dhanbad

Jul 01 2024, 17:49

पुलिस ने हत्या कांड में संलिप्त पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

धनबाद। लॉ कॉलेज ग्राउंड के समीप अमरदीप भगत हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

प्रेस वार्ता में एसएसपी हरदीप ने मीडिया को बताया कि लॉ कॉलेज के समीप अमरदीप भगत के साथ आरोपी छिनतई कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अमरदीप भगत को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

वहीं एसआईटी टीम के द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार किया तथा उनके अपराध स्वीकृत बयान के आधार पर कांड में प्रयुक्त पिस्टल गोली, एवं दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। साथ ही अमरदीप भगत के पास से छीने गए पर्स, मोबाइल तथा सोने की अंगूठी को भी बरामद कर लिया गया है।

आरोपियों के नाम : 

प्रेम कुमार उर्फ सोनू, सनी मंडल, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार और प्रेम डोम ने मिलकर घटना का अंजाम दिया था। 

बरामद सामान : 

काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल , काले रंग का पल्सर 200, एक कट्टा, जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और मृतक का पर्स होने बरामद किए गए हैं।

dhanbad

Jul 01 2024, 17:48

पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार


धनबाद।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जहां वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रोकथाम साइबर अपराध रोकथाम के लिए टीम गठित की गई थी।

जहां नावाडीह स्थित सन ब्राइट अपार्टमेंट में छापेमारी की गई। मौके पर से सोमनाथ सिंह समेत 9 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

यह सभी साइबर अपराधी अन्य राज्य से भी संबंध रखते हैं जबकि यहां पर रह रहे हैं चंडीगढ़ बिहार, उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के साइबर क्राइम में सभी लोग संलिप्त थे। यह साइबर अपराध डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने की बात कह कर उनके खाते से पैसा उड़ाने का काम करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दर्जनों मोबाइल फोन, क्रेडिट व डेबिट कार्ड, पासबुक, पांच लैपटॉप सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

dhanbad

Jun 29 2024, 14:46

आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थाई भवन निर्माण की स्वीकृति के संबंध में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह


धनबाद : विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से प्रोजेक्ट भवन सचिवालय, रांची में मुलाकात किया। इस दौरान आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थाई भवन निर्माण की स्वीकृति के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा तथा जल्द आरएसपी के स्थाई भवन के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया।वहीं, मुख्यमंत्री ने जल्द कारवाई का आश्वासन दिया।

dhanbad

Jun 23 2024, 14:16

मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता को लेकर नगर निगम के द्वारा निकली गई जागरूकता रैली

धनबाद। मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता को लेकर नगर निगम धनबाद के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली नगर निगम कार्यालय से शुरू हो कर बेकारबांध तक गई


बेकारबांध पहुचने पर वहां नगर निगम द्वारा पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सहायक नगर आयुक्त संतोषनी मुर्मू एवं सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचने के लिए समाज से अपील की।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ से दूर रहकर अपने जीवन को बेहतर बनाएं। नशा से जीवन बर्बाद हो जाता है। समाज पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। अपराधिक घटनाओं से क्षेत्र में अशांति का माहौल कायम हो जाता है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को नशे से दूर रहने की अपील की। मौके पर सहायक नगर आयुक्त संतोषनी मुर्मू एवं सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक, सिटी मैनेजर समेत नगर निगम के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

dhanbad

Jun 22 2024, 09:26

धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर अबैध खनन के विरुद्ध चलाया गया अभियान,बालू लदा वाहन जब्त*

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स द्वारा आज अवैध बालू लदे 1 वाहन JH10CU-1154 को जब्त किया है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने आज धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के क्रम में अवैध बालू लदे 1 वाहन को जब्त किया गया। वाहन को बरवाअड्डा थाना परिसर में सुरक्षित अभिरक्षण में रखा गया है। इस दौरान वाहन में लदे बालू के चालान एवं मात्रा के विरूद्ध विदिसम्मत कर्रवाई की जाएगी एवं मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दंड राशि की भी वसूली कर अग्रतर कर्रवाई की जाएगी।

dhanbad

Jun 21 2024, 11:26

धनबाद के तेलीपाड़ा में युवक को मारी गोली,शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी मौत


धनबाद।तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज के समीप एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है।यह घटना सुबह की बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक को गर्दन में गोली मारी गई थी।

स्थानीय लोगो के अनुसार अहले सुबह एक लड़की और कुछ युवक को देख गया था जिससे आशंका जताई जा रही है की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है।

युवक मनईटांड़ का रहने वाला है। सूचना पर उसने परिजन अस्पताल पंहुचे है इसके माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था। वही घटना की सूचना पर विधायक राज सिन्हा भी अस्पताल पंहुचे और पूरे मामले की जानकारी ली साथ ही घटना को दु:खद बताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।

वही विधायक राज सिन्हा ने कहा की धनबाद के तेलीपाड़ा, दामोदरपुर, कर्माटांड़ और बेलगडिया में आए दिन हत्या, मारपीट, नशा करने, सेक्स रेकेट जैसे मामले आते रहते है, जिसपर पुलिस का कोई ध्यान नही है, कानून व्यवस्था तो कहीं दिखती ही नही है। मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिक्षक से बात की जायेगी। इधर पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर जांच पड़ताल में लग गई है।

dhanbad

Jun 10 2024, 21:45

न्यू टाउन हॉल में नए कानूनों के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

धनबाद:- राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार धनबाद के न्यू टाउन हॉल में नए कानूनों के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में सभी थानों के पुलिस कर्मियों को नए कानून की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।

कुल तीन चरणों के तहत 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत जिले के समस्त थानों ओपी में पदस्थ पदाधिकारियों के अलावा सीसीटीएनएस, पुलिस केंद्र, कंट्रोल रूम व विभिन्न शाखा में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को तीन नए अपराधिक कानून क्रमसः भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के विस्तृत जानकारी दी गई । 

प्रशिक्षण के दौरान गंभीर अपराध के बाद घटना स्थल पर उपलब्ध विज्ञानिक साक्ष्य संकलन करने, इलेक्ट्रॉनिक सबूत संग्रह करने, घटना स्थल की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के लिए विधि-विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दी गई । घटित विभिन्न अपराध में मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर भी विशेष ट्रेनिंग दी गई ।

इस संबंध में डीएसपी संदीप गुप्ता ने बताया कि 1 जुलाई से देश भर नया कानून लागू होने जा रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश के तहत सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैl नए अपराधी कानून के अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसंधान के समय में कैसे विधि विज्ञान का प्रयोग कर सकते हैं और किस तरीके से डिजिटलाइजेशन को पुलिस कर्मियों से बढ़ावा मिल सकता है इसके बारे में भी पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जा रहा हैl

dhanbad

Jun 10 2024, 21:34

एक्सिडेंट रिकोर्डिंग फॉर्म का दिया प्रशिक्षण


धनबाद। डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को पुलिस लाइन में एक्सिडेंट रिकोर्डिंग फॉर्म का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनिल कुमार तथा आइआरएडी प्रबंधक राजेश सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को एक्सिडेंट रिकोर्डिंग फॉर्म के संबंध में प्रशिक्षण दिया।

इस संबंध में सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने के बाद संबंधित थाना क्षेत्र के आइओ द्वारा ऑफलाइन तथा ऑनलाइन आइआरएडी फॉर्म भरा जाता है। इससे जिले में हुए दुर्घटना की मासिक तथा वार्षिक रिपोर्ट तैयार की जाती है। रिपोर्ट के आधार पर दुर्घटना को कम करने के प्रयास किए जाते है।

dhanbad

Jun 08 2024, 12:59

ससुराल आए युवक से मारपीट मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी सस्पेंड

धनबाद :ससुराल आए युवक से मारपीट मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले दिनों 28 मई को मयराकुल्ही राजगंज के रहनेवाले अमित कुमार दास अपनी पत्नी व पुत्र को लेने के लिए गोधर आया था।

वहां पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया। मारपीट में अमित कुमार दास गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अमित ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों के कहने पर केंदुआडीह के थाना प्रभारी ने उन्हें बुरी तरह पीटा। पिटाई में कमर का निचला हिस्सा बुरी तरह सूज गया था।

अमित को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शिकायत के आलोक में मामले की जांच कराई गई। शुक्रवार को एसएसपी के आदेश पर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। इधर बाघमारा थाना प्रभारी सुजीत सिंह को भी मतदान के दौरान झामुमो नेता राहुल कुमार चौरसिया की पिटाई के मामले में सस्पेंड किया गया है।

उनके स्थान पर धनबाद थाना में तैनात एसआई चिरंजीत प्रसाद को बाघमारा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। जबकि केंदुआडीह थाना में अभी नए प्रभारी को पदभार नहीं दिया गया है।

dhanbad

Jun 08 2024, 09:49

*सभी शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज‌ की परिधि में निषेधाज्ञा,100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तम्बाकु उत्पाद की बिक्री वर्जित*

धनबाद : अनुमंडल दंडाधिकारी श्री उदय रजक ने धनबाद अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी निजि एवं सरकारी स्कूलों, महाविद्यालय तथा विश्व विद्यालय के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के बाहर 100 गज की परिधि में दं.प्र.सं. की धारा-144 के तहत अगले 60 दिनों तक के लिए निषेधाज्ञा लागू की है। इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि कोटपा एक्ट के कंडिका-6 में वर्णित है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तम्बाकु उत्पाद को नहीं बेचेगा, बिक्री के लिए पेश नहीं करेगा या बिक्री की अनुमति नहीं देगा। उक्त परिपेक्ष्य में इसकी गंभीरता को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थान के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के 100 गज के परिधि में दं.प्र.सं. की धारा-144 लगाया जाना आवश्यक है। निषेधाज्ञा के तहत धनबाद अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों, महाविद्यालय तथा विश्व विद्यालय के कैंपस के अंदर एवं कैंपस के बाहर 100 गज की परिधि में कोई भी व्यक्ति सिगरेट या अन्य तम्बाकु उत्पाद नहीं बेचेगा, बिक्री के लिए पेश नहीं करेगा तथा बिक्री की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा यह निषेधाज्ञा अगले 60 दिनों तक के लिए प्रभावी रहेगी।