*भदोही पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह का किया खुलासा, 47 चोरी के एटीएम कार्ड बरामद*
भदोही- जनपद के गोपीगंज पुलिस टीम ने जांच अभियान के दौरान एटीएम फ्राड गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल-47 चोरी के एटीएम कार्ड,18 सौ रुपए, एक चाकू, एक अदद देसी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ एटीएम मशीनों की रेकी करने में प्रयुक्त बाइक होंडा शाइन बिना नंबर प्लेट भी बरामद किया। गिरोह के सदस्य एटीएम मशीन के अंदर धोखे से पासवर्ड देखकर एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकाल लेते हैं।
एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध जनपद सहित पन्ना,सतना ( मध्य प्रदेश) व चित्रकूट में चोरी ,लूट धोखाधड़ी व आयुध अधिनियम सहित गम्भीर अपराधों के लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं के रोकथाम व एटीएम कार्ड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे। गिरफ्तार अभियुक्त श्यामलाल चौधरी पुत्र अक्षय लाल चौधरी व सत्येंद्र गौतम पुत्र प्रभु दयाल थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
Jul 01 2024, 14:28