आपसी सदभाव के साथ त्यौहार मनाने की सभी से अपील-एडिशनल एसपी
भदोही। कोतवाली परिसर ज्ञानपुर में बृहस्पतिवार को को शांति समिति की बैठक का आयोजन एडिशनल एसपी तेजवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमे आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों की समीक्षा की गयी व पर्वों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। इस अवसर पर एडिशनल एसपी तेजवीर सिंह ने जनता से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की व बताया गया कि आगामी पर्वों पर आपसी सदभाव के साथ मनाना है जिससे कानून व्यवस्था खराब न हो साथ ही कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी।
क्षेत्राधिकारी सदर प्रभात कुमार राय ने कहा कि त्योहार में अश्त्र शस्त्र लेकर चलने और हुड़दंग फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी।साथ ही कस्बे के ताजियादारों की समस्याओं वइ सुझाव को लेकर चर्चा की गयी। इस अवसर पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था व विजली व्यवस्था व रास्ते पर आने बाले पेड़ों के विषय में भी बात की गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि उक्त पर्वों पर किसी भी प्रकार की कोई नयी परम्परा शुरू नहीं की जायेगी व उक्त त्यौहार पारम्परिक तरीके से ही सम्पन्न होगा व बताया कि मुहर्रम पर्व पर डी जे प्रतिबन्धित रहेंगे या तय मानको के आधार पर ही बजेंगे। इस मौके पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार दूबे मौजूद रहें।
Jul 05 2024, 16:13