दोहरे हत्याकांड की घटना का पुलिस ने किया खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार, ई रिक्शा चुराने के दौरान जाग जाने पर दोस्तों ने की थी मां-बेटे की हत्या

नरेश ओमर, फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बकेवर थाना क्षेत्र में, गत शनिवार को बकेवर थाना क्षेत्र के रुसी गाँव में हुई माँ-बेटे की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो पडोसी युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आला क़त्ल, खून से सने कपडे व चप्पल बरामद की हैं।

पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि ई रिक्शा चोरी करने के दौरान जाग जाने पर आरोपियों ने ईट से कूच कर माँ बेटे की हत्या कर दी थी। एसपी ने बताया कि 28 जून की रात को थाना क्षेत्र के रुसी गांव निवासी माया देवी व उसके बेटे सत्यम अवस्थी की घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतका के छोटे बेटे शिवम् अवस्थी की तहरीर पर रवि कश्यप और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम घटना की जाँच पड़ताल कर रही थी।

तभी ग्रामीणों की पूछ ताछ और जांच में पडोसी पंकज पटेल और शिवम् कुमार के नाम प्रकाश में आए। एसपी ने बताया कि आरोपी पंकज, शिवम् और मृतक राम जी ऊर्फ सत्यम अवस्थी आपस में दोस्त थे और रिक्शा चलाकर अपना जीविकोपार्जन करते थे। मृतक रामजी उर्फ सत्यम अवस्थी कम पैसे में सवारियों को ले जाने के लिये तैयार हो जाता था, जिस बात को लेकर उसके दोस्त पंकज व शिवम नाराज रहते थे। इसी बात से क्षुब्ध होकर दोनों ने 28 जून को मृतक का ई- रिक्शा गायब कर देने का प्लान बनाया। 28 जून की रात 7 बजे शिवम, मृतक रामजी उर्फ सत्यम अवस्थी व गांव का ही रामखेलावन तीनों शिवम के ई-रिक्शे से बीयर पीने देवमई चले गये।

दुकान पर ही बीयर पीने के उपरान्त 09.30 बजे रात्रि गांव वापस आ गये। पंकज बीयर पीने नहीं गया था वह गांव में ही मौजूद था। रामखेलावन अपने घर चला गया तथा मृतक रामजी उर्फ सत्यम अवस्थी घर के बाहर अपने ई-रिक्शे के पास सो गया। कुछ देर बाद आरोपी शिवम ने मोबाईल से पंकज से रिक्शा गायब करने की बातचीत की। रात्रि करीब 03.00 बजे जब सब सोये हुये थे तब पंकज व शिवम, दीवार फांदकर मृतक रामजी उर्फ सत्यम अवस्थी के आंगन में दाखिल हो गये और चाभी खोजने लगे। इसी दौरान मृतक सत्यम की माँ माया देवी जाग गयी और आरोपियों को पहचान लिया। पकड़े जाने के डर से पंकज ने माया देवी का मुंह दबा दिया और शिवम ने पास पड़े ईट से प्रहार कर माया देवी की हत्या कर दी।

इसी दौरान आहट पाकर बाहर सो रहा रामजी उर्फ सत्यम अवस्थी जग गया और दरवाजा पीटने लगा। आरोपी दरवाजे की कुंडी खोलकर दरवाजे के पीछे छिप गये। जैसे ही सत्यम अन्दर आया उसको बाथरूम के पास खींच कर गिरा दिया। पंकज ने रामजी उर्फ सत्यम अवस्थी का गला दाबे रखा और शिवम ने ईट से प्रहार कर सत्यम की भी हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को खींचकर कमरे के अन्दर करके दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। आरोपी दीवार फांदकर अपने घर चले गये। खून लगे कपडे व चप्पल को प्लास्टिक की पन्नी में अपने अपने घर में छिपा दिया। एसपी ने बताया कि नामित आरोपी की घटना के समय की लोकेशन गुजरात की पायी गई। छानबीन तथा साक्ष्य संकलन से नामित आरोपी रवि को क्लीन चिट दी गई। थाना पुलिस और प्रभारी इंटेलिजेंस विंग विद्या यादव और उनकी टीम ने आरोपियों को ग्राम धमोली बैठका चौराहे से गिरफ्तार किया। एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपयों के नगद इनाम से पुरुस्कृत किया है।

आठ लाख से अधिक की हुई आनलाइन ठगी पुलिस ने पांच लाख कराया वापस

नरेश ओमर, फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बिंदकी कोतवाली के कस्बा बिंदकी निवासी प्रकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण गुप्ता ने बताया उन्हें फेसबुक के जरिए अडनी टोटल गैस पंप नाम देने का एक विज्ञापन देखा जिस पर उनके द्वारा बताए गए नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने बात करते हुए विभिन्न तारीखों में लगभग 890000 ट्रांसफर कर लिए जिसका कोई लाभ नहीं दिया।

जिस पर आनलाइन ठगी के शिकार प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण में साइबर सेल को म हस्तांतरित किया जिस पर साइबर सेल ने 545000 की एक मुश्त राशि वापस करने में सफलता प्राप्त की जिस पर पीड़ित ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

नवनिर्वाचित संसद नरेश उत्तम पटेल को पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक ने चांदी का मुकुट पहना कर किया स्वागत नरेश ओमर

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद विधानसभा में आज नवनिर्वाचित सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल का पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक ने चांदी का मुकुट तथा माला पहनकर उनका नागरिक अभिनंदन किया ढोल ताशा के बीच जुलूस निकाल पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक ने नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल के स्वागत समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने निर्वाचित संसद को चांदी का मुकुट पहनकर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक विकास करने की मांग किया पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक ने ने लोगों को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित सांसद की जन्मस्थली होने के नाते अग्रणी विकास की इमारत नवनिर्वाचित सांसद लिखेंगे। उन्होंने कहा जनपद का सबसे अच्छा पिछड़ा क्षेत्र अब विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगा इसके लिए उन्होंने नवनिर्वाचित सांसद से क्षेत्र के विकास की मांग की। इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल ने अपने संबोधन पर सभी को आस्वस्त करते हुए कहा कि वह बगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करने का काम करेंगे। पूर्व चेयरमैन के के वार्ड से मिले ऐतिहासिक मतों पर निर्वाचित सांसद ने उन्हें बधाई देते हुए कहा पूर्व चेयरमैन की मेहनत का नतीजा है जो उनके वार्ड से सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए हैं इस मौके पर उनके साथ पूर्व सभासद कमरूज्जमा,मो0फैजान,सपा वरिष्ठ नेता मो0जीशान, सभासद जियाउल हक, सहित सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद हबीब एडवोकेट, अंसारूल हक फाइटर मनोज गौतम जिला पंचायत सदस्य, पूर्व सभासद इस्तिखार अली उर्फ मुन्ना क्रेक्र सहित सैकड़ों की तादाद पर कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थें।

फतेहपुर में जीत की नहीं लगा सकी भाजपा हैट्रिक केंद्रीय राज्य मंत्री को मिली पराजय

नरेश ओमर, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा में सुबह प्रातः 8:00 बजे से मतगणना जैसे ही शुरू हुई तो वैसे ही उतार चढ़ाव रुझानों में देखा गया रुझान जैसे-जैसे परिणाम के तरफ तब्दील हो रहे थे। वैसे-वैसे सपा तथा भाजपा के समर्थकों में बेचैनी देखी जा रही थी जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया। वैसे-वैसे भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उपभोक्ता राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 4 से 5 हजार मतों की लीड बनाए रखी। किंतु दोपहर 1:00 बजे के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने अपनी साइकिल की रफ्तार बढ़ाई तो भाजपा प्रत्याशी का कमल मुरझाता नजर आने लगा ।

देर शाम तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने रोमांचक मतगणना के दौरान 33199 मतों की लीड बना लिया जिसे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत पर तब्दील कर दिया देर शाम घोषित रिजल्ट पर सपा प्रत्याशी 5000328 मत प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को 467129 मत प्राप्त किया ।बसपा डॉ मनीष सचान90970 मत ही मिले। जिससे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी 33199 मतों जीत हासिल किया देर शाम जीत का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी इंदुमती ने सपा प्रत्याशी को दिया तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं क्षेत्र में सपा समर्थकों ने है आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया।

फतेहपुर लोकसभा में सपा भाजपा में रोमांचक मुकाबला






नरेश ओमर फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा चुनाव परिणाम पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल कड़ी टक्कर दे रहे हैं फतेहपुर लोकसभा में t20 जैसा मुकाबला देखने को मिल रहा है हर राउंड पर हार जीत का मार्जिन बहुत कम मतों से नजर आ रहा है जनपद की सभी सीटों पर रोमांच भरा मुकाबला देखने को मिल रहा है।




जिससे पूरे जिले के लोकसभा सीट का मुकाबला आजादी के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है भाजपा प्रत्याशी तथा सपा प्रत्याशी में कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है सातवें चरण पर भाजपा प्रत्याशी 2941 मतों से आगे चल रही हैं भाजपा प्रत्याशी को जहां 129641 मत प्राप्त हुए हैं तो वहीं सपा प्रत्याशी को 127000 मत प्राप्त हुए हैं जिससे मुकाबला रोचक बना हुआ है सपा प्रत्याशी ने 22823 मत प्राप्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने बम के साथ किया गिरफ्तार

नरेश ओमर,फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी थाना जहानाबाद में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश यादव गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली साढ रोड स्थित सीके पब्लिक स्कूल के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था पर खड़ा हुआ है पुलिस मुखबिर की सूचना पर जैसे ही सीके पब्लिक स्कूल के समीप पहुंची तो पुलिस बल को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास करने लगा पुलिस ने जिसे घेराबंदी करते हुए हिरासत पर ले लिया।

हिरासत पर लिए गए युवक ने अपना नाम शहाबुद्दीन पुत्र बाबू कुरैशी निवासी काजी टोला हालमुकाम दारागंज बताया जिस पर एक दर्जन से अधिक थाना जहानाबाद में अभियोग पंजीकृत थे जामा तलाशी के दौरान उसके पास से दो देसी बम भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हिरासत पर दिए गए युवक पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया गिरफ्तार युवक वांछित अपराधी था तथा थाना जहानाबाद में हिस्ट्रीशीटर अपराधी के रूप में दर्ज है गिरफ्तार युवक को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

जनउद्योग व्यापार मंडल ने शरबत वितरण कार्यक्रम का कराया आयोजन

नरेश ओमर, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला बाजार लालूगंज में आज व्यापारियों द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिस पर व्यापारियों ने पंडाल लगाकर गुजर रहे राहगीरों को भीषण तपती गर्मी में शरबत पिलाकर राहत देने का काम किया जहां एक ओर तमाम गुजर रहे मुसाफिरों ने शरबत पीते हुए व्यापार मंडल के आयोजन के सराहना करते नजर आए तो व्यापारियों ने कहा व्यापारी वर्ग समाज के साथ सदैव खड़ा रहता है इस मौके पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के पदाधिकारी विशाल ओमर उर्फ बड़े सेठ ,मोहम्मद असलम, सभासद महेश चौरसिया, छोटे राजपूत, पररावल राइन सहित दर्जनों व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद थें।

संपत्ति देवी हत्याकांड का खुलासा पिता ने किया अपनी पुत्री की निर्मम हत्या

नरेश ओमर पत्रकार फतेहपुर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत फतेहपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया दिनांक 20 मई को थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर के समीप हत्या युक्त शव के घटना का खुलासा किया पुलिस अधीक्षक ने बताया ग्राम कृपालपुर निवासी राज बहादुर ने अपनी पुत्री संपत्ति देवी की गुमशुदगी की तहरीर थाना जहानाबाद में दिनांक 17 मई को दर्ज कराई थीं दिनांक 18 मई को राजबहादुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी पुत्री का शव गांव के समीप एक जंगल में पड़ा हुआ है ।

सूचना पाकर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकार बिंदकी सुशील कुमार दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे घटना का जायजा लिया तथा फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटना के आसपास के नमूने एकत्र करने के साथ-साथ शव कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका के सर पर बारह चोटें आई थीं पिता द्वारा थाना जहानाबाद में तहरीर देते हुए पुत्री के पति रवि पुत्र करन निवासी निमधा थाना सजेती कानपुर तथा एक गांव की महिला जग्गी पत्नी बैजनाथ के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिस पर क्षेत्राधिकारी बिंदकी ने थाना जहानाबाद सहित इटींलेंस विंग को जांच सकते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की दिशा निर्देश दिए थें थाना अध्यक्ष जहानाबाद अनिरुद्ध कुमार घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जिस पर प्रथम दृष्टया उपरोक्त गांव की महिला जग्गी जिसके विरुद्ध राज बहादुर ने तहरीर दिया थी उसकी पूर्व में रंजिश थी तथा उसका विवाद चल रहा था।

उसका दामाद रवि घटना के दिन क्षेत्र में नहीं था जिस पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जहानाबाद कस्बे के कपिल मोड़ से राजबहादुर को हिरासत पर ले लिया राजबहादुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर राज बहादुर ने अपनी पुत्री सम्पित की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी पुत्री का दहेज प्रथा का वाद पारिवारिक न्यायालय कानपुर में चल रहा था तथा संपत्ति देवी पड़ोसी गांव सहिमलपुर निवासी राजेश से बातचीत करती थीं जिसको लेकर वह बराबर विरोध करता था किंतु 17 मई को सुबह जब वह शौच के लिए गई तो उसका पीछा करते हुए जंगल की तरफ गया तो वहां पर उसकी पुत्री संपत्ति देवी अपने प्रेमी राजेश बात कर रहीं थीं ।

जिसका राज बहादुर द्वारा विरोध किया गया जिस पर मौके से ग्राम सहिमलपुर निवासी युवक राजेश मौके से भाग खड़ा हुआ उसने अपनी पुत्री का विवाह दूसरी जगह करने की बात कही जिस पर पुत्री द्वारा विरोध किया, पिता राजबहादुर आक्रोशित होकर पुत्री को पास में पड़े डंडे से पिटाई कर दी सम्पित देवी की मौत हो गई मौत के बाद साजिशन फसाने के लिए अपने दामाद व अपने गांव की महिला के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कराया पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर राजबहादुर ने घटना पर अपना हाथ होना स्वीकार करने के साथ-साथ हत्या की बात स्वीकार की पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी राज बहादुर को जेल भेज दिया।

संपत्ति देवी हत्याकांड का पुलिस जल्द कर सकती खुलासा

नरेश ओमर,फतेहपुर ।जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर गांव में 3 दिन पूर्व संपत्ति देवी हत्या के घटना के खुलासें के करीब पहुंची पुलिस जल्द कर सकती है पुलिस घटना का खुलासा थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर में 3 दिन पूर्व एक महिला का जंगल में हत्यायुक्त शव मिलने से सनसनी मच गई थीं।

पुलिस द्वारा हत्या युक्त महिला के शव  के शिनाख्त के बाद पिता राजबहादुर की तहरीर पर दो लोगों को पुलिस ने नामजद किया था जिस पर क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे ने दो टीम में गठित करने के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम की भी पुलिस ने मदद ली थीं पुलिस द्वारा घटना के खुलासें पर विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के साथ-साथ हत्या का शक अति करीबी के होने पर भी अनुमान जताया जा रहा है।

यदि सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा कर सकती है थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया उपरोक्त घटना कि जांच की जा रही है तथा कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। घटना का खुलासा होगा।
मतदान के बाद हार जीत की गणित में उलझें समर्थक

नरेश ओमर, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान उपरांत मतदान के बाद आज दूसरे दिन विभिन्न पार्टी के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा नजर आया सुबह से भाजपा कार्यालय मैं पार्टी के समर्थक हार जीत के गुढ़ा गणित को जोड़ने नजर आए समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी समर्थक नजर आने के साथ-साथ हार जीत का आंकड़ा तथा मतदान केदो में हुए मतदान के बारे में क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी से जानकारी जुटाते नजर आए बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आया।

चौक चौपाल में आज मतदान के बाद राजनीतिक विश्लेषक अपना-अपना आंकड़ा पेश करते देखे गए पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष मतदान अधिक होने से 57% मतदान हुआ है जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने कहां मतदान पत्रिशत बढ़ने से सदैव भारतीय जनता पार्टी को फायदा नजर आता है समाजवादी पार्टी के समर्थक इसे सरकार के विरोध में बने माहौल का आक्रोश नजर आने की बात कही मतदान प्रतिशत बढ़ने पर बसपा के समर्थक ने कहा है कहा कि मूल कैडर के साथ-साथ सर्व समाज के मतदाताओं ने उनके साथ दिया है वहीं क्षेत्र के तमाम राजनीतिक विश्लेषक जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग बूथों पर सपा तथा भाजपा के पक्ष पर वोट पड़ने की बात कहते नजर आए ।

जहां एक और दोनों दल के समर्थकों ने अपने-अपने स्वजाति वोटो को एक तरफा करने की बात का दवा करते देखे गए कुछ लोगों ने मतदान पर ध्रुवीकरण होने की भी बात कही मतदान होने के बाद मतदाताओं ने अपने-अपने चाहते उम्मीदवारों के पक्ष पर मतदान कर देने के साथ-साथ अपनी चुप्पी साथ रखी है जिससे प्रत्याशी असमंजस पर नजर आ रहे हैं राजनीतिक विश्लेषक अपना गुणा भाग लगा पानी में असमर्थ नजर आ रहे हैं हां भैया आगामी 4 जून को ही पता चलेगा कि मतदाताओं ने जहानाबाद विधानसभा से किसको बढ़त दिलाने का काम किया है या किस पीछे छोड़ने का काम किया है किंतु अब सिर्फ दावों और कयासों का दौर जारी है।