नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम बायसी में हुआ शुरू


नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत के प्रखंड बायसी में शुरू हुआ "संपूर्णता अभियान" -अभियान द्वारा तीन महीने में छः इंडिकेटर के विकास का रखा गया है लक्ष्य -स्वास्थ्य विभाग से तीन और आईसीडीएस, जीविका तथा कृषि विभाग से एक सूचक का विशेष रूप से किया जाएगा विकास पूर्णिया,


04 जुलाई नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड में "संपूर्णता अभियान" की शुरुआत की गई। यह अभियान 04 जुलाई से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसके तहत आकांक्षी प्रखंड के रूप में बायसी प्रखंड के छः इंडिकेटर पर विशेष रूप से विकास करते हुए संबंधित सूचकांकों को शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित किया गया है।


इसका उद्घाटन बायसी प्रखंड सभागार में जिला योजना पदाधिकारी-सह -नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं बायसी प्रखंड प्रमुख इम्तियाज द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा उपस्थित अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देते हुए स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों और अन्य लोगों को बायसी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी द्वारा आकांक्षी प्रखंड के रूप में विभिन्न विभागों के विकास हेतु इस कार्यक्रम के विषय वस्तु की जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न पंचायत के मुखिया, बाल परियोजना पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, पिरामल फाउंडेशन, यूनिसेफ फिया फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे जिसके द्वारा संबंधित अधिकारियों को नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड के रूप में महत्वपूर्ण 06 सूचक के विकास के निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत तक पूरा करने की बात कही गई।

नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड के रूप में जिले के दो प्रखंड बायसी और श्रीनगर में संपूर्णता अभियान का संचालन किया जाएगा जिससे कि संबंधित प्रखंड में चिन्हित सूचकांकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम, आशा फेसिलेटर, आशा कर्मी, आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्यवक, जीविका से लेखपाल, शिक्षा विभाग से प्रखंड साधन सेवी, कृषि पदाधिकारी के प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, मुखिया एवं प्रखंड विकास के सभी कर्मी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई। अभियान द्वारा तीन महीने में छः इंडिकेटर के विकास का रखा गया है लक्ष्य : संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी प्रखंड में नीति आयोग के छः इंडिकेटर को 01 जुलाई से 30 सितंबर के बीच शत प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग तीन इंडिकेटर के रूप में प्रसव पूर्व देखभाल, मधुमेह और उच्च रक्तचाप को शामिल किया गया है। आईसीडीएस से एक इंडिकेटर के रूप में गर्भवती महिलाओं का पोषण सुनिश्चित करना, जीविका के एक इंडिकेटर में एसएचजी ग्रुप को शत प्रतिशत फण्ड उपलब्ध कराना तथा कृषि विभाग के एक इंडिकेटर में शत प्रतिशत मिट्टी प्रशिक्षण रखा गया है। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा कार्यक्रम में स्टाल लगाकर नीति आयोग, दिल्ली के प्रतिनिधि को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा रैली का आयोजन किया गया और उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य को निश्चित समय सीमा में शत प्रतिशत तक पूरा करने का शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधि द्वारा उद्देश्य प्राप्ति के लिए अपना मन्तव्य दर्ज किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेल्फी स्टैंड पर सभी लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सभी इंडिकेटर के विकास पर अपनी सहमति जताई। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण का रखा जाएगा ध्यान : जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी प्रखंड में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के प्रथम तिमाही में एएनसी जांच, गर्भावस्था के दौरान अनुपूरक पोषण का उपयोग सुनिश्चित करवाते हुए वर्तमान प्रतिशत में विकास करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ साथ गर्भवती महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान रक्तचाप और शुगर स्क्रीनिंग के प्रतिशत में भी वृद्धि करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाएगा। सभी सूचकांकों को तीन महीने में एक्शन प्लान के रूप में पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है ।
रमेश मिश्रा के निधन से सामाजिक औद्योगिक एवं शिक्षा जगत की अपूर्णीय क्षति-सीएम


रमेश मिश्रा के निधन से सामाजिक औद्योगिक एवं शिक्षा जगत की अपूर्णीय क्षति-सीएम नीतीश पूर्णिया सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया के विकास के रीढ़ कहे जाने वाले रमेश मिश्रा के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि रमेश मिश्रा जी सामाजिक, औद्योगिक तथा शैक्षणिक कार्यों में काफी अभिरुचि रखते थे।

विद्या विहार स्कूल की स्थापना उन्होंने की जो बिहार में एक अपनी अलग पहचान रखता है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को चिर शांति मिले एवं उनके परिवार को धैर्य धारण करने की क्षमता दें।
परमान नदी का कहर बनगवां गांव के दर्जनों परिवारों के घर नदी में हुई विलीन


परमान नदी का कहर बनगवां गांव के दर्जनों परिवारों के घर नदी में हुई विलीन अमौर-परमान नदी का कहर लगातार जारी है. बनगवां गांव के दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन हो गए हैं. अमौर प्रखंड क्षेत्र में परमान नदी का कहर लगातार जारी है .परवान नदी के कहर से बरबट्टा पंचायत के बंनगामा वार्ड नंबर 9 के दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन हो चुके हैं .वहीं दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन होने के कगार पर हैं.

कटाव प्रभावित परिवारों ने बताया कि परमान नदी के कहर से पिछले वर्ष भी दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन हुए थे. इस बार भी अब तक डेढ दर्जन परिवारों के घर नदी में विलीन हो चुके हैं .वहीं दर्जनों परिवारों के घर कटाव के कागार पर हैं .लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई भी कटाव निरोधी कार्य नहीं चलाए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है .कटाव प्रभावित परिवारों ने कहा कि कई वर्षों से परमान नदी का कहर बनगवां वासी झेलते आ रहे हैं .लेकिन अब तक प्रभावित परिवारों की सुधि लेने कोई भी नहीं पहुंचा.

प्रत्येक वर्ष बाढ़ के समय परमान नदी का कहर बनगवां गांववासी को झेलना मजबूरी बन गया है. अन्य जगह सरकारी स्तर पर कटाव निरोधी कार्य गांव को बचाने के लिए कराया गया. लेकिन बरसों बीत गए बनगवां गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य अब तक नहीं कराए जाने से लगता है कि सरकारी स्तर पर बनगवां गांव वासी के साथ भेदभाव किया जा रहा है. कटाव प्रभावितों ने डीएम से बंनगामा गांव में कटाव निरोधक कार्य कराने के साथ प्रभावित परिवारों को राहत मुआवजा दिलाने की मांग की है. प्रभावित परिवारों में फरहाना बीबी ,असगरी बेगम ,मोहम्मद मोहिब ,अफशाना ,नाजिया परवीन ,मुख्तार एवं मोहम्मद राजिक सहित अन्य लोग शामिल है. कांग्रेस जिला सचिव मोहम्मद तूफान ने कटाव की सूचना सांसद को देते हुए कटाव प्रभावित परिवारों को सरकारी राहत एवं मुआवजा दिलाने के साथ कटाव का स्थाई निदान करने की मांग की.जिला परिषद सदस्य शहाबुज्जमा भारतीय उर्फ लड्डू ने जिला पदाधिकारी से बनगामा वार्ड नंबर 9 में कटाव निरोधी कार्य कराने के साथ प्रभावित परिवारों को आपदा राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग कि.
बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह और विजय चौधरी का दावा ,रुपौली की जनता सुसाशन और विकास के मुद्दे पर करेगी वोट


पूर्णिया के रुपौली उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार काफी तेज हो गया है। आज बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री व पूर्णिया जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने भवानीपुर और बड़हरी में जनता को संबोधित किया ।


इस मौके पर जहां मंत्री विजय चौधरी और लेसी सिंह ने रुपौली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी कलाधर मंडल को जिताने की लोगों से अपील की। वही मंत्री विजय चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताए जाने के बाबत कहा.की हिंदू देश में बहुसंख्यक है और सनातन स्वभाव का होता है । कोई भी समुदाय हिंसक नहीं हो सकता है। अगर कोई इस तरह का बयान दे रहे हैं तो यह उनकी नासमझी है ।


वही मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि रुपौली विधानसभा क्षेत्र पहले भी जदयू का रहा है। इस बार जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल प्रत्याशी हैं। जनता नीतीश कुमार के विकास को देख रहे हैं। जदयू प्रत्याशी की जीत पक्की है। वहीं उन्होंने राजद प्रत्याशी बीमा भारती का पप्पू यादव से समर्थन के दावा के बाबत कहा कि यहां किसी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोग नीतीश कुमार को देख रहे हैं।
संरक्षण मंत्री बिहार सरकार
पप्पू का साथ मिलने से बीमा की बल्ले बल्ले , जीत का सिक्सर लगाने का कर रही हैं दावा
पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक बीमा भारती ने सांसद पप्पू यादव के पूरा समर्थन मिलने का दावा किया है।

पूर्णिया के अमौर में कटाव का कहर जारी है। बाढ़ और कटाव के खतरे के बीच अमौर के महेश बथाना गांव से डराने वाली तस्वीर जिसे देख कर सहम जायेगे लोग
पूर्णिया के अमौर में कटाव का कहर जारी है। बाढ़ और कटाव के खतरे के बीच अमौर के महेश बथाना गांव से डराने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। कनकई नदी के किनारे बसा एक घर कटाव के कहर के बीच पानी में विलीन होता दिखाई दे रहा है।

एमएसपी के दरों में वृद्धि पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने केंद्र सरकार को बधाई दी
खाध उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार आने के बाद पहला फैसला किसानों के हित में लिया गया है और किसान सम्मन निधि योजना का लाभ के साथ-साथ किसान के फसल के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है

रौटा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शिव चर्चा का आयोजन

पूर्णियाँ

शिव आज भी गुरु है । आईये शिव को अपना गुरु बनायें । जिले के बैसा प्रखंड स्थित रौटा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शिव शिष्य परिवार, रौटा के द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। रविवार की शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शिवचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था। शिव भक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया और चर्चा की। कलाकारों के भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।


वक्ताओं ने कहा सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं। शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। शिव शिष्य परिवार रौटा के द्वारा आगंतुक श्रद्वालुओं के लिए महाप्रसाद भोग का भी आयोजन किया गया।


शिव चर्चा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शिव शिष्य परिवार रौटा के नंदकिशोर , प्रदीप साह, रौटा समिति रेणु झा, जन प्रतिनिधि अरुण भगत, सुबोध, सेवक साह , सोनेलाल पासवान आदि। तथा बाहर से आए भजन मंडली में अमित राज, मंतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
तीन नए कानून को लेकर डीआईजी एवं एसपी ने जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन


तीन नए कानून को लेकर डीआईजी एवं एसपी ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया पूर्णिया भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद आज 1 जुलाई से कानून के तीन नियम लागू किए गए हैं। जो अब संपूर्ण भारत में लागू हो गया है। जो नियम लागू हुए हैं उन नियमों में प्रथम -भारतीय न्याय संहिता, द्वितीय- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा तृतीय- भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल है। इस नए कानून को लागू होने के बाद जिले के सभी थानों में इससे संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। पूर्णिया के सदर थाना में दिग विकास कुमार तथा कसबा थाना में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जागरूकता अभियान को संचालित कर वहां आए सभी लोगों को जानकारी दी। सदर थाना में डीआईजी विकास कुमार के साथ सदर डीएसपी पुष्कर कुमार मौजूद थे। डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानों में आज जागरूकता अभियान चलाया गया है जिससे लोगों को यह जानकारी मिले कि यह जो अपराधिक तीन कानून बदले गए हैं उसे कानून से आम जनता को क्या-क्या फायदा है। अब किसी भी सूरत में ऑनलाइन केस दर्ज करने की पुलिस की बाध्यता होगी। हालांकि कुछ खास मामलों में एफआईआर करने से पहले पुलिस को कुछ जांच करने की छूट मिली है। नए कानून में महिलाओं तथा बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच को प्राथमिकता दी गई है। मामला दर्ज होने के बाद 2 महीने के भीतर पुलिस को इसकी जांच पूरी करनी होगी तथा 90 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज करवाने वाले अथवा पीड़ित को 90 दिन के भीतर अपने मामले में क्या प्रगति हुई है उसे नियमित रूप से जानने का पूर्ण अधिकार होगा। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बिना थाना गए घटनाओं की रिपोर्ट तो दर्ज होगी ही परंतु गिरफ्तार व्यक्ति को भी अपने स्थिति बताने का पूर्ण अधिकार होगा। अब राजद्रोह को बदलकर देशद्रोह कर दिया गया है। नए कानूनी प्रावधानों में चैन स्नैचिंग, मॉब लिंचिंग ,संगठित अपराध तथा आतंकवाद को भी जोड़ा गया है। पूर्णिया के महिला थाना में भी महिला थाना अध्यक्ष के निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया गया। महिला अधिकारों एवं बच्चों के अधिकार में कानूनी क्या-क्या बदलाव आए हैं और आप कैसे कानून के द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस के साथ मिलकर आसानी से सुलझा सकते हैं यह वहां आए स्थानीय महिलाओं एवं अन्य लोगों को बताया गया।
प्रदेश में मरने वाले को अपनी मिट्टी में दफन करने के लिए छ हजार डेड बॉडी को एम्बुलेंस से मंगवा चुके है निसार अहमद
अब तक कश्मीर से लेकर दिल्ली । पंजाब से हरियाणा। दक्षिण से उत्तर हर राज्य में बिहारी मजदूरों की मौत पर सीमांचल की लोगों की सेवा करते आ रहे हैं निसार ।