सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस हादसा मामला, एसआईटी से जांच करने की मांग

#pil_filed_in_supreme_court_regarding_hathras_stampede

यूपी के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां फुलराई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था।। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 121 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। सीएम योगी आदित्यानाथ ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है तो वहीं, सत्संग करवाने वाला स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि अब तक गायब है। इधर, सरकार ने इस मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई हैं। इस बीच अब हाथरस भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

सुप्रीम कोर्ट में इस हादसे को लेकर एक याचिका दायर की गई है। ये याचिका वकील विशाल तिवारी ने दायर ने दायर की है।दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी बनाकर जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि भविष्य में इस तरह को दोबारा घटना ना हो इसके लिए सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी किया जाएं। साथ ही घटना वाले जगह पर मेडिकल सुविधा को लेकर क्या व्यवस्था थी रिपोर्ट मांगी जाए।

याचिका में इस पूरी घटना पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट की मांग की गई है। याचिका में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है। 

इधर, हाथरस हादसे की जांच की रिपोर्ट को एसडीएम ने डीएम को सौंप दिया है। एसडीएम की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसके मुताबिक सत्संग में दो लाख से ज़्यादा लोगों की भीड़ आई थी। रिपोर्ट में बाबा के निजी सुरक्षा कर्मियों को जिम्मेदार बताया गया है। सत्संग के बाद जैसे ही बाबा के चरण रज की धूल उठाने के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई है। बाबा के काले कपड़ों में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने ही धक्का मुक्की की थी। दो लाख लोगों के कार्यक्रम की परमिशन भी प्रशासन से नहीं ली गई थी।

राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, पीएम मोदी ने कहा- हरकतें कल फेल हो गईं, इसलिए आज बाहर गए

#oppositionwalkedoutduringpmmodispeechinrajya_sabha

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष लगातार हंगमा करता रहा। 32 मिनट की स्पीच के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- ये मुझे नहीं, संविधान को पीठ दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा- देश वासियों ने जो आदेश दिया है, उसे वे (विपक्ष) पचा नहीं पा रहा। कल उनकी सारी हरकतें फेल हो गईं। आज इसलिए वे मैदान छोड़कर भाग गए।

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि 60 साल के बाद यह हुआ है कि 10 साल के बाद कोई एक सरकार की वापसी हुई है। यह घटना असामान्य है। कुछ लोग जानबूझकर के उससे अपना मुंह फेरकर बैठे रहे। कुछ को समझ नहीं आया। जिसे समझ आया उन्होंने ऐसा हो हल्ला किया जिससे देश की जनता के फैसले को ब्लैकआउट करने की कोशिश की। मैं दो दिन से देख रहा हूं कि आखिर में उन्हें पराजय भी स्वीकार हो रही है और हमारी विजय भी।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया धन्यवाद

उन्होंने आगे कहा, मैं कांग्रेस के कुछ साथियों का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। नतीजे आए तब से हमारे एक साथी की ओर से (हालांकि उनकी पार्टी उनका समर्थन नहीं कर रही थी) बार-बार ढोल पीटा गया था कि एक तिहाई सरकार। इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं। एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई और बाकी है और इसलिए उनकी इस भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी शक्कर।

ये इंतजार में विश्वास रखते हैं, हम मेहनत में-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां पर बैठे कुछ लोग कहते हैं कि इसमें क्या है। ये तो होना ही हैं। ये लोग ऑटो पायलट मोड में सरकार चलाना चाहते हैं। ये इंतजार करने में विश्वास रखते हैं। हम मेहनत करना चाहते हैं। आने वाले 5 साल मूल सुविधाओं के सैचुरेशन पर ध्यान दिया जाएगा। आगामी 5 साल गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई है। हम गरीबी के लड़ाई जीत कर रहेंगे। मैं अपने 10 के अनुभव से बोल रहा हूं कि जब देश दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा तो इसका प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ेगा। इस दौरान आप को विस्तार करने के लिए कई मौके मिलेंगे।

संविधान की वजह से मुझे तीसरी बार देश सेवा का मौका मिला

पीएम मोदी ने आगे कहा कि संविधान के 75 वे वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं। इस सदन के लिए यह पड़ाव विशेष है, इसे भी 75 साल हुए हैं। मेरे जैसे बहुत लोग है, जिनके परिवार में कोई गांव का सरपंच नहीं रहा। राजनीति से सरोकार नहीं रहा, लेकिन वे महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचकर देश की सेवा कर रहे हैं। इसका कारण बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान है। अंबेडकर के संविधान के कारण मेरे जैसे लोगों को यहां आने का मौका मिला, जनता ने उस पर मुहर लगाई और तीसरी बार हम आए।

आजकल कुछ लोग संविधान की कॉपी लेकर कूद रहे हैं

अपने अभिभाषण में पीएम मोदी ने कहा कि संविधान हमारे लिए आर्टिकल्स का कंपाइल्स नहीं है। हमारे लिए यह मूल्यवान है। किसी भी सरकार के लिए हमारा संविधान लाइट हाउस का काम करता है। मार्गदर्शन करता है। मैंने जब लोकसभा में हमारी सरकार की तरफ से कहा गया कि हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे तो आज जो संविधान की कॉपी लेकर कूद रहे हैं, उन्होंने विरोध किया था। वे कहते थे 26 जनवरी तो है। आज संविधान दिवस के माध्यम से स्कूल कॉलेजों में संविधान के निर्माण और संविधान के बारे में पढ़ाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष लगातार हंगमा करता रहा। 32 मिनट की स्पीच के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- ये मुझे नहीं, संविधान को पीठ दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा- देश वासियों ने जो आदेश दिया है, उसे वे (विपक्ष) पचा नहीं पा रहा। कल उनकी सारी हरकतें फेल हो गईं। आज इसलिए वे मैदान छोड़कर भाग गए।

पति ने नहीं, ससुर ने मनाई नई नवेली दुल्हन संग सुहागरात, पीड़िता ने थाने जाकर पुलिस को सुनाई आपबीती

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक नई नवेली दुल्हन ने अपने ही ससुर और सास पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि शादी के पश्चात् उसका पति विदेश चला गया. ससुर की उस पर पहले से ही गंदी नजर थी. पति के जाते ही ससुर ने उसके साथ बलात्कार किया. जब बहू ने इस बारे में अपनी सास को बताया तो उसने सहायता करने की जगह उसे ही धमकी दे डाली. सास ने कहा कि घर में रहना है तो सभी को खुश रखना पड़ेगा. सास के मुंह से ऐसी बातें सुनकर विवाहिता के होश उड़ गए.

वो इसके बाद अपने मायके चली गई. उसने माता-पिता को पूरी आपबीती सुनाई. फिर थाने जाकर ससुर एवं सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस इस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है. मामला कोलार थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी आयु 24 वर्ष है. कुछ वक़्त पहले उसकी शादी कोलार में रहने वाले दिनेश के साथ हुई थी. दिनेश विदेश में नौकरी करता है. शादी के पश्चात् वो वापस विदेश चला गया. विवाहिता ने बताया कि उसके ससुर सेवानिवृत्त अफसर हैं. शादी के पश्चात् से उनकी उस पर गंदी नजर थी. पहले तो उसने ससुर की हरकतों को नजरअंदाज किया. किन्तु एक दिन जब वो डिनर करके अपने कमरे में गई तो ससुर उसके बेड पर आकर बैठ गया. फिर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा. जब उसने ससुर का विरोध किया तो उसने बहू का बलात्कार कर डाला.

बहू ने बताया कि अगले ही दिन उसने पूरी बात अपनी सास को बता दी. सास ने उल्टा उसे ही धमकी दे डाली. बोलने लगी कि इस घर में रहना है तो सभी को खुश रखो. यदि इस बारे में किसी को बताने का प्रयास किया तो अंजाम बुरा होगा. विवाहिता सास की बातें सुनकर डर गई. फिर किसी बहाने वो ससुराल से बाहर निकली तथा सीधे अपने मायके जा पहुंची. उसने रोते-बिलखते पूरी घटना परिवार को बताई. परिवार समेत वो नजदीकी थाने पहुंची. यहां उसकी बातें सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए. मामला कोलार थाना इलाके का था. इसलिए पुलिस ने इसे वहां ट्रांसफर कर दिया. अब कोलार पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से तहकीकात की जा रही है.

ड्रामा बंद नहीं किया तो मार देंगे गोली', बरसाना के मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव को 'प्रदीप मिश्रा' के शिष्य ने दी धमकी

कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. इसको लेकर अब मथुरा के बरसाना स्थित मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले अपराधी ने स्वयं को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का शिष्य बताया है. उसने कथा वाचक के विरुद्ध आयोजित हुई महापंचायत को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. सचिव को दो मोबाइल नंबरों से गोली मारने की धमकी दी गई है. पीड़ित ने SSP को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर राधारानी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. ब्रज में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए. बरसाना में इसके विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें कथा वाचक को माफी मांगने सहित कई शर्ते रखी गईं थी. महापंचायत के पश्चात् मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव को जान से मारने की धमकी की घटना सामने आई है.

 मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव सुनील उर्फ बृज दास महाराज ने बताया कि 24 जून को मान मंदिर सेवा संस्थान के रस मंडप में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ महापंचायत हुई थी. प्रदीप मिश्रा ने बरसाना के राधा रानी के ऊपर टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर सभी बृजवासी साधु संत समाज ने इसका विरोध किया था. उनके विरोध में आयोजित हुई महापंचायत में हजारों के आंकड़े में साधु संत एवं बृजवासी एकत्रित हुए थे. उन्होंने बताया कि सभी ने प्रदीप मिश्रा का विरोध किया तथा कुछ शर्ते अंत में रखी गई जिसको लेकर प्रदीप मिश्रा को चेतावनी दी गई थी.

महापंचायत के पश्चात् मान मंदिर के सचिव सुनील को जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश के नंबरों द्वारा कॉल किया गया, जिसमें बोला गया कि यह सब ड्रामा बंद कर दो नहीं तो तुमको हम गोली से उड़ा देंगे. सुनील ने बताया कि जब 24 तारीख को महापंचायत का समापन हुआ तो 25 जून को मेरे पास रात 11:30 बजे उन नंबर से फ़ोन आया. इनसे जब बात की गई तो उसने कहा कि ‘हम प्रदीप मिश्रा महाराज जी के समर्थक बोल रहे हैं. तुम लोगों ने क्या ड्रामा लगा रखा है. इसको बंद करो नहीं तो हम तुमको गोली से उड़ा देंगे. हमारे गुरुदेव ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, उन्होंने जो कहा है सत्य कहा है.’ वही पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है.

राज्यसभा में हाथरस हादसे पर जताया गया शोक, खड़गे ने की अंधश्रद्धा को लेकर कानून बनाने की मांग

#mallikarjun_kharge_on_hathras_satsang

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद आज केवल राज्यसभा की कार्यवाही होगी। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सभापति जयदीप धनखड़ ने हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।पूरे सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। धनखड़ ने कहा- ऐसे आयोजनों के लिए नियमावली बननी चाहिए। सांसदों से उन्होंने अपनी राय देने के लिए कहा।

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हाथरस जैसा हादसा दुखद है। ऐसे आयोजनों को कराने के लिए कानून बनाना चाहिए। किस तरह से आयोजन हो, वहां क्या-क्या व्यवस्था हो, जिससे आयोजन हो सके। उसको ध्यान में रखते हुए ऐसे सत्संग और आयोजनों को लेकर कड़े नियम और कानून बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अंधश्रद्धा को लेकर महाराष्ट्र में भी एक कानून है, इसी तर्ज पर कानून बनना चाहिए।

खड़गे ने कहा- कई बाबा जेल में है। ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे अंध श्रद्धा पर रोक लगे। जो असली लोग है, उन्हें आने दो। जो नकली लोग हैं, वे आश्रम बनाकर लोगों को लूट रहे हैं।

लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, विपक्ष के आरोपों का दे सकते हैं जवाब, हंगामे के आसार

#pmnarendramoditospeakinrajya_sabha

लवोकसभा चुनाव 2024 के बाद संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को राज्यसभा में बोलेंगे। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी राज्यसभा में विपक्ष पर भी बड़ा हमला कर सकते हैं। राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर भी पीएम मोदी विपक्ष को जवाब दे सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कड़े प्रहार किए थे।

मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में 2 घंटे15 मिनट की स्पीच दी थी। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। आज केवल राज्यसभा की कार्यवाही होगी। इसके बाद दोनों सदनों में कार्यवाही आने बजट सत्र में दोबारा शुरू होगी।

लोकसभा के पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं, लगभग 34 घंटे कार्यवाही चली

18वीं लोकसभा का पहला 2 जुलाई को खत्म हुआ। यह 24 जून को शुरू हुआ था। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं और लगभग 34 घंटे तक सदन की कार्यवाही चली। लोकसभा ने सत्र के दौरान 103% कार्य उत्पादकता दर्ज की गई।

27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 18 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा चली। इसमें 68 सदस्यों ने भाग लिया। इसके अलावा 50 सदस्यों ने अपने भाषण दिए। 2 जुलाई को प्रधानमंत्री के जवाब के साथ धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा खत्म हुई।

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द भारत लाने का रास्ता साफ! अमेरिकी वकील का दावा

#mumbai_terror_accused_tahawwur_rana_extraditable_to_india

2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के आरोपी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा जल्द ही भारत आ सकता है। अमेरिका के एक अटॉर्नी ने एक फेडरल कोर्ट में कहा कि अमेरिका-भारत प्रत्यर्पण संधि के स्पष्ट प्रावधानों के तहत राणा को प्रत्यर्पित किया जा सकता है। सहायक अमेरिकी अटॉर्नी, आपराधिक अपील प्रमुख ब्राम एल्डेन अमेरिकी की एक अदालत में अंतिम दलीलें दे रहे थे जहां राणा ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के आदेश के खिलाफ अपील की है। कैलिफोर्निया की अदालत ने बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट को अस्वीकार कर दिया था।

सहायक अमेरिकी अटॉर्नी, आपराधिक अपील प्रमुख ब्राम एल्डेन अमेरिकी की एक अदालत में अंतिम दलीलें दे रहे थे जहां राणा ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के आदेश के खिलाफ अपील की है।एल्डेन ने 5 जून को कोर्ट में दलीलें पेश करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका दोनों संधि के प्रावधान पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा,‘दोनों पक्षों ने अब कहा है कि इस प्रावधान की व्याख्या अपराध के तत्वों के आधार पर की जानी चाहिए न कि उन अपराधों के अंतर्निहित आचरण के आधार पर।’ 

तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के भारत सरकार के अनुरोध को अमेरिकी सरकार ने मंजूर कर लिया था, लेकिन इसके खिलाफ तहव्वुर राणा ने अमेरिका की जिला अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर दी, जिससे राणा का भारत प्रत्यर्पण अटक गया था। अब याचिका पर सुनवाई के दौरान अमेरिकी वकील एल्डेन ने कोर्ट को बताया कि राणा को संधि के प्रावधानों के तहत भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। भारत ने मुंबई हमले में उसकी भूमिका के लिए मुकदमा चलाने का संभावित कारण भी साबित किए हैं। 

बता दें कि तहव्वुर राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है। राणा पर मुंबई हमलों की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप है। तहव्वुर राणा पहला व्यक्ति नहीं है, जो 26/11 हमले के आरोप में अमेरिकी जेल में सजा काट रहा है। राणा से पहले डेविड कोलमैन हेडली को भी अमेरिका ने गिरफ्तार किया था। उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का साथी माना जाता है जो 26/11 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। राणा मूल रूप से पाकिस्तानी है और बाद में उसने अमेरिकी नागरिकता ले ली। वह अमेरिका में भी आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त था।

बता दें कि में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों में अमेरिका के 6 नागरिकों समेत कुल 166 लोगों की मौत हुई थी। मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 60 घंटे से अधिक समय तक हमलों को अंजाम दिया और शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लोगों की हत्या की।

कहां है हाथरस में “मौत का सत्संग” करने वाला बाबा? भगदड़ से तबाही के बाद एफआईआर दर्ज, लेकिन फरार बाबा का नाम नहीं

#hathras_satsang_incident_fir_filed_but_not_baba_name

यूपी के हाथरस में मंगलवार को हाहाकार मच गया। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। भगदड़ ऐसी कि देखते ही देखते लाशों का अंबार लग गया। हाथरस कांड में 121 लोग मर गए। सभी भोले बाबा का प्रवचन सुनने सत्संग में आए थे। हाथरस की इस घटना से सबको झकझोर दिया। अस्पताल के बाहर लाशों के ढेर पड़े हैं। पुलिस-प्रशासन और सरकार जख्मों रोते-बिलखते परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने में जुट गई है। अगर कोई नजर नहीं आ रहा है तो वो है हाथरस में “मौत का सत्संग” कराने वाला बाबा और उसके सेवादार।

देश को सदमे में डालने वाली इस घटना में 'भोले बाबा' के नाम से मशहूर आध्यात्मिक नेता नारायण साकार हरि फरार है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस में सत्संग आयोजित करने वाले 'भोले बाबा' की तलाश तेज कर दी है। मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी अभियान चलाया। जहां भगदड़ मच गई जिसमें 121 लोगों की जान चली गई। मैनपुरी के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा, हमें परिसर के अंदर बाबा नहीं मिले, वे यहां नहीं हैं। ऐसी जानकारी है कि हादसे के बाद भोले बाबा मैनपुरी स्थित अपने आश्रम में पहुंचे थे। यूपी पुलिस हादसे की बाद भोले बाबा की तालाश में आश्रम में सर्च ऑपरेशन चलाया, बाबा वहां नहीं मिले। बाबा अब आश्रम से फरार हो गए हैं।

वहीं, 116 लोगों की मौत के बाद इस मामले में पुलिस ने मुख्य सेवादार देव प्रकाश और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लेकिन पुलिस की इस एफआईआर पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इसमें सत्संग करने वाले भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है।

इस बीच, आगरा प्रशासन ने भोले बाबा के सत्संग पर रोक लगा दी है। यह सत्संग 4 जुलाई को होना था। आयोजकों ने इसकी तैयारी भी कर ली थी। उप जिलाधिकारी की ओर से अनुमति भी ले ली गई थी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्या आपको याद है “शोले की मौसी”, जानें लोकसभा में पीएम मोदी ने क्यों किया जिक्र
#pm_modi_attacked_on_congress_by_mausi_of_film_sholay

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला करने के लिए फिल्म शोले के डायलॉग का इस्तेमाल किया। दरअसल, अगर आपने 'शोले' देखी होगी तो अच्छी तरह जानते होंगे कि फिल्म 'शोले' की एक चरित्र मौसी और जय (अमिताभ बच्चन) के बीच एक संवाद होता है। इसमें जय अपने दोस्त वीरू (धर्मेंद्र) के कमियों को अच्छाई बताकर पेश करता है। कांग्रेस पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शोले' के इसी सीन का इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘शोले’ फिल्म की मौसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश के 13 राज्यों में जीरो पर सिमट गई है, लेकिन पार्टी के नेता खुद के भीतर गंभीरता लाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को देखकर मुझे ‘शोले’ फिल्म के मौसी का डायलॉग याद आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। आप सबको शोले फिल्म की वो मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार तो हारे हैं पर मौसी ये बात तो सही है तीसरी बार ही तो हारे हैं पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है न। 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं। अरे मौसी 13 राज्यों में जीरो सीटेंआई हैं पर हीरो तो हैं न। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही हैं।

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस को आगाह किया। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ। जनादेश को फर्जी जीत के नशे में मत दबाओ। ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को जरा समझने की कोशिश को और उसे स्वीकार करो।
उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, करीब 40 की मौत, 100 से अधिक घायल



उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दुखद घटना घटी, जहां सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लगभग 40 लोगों की जान चली गई, वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुष्टि एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने की है। मृतकों में महिलाएं,  पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। हालाँकि, प्रशासन ने अभी 27 मौतों की पुष्टि की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में 40 मौतों की सूचना है। वहीं भगदड़ के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। 


रिपोर्ट के अनुसार, हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुलेराई गांव में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। मृतकों के शवों को एटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शी राकेश प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि भगदड़ भोले बाबा के सत्संग के समापन पर हुई। यह कार्यक्रम एटा-हाथरस सीमा पर रतिभानपुर में हो रहा था और कई घायलों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के साथ राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।