ड्रामा बंद नहीं किया तो मार देंगे गोली', बरसाना के मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव को 'प्रदीप मिश्रा' के शिष्य ने दी धमकी

कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. इसको लेकर अब मथुरा के बरसाना स्थित मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले अपराधी ने स्वयं को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का शिष्य बताया है. उसने कथा वाचक के विरुद्ध आयोजित हुई महापंचायत को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. सचिव को दो मोबाइल नंबरों से गोली मारने की धमकी दी गई है. पीड़ित ने SSP को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर राधारानी पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. ब्रज में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए. बरसाना में इसके विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें कथा वाचक को माफी मांगने सहित कई शर्ते रखी गईं थी. महापंचायत के पश्चात् मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव को जान से मारने की धमकी की घटना सामने आई है.

 मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव सुनील उर्फ बृज दास महाराज ने बताया कि 24 जून को मान मंदिर सेवा संस्थान के रस मंडप में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ महापंचायत हुई थी. प्रदीप मिश्रा ने बरसाना के राधा रानी के ऊपर टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर सभी बृजवासी साधु संत समाज ने इसका विरोध किया था. उनके विरोध में आयोजित हुई महापंचायत में हजारों के आंकड़े में साधु संत एवं बृजवासी एकत्रित हुए थे. उन्होंने बताया कि सभी ने प्रदीप मिश्रा का विरोध किया तथा कुछ शर्ते अंत में रखी गई जिसको लेकर प्रदीप मिश्रा को चेतावनी दी गई थी.

महापंचायत के पश्चात् मान मंदिर के सचिव सुनील को जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश के नंबरों द्वारा कॉल किया गया, जिसमें बोला गया कि यह सब ड्रामा बंद कर दो नहीं तो तुमको हम गोली से उड़ा देंगे. सुनील ने बताया कि जब 24 तारीख को महापंचायत का समापन हुआ तो 25 जून को मेरे पास रात 11:30 बजे उन नंबर से फ़ोन आया. इनसे जब बात की गई तो उसने कहा कि ‘हम प्रदीप मिश्रा महाराज जी के समर्थक बोल रहे हैं. तुम लोगों ने क्या ड्रामा लगा रखा है. इसको बंद करो नहीं तो हम तुमको गोली से उड़ा देंगे. हमारे गुरुदेव ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, उन्होंने जो कहा है सत्य कहा है.’ वही पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है.

राज्यसभा में हाथरस हादसे पर जताया गया शोक, खड़गे ने की अंधश्रद्धा को लेकर कानून बनाने की मांग

#mallikarjun_kharge_on_hathras_satsang

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद आज केवल राज्यसभा की कार्यवाही होगी। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सभापति जयदीप धनखड़ ने हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।पूरे सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। धनखड़ ने कहा- ऐसे आयोजनों के लिए नियमावली बननी चाहिए। सांसदों से उन्होंने अपनी राय देने के लिए कहा।

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हाथरस जैसा हादसा दुखद है। ऐसे आयोजनों को कराने के लिए कानून बनाना चाहिए। किस तरह से आयोजन हो, वहां क्या-क्या व्यवस्था हो, जिससे आयोजन हो सके। उसको ध्यान में रखते हुए ऐसे सत्संग और आयोजनों को लेकर कड़े नियम और कानून बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अंधश्रद्धा को लेकर महाराष्ट्र में भी एक कानून है, इसी तर्ज पर कानून बनना चाहिए।

खड़गे ने कहा- कई बाबा जेल में है। ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे अंध श्रद्धा पर रोक लगे। जो असली लोग है, उन्हें आने दो। जो नकली लोग हैं, वे आश्रम बनाकर लोगों को लूट रहे हैं।

लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, विपक्ष के आरोपों का दे सकते हैं जवाब, हंगामे के आसार

#pmnarendramoditospeakinrajya_sabha

लवोकसभा चुनाव 2024 के बाद संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को राज्यसभा में बोलेंगे। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी राज्यसभा में विपक्ष पर भी बड़ा हमला कर सकते हैं। राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर भी पीएम मोदी विपक्ष को जवाब दे सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कड़े प्रहार किए थे।

मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में 2 घंटे15 मिनट की स्पीच दी थी। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। आज केवल राज्यसभा की कार्यवाही होगी। इसके बाद दोनों सदनों में कार्यवाही आने बजट सत्र में दोबारा शुरू होगी।

लोकसभा के पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं, लगभग 34 घंटे कार्यवाही चली

18वीं लोकसभा का पहला 2 जुलाई को खत्म हुआ। यह 24 जून को शुरू हुआ था। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं और लगभग 34 घंटे तक सदन की कार्यवाही चली। लोकसभा ने सत्र के दौरान 103% कार्य उत्पादकता दर्ज की गई।

27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 18 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा चली। इसमें 68 सदस्यों ने भाग लिया। इसके अलावा 50 सदस्यों ने अपने भाषण दिए। 2 जुलाई को प्रधानमंत्री के जवाब के साथ धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा खत्म हुई।

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द भारत लाने का रास्ता साफ! अमेरिकी वकील का दावा

#mumbai_terror_accused_tahawwur_rana_extraditable_to_india

2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के आरोपी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा जल्द ही भारत आ सकता है। अमेरिका के एक अटॉर्नी ने एक फेडरल कोर्ट में कहा कि अमेरिका-भारत प्रत्यर्पण संधि के स्पष्ट प्रावधानों के तहत राणा को प्रत्यर्पित किया जा सकता है। सहायक अमेरिकी अटॉर्नी, आपराधिक अपील प्रमुख ब्राम एल्डेन अमेरिकी की एक अदालत में अंतिम दलीलें दे रहे थे जहां राणा ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के आदेश के खिलाफ अपील की है। कैलिफोर्निया की अदालत ने बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट को अस्वीकार कर दिया था।

सहायक अमेरिकी अटॉर्नी, आपराधिक अपील प्रमुख ब्राम एल्डेन अमेरिकी की एक अदालत में अंतिम दलीलें दे रहे थे जहां राणा ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के आदेश के खिलाफ अपील की है।एल्डेन ने 5 जून को कोर्ट में दलीलें पेश करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका दोनों संधि के प्रावधान पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा,‘दोनों पक्षों ने अब कहा है कि इस प्रावधान की व्याख्या अपराध के तत्वों के आधार पर की जानी चाहिए न कि उन अपराधों के अंतर्निहित आचरण के आधार पर।’ 

तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के भारत सरकार के अनुरोध को अमेरिकी सरकार ने मंजूर कर लिया था, लेकिन इसके खिलाफ तहव्वुर राणा ने अमेरिका की जिला अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर दी, जिससे राणा का भारत प्रत्यर्पण अटक गया था। अब याचिका पर सुनवाई के दौरान अमेरिकी वकील एल्डेन ने कोर्ट को बताया कि राणा को संधि के प्रावधानों के तहत भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। भारत ने मुंबई हमले में उसकी भूमिका के लिए मुकदमा चलाने का संभावित कारण भी साबित किए हैं। 

बता दें कि तहव्वुर राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है। राणा पर मुंबई हमलों की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप है। तहव्वुर राणा पहला व्यक्ति नहीं है, जो 26/11 हमले के आरोप में अमेरिकी जेल में सजा काट रहा है। राणा से पहले डेविड कोलमैन हेडली को भी अमेरिका ने गिरफ्तार किया था। उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का साथी माना जाता है जो 26/11 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। राणा मूल रूप से पाकिस्तानी है और बाद में उसने अमेरिकी नागरिकता ले ली। वह अमेरिका में भी आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त था।

बता दें कि में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों में अमेरिका के 6 नागरिकों समेत कुल 166 लोगों की मौत हुई थी। मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 60 घंटे से अधिक समय तक हमलों को अंजाम दिया और शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लोगों की हत्या की।

कहां है हाथरस में “मौत का सत्संग” करने वाला बाबा? भगदड़ से तबाही के बाद एफआईआर दर्ज, लेकिन फरार बाबा का नाम नहीं

#hathras_satsang_incident_fir_filed_but_not_baba_name

यूपी के हाथरस में मंगलवार को हाहाकार मच गया। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। भगदड़ ऐसी कि देखते ही देखते लाशों का अंबार लग गया। हाथरस कांड में 121 लोग मर गए। सभी भोले बाबा का प्रवचन सुनने सत्संग में आए थे। हाथरस की इस घटना से सबको झकझोर दिया। अस्पताल के बाहर लाशों के ढेर पड़े हैं। पुलिस-प्रशासन और सरकार जख्मों रोते-बिलखते परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने में जुट गई है। अगर कोई नजर नहीं आ रहा है तो वो है हाथरस में “मौत का सत्संग” कराने वाला बाबा और उसके सेवादार।

देश को सदमे में डालने वाली इस घटना में 'भोले बाबा' के नाम से मशहूर आध्यात्मिक नेता नारायण साकार हरि फरार है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस में सत्संग आयोजित करने वाले 'भोले बाबा' की तलाश तेज कर दी है। मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी अभियान चलाया। जहां भगदड़ मच गई जिसमें 121 लोगों की जान चली गई। मैनपुरी के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा, हमें परिसर के अंदर बाबा नहीं मिले, वे यहां नहीं हैं। ऐसी जानकारी है कि हादसे के बाद भोले बाबा मैनपुरी स्थित अपने आश्रम में पहुंचे थे। यूपी पुलिस हादसे की बाद भोले बाबा की तालाश में आश्रम में सर्च ऑपरेशन चलाया, बाबा वहां नहीं मिले। बाबा अब आश्रम से फरार हो गए हैं।

वहीं, 116 लोगों की मौत के बाद इस मामले में पुलिस ने मुख्य सेवादार देव प्रकाश और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लेकिन पुलिस की इस एफआईआर पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इसमें सत्संग करने वाले भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है।

इस बीच, आगरा प्रशासन ने भोले बाबा के सत्संग पर रोक लगा दी है। यह सत्संग 4 जुलाई को होना था। आयोजकों ने इसकी तैयारी भी कर ली थी। उप जिलाधिकारी की ओर से अनुमति भी ले ली गई थी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्या आपको याद है “शोले की मौसी”, जानें लोकसभा में पीएम मोदी ने क्यों किया जिक्र
#pm_modi_attacked_on_congress_by_mausi_of_film_sholay

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला करने के लिए फिल्म शोले के डायलॉग का इस्तेमाल किया। दरअसल, अगर आपने 'शोले' देखी होगी तो अच्छी तरह जानते होंगे कि फिल्म 'शोले' की एक चरित्र मौसी और जय (अमिताभ बच्चन) के बीच एक संवाद होता है। इसमें जय अपने दोस्त वीरू (धर्मेंद्र) के कमियों को अच्छाई बताकर पेश करता है। कांग्रेस पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शोले' के इसी सीन का इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘शोले’ फिल्म की मौसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश के 13 राज्यों में जीरो पर सिमट गई है, लेकिन पार्टी के नेता खुद के भीतर गंभीरता लाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को देखकर मुझे ‘शोले’ फिल्म के मौसी का डायलॉग याद आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। आप सबको शोले फिल्म की वो मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार तो हारे हैं पर मौसी ये बात तो सही है तीसरी बार ही तो हारे हैं पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है न। 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं। अरे मौसी 13 राज्यों में जीरो सीटेंआई हैं पर हीरो तो हैं न। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही हैं।

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस को आगाह किया। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ। जनादेश को फर्जी जीत के नशे में मत दबाओ। ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को जरा समझने की कोशिश को और उसे स्वीकार करो।
उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, करीब 40 की मौत, 100 से अधिक घायल



उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दुखद घटना घटी, जहां सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लगभग 40 लोगों की जान चली गई, वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुष्टि एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने की है। मृतकों में महिलाएं,  पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। हालाँकि, प्रशासन ने अभी 27 मौतों की पुष्टि की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में 40 मौतों की सूचना है। वहीं भगदड़ के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। 


रिपोर्ट के अनुसार, हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुलेराई गांव में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। मृतकों के शवों को एटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शी राकेश प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि भगदड़ भोले बाबा के सत्संग के समापन पर हुई। यह कार्यक्रम एटा-हाथरस सीमा पर रतिभानपुर में हो रहा था और कई घायलों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के साथ राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी का बिना नाम लिए राहुल पर निशाना, सुनाई “99” के फेर में फंसे बालक की कहानी
#pm_modi_narrated_story_of_99_marks_to_target_rahul_gandhi
संसद का 18वां सत्र चल रहा है। जैसा की पहले ही अनुमान लगाया गया था, सत्र  हंगामेदार चल रहा है।संसद सत्र के सातवें दिन पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। लोकसभा मे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी पर सीधे हमला बोला।उन्होंने सोमवार को सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण की आलोचना करते हुए राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और 99 के फेर में फंस गई है। इसी 99 के आंकड़े पर पीएम मोदी ने लोकसभा में एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने कहा कि मुझे एक किस्सा याद आता है। 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था देखों कितने ज्यादा मार्क्स आए हैं तो लोग भी 99 सुनते थे तो शाबासी देते थे तो फिर उनके टीचर आए तो फिर किस बात की मिठाई बांट रहे हो ये 100 में 99 नहीं लाया 543 में 99 लाया है। अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

कल सदन में खूब झूठ बोला गया-पीएम मोदी
लोकसभा मे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी पर सीधे हमला बोला। उन्होंने सोमवार को सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि सदन में खूब झूठ बोला गया। ये हरकतें देश की महान परंपराओं पर तमाचा है। सदन की गरिमा बचाने की जिम्मेदारी स्पीकर पर है। हमें उम्मीद है कि स्पीकर झूठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। यह देश की जिम्मेदारी आपकी है।

कांग्रेस एक परवजीवी पार्टी-पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान कहा कि 60 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है। हालांकि, कांग्रेस इसे स्वीकर नहीं कर पा रही है और वो फर्जी जीत में डूबी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परवजीवी पार्टी के रूप में जानी जाएगी। परजीवी वो होता है जो जिस शरीर पर रहता है ये परजीवी उसी को ही खाता है। कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है उसी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर वो फलती-फूलती है। इसलिए कांग्रेस परजीवी कांग्रेस बन चुकी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 16 राज्यों में जहां कांग्रेस अकेले लड़ी वहां उसका वोट शेयर इस चुनाव में गिर चुका है। गुजरात, छत्तीसगढ़, एमपी इन तीन राज्यों में जहां कांग्रेस अपने दम पर लड़ी और 64 में से सिर्फ दो सीट जीत पाई है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, नीट पर बुधवार को संसद में चर्चा की मांग
#rahul_gandhi_lok_sabha_lop_writes_to_pm_modi_over_neet_paper_leak_debate
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।  राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले पीएम मोदी को पत्र लिखकर नीट पर बहस करने की मांग की है।राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरा मानना है कि छात्रों के हित में नीट मुद्दे पर बहस का नेतृत्व करना उचित होगा।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा है- “आशा है कि यह पत्र मिलने तक आप सकुशल होंगे। मैं NEET पर संसद में बहस का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं, 28 जून को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर बहस के विपक्ष के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था। विपक्ष ने इस मुद्दे पर दोबारा चर्चा कराने का अनुरोध किया था। माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को आश्वासन दिया था कि वह इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा करेंगे।”

राहुल गांधी ने पत्र में आगे लिखा- हमारी एकमात्र चिंता पूरे भारत में लगभग 24 लाख नीट उम्मीदवारों का कल्याण है। लाखों परिवारों ने अपने बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए व्यक्तिगत बलिदान दिया। कई लोगों के लिए, नीट का पेपर लीक जीवन भर के सपने के साथ विश्वासघात है। आज ये छात्र और उनके परिजन हमसे, अपने जन प्रतिनिधियों से इस मुद्दे के समाधान के लिए साहसिक और निर्णायक कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं। नीट परीक्षा तत्काल ध्यान देने योग्य है क्योंकि इसने हमारी उच्च शिक्षा प्रणाली में गहरी साजिश को उजागर किया है।पिछले सात वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं, जिससे 2 करोड़ से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में चिट्ठी शेयर करते हुए कहा, मैं कल (बुधवार को) संसद में नीट पर बहस का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं।मेरा मानना है कि यह उचित होगा कि आप इस बहस का नेतृत्व करें।
अपने चिर परिचित अंदाज में लोकसभा में मुसलमानों की नुमाइंदगी करते दिखे ओवैसी, मोदी को जनादेश मिलने की बताई वजह
#aimim_mp_asaduddin_owaisi_speech_in_lok_sabha



ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया। ओवैसी ने अपने चिर परिचित अंदाज में मुसलमानों की संसद में नुमाइंदगी पर सवाल उठाया। हैदराबाद सांसद ने मुस्लिमों का जिक्र करते हुए एक शायरी सुनाई। उन्होंने कहा, "उसूल बेच के मसनद खरीदने वालों, निगाह-ए-अहले-वफ़ा में बहुत हक़ीर हो तुम। वतन का पास तुम्हें था न हो सकेगा कभी, के अपनी हिर्स के बंदे हो बे जमीर हो तुम। इज्जत-ए-नफ़्स किसी शख्श की महफूज नहीं, अब तो अपने ही निगहबानों से डर लगता है। डंके की चोट पे जालिम को बुरा कहता हूं, मुझे सूली न जिंदानों से डर लगता है।"

लोकसबा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आज उन लोगों की तरफ से बात कर रहा हूं, जो दिखते तो हैं, लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं करता है। उनकी कोई सुनता भी नहीं है। मैं उनके बारे में बात कर रहा हूं, जिन्हें लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद ने कहा कि वे घुसपैठिए हैं। मैं उन बेटियों और मांओं के बारे में कह रहा हूं, जिन्हें लेकर कहा गया कि वे ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं। मैं उन नौजवानों के बारे में बात कर रहा हूं, जिनको मॉब लिंचिंग कर मारा जा रहा है। मैं उन मां-बाप की बात कर रहा हूं, इस हुकूमत के कानून से जिनके बच्चे जेलों में सड़ रहे हैं।

लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है। मुसलमानों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। भाजपा के लिए मुस्लिमों की राय अहम नहीं है। मुसलमान भाजपा का कभी वोट बैंक नहीं था। नरेंद्र मोदी को जो जनादेश मिला है, वह सिर्फ और सिर्फ मुस्लिमों से नफरत की वजह से ही मिला है। भाजपा केवल मुसलमानों की नफरत पर जीतती है।

बीजेपी को निशाने पर लेते हुए एआईएआईएम चीफ ने कहा कि मुसलमानों के नफरत करने वाले हिंदुत्व के कारण मोदी को वोट मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि 6 जून के बाद 11 मुसलमानों की लिंचिंग की गई। मोदी के बुल्डोजर ने मॉब लिचिंग किया। मोदी के बुल्डोजर वाले बयान पर सदन में मौजूद केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने आपत्ति जताई। इस पर असदुद्दीन ओवैसी और मनसुख मंडाविया के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। ओवैसी ने कहा कि मध्यप्रदेश में घरों को बुल्डोजर से तोड़ दिया गया। हिमाचल प्रदेश में एक दुकान को लूट दिया गया। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा। सांसद ओवैसी ने कहा कि बेरोजगारी के कारण भारतीय रूस की सेना में जाकर लड़ रहे हैं। पिछले 10 साल में बेरोजगारों की फौज बढ़ी है और सरकार नौकरी देने के बजाय भारतीयों को फिलिस्तीन पर हमले करने वाले इजराइल भेजा जा रहे है।

ओवैसी ने संसद में केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर भारत इजरायल की मदद क्यों कर रहा है? उन्होंने कहा कि भारत इजरायल को हथियारों की खेप पहुंचा रहा है और उन हथियारों की मदद से इजरायल फिलिस्तीन के लोगों को मार रहा है। आप फिलिस्तीन को लेकर इस तरह की नीति क्यों अपना रहे हो? ओवैसी ने आगे कहा कि भारत में मोदी सरकार एक कैंप लगा रही है, जहां लोगों का चयन कर इजरायल युद्ध के लिए भेजा जा रहा है। यही काम रूस के लिए भी किया जा रहा है। यह गलत है और सरकार को इस पर जवाब देना होगा। एआईएमआईएम के सांसद ने सरकार से कहा कि आपकी रणनीति की वजह से खाड़ी देशों में रह रहे 90 लाख लोगों में डर का माहौल है।