*BSNL के मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह हुए मीडिया से रूबरू बोले BSNL की सेवाएं होगी बेहतर*
भारत संचार निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक श्री महेश चंद सिंह जी ने 06 जुलाई 2024 को सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र का दौरा किया जिसके दौरान उन्होंने सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में सुल्तानपुर व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक श्री रमा शंकर राम, सुल्तानपुर ऑपरेशन एरिया के उपमहा प्रबंधक श्री सुनील कुमार चौहान,रायबरेली ऑपरेशन एरिया के उपमहाप्रबंधक श्री वाई के सिंह, जौनपुर ऑपरेशन एरिया के उप महाप्रबंधक श्री राघवेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ के ओए प्रमुख श्री सुरभि तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
• इस बैठक के दौरान मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने सारे स्टाफ को BSNL का मतलब बेहतर सेवा का नया लक्ष्य के मूल मंत्र के साथ काम करने का निर्देश दिया।
• बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए l
• BSNL के सभी अधिकारी और कर्मचारी समयानुसार ड्यूटी करें और बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करें।
• बीएसएनएल के सारे कार्यालय में समुचित साफ सफाई हो तथा बीएसएनएल कार्यालय व सीएससी में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
• 4G सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा उपभोक्ताओं के पुराने 2G एवं 3G सिम बदलकर नए 4G सिम दिए जाएं और 4G बी.टी.यस. की स्थापना शीघ्रता से करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग बीएसएनएल हेड क्वार्टर द्वारा की जा रही है।
• मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता 99% तक बढ़ाई जाए।
• बीएसएनल फाइबर को घर-घर तक तथा प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके और भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा किया जा सके।
• सभी लैंडलाइन नंबरों को बीएसएनल फाइबर (FTTH) में परिवर्तित किया जाए।
• मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने बीएसएनएल के समस्त स्टाफ को यह भी निर्देश दिया कि बीएसएनएल के मोबाइल टैरिफ प्लान तथा बीएसएनल फाइबर (FTTH) के प्लान किफायती हैं जिसकी सूचना सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचनी चाहिए ताकि वह बीएसएनएल की उत्तम सर्विस तथा अच्छे टैरिफ प्लान का लाभ ले सके।
• ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को बीएसएनल 4G नेटवर्क की सुविधा देने हेतु SIM सेल करने के लिए शहरी क्षेत्र में DSA (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में RD (रूरल डिस्ट्रीब्यूटर) बनाए।
• ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक बीएसएनल फाइबर (FTTH) की हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को बीएसएनल चैनल पार्टनर बनाया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा तथा स्टार्ट अप के रूप में युवाओं को कार्य करने का मौका मिलेगा जिससे वो एक अच्छा लाभ कमाएंगे तथा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत गांव गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी पहुंचाई जा सकेगी।
• सुल्तानपुर OA में अभी 402 लीज सर्किट चल रही है जिनको बढ़ाने का निर्देश मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा दिया गया है
• सुल्तानपुर OA में अभी तक 4G के 17 BTS लगे हैं, मुख्य महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बचे हुए BTS लगा कर 4G सेवा सुचारूरूप से प्रदान की जाए।
• FTTH का ग्रामीण प्लान Rural FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 10 GB and unlimited voice calls) रुपए 249 /महीने में तथा FTTH का शहरी प्लान FTTH Voice unlimited (25 Mbps speed till 20 GB and unlimited voice calls) रुपए 299/महीने में, घर का वाई-फाई रूरल प्लान (30 Mbps speed till 1400 GB and unlimited voice calls) 399/महीने में, Fiber basic OTT plan (75 Mbps speed till 4000 GB and unlimited voice calls and OTT channels) 599/महीने में उपलब्ध है।
• मोबाइल सेगमेंट में प्लान वाउचर 107 (वैलिडिटी 35 दिन, 3GB डाटा, 200 मिनट), प्लान वाउचर 108 (वैलिडिटी 28 दिन, 1 GB डाटा/दिन, अनलिमिटेड काल),
• मोबाइल सेगमेंट में रिचार्ज वाउचर 249(वैलिडिटी 45 दिन अनलिमिटेड कॉल , 2GB डाटा/ दिन ) , प्लान वाउचर 153( वैलिडिटी 26 दिन ,अनलिमिटेड कॉल ,1Gb डाटा/दिन )
• FTTH का चैट बॉक्स और कॉल सेंटर नम्बर 18004444 को सभी जगह पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया जाए।
Jul 07 2024, 15:59