एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आई0टी0आई0 तिलोई में 12 जुलाई को
अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई के संयुक्त तत्वाधान में 12 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिसमें निजी क्षेत्र की वर्धमान यार्नज एण्ड थ्रैडज लि0 लुधियाना पंजाब की कम्पनी प्रतिभाग करेगी एवं अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा व रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य तकनीकी योग्यताधारक अभ्यर्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने यूजर आईडी के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं rojgaarsangam.up.gov.in पर अपनी योग्यता के अनुरूप इच्छुक कम्पनी में आवेदन कर सकते है तथा रोजगार मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोटो व बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है, इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।



अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत्त दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रु० 15000 व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20000 एवं युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000 की धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि पात्रता की शर्ताे के अनुसार शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, युवती की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 से अधिक न हो, दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए।




Jul 02 2024, 15:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k