। कुछ बूंद खून जांच कराने से होने से पहले रोका जा सकता है फाइलेरिया : भीबीडीओ रवि नंदन सिंह ने बताया कि फाइलेरिया ग्रसित होने की पहचान संबंधित लोगों को पांच से दस साल बाद पता चलता है जब संबंधित व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया कीटाणु बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध हो जाता है।


फिर ऐसे मरीजों को नियंत्रित रखने के लिए मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाती है लेकिन उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित नहीं किया जा सकता। शरीर में शामिल माइक्रो फाइलेरिया कीटाणु रात में ही एक्टिव अवस्था में रहता है। इस समय जांच करवाने से उनके शरीर में शामिल माइक्रो फाइलेरिया की पहचान हो सकती है। नाईट ब्लड सर्वे में जांच करवाने पर संबंधित व्यक्ति के शरीर में माइक्रो फाइलेरिया कीटाणु के उपलब्ध होने की जानकारी शुरुआत में ही हो जाती है जिसके बाद उन्हें तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराते हुए फाइलेरिया से सुरक्षित किया जा सकता है। इसलिए जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित सेंटिनल और रेंडम क्षेत्रों में नाईट ब्लड सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंड के दोनों (सेंटिनल और रेंडम) साइट से कम से कम 300-300 लोगों के ब्लड सैंपल लिया जा रहा है। इसकी पहचान के लिए सभी सेंटिनल और रेंडम क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेकर उनके शरीर में शामिल माइक्रो फाइलेरिया के उपस्थित होने की जानकारी लेना चाहिए। ऐसा करने से संबंधित व्यक्ति फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रहेंगे।

Purnea

Jul 04 2024, 20:45

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगले 30 से 40 वर्षो के फुटफॉल के प्रोजेक्शन को ध्यान में रख कर करेगी


जिला पदाधिकारी पूर्णिया, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, श्री अंचल प्रकाश ,एयरपोर्ट डायरेक्टर पटना तथा श्री शांतनु फलनीकर, जीएम आर्किटेक, एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में बैठक किया गया। बीस दिन पूर्व एयरपोर्ट ऑफ अथॉरिटी इंडिया के जीएम आर्किटेक्ट श्री शांतनु फालीकर तथा डायरेक्टर,पटना एयरपोर्ट के साथ हुई वर्चुअल बैठक 4 जुलाई को सभी संबंधित स्टेकहोल्डर के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया था।


इसी के आलोक में आज बैठक किया गया जिसमे पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के दिशा में सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को बताया गया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आवश्यकता अनुसार भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जीएम आर्किटेक्ट श्री शांतनु के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीपीएमएस डिपार्टमेंट द्वारा अगले 30 से 40 वर्षो के फुटफॉल के प्रोजेक्शन का ध्यान रखते हुए प्लान किया गया है। पुर्णिया एयरपोर्ट सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा । जीएम आर्किटेक्ट ,एएआई के द्वारा बताया गया कि बड़े एयरपोर्ट के तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट में पांच एयरोब्रिज का निर्माण किया जाएगा । पुर्णिया एयरपोर्ट में अप्रोन्न , टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वाटर एंड फायर टैंक , इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस , कमर्शियल प्लाजा , सर्फेस पार्किंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी । पुर्णिया एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्लान किया जा रहा है। जीएम आर्किटेक्ट, एएआई के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए आर्कीटेक्ट के चयन हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर आर्किटेक्ट का चयन कर लिया है तथा चयनित आर्किटेक्ट के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के डिजाइन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा लेटीट्यूड - लोंगीट्यूड एवं अन्य डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। पुर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण होने से आस पास के जिले यथा अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर तथा साहिबगंज जिला आदि के लोगो को फायदा मिलेगा । पुर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण होने से आस पास के एयरपोर्ट गुवाहाटी, दरभंगा, पटना, गया, रांची, देवघर, अगरतला आदि से बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। बैठक के दौरान चूनापुर सैन्य एयरफोर्स के स्टेशन कमांडर के प्रतिनिधि विंग कमांडर श्री वी के झा के द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को एयरफोर्स के जरूरतों के आलोक में सुझाव दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में प्राप्त सुझावों के आलोक में सभी तैयारियां सभी स्टेकहोल्डर के साथ समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस सहायक समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया निदेशक पटना एयरपोर्ट , जीएम आर्किटेक्ट एएआई, विंग कमांडर आईएएफ, सीनियर एसोसिएट आर्किटेक्ट, एजीएम एलएम पटना एयरपोर्ट, भूमि सलाहकार , एएआई पटना एयरपोर्ट , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Purnea

Jul 04 2024, 19:26

विकास की बयार बहती रहे,इसके लिए एनडीए प्रत्याशी को जिताएं : संतोष कुशवाहा

गुरुवार को पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र के बड़हरा कोठी और भवानीपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया।इस कड़ी में सबसे पहले पटराहा में पूर्व सांसद ने लोगों से एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मण्डल के लिए 10 अप्रैल को ईभीएम क्रम संख्या 01 पर तीर छाप पर बटन दबाने का आग्रह किया।


उसके बाद पटराहा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में जेडीयू के प्रमुख कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रभारियों की बैठक हुई जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई।सबों ने संकल्प लिया कि एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को जिताना है। पूर्व सांसद श्री कुशवाहा और विधायक श्री ऋषि ने घोसई घाट और भवानीपुर के शहीदगंज पंचायत के असकटिया आदिवासी टोला तथा देबरी बाज़ार में मतदाताओं से मिलकर कहा कि रुपौली क्षेत्र में आज जो भी विकास हुआ है वह नीतीश कुमार सरकार की ही देन है।कहा कि अब तो केंद्र में भाजपा औऱ जेडीयू की सरकार है।



इसलिए रुपौली में विकास की बयार बहती रहे इसके लिए एनडीए प्रत्याशी श्री मण्डल को जीताकर पटना भेजना जरूरी है।वहीं मलडीहा, हनुमाननगर और ओरलाहा तथा बालू टोला में जनसंपर्क करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि इस इलाके में बड़ी मुश्किल से शांति और अमन-चैन वापस लौटा है,अपना प्रतिनिधि चुनने में ऐसी कोई गलती नही करें जिससे बाद में पछताना पड़े।इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, अविनाश सिंह प्रदेश महासचिव जदयू,पटराहा पूर्व मुखिया अनिल मेहता, शिव शंकर मेहता, बी कोठी प्रखंड अध्यक्ष तारा नंद सिंह,प्रताप सिंह,प्रह्लाद सरकार,योगेंद्र मंडल भाजपा बी कोठी मंडल अध्यक्ष, सोनी सिंह,नीलू सिंह पटेल,संजय मेहता,लड्डू मेहता,जदयू युवा अध्यक्ष राजू मंडल,माधव सिंह,शीतल मंडल,रामदेव मंडल,संतोष सहनी,सुमंत ऋषि,सीमा उरांव,सुरेंद्र उरांव,मोनिका टुड्डू,राजेश गोस्वामी आदि शामिल थे।