Purnea

Jul 04 2024, 19:15

परमान नदी का कहर बनगवां गांव के दर्जनों परिवारों के घर नदी में हुई विलीन


परमान नदी का कहर बनगवां गांव के दर्जनों परिवारों के घर नदी में हुई विलीन अमौर-परमान नदी का कहर लगातार जारी है. बनगवां गांव के दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन हो गए हैं. अमौर प्रखंड क्षेत्र में परमान नदी का कहर लगातार जारी है .परवान नदी के कहर से बरबट्टा पंचायत के बंनगामा वार्ड नंबर 9 के दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन हो चुके हैं .वहीं दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन होने के कगार पर हैं.

कटाव प्रभावित परिवारों ने बताया कि परमान नदी के कहर से पिछले वर्ष भी दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन हुए थे. इस बार भी अब तक डेढ दर्जन परिवारों के घर नदी में विलीन हो चुके हैं .वहीं दर्जनों परिवारों के घर कटाव के कागार पर हैं .लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई भी कटाव निरोधी कार्य नहीं चलाए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है .कटाव प्रभावित परिवारों ने कहा कि कई वर्षों से परमान नदी का कहर बनगवां वासी झेलते आ रहे हैं .लेकिन अब तक प्रभावित परिवारों की सुधि लेने कोई भी नहीं पहुंचा.

प्रत्येक वर्ष बाढ़ के समय परमान नदी का कहर बनगवां गांववासी को झेलना मजबूरी बन गया है. अन्य जगह सरकारी स्तर पर कटाव निरोधी कार्य गांव को बचाने के लिए कराया गया. लेकिन बरसों बीत गए बनगवां गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य अब तक नहीं कराए जाने से लगता है कि सरकारी स्तर पर बनगवां गांव वासी के साथ भेदभाव किया जा रहा है. कटाव प्रभावितों ने डीएम से बंनगामा गांव में कटाव निरोधक कार्य कराने के साथ प्रभावित परिवारों को राहत मुआवजा दिलाने की मांग की है. प्रभावित परिवारों में फरहाना बीबी ,असगरी बेगम ,मोहम्मद मोहिब ,अफशाना ,नाजिया परवीन ,मुख्तार एवं मोहम्मद राजिक सहित अन्य लोग शामिल है. कांग्रेस जिला सचिव मोहम्मद तूफान ने कटाव की सूचना सांसद को देते हुए कटाव प्रभावित परिवारों को सरकारी राहत एवं मुआवजा दिलाने के साथ कटाव का स्थाई निदान करने की मांग की.जिला परिषद सदस्य शहाबुज्जमा भारतीय उर्फ लड्डू ने जिला पदाधिकारी से बनगामा वार्ड नंबर 9 में कटाव निरोधी कार्य कराने के साथ प्रभावित परिवारों को आपदा राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग कि.

Purnea

Jul 04 2024, 07:01

बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह और विजय चौधरी का दावा ,रुपौली की जनता सुसाशन और विकास के मुद्दे पर करेगी वोट


पूर्णिया के रुपौली उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार काफी तेज हो गया है। आज बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री व पूर्णिया जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने भवानीपुर और बड़हरी में जनता को संबोधित किया ।


इस मौके पर जहां मंत्री विजय चौधरी और लेसी सिंह ने रुपौली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी कलाधर मंडल को जिताने की लोगों से अपील की। वही मंत्री विजय चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताए जाने के बाबत कहा.की हिंदू देश में बहुसंख्यक है और सनातन स्वभाव का होता है । कोई भी समुदाय हिंसक नहीं हो सकता है। अगर कोई इस तरह का बयान दे रहे हैं तो यह उनकी नासमझी है ।


वही मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि रुपौली विधानसभा क्षेत्र पहले भी जदयू का रहा है। इस बार जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल प्रत्याशी हैं। जनता नीतीश कुमार के विकास को देख रहे हैं। जदयू प्रत्याशी की जीत पक्की है। वहीं उन्होंने राजद प्रत्याशी बीमा भारती का पप्पू यादव से समर्थन के दावा के बाबत कहा कि यहां किसी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोग नीतीश कुमार को देख रहे हैं।
संरक्षण मंत्री बिहार सरकार

Purnea

Jul 03 2024, 08:52

पप्पू का साथ मिलने से बीमा की बल्ले बल्ले , जीत का सिक्सर लगाने का कर रही हैं दावा
पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक बीमा भारती ने सांसद पप्पू यादव के पूरा समर्थन मिलने का दावा किया है।

Purnea

Jul 02 2024, 15:29

पूर्णिया के अमौर में कटाव का कहर जारी है। बाढ़ और कटाव के खतरे के बीच अमौर के महेश बथाना गांव से डराने वाली तस्वीर जिसे देख कर सहम जायेगे लोग
पूर्णिया के अमौर में कटाव का कहर जारी है। बाढ़ और कटाव के खतरे के बीच अमौर के महेश बथाना गांव से डराने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। कनकई नदी के किनारे बसा एक घर कटाव के कहर के बीच पानी में विलीन होता दिखाई दे रहा है।

Purnea

Jul 02 2024, 05:49

एमएसपी के दरों में वृद्धि पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने केंद्र सरकार को बधाई दी
खाध उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार आने के बाद पहला फैसला किसानों के हित में लिया गया है और किसान सम्मन निधि योजना का लाभ के साथ-साथ किसान के फसल के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है

Purnea

Jul 01 2024, 18:42

रौटा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शिव चर्चा का आयोजन

पूर्णियाँ

शिव आज भी गुरु है । आईये शिव को अपना गुरु बनायें । जिले के बैसा प्रखंड स्थित रौटा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शिव शिष्य परिवार, रौटा के द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। रविवार की शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शिवचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था। शिव भक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया और चर्चा की। कलाकारों के भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।


वक्ताओं ने कहा सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं। शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। शिव शिष्य परिवार रौटा के द्वारा आगंतुक श्रद्वालुओं के लिए महाप्रसाद भोग का भी आयोजन किया गया।


शिव चर्चा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शिव शिष्य परिवार रौटा के नंदकिशोर , प्रदीप साह, रौटा समिति रेणु झा, जन प्रतिनिधि अरुण भगत, सुबोध, सेवक साह , सोनेलाल पासवान आदि। तथा बाहर से आए भजन मंडली में अमित राज, मंतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

Purnea

Jul 01 2024, 18:30

तीन नए कानून को लेकर डीआईजी एवं एसपी ने जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन


तीन नए कानून को लेकर डीआईजी एवं एसपी ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया पूर्णिया भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद आज 1 जुलाई से कानून के तीन नियम लागू किए गए हैं। जो अब संपूर्ण भारत में लागू हो गया है। जो नियम लागू हुए हैं उन नियमों में प्रथम -भारतीय न्याय संहिता, द्वितीय- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा तृतीय- भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल है। इस नए कानून को लागू होने के बाद जिले के सभी थानों में इससे संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। पूर्णिया के सदर थाना में दिग विकास कुमार तथा कसबा थाना में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जागरूकता अभियान को संचालित कर वहां आए सभी लोगों को जानकारी दी। सदर थाना में डीआईजी विकास कुमार के साथ सदर डीएसपी पुष्कर कुमार मौजूद थे। डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानों में आज जागरूकता अभियान चलाया गया है जिससे लोगों को यह जानकारी मिले कि यह जो अपराधिक तीन कानून बदले गए हैं उसे कानून से आम जनता को क्या-क्या फायदा है। अब किसी भी सूरत में ऑनलाइन केस दर्ज करने की पुलिस की बाध्यता होगी। हालांकि कुछ खास मामलों में एफआईआर करने से पहले पुलिस को कुछ जांच करने की छूट मिली है। नए कानून में महिलाओं तथा बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच को प्राथमिकता दी गई है। मामला दर्ज होने के बाद 2 महीने के भीतर पुलिस को इसकी जांच पूरी करनी होगी तथा 90 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज करवाने वाले अथवा पीड़ित को 90 दिन के भीतर अपने मामले में क्या प्रगति हुई है उसे नियमित रूप से जानने का पूर्ण अधिकार होगा। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बिना थाना गए घटनाओं की रिपोर्ट तो दर्ज होगी ही परंतु गिरफ्तार व्यक्ति को भी अपने स्थिति बताने का पूर्ण अधिकार होगा। अब राजद्रोह को बदलकर देशद्रोह कर दिया गया है। नए कानूनी प्रावधानों में चैन स्नैचिंग, मॉब लिंचिंग ,संगठित अपराध तथा आतंकवाद को भी जोड़ा गया है। पूर्णिया के महिला थाना में भी महिला थाना अध्यक्ष के निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया गया। महिला अधिकारों एवं बच्चों के अधिकार में कानूनी क्या-क्या बदलाव आए हैं और आप कैसे कानून के द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस के साथ मिलकर आसानी से सुलझा सकते हैं यह वहां आए स्थानीय महिलाओं एवं अन्य लोगों को बताया गया।

Purnea

Jul 01 2024, 14:39

प्रदेश में मरने वाले को अपनी मिट्टी में दफन करने के लिए छ हजार डेड बॉडी को एम्बुलेंस से मंगवा चुके है निसार अहमद
अब तक कश्मीर से लेकर दिल्ली । पंजाब से हरियाणा। दक्षिण से उत्तर हर राज्य में बिहारी मजदूरों की मौत पर सीमांचल की लोगों की सेवा करते आ रहे हैं निसार ।

Purnea

Jun 30 2024, 18:45

लायंस क्लब पूर्णिया द्वारा 95 वर्षीय महिला का मरणोपरांत नेत्रदान


अपने दोनों आंखों की कार्निया का दान कर कई घर को रोशन कर गई स्वर्गीय इंदिरा देवी दुगड़। लायंस क्लब पूर्णिया के सचिव रुपेश डूंगरवाल के द्वारा जानकारी दी गई खुश्की बाग निवासी स्वर्गीय हनुमान मल दुगड़ की धर्मपत्नी इंदिरा देवी दुगड़ उम्र 95 साल जिनका निधन आज प्रातः 8:30 बजे हो गया जिनकी प्रबल इच्छा शक्ति थी कि मेरा नेत्रदान मरणोपरांत किया जाए और उनके परिवार के पुत्र गुलाबचंद और विनोद दुगड़ ने इस मानव जाति को समर्पित पुनीत कार्य को अपनी सहमति के माध्यम से करवाया अपने पूज्य मां की अंतिम इच्छा को ।

कटिहार मेडिकल कॉलेज की टीम डॉक्टर अतुल मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर मोहम्मद विसुदुल्लाह , डॉक्टर शिवानी , डॉक्टर मासूम वारिस खान के द्वारा आंखों की कॉर्निया को निकाल कर इस प्रक्रिया को पूरा किया गया । स्वर्गीय इंदिरा देवी दुगड़ के इस पुनीत कार्य से प्रेरित होकर उनकी पुत्रवधू और पौत्रवधुओं ने भी मरणोपरांत नेत्रदान करने की इच्छा जताई जो समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करता है ।उनके पौत्र अशोक , अभय और अरुण दुगड़ ने भी अपनी दादी मां के इस जज्बे को सलाम किया । लायंस क्लब पूर्णिया ने पूज्य माताजी के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार और कटिहार मेडिकल टीम के प्रति आभार जताया और समाज को जागरूक करने के लिए स्वर्गीय माताजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। लायंस क्लब के सचिव ने बताया कि एक कॉर्निया से तीन नेत्रहीनो को रोशनी मिल सकती है।

Purnea

Jun 30 2024, 09:44

महिला प्रेमी की रिहाई से पहले कोर्ट में पति आ धमका। फिर हुआ है हाई वोल्टेज ड्रामा


पूर्णिया सिविल कोर्ट के बाहर पति पत्नी के बीच हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। महिला प्रेमी की रिहाई को लेकर कोर्ट में अपना पक्ष रखती, इससे पहले ही पहला पति आ धमका। जिसके बाद उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए अपने साथ ले जाने लगे। इससे पहले पति और महिला की तरफ से प्रेमी पक्ष आपस में भिड़ गए करीब घंटे भर कचहरी रोड में ये हाइ वोल्टेज ड्रामा। वहीं माैजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने फोन में कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं हाइ वोल्टेज ड्रामा से जुदा ये विवाद अमौर थाना क्षेत्र के मेहदीपुर की रहने वाली 35 वर्षीय फरहाना और इसी गांव के रहने वाले मो जहांगीर से जुदा है। फरहाना और मो जहांगीर ने 19 वर्ष पूर्व घरवालों की रजामंदी से शादी की थी। लॉकडाउन से पहले दिल्ली में पति ने कारखाना खोला। जिसके लिए चार कारीगरों की जरूरत पड़ी। इन्हीं कारीगरों में से एक राशिद आलम उर्फ बाबुल (18) भी था। कारखाने में ही मालिक की पत्नी फरहाना और कारखाने के कारीगर राशिद आलम की जान पहचान बढ़ी। देखते ही देखते मुलाकात दोस्ती में बदली और कुछ ही महीने में ये दोस्ती प्यार में बदल गया। इसके बाद बीते 11 जून को मालकिन ने भास्कर कारीगर राशिद के साथ पहले शादी की और फिर 15 जून को कोर्ट मैरिज कर लिया। कुछ ही दिनों बाद पहले पति मो जहांगीर को सारी बात की भनक लगी, जिसके बाद उसने अपने कारीगर राशिद आलम के ऊपर पत्नी के किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज करा दी। 4 दिन पहले इसी केस में राशिद की गिरफ्तारी हुई और फिर उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए सिविल कोर्ट के एडवोकेट शशि रंजन ने बताया कि इसी केस को लेकर सिविल कोर्ट में फरहाना का बयान होना था। प्रेमी की जमानत के लिए वो बयान देने कोर्ट जा रही थी, कि इससे पहले ही सिविल कोर्ट के गेट नम्बर 3 पर पहला पति मो जहांगीर अपने घरवालों के साथ आ धमका और जबरन उसे अपने साथ ले जाने लगा। जिसके बाद सिविल कोर्ट के बाहर कचहरी रोड में हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। प्रेमी राशिद के घर वाले फरहाना को ले जाने से रोकते रहे। करीब एक घंटे तक ये हाइ वोल्टेज ड्रामा होता रहा। वहीं धक्का मुक्की में फरहाना के प्रेमी राशिद की मां घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। वहीं मौजूद कुछ एडवोकेट ने कॉल कर के.हाट थाना की पुलिस बुलाई। जिसके बाद ये हाइ वोल्टेज ड्रामा शांत हुआ।