Azamgarh

Jul 08 2024, 10:54

शिकायतों का निस्तरण समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए : मण्डलायुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::मण्डलायुक्त मनीष चौहान तथा डीआईजी वैभव कृष्ण ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। मण्डलायुक्त ने आमजन से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तान्तरित करते हुए निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।


उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर पर नियमित रूप से होती है, इसलिए इसके प्रति पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता बरती जाय तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं स्थायी निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय, ताकि शिकायतकर्ता को पुनः उसी शिकायत को लेकर आने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति से होने योग्य है, ऐसे प्रकरणों को लेखपाल आदि के माध्यम से मौके पर ही निस्तारित कराया जाय, जिससे शिकायतकर्ता तहसील, जिला मुख्यालय तक भाग दौड़ करने से बच सकें।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि जिन मामलों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से कराया जाना है, उसमें तिथि निर्धारित करते हुए तत्परता से कार्यवाही कराई जाय। इस अवसर पर अधिकारियों के समक्ष आमजन द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बन्धित कुल 180 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये, जिसमें राजस्व से सम्बन्धित 145, पुलिस के 26, विकास के 3 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 6 प्रार्थना पत्र सम्मिलित थे।

प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से सम्बन्धित 10 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ, जबकि शेष प्रार्थना-पत्रों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश के साथ हस्तान्तरित किया गया।

            डीआईजी वैभव कृष्ण ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों की सुनवाई की गयी। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संयुक्त टीम के माध्यम से निस्तारित किए जाने वाले प्रकरणों में समय से पुलिस बल उपलब्ध कराया जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जाय।

            इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता, सीओ गौरव शर्मा, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Azamgarh

Jul 07 2024, 16:05

टीकापुर बाजार में जलजमाव से आने जाने में परेशानी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। टीकापुर मुख्य मार्केट में मार्ग पर जलजमाव के साथ कीचड़ से लोगों को आने जानें में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाजार वासियों का जीना दुश्वार हो गया है । फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है। तहबरपुर की मुख्य बाजार टीकापुर है।जो टीकापुर - बैरमपुर पर स्थित है। टीकापुर तिराहे से सटा ब्लाक संसाधन केंद्र है। बाजार से जल निकासी हेतु पक्की नाली बनी हुई है। किन्तु जल निकासी की व्यवस्था अवरुद्ध हो जाने से बीआरसी मुख्यालय प्रांगण व बाजार में मार्ग पर बरसात का पानी मार्ग पर जमा हैं।

जिससे लोगों को आने जानें में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के आवा - जाही के फलस्वरूप गंदगी व कीचड़ युक्त पानी से लोगों के कपड़े खराब हो जाया करते थे।जल जमाव से टायफाइड, मलेरिया, तपेदिक जैसी जल जनित बिमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय होने के साथ - साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बीज गोदाम, आंगनबाड़ी कार्यालय, बैंक, कालेज के आलावा दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय जाने का मुख्य मार्ग है।

प्रति दिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं पर इस तरफ किसी भी अधिकारी या राजनेता का नहीं है। टीकापुर गांव निवासी प्रभात कुमार राय ने बताया कि नाली अवरुद्ध व जलजमाव से निजात दिलाये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया। किन्तु समस्या समाधान तो दूर कोई अधिकार कर्मचारी मौके पर देखने तक नहीं पहुंचा। अशोक कुमार राय ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय से सटा हुआ। अधिकारी कर्मचारी बराबर आते जाते रहते हैं। शिकायत के वावजूद किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है।

Azamgarh

Jul 06 2024, 19:18

*आजमगढ़: युवती को शादी का झांसा देकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, युवती बरामद*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़ - तहबरपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि अभियुक्त 1- गगन यादव पुत्र मिलन यादव व 2- अजय पुत्र गोविन्दा समस्त निवासी ग्राम जमालपुर मधशिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने वादी की लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले गये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 149/2024 धारा 366 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मानचन्द्र यादव द्वारा की जा रही ह उ0नि0 मानचन्द्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गगन यादव पुत्र मिलन यादव सा0 जमालपुर मधशिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को टीकापुर तिराहे से युवती को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।

Azamgarh

Jul 06 2024, 18:23

*आजमगढ़: गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी आभियुक्त गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- दीदारगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के 6 आरोपितों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबन्ध में पुलिस ने 18 जून को मुकदमा दर्ज किया था।

विगत 18 जूझ को नितेश पुत्र त्रिवेणी कुमार निवासी मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि विपक्षियों प्रमोद पुत्र जैतू राम, लालचन्द पुत्र जैतू राम, विक्रम पुत्र अमरनाथ, धर्मेन्द्र पुत्र फूलचन्द, सन्तोष पुत्र फूलचन्द एवं रौनक पुत्र प्रमोद समस्त निवासी ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज द्वारा वादी के परिवार वालों को लाठी डण्डो से मारा पीटा गया। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक दिदारगंज मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों धर्मेन्द्र 40 पुत्र फूलचन्द,लालचंद 45 पुत्र जैतू राम समस्त निवासी ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज को पल्थी बाजार से समय करीब 7.25 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्र0नि0 दीदारगंज अखिलेश कुमार, दीपक कुमार यादव, राजकुमार, पूनम कुशवाहा शामिल रहे।

Azamgarh

Jul 06 2024, 17:56

*डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान में 142 मामलों में 12 का हुआ निस्तारण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। तहसील समाधान दिवस में 142 मामले आये ,मौके पर 12 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।

डीएम और पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम तहसील परिसर में पौधरोपण किया। तहसील समाधान दिवस में डीएम दो घण्टे तक रहे । डीएम के जाने के बाद फरियादी निराश हो गए। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 7 वीं बार रास्ता के निर्माण के लिए पीड़ित द्वारा गुहार लगायी गयी। वही नगर पंचायत

माहुल में रोड पर बने एआईएआईएम कार्यालय को हटाने और नगर में स्थित मीट की दुकानों को एक जगह करने का मुद्दा सामने आया है ।

डीएम विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के देख रेख में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी । तहसील दिवस में 142 मामलों में 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में राजस्व विभाग के 103 मामले , पुलिस के 23 मामले, विकास के 13 मामले ,नहर बिभाग का 1मामला और पीडब्लूडी के 2 मामले आये।

बीच मे ही जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज तहसील दिवस छोड़ कर चले गए । डीएम से समाधान की उम्मीद लगाए फरियादी निराश हो गए । तहसील दिवस में कई बार गुहार लगा चुके फरियादियों की आस अधूरी रह गयी । बहाउद्दीनपुर निवासी पवन कुमार यादव द्वारा 7 वीं बार रास्ते के निर्माण लिए प्रार्थना पत्र दिया गया । बहाउद्दीनपुर निवासी पवन कुमार यादव का कहना है कि ऊपर के अधिकारियों का सहयोग मिलता है ,लेकिन तहसील और ब्लाक स्तर के अधिकारियों से कोई सहयोग नही मिल रहा है। वही माहुल नगर पंचायत के सुजीत जायसवाल आँशु ने माहुल नगर में एआईएआईएम कार्यालय का निर्माण रोड का अतिक्रमण करके बना है ,उसे को हटाने और माहुल नगर स्थित मीट मुर्गा की दुकानों को एक जगह करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। वही फूलपुर नगर से सटा उदपुर गांव में निवासी रमेश मोदनवाल और राज कुमार मोदनवाल ने नाले और नाली के साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र तीसरी बार शिकायती पत्र दिया है । तीसरी बार भीम यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया । तरकुलहा के राजधारी ,चन्द्र मोहन ,राधे मोहन ने पूर्व विधायक के द्वारा 52 बीघा जमीन कब्जा किये जाने के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।

Azamgarh

Jul 06 2024, 17:54

*आजमगढ़:डीएम विशाल भारद्वाज ने तहसील परिसर में किया पौधरोपण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ - वन महोत्सव के तहत फूलपुर तहसील परिसर में जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी ने समाजसेवियों पौधा वितरित किया ,और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया गया।

शनिवार को तहसील दिवस में शामिल होने आए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज , पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा,और मुख्य विकाश अधिकारी परीक्षित खटाना ने तहसील परिसर में सर्व प्रथम पौधारोपण किया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने पौधा वितरित करते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील किया । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा पौधा लगाना बड़ी बात नही है ,पौधों को बचाकर वृक्ष बनाना बड़ी बात है ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ,वन विभाग के प्रभागीय निदेशक जी डी मिश्रा ,क्षेत्रीय बन अधिकारी एस के मौर्य ,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार ,राजेश अस्थाना, प्राकृतिक प्रगतिशील कृषक महेन्द्र कुमार सिंह ,अवनीश चंदेल आदि लोग रहे।

Azamgarh

Jul 06 2024, 17:53

*आजमगढ़:एआईएमआईएम कार्यालय और मीट की दुकानों को हटाने के लिए डीएम को पत्र*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- संपूर्ण समाधान दिवस पर भाजपा नेता सुजीत कुमार जायसवाल ने माहुल बाजार स्थित आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के कार्यालय और मीट की दुकानों को हटाने हेतु पत्रक दिया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील मुख्यालय फूलपुर में पहुंच कर सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा दिए गए पत्रक में कहा गया कि माहुल के खान चौक पर एआईएमआईएम का कार्यालय लोक निर्माण विभाग की जमीन में बना है जिससे हटाना आवश्यक है।

पत्रक में यह भी कहा कि माहुल में आबादी के बीच में मीट की दुकानें संचालित हो रही जिसकी दुर्गंध से संक्रामक रोग उत्पन्न हो रहा और शिकायत के बाद भी नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। एआईएमआईएम कार्यालय और मीट की दुकानों को हटाना जनहित में आवश्यक है।

Azamgarh

Jul 06 2024, 09:39

आजमगढ़: तीसरी पुण्यतिथि पर पूर्व चेयरमैन स्व शिव प्रसाद जायसवाल को लोगों ने किया याद, अर्पित किया श्रद्धासुमन
*सिद्धेश्वर पाण्डेय* आजमगढ़- जिले के फूलपुर नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि स्व शिवप्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्य तिथि शुक्रवार उनके एल पीजे आदर्श इण्टर कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में संयुक्त रूप से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

शुरुआत उनके पुत्र अंशुमान जायसवाल ने स्वर्गीय शिवप्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर शिक्षा जगत से जुड़े रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान फूलपुर नगर को विकास के पथ पर लाने का कार्य किया। उन्होंने फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि के साथ कैफ़ी आज़मी की संस्था मिजवा सोसाइटी के प्रबंधक के पद पर रहकर अनेक साहसिक कार्य किए। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज हमें उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

संचालन कामेश्वर पांडेय ने किया। इस मौके पर प्रतीक जायसवाल, कमला प्रजापति, सोनू ठाकुर, सुनील प्रजापति, चन्द्र कान्त, दीपक, राम शकल, सैय्यद, प्रवीन, राजेश सहित स्कूल के बालक और बालिकाएं थी एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

Azamgarh

Jul 06 2024, 09:37

*भगत सिंह खेल अकादमी में समर कैंप के आखिरी दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने किए बेहतरीन प्रदर्शन*
*के एम उपाध्याय*


आजमगढ़- भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।  समर कैंप के आखिरी दिन क्षेत्र के दर्जनों बालक बालिकाओं ने एकेडमी परिसर में उपस्थित होकर कुश्ती कबड्डी जूडो दौड़ आदि खेलों का का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समर कैंप में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि इस बार समर कैम्प मौसम खराब व बारिश होने के कारण दूर तक प्रभावी नहीं हो सका। लेकिन जिस तरह से क्षेत्र एवं साथियों का सहयोग मिल रहा है। इसी तरह से अपने लोगों के सहयोग से इस ग्रामीण क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर के खिलाडी बनाने का काम किया जाएगा। विषम परिस्थिति एवं संसाधनों के अभाव में भी बालक एवं बालिका खिलाड़ी जो संघर्ष कर रहे हैं यहीं आने वाले भविष्य में इतिहास बनाने का काम करेंगे।

डॉ आदित्य सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से क्षेत्र में जागरूकता बढ़ती है। ग्राम प्रधान हंसराज यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर जगह पर होना चाहिए। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि पांच दिवसीय समर कैंप में खिलाड़ियों को अपने खेल के साथ साथ अलग अलग खेलों तथा अन्य सामाजिक सरोकारों से परिचित कराया गया इससे खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर रामप्रवेश यादव मिथिलेश मनोज चन्द्रशेखर सन्तोष लक्ष्मी विवेक आकाश तथा एकेडमी के समस्त खिलाड़ी एवं सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 05 2024, 18:28

आजमगढ़ : महिला शिक्षक संघ ने नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी बधाई

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद ( आजमगढ़ )।महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य के नेतृत्व शिक्षिकाओं का प्रतिनिधि मंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक का पौधा देकर स्वागत किया गया । प्रधानमंत्री के आह्वान पर `"एक पौधा मां के नाम"` के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों से आम का पौधा लगवाया गया।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से महिला शिक्षक संघ के परिचय के साथ शिक्षक हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक हित में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।‌

   

 तत्पश्चात संघ पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आज़मगढ़ में डायट प्राचार्य के पद पर पुनः आगमन पर अमर नाथ राय से मिलकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य के द्वारा भी डायट परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

संगठन की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हमारे पदाधिकारियों द्वारा जनपद के विद्यालयों में 500 पौधे लगाए जाने‌ का लक्ष्य रखा गया है । तथा उन पौधों की नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया गया है। जिसकी शुरुआत आज डायट प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा की गयी है।‌ 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव ने जनपद की शिक्षिकाओं से अपील की है कि धरती को बचाने हेतु पेड़ों का होना अति आवश्यक है इसलिए एक पेड़ अवश्य लगाएँ ।

स्वागत एवं पौधरोपण कार्यक्रम में महिला शिक्षक संघ आज़मगढ़ संरक्षक सरोज यादव, महामंत्री अंशू अस्थाना, पल्हनी ब्लाक अध्यक्ष स्नेहलता राय, जिला उपाध्यक्ष शालिनी राय व तहबरपुर ब्लाक महामंत्री सिम्पल सिंह उपस्थित रहीं।‌