*उ0प्र0 राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक द्वारा नगरीय निकायों में शुद्ध जलापूर्ति एवं नालों/नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था का किया गया निरीक्षण।

अमेठी- उत्तर प्रदेश राज्य नगरीय विकास अधिकारी (सूडा) के निदेशक डॉ अनिल कुमार द्वारा आज जनपद अमेठी के भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद गौरीगंज व जायस में नालों/नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था तथा जनसामान्य हेतु शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा नगर पालिका परिषद जायस व गौरीगंज में नालों/नालियों की सफाई व्यवस्था की हकीकत देखी गई एवं नालों/नालियों तथा सड़कों को साफ सुथरा रखें जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत कहीं पर भी जल भराव की समस्या ना रहे। इसके उपरांत उन्होंने निरीक्षण भवन गौरीगंज में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक शहरी के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने देवीपाटन मंदिर का किया निरीक्षण*

अमेठी- भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिएजिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र अमेठी के अन्तर्गत देवीपाटन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा हनुमान गढ़ी कस्बा अमेठी से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर तिराहा, ददन सदन चौराहा, RRPG कालेज व गांधी चौक से होते हुए देवीपाटन मंदिर तक जायेगी। इस दौरान ड्यूटी में लगने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व रथ यात्रा को सकुशल संम्पन्न कराने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा/निर्देश दिये गये।

*अमेठी की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, जिलाधिकारी ने शिकायतों का समय से समाधान का दिया निर्देश*

अमेठी- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। 

आज तहसील अमेठी में कुल 89 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील गौरीगंज में 32 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें 04 का निस्तारण किया गया। तहसील तिलोई में 42 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 39 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, तहसीलदार अमेठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यदाई संस्था निर्माण कार्य में गुणवत्ता का दें विशेष ध्यान:डीएम

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं को लेकर समीक्षा किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें, बारिश के दृष्टिगत सड़कों के गड्ढे भरवाएं जाएं जहां गड्ढे हो वहां पर कार्य प्रगति पर है का बोर्ड लगा दिया जाए।

जिससे रोड पर चलने वाले लोगों को कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी बारिश की वजह से सड़क धसने व क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तत्काल उसे ठीक कराया जाए। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण एवं समय के अंदर कार्य पूर्ण किए जाएं।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा मानक विहीन व अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता जांच के बाद ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनको संबंधित विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, परियोजन निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र सिंह, सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पात्र दम्पत्ति करें ऑनलाइन आवेदन

अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत्त दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रु० 15000 व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20000 एवं युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000 की धनराशि प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि पात्रता की शर्ताे के अनुसार शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, युवती की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 से अधिक न हो, दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए तथा ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं वित्तीय वर्ष में सम्पन्न विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन फार्म http//divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते है तथा ऑनलाइन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र (जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो), सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र व युवक एवं युवती के आधारकार्ड की छायाप्रति एवं शादी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ऑनलाइन किए गये आवेदन पत्र की प्रिन्ट प्रति एवं वांछित प्रपत्रों की हार्ड कापी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अमेठी के कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी एवं अपूर्ण आवेदन पत्र मान्य नहीं होगे तथा आवेदक द्वारा अपना मो०नं० आवेदन पत्र पर अनिवार्य रूप से अंकित किया जायेगा।

इन पदों के लिए करें आवेदन

अमेठी। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित सेवामित्र व्यवस्था के माध्यम से सामरिक विभिन्न सेवाएं जैसे- इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रीकल वर्क्स, कारपेन्टर, पेन्टिंग, मैकेनिक, मैनपावर सर्विसेज, दूर एण्ड खेल्स एसी रिपेयर कम्प्यूटर मैकेनिक आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते है। साथ ही सेवाप्रदाता फमेस एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in लाभ सेवामित्र पोर्टल अथवा सेवामित्र मोबाईल एप्लीकेशन या टोल फ्री कॉल सेन्टर न० 155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है। सेवाभित्र व्यवस्था के अन्तर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो रहे है साथ ही इसमें डे-वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत स्टार्टअप के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं। सेवामित्र पोर्टल से सम्बन्धित जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी अथवा टोल फ्री नं0 155330 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 06 जुलाई 2024 को तहसील अमेठी में

अमेठी। जनपद स्तरीय ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ डीएम निशा अनंत की अध्यक्षता में दिनांक 06 जुलाई 2024 (प्रथम शनिवार) को अमेठी तहसील में आयोजित होगा एवं मुसाफिरखाना तहसील में मुख्य विकास अधिकारी, तिलोई में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा गौरीगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।

हाथरस घटना को अमेठी सांसद ने बताया सरकार का फेल्योरः केएल शर्मा बोले- कोई भी पार्टी का क्यों न हो उसको होनी चाहिए सजा

अमेठी में जीत की शानदार इबारत लिखने के बाद अमेठी सांसद केएल शर्मा आसपास की सीटों पर कांग्रेस की नींव मजबूत करने में जुट गए हैं। इस क्रम में वे गुरुवार को सुल्तानपुर पहुंचे,जहां पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कांग्रेस के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी संदीप तिवारी पिंटू की ओर से उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसमें कांग्रेसियों के साथ सपाई भी शामिल हुए। इसके बाद वे पिंटू तिवारी के आवास पर पहुंचे,जहां उन्होंने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत की...

सवाल:- हाथरस में दर्दनाक घटना हुई सरकार कह रही इसे राजनैतिक मुद्दा ना बनाए हालांकि सरकार इसे खुद मुद्दा बना रही है, अबतक एफआईआर में बाबा का नाम नहीं है इसे कैसे देखते हैं?

जवाब- देखिये ऐसा है सही है कि राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह बड़ी दुःखद घटना है इतने लोगों का मर जाना। इस पे राजनीति नहीं होनी चाहिए निश्चित रूप से मैं भी कहूंगा लेकिन गवरमेंट को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कितने लोगों की परमीशन थी कितने लोग इकट्ठे हो गए। तो प्रशासन क्या कर रहा था? इतने बड़े आयोजन के अंदर इनके डिपार्टमेंट के लोग भी रहते हैं जो परमीशन देने वाले होते हैं वो इन्वॉल्व रहा तो इस पे राजनीति तो कतई नहीं होनी चाहिए लेकिन जो है जिसने भी किया हो जितना भी बड़ा नाम क्यों न हो कोई भी पार्टी का क्यों न हो उसको सजा होनी चाहिए।

सवाल:- आमतौर से यूपी में अपराधियो पर तुरंत बुलडोजर चलता है, इतनी बड़ी घटना हो गई 72 घंटे के समय बीत चुके हैं, अभी बुलडोजर तक नहीं चला बाबा ढूंढे नहीं मिल रहा क्या कहते हैं इस पर?

जवाब - ये गवरमेंट का फेल्योर है। क्योंकि आपका न्याय का पलड़ा हर जाति धर्म के लिए एक होना चाहिए। न्याय के पलड़े में किसी की तरफ झुकाव नहीं होना चाहिए उसे बराबर होना चाहिए। मैं गवरमेंट से कहूंगा न्याय करिए इसके अंदर, उसमें ये न देखिये कौन कितना बड़ा है। न्याय कीजिए।

सवाल:- कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के अग्निवीर जवान अजय के परिजन अभी भी कह रहे उन्हें केंद्र से मुआवजा नहीं मिला रक्षा मंत्री कह रहे दिया सच कौन है और झूठ कौन बोल रहा?

जवाब- बिल्कुल देखिये पोलयामेंट में डिबेट हुई तो उनके फॉदर ने उसके बाद स्टेटमेंट दिया है कुछ नहीं हुआ। जो राजनाथ सिंह बात कर रहे हैं वो इंश्योरेंस की बात कर रहे हैं। इंश्योरेंस भी उनके फॉदर ने अभी जो स्टेटमेंट दी है आप ने देखी जो बाद में आई है जो राहुल ने शेयर की है। तो मुआवजा मिला नहीं है।

अग्निवीर योजना जो है ये नवजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसीबीते दिनों आपने बल्दीराय में मीटिंग ली अब सुल्तानपुर में स्वागत समारोह क्या माना जाए ये विधानसभा के लिए योजना है। अब आप ये बताईए चार साल में रिटायर हो जाएगा। आज गांव के अंदर जानते कहा है आर्मी में है। तो पहला प्रश्न होता है अग्निवीर तो नहीं है? बच्चों की शादियों में मुश्किल आ रही है। अग्निवीर तो नहीं है चार साल के बाद बेरोजगार होकर आ जाएगा।

मतलब इन्होने जो सोचकर किया कहा 152-158 लोगों से राय किया। गवरमेंट ने बता दिया यही राय चाहिए जो हम चाहते हैं। वही राय आ गई। इसको ओपन डिबेट करना चाहिए। हॉउस के अंदर लाना चाहिए था कि हम ये चाहते हैं इसका ये मेरिट है। अपोजिशन भी बताता इसका ये मेरिट है ये डिमेरिट है। इसको संशोधित कीजिये यही योजना को और भी तरीके से लाया जा सकता था।

अब वो आते हैं तो गांव में वो जानते नहीं कि अग्निवीर में क्या है आम सैनिक में क्या है। पंजाब में ही सबसे पहला केस हुआ। जब आए तो उनको सैल्यूट देने वाला उसने कहा ये क्या हो रहा है भाई। मेरा बेटा तो शहीद हुआ है सीमा पर।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। आर्मी में तो बना हुआ है न कितनी देर सर्विस करके आप रिटायरमेन्ट ले सकते हैं। तो युवा डिसाइड करेगा कि जब उसको लगेगा सेना में फिजिकल सेट नहीं सेना निकाल सकती है वो तो उनके हाथ में रहता है। वो कहेगे तुम पहाड़ पर नहीं चढ़ सकते तुम्हारा दम फूलता है तुमको नहीं करेंगे कर सकते हैं।

उसमें तो कोई नहीं बोला। लेकिन यह योजना क्या लेकर आए हैं। अग्निवीर, चार साल में घर बैठा दोगे। इतना बड़बोलापन है बीजेपी का कि जब वो रिटायर होकर आएगे तो उनको हम बीजेपी के दफ़्तर में सिक्योरिटी गॉर्ड बनाएगे। अपमान कर रहे हो उनका। ये तो ठीक बात नहीं है पेंशन भी नहीं मिलेगी उनको।

सेना से रिटायर होकर आता है तो पेंशन तो लेता है उसके बाद कही नौकरी कर लेता है। 25-30, 40 हजार रुपए वो अपने बच्चों का भरण पोषण कर लेता है। फिर ओर गवरमेंट के अंदर रिजर्वेशन है हर उसमें लेकिन ये क्या स्कीम थी।

सवाल:- राहुल से हार के बाद स्मृति ईरानी अमेठी में डटी रही आपसे हार के बाद अब तक पलट कर नहीं आई क्या माना जाए डर रही हैं वो आपके ब्रिगेड से?

जवाब- मैं उनके विषय पर न पूरे इलेक्शन में कुछ कहा न अब उनके बारे में कुछ कहूंगा, ठीक है। वो उनका काम है वो क्या करती है जो मेरा काम है वो मैं कर रहा हूं।

सवाल:- अमेठी में उन्होंने मकान बनवाया है नागरिक हैं वो यहां की?

जवाब - आप भी मकान बनवा लो, लोगों के दिलों में मकान बनाना पड़ता है। खाली ईंट पत्थर के मकान बनाने से नहीं चलती। अमेठी प्यार की भाषा समझती है। उनको आप गवरमेंट से हड़का के नहीं कर सकते आप।

सवाल:- बीते दिनों आपने बल्दीराय में मीटिंग ली अब सुल्तानपुर में स्वागत समारोह क्या माना जाए ये विधानसभा की तैयारी है?

जवाब- ब्लॉक समिति की मीटिंग होती है उसमें मैं मेंबर होता हूं। मेरे को लगता है उस मीटिंग में मेरे को जाना चाहिए। जहां मुझे मौका मिलता है जाता हूं। अभी दो-तीन ब्लॉको में और लगी हुई है कोशिश करूंगा वहां पहुंचू। एक तो होता है सारे बीडीसी ग्राम प्रधानो से मैं मिल लेता हूं। जरनली सांसद इसमें जाते नहीं हैं जाना चाहिए, तो उनसे मेरा मिलना हो जाता है। उनके अंदर क्या चल रहा है सारा चीज पता हो जाती है।

सवाल:- बीते दिनों आपने बल्दीराय में मीटिंग ली अब सुल्तानपुर में स्वागत समारोह क्या माना जाए ये विधानसभा की तैयारी है?

जवाब- ब्लॉक समिति की मीटिंग होती है उसमें मैं मेंबर होता हूं। मेरे को लगता है उस मीटिंग में मेरे को जाना चाहिए। जहां मुझे मौका मिलता है जाता हूं। अभी दो-तीन ब्लॉको में और लगी हुई है कोशिश करूंगा वहां पहुंचू। एक तो होता है सारे बीडीसी ग्राम प्रधानो से मैं मिल लेता हूं। जरनली सांसद इसमें जाते नहीं हैं जाना चाहिए, तो उनसे मेरा मिलना हो जाता है। उनके अंदर क्या चल रहा है सारा चीज पता हो जाती है।

क्योंकि लोकतंत्र में ये सबसे छोटा चुनाव बीडीसी ग्राम प्रधान का ही होता है इसको भी पार्टियों को सीरियस लेना चाहिए। हालांकि सिंबल पर नहीं होते व्यवहार पर होते हैं सबसे टफ इलेक्शन प्रधान का है। मैं अपने राजनैतिक कैरियर में जो मेरा है 40-42 साल का मैं सबसे टफ इलेक्शन जो मानता हूं वो ग्राम प्रधान का।

पीआरवी सिपाही ने युवक को मारा थप्पड़ः जमीनी विवाद में सूचना के बाद पहुंची थी पुलिस, बात करते-करते मारा

अमेठी में खाकी की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार पुलिसकर्मी लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। जिस पर कार्यवाही भी हो रही है, बावजूद इसके पुलिसकर्मी अपने रवैये में बदलाव नहीं ला रहे हैं।

शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी ने तत्काल आरोपी सिपाही को पीआरबी से हटकर ऑफिस में तैनात कर दिया।

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर ग्राम सभा के लठापुर गांव का है। जहां आज सुबह गांव के रहने वाले सूरज वर्मा का पड़ोस के रहने वाले युवक से जमीनी विवाद में नोकझोंक हो गई। पड़ोसी ने तत्काल इसकी सूचना 112 को दी। जिसके बाद 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी विनोद यादव मौके पर पहुंचे।

बात करते समय उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। खाकी की इस करतूत का पास में ही खड़े किसी युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही पर कार्यवाही करते हुए उसे पीआरवी से हटाकर आफिस में तैनात कर दिया है। चार दिन पहले ई रिक्शा चालक को हेड कांस्टेबल ने मारा था थप्पड़ चार दिन पहले गौरीगंज थाने में तैनात हेड राकेश राय ने बीच सड़क एक रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ दिया था।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया था।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक हुई आयोजित

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधिशासी अभियंता जल निगम अनिल कुमार राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शैलेंद्र सिंह सहित कार्यदायी संस्थाओं एवं इंप्लीमेंट सपोर्टिंग एजेंसी (आईएसए) के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन हेतु नामित तीन एजेंसियों क्रमश: मेसर्स वैलस्पन इंटरप्राइजेज, मेसर्स गायत्री-रैम्की तथा मेसर्स विंध्या टेलिलिंक्स-गाजा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों से जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी ली एवं कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए की सभी परियोजनाओं पर मजदूरों की संख्या बढ़ते हुए शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए सभी घरों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन से जोड़ा जाए कोई भी गांव, मजरा अथवा घर कनेक्शन से छूटने न पाए तथा पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र अति शीघ्र रिपेयर किया जाए।

इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा हेल्थ वेलनेस सेंटरों को भी पाइपलाइन से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने इंप्लीमेंट सपोर्टिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को गांवों में जल जीवन मिशन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने, खाता खुलवाने एवं अन्य सौंप गए कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राप्त हो रही जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।