विशेष कैम्प लगाकर समस्याओं का करें निस्तारण

अमेठी। जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद की राशन कार्ड से सम्बन्धित शिकायतों / समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु तहसील दिवसों पर विशेष कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में प्रत्येक तहसील दिवस के दौरान राशन कार्ड सम्बन्धी शिकायतों / समस्याओं के निस्तारण हेतु आपूर्ति कार्यालय द्वारा विशेष फैोप का आयोजन किया जायेगा।

अतः जनपद के समस्त लाभार्थियों / राशन कार्डधारकों से अपील है कि वह अपनी राशन कार्ड सम्बन्धी समस्त शिकायतों / समस्याओं यथा यूनिट / सदस्यों का नाम जुड़वाना, विवाहित पुत्री/मृतक सदस्य का नाम कटवाना, नये राशन कार्ड की मांग हेतु आवेदन अथवा आपूर्ति शाखा से सम्बन्धित अन्य कोई समस्या के निराकरण हेतु तहसील दिवस में आयोजित विशेष कैम्प में आपूर्ति कार्मिक से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का नियमानुसार समाधान कराएं।

जन सामान्य से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई

अमेठी। वन महोत्सव के अवसर पर आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा भूमि पूजन कर ह्लपेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, जन अभियान-2024ह्व के तहत निमार्णाधीन पुलिस लाइन गौरीगंज में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनमानस से "एक पेड़ मां के नाम" अवश्य लगाने एवं व्यापक प्रचार प्रचार करने की अपील की गयी। वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं।

वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। इस धरती को चलो हरा भरा बनाये, आओ मिलकर पेड़ लगाये।

निरीक्षण भवन अमेठी में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमेठी। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ममता कुमारी ने आज जनपद अमेठी में वृद्धाश्रम, जिला अस्पताल, वन स्टाफ सेंटर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अमेठी का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण भवन गौरीगंज में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्वप्रथम सदस्या ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने वृद्ध जनों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया एवं वृद्ध जनों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बने हैं या नहीं की जानकारी ली एवं वृद्ध जनों को दी जा रही सुविधाओं यथा पेंशन आदि की स्थिति के बारे में भी पूछा एवं वृद्ध जनों की चिकित्सा व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल गौरीगंज में महिला वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वन स्टाफ सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं को दिए जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अमेठी का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने छात्राओं के लिए खेलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए तथा कॉलेज परिसर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

इसको उपरांत उन्होंने निरीक्षण भवन गौरीगंज में जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में मा. सदस्या ने पुलिस विभाग से महिला आयोग के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली जिस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद अमेठी में कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है। उन्होंने विशेष कर महिलाओं से संबंधित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

पुरानी रंजिश में चचेरे भाई को मारी गोली

अमेठी। फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे दूंदी मजरे तेंदुआ गांव में बीते बुधवार को नाबदान को लेकर एक विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर शांति भंग में चालान किया था जिस मामले में एक पक्ष आज जमानत के लिए अपने साथियों के साथ जा रहा था इसी दौरान दूसरे पक्ष ने मौके पर पहुंचकर धमकी देने लगा और तमंचे से फायर कर दिया फायर की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने फायर करने वालों को दौड़ा लिया और वह अपने घर की छत पर चढ़ गया ।

ग्रामीणों को आता देख वह छत से भी उसने एक फायर किया ग्रामीणों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए उसने भागने का प्रयास किया जिससे उसको भी चोट लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया और उसका भी इलाज रायबरेली जिला अस्पताल में चल रहा है घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉक्टर अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी फुरसतगंज धीरेंद्र कुमार यादव जांच में जुटे हुए हैं एहतियात के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अभी कोई भी तहरीर नहीं मिली है।

प्राथमिक विद्यालय अमियां व आंगनबाड़ी केंद्र तथा ग्राम पंचायत अरगवां का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अमियां व आंगनबाड़ी केंद्र तथा ग्राम पंचायत अरगवां में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों के पठन-पाठन सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया एवं संबंधित शिक्षक गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली तथा मिड डे मील एवं हाट कुक्ड योजना में दिए जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायत अरगवां में कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर किया। इस दौरान ग्राम पंचायत में नालियों, सड़कों की साफ सफाई होती पाई गई, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से संचारी रोगों के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आई0टी0आई0 तिलोई में 12 जुलाई को

अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई के संयुक्त तत्वाधान में 12 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिसमें निजी क्षेत्र की वर्धमान यार्नज एण्ड थ्रैडज लि0 लुधियाना पंजाब की कम्पनी प्रतिभाग करेगी एवं अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा व रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य तकनीकी योग्यताधारक अभ्यर्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने यूजर आईडी के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं rojgaarsangam.up.gov.in पर अपनी योग्यता के अनुरूप इच्छुक कम्पनी में आवेदन कर सकते है तथा रोजगार मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोटो व बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है, इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पात्र दम्पत्ति करें ऑनलाइन आवेदन
अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत्त दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रु० 15000 व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20000 एवं युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000 की धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि पात्रता की शर्ताे के अनुसार शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, युवती की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 से अधिक न हो, दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए।

ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। उन्होंने बताया कि दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं वित्तीय वर्ष में सम्पन्न विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन फार्म http//divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते है तथा ऑनलाइन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र (जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो), सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र व युवक एवं युवती के आधारकार्ड की छायाप्रति एवं शादी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य होगा।


इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ऑनलाइन किए गये आवेदन पत्र की प्रिन्ट प्रति एवं वांछित प्रपत्रों की हार्ड कापी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अमेठी के कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी एवं अपूर्ण आवेदन पत्र मान्य नहीं होगे तथा आवेदक द्वारा अपना मो०नं० आवेदन पत्र पर अनिवार्य रूप से अंकित किया जायेगा।
थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
         
अमेठी।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  उ0नि0 ओंकारनाथ सिंह थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त राज यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी ग्राम मटियार बघौरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष को हालापुर मोड़ सरायखेमा ग्राम के पास से गिरफ्तार किया गया ।

तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अध्यापक गण अभिभावकों से संपर्क कर शत प्रतिशत बच्चों का कराएं पंजीकरण :जिलाधिकारी

अमेठी। आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान 2024-25 के अंतर्गत सभी विद्यालयों में स्वागत/प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय पचेहरी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी निशा अनंत ने पहले से पंजीकृत छात्र-छात्राओं तथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, स्कूल बैग, कॉपी किताब, स्टेशनरी भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी के हाथों स्कूल बैग, कॉपी किताब, स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं उपस्थित बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली तथा उनसे पहाड़ा, कविता, सवाल इत्यादि पूछा तथा भविष्य में बड़े होकर क्या बनेंगे इसकी भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं, पढ़ाई आपके घर परिवार की ही नहीं बल्कि देश को भी आगे बढ़ाने में जरूरी है।

स्कूल के साथ-साथ बच्चों को घर पर भी ध्यान दें क्योंकि छोटे बच्चों को शुरू से ही ध्यान देने की आवश्यकता होती है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकगणों से कहा की बच्चों को सभी विषयों की जानकारी दें, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित कराएं, बच्चों को जो खाने में दें उसे एक बार चेक कर लें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध कराएं, बच्चों को एक विजन दें जो उनके अंदर काबिलियत है उसे निखारें, बच्चों को कुछ बनने का सपना दिखाएं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25 सितंबर शिक्षक दिवस से पूर्व कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों की एक परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने कहा कि आज बच्चों का विद्यालय में आने का पहला दिन है यह दिन बहुत यादगार होता है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में 370 बच्चे हैं इनमें से 53 बच्चों का नया पंजीकरण हुआ है।

विद्यालय में 19 पैरामीटर पर सभी कार्य कराए गए हैं विद्यालय में स्मार्ट क्लास के माध्यम से भी बच्चों की पढ़ाई होती है। उन्होंने बताया कि 01 से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा इसके अंतर्गत अभियान चलाकर बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया जाएगा।

उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के बच्चों का भी नामांकन कराएं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹1200 की धनराशि ड्रेस खरीदने हेतु भेज दी गई है। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया।

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर में, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय पूरे अहिरन माधवपुर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा ने कंपोजिट विद्यालय दरपीपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सैंठा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में जाकर छात्रों-छात्राओं को रोली/टीका लगाने के साथ ही उन्हें स्कूल बैग, कॉपी किताब व स्टेशनरी का वितरण किया गया तथा विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों में फूल, पत्तों, रंगोली, गुब्बरों आदि से सजाया गया तथा विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली/टीका लगाकर स्वागत किया गया।
थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी । जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विवेक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 149/24 धारा 376,504,506 भादवि ,5/6 पॉक्सो एक्ट ,3(1)द,ध व 3(2)श् रउ/रळ एक्ट एवं 66ए क.ळ. अू३ थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त मो0 कासिफ उर्फ पप्पू पुत्र अकील अहमद निवासी ग्राम पूरे जोरई मजरे औरंगाबाद थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष को रेलवे स्टेशन रोड के पास से समय करीब 11.15 ढट बजे गिरफ्तार किया गया ।

          निरीक्षक राजेश कुमार थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मु0अ0सं0 181/23 धारा 363,366,368,506 भादवि ,16/17 पॉक्सो एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त राजबहादुर यादव पुत्र स्व0 केदारनाथ निवासी पूरे भारी मजरे पिण्डारा महराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 48 वर्ष को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।