janhitkari.ambari

Jun 30 2024, 20:29

आजमगढ़ : नहर बिभाग के मेट की सदरुद्दीनपुर में भव्य विदाई समारोह



सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर हैट पर नहर विभाग में मेट रहे परवेज अहमद के सेवा निवृति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धीरेंद्र कुमार जेई ,इंद्रजीत यादव जिलेदार,दुर्गा प्रसाद पेशकार जियावन यादव सीजपाल, मोहम्मद खालिद अरविंद राय सीजपाल,ग्राम प्रधान उस्मान अहमद , विंदशेखर चौहान,जुबेर अहमद, अच्छू भाई, पारसनाथ यादव बेलदार घनश्याम यादव पूर्व प्रधान राकेश यादव एडवोकेट,आदि क्षेत्र वासियों ने माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया । वक्ताओ ने कहा ऐसे ही ईमानदार और कर्मठ कर्मचारी की अपेक्षा करते हैं। ऐसी चर्चा लोगों में बनी रही उनकी ईमानदारी की बात करते हुए अन्य कर्मचारियों को भी उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की गई, क्षेत्र वासियों ने काफी भावुक मन से उनकी विदाई की ।

janhitkari.ambari

Jun 29 2024, 20:23

आजमगढ़ : माहुल में वर्ग विशेष पर टिप्पणी का वीडियो वायरल,लोगो में आक्रोश


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । माहुल पुलिस चौकी के सामने एक युवक विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।जिससे यहां के अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश उत्पन्न हो रहा और लोगो ने युवक पर कार्यवाही की मांग की है। वायरल वीडियो माहुल पुलिस चौकी के सामने का है।जिसमे टेन चार युवक आपस में बात कर रहे है और एक युवक यह कह रहा कि माहुल में जो चोरिया हुई है सब हिंदुओ की दुकान में हुई है और यह युवक मुस्लिमो पर अभद्र टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा।वायरल वीडियो शनिवार का है उस समय माहुल के व्यापारी चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस चौकी के सामने स्थित आंबेडकर जी की प्रतिमा के सामने धरना दे रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे का कहना है कि मामला संज्ञान में है वायरल वीडियो की जांच की जा रही। जांचोपरांत विधि सम्मत कार्यवाही होगी।

janhitkari.ambari

Jun 28 2024, 17:21

आजमगढ़ : मार्टीनगंज में शिव शक्ति संस्था के द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन, वार्षिकोत्सव में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद

सिद्धेश्वर पाण्डेय

  आजमगढ़ : जिले के नगर पंचायत मार्टिनगंज के मालवीय नगर वार्ड में शिव शक्ति संस्था जैगहामोड पर दूसरे वार्षिकोत्सव में अखंड रामायण पाठ के बाद  दोपहर से ही प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया था, शिव शक्ति संस्था के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आयोजित भंडारे में प्रसाद और लोगों को ठंडा जल पिलाने के लिए सुबह 10:00 बजे से ही व्यवस्था की गयी । शिव शक्ति संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद ग्रहण के बाद भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया । शिव शक्ति संस्था के सहयोगी शरद सिंह रानू सिंह उत्कर्ष सिंह गोविंदा संजय सिंह ने कहां की संस्था के दूसरे वार्षिकोत्सव में जिस तरह कीश्रद्धालुओं ने जिस तरह का सहयोग मिला है वह अविस्मरणीय है

janhitkari.ambari

Jun 27 2024, 20:51

आजमगढ़ : नवागत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने किया पदभार ग्रहण

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। आईपीएस हेमराज मीणा गुरुवार की शाम को आजमगढ़ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। साथ ही मातहतों के साथ मिलकर जिले के कानून व्यवस्था का हाल जाना। नये एसपी हेमराज मीणा के जिला मुख्यालय पहुंचने पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने स्वागत किया। नये पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के कैम्प कार्यालय में पहुंचने पर उन्हे गार्द द्वारा सलामी दी गयी। इसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया।

janhitkari.ambari

Jun 26 2024, 19:26

आजमगढ़ : जगदीशपुर के मंदिर में चोरी के मामले में अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,1 कट्टा, 2 जिन्दा कारतुस ,2 मोबाइल फोन, 1110 रूपये बरामद
सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।जिले के फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर स्थित मंदिर से चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार को भोरमऊ से फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी अभियुक्त के पास से 1 कट्टा, 2 जिन्दा कारतुस ,2 मोबाइल फोन और 1110 रूपये बरामद किया । बाबा भगवती दास आश्रम जगदीशपुर स्थित मंदिर के पुजारी अवधेश दास ने 20 जून को तहरीर दिया था कि 18 जून को ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र स्व0 सोभनाथ यादव निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर , लाल बाबा पुत्र सुन्दर यादव और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने राम जनकी मन्दिर से पर चांदी के दो मुकुट, दान पेटी, वादी का मोबाइल फोन, चोरी कर ले गये । तहरीर के अनुसार फूलपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । बुधवार को फूलपुर उपनिरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर फूलपुर कोतवाली के भोरमऊ गांव से अभियुक्त राधेश्याम मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी लोनियाडीह थाना फूलपुर को 1 कट्टा, 2 जिन्दा कारतुस , 2 मोबाइल फोन और 1110 रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बुधवार को बताया मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

janhitkari.ambari

Jun 23 2024, 21:27

कृष्ण - सुदामा की मित्रता का वर्णन सुनकर श्रोता भक्त हुए भावविभोर
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़  । फूलपुर नगर के बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमई श्री मद भागवत कथा सप्ताह के अन्तिम दिन  शनिवार को  वृन्दावन से पधारे व्यास पीठ से कथाकार श्री प्रभु दयाल जी महराज ने कहा की  भौसुरा नामक राक्षस सोलह हजार एक सौ राजकुमारियों को कैद कर रखा था। जब बात श्री कृष्ण जी को पता चलता है। तो भौसूरा को मार राजकुमारियों को मुक्त करते हैं। लेकिन राजकुमारियां अब कहा जाय कौन राजकुमार करेगा हम बन्दी से विवाह,, श्री कृष्ण जी उनकी पीड़ा समझते हैं। और सभी से विवाह कर अपना नाम देते हैं। आठ पटरानी के साथ सोलह हजार एक सौ आठ जो श्लोक रूप में भागवत कथा में अंकित है।

कथा में श्री कृष्ण सुदामा मित्रता की भाव पूर्ण व्याख्या से श्रोता मंत्रमुग्ध हो भाव विभोर हो उठते हैं। सुदामा पत्नी सुशीला के बार बार कहने पर द्वारिका द्वारिकाधीश से मिलने जाते हैं। और कहते हैं मुझे श्री कृष्ण से मिलना है।पर उनकी दीन हीन दशा देखकर सभी उनका मजाक उड़ाते हैं। द्वारपाल भगाने की कोशिश करता है। बार बार कहने पर सिर्फ कृष्ण को मेरे आने की सूचना दे दो। अगर नही मिले तो चला जाऊंगा। तब दयालु प्रवृत्ति का एक द्वारपाल कहता है ठीक है। लेकिन तुम यही एक किनारे रही। जब द्वारपाल श्री कृष्ण से द्वारपाल एक व्यक्ति आप से मिलना चाहता है। पर दीन हीन अवस्था में है। आपको अपना मित्र बताता है। और नाम सुदामा,, इतना सुनते ही श्री कृष्ण चौक उठते हैं,क्या,, सुदामा,, सुदामा आया है। और सुध बुध छोड़ द्वार की तरफ नंगेपग दौड़ पड़ते हैं। जो देखता है बस देखता ही रहता है। दुपट्टा कही गिरा, पगड़ी कही,, सुदामा, सुदामा कह कर लिपट जाते हैं। आंखों से अश्रु धारा बहने लगती हैं। सभी देखते और आश्चर्य करते यह अदभुत मित्रता। फिर सुदामा को  सिंहासन पर बैठाया। और रूक्मिणी से बोले लाओ थाल मेरा मित्र आया है। आओ इसके पाव धोये। कहते हैं श्री कृष्ण अपने अश्रुओ से ही सुदामा का पाव धोते हैं। और शिकायत करते हैं। ऐसी मित्रता कही किसी ने नहीं देखी। फिर बोले भाभी ने मेरे लिए क्या भेजा है, सुदामा शर्म से बोले कुछ नहीं, प्रभु सुदामा जी द्वारा छुपाया का रहा तंदूल छीन लिया। झूठे फिर श्री कृष्ण एक मुट्ठी तंदुल खाते हैं, फिर दूसरा मुट्ठी, जब तीसरा मुट्ठी उठाते हैं। रूक्मिणी जी रोक लेती है। और कहती है हम सब भी खायेंगे। प्रभु दयाल जी बडे भाव मग्नमुद्रा में श्रोताओ को श्री कृष्णके भक्ति रस में अभिसिंचित कर रहें थे। वही संगीत से श्लोक बुंदेला जी अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो,,, आदि भक्ति रस से झूमने पर मजबूर कर दिए। कथा विश्राम के पश्चात हवन पूजन, पूर्णाहुति हुई। और भंडारा। भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक मण्डल श्री मती दुर्गा मोदनवाल, अजय मोदनवाल ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर 
  राकेश विश्वकर्मा, राजेश मोदनवाल, मनोज गुप्ता, चन्दन गुप्ता, सुरेश,विष्णु मोदनवाल, राजेश गुप्ता, आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।

janhitkari.ambari

Jun 22 2024, 20:03

आजमगढ़ :कंस बध होते ही श्रीकृष्ण के जयकारे से गूँजा परिक्षेत्र श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह की निकाली गई झांकी

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । विश्व कल्यार्थ फूलपुर बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमई श्री मद भागवत कथा सप्ताह के छठवें दिन शुक्रवार को वृन्दावन से पधारे व्यास पीठ से कथाकार श्री प्रभु दयाल जी ने बताया कि,, श्री कृष्ण ने कहा मैं प्रेम में बसता हूं। प्रेम के आगे मैं खुद को रोक नहीं पाता। बाल लीला के बाद जब अक्रूर जी मथुरा से नंदगांव श्री कृष्ण, बलराम जी को लिवाने जाते हैं। तो यशोदा मैया अपने आसुओं को रोक नहीं पाती। किसी प्रकार नन्द बाबा उन्हे समझाते हैं। यशौदा मईया रोती हुई श्री कृष्ण से कहती हैं। मुझे आज पता चला तू यशोदा नन्दन नही तू देवकी नन्दन है। इतना सुनते ही श्री कृष्ण रथ से उतर माता से लिपट कर खूब रोते हैं। नन्द बाबा संभालते हैं। कुछ आगे बढ़ते ही श्री कृष्ण के विछड़ने की विरह वेदना से सारी गोपियां उनके रथ के आगे लेट जाती है। हमारे ऊपर से रथ लेकर जाइए। श्री कृष्ण उन्हे समझाते हैं और कहते हैं परसो मथुरा घूम कर हम वापस आ जायेंगे। अक्रूर जी को कंस के सामने ले जाने की दुविधा को श्री कृष्ण अपने दिव्य दर्शन कराकर दूर करते हैं मथुरा पहुंच कर नगर दर्शन के पश्चात कंस के पागल मतवाले हाथी को परलोक पहुंचाने, कुश्ती आदि कंस के चालों को मात देते हुए कंस वध करके अपने माता पिता, को कैद से आजाद कराते हैं। कुछ दिन बाद श्री कृष्ण को अश्रु बहता देख वासुदेव जी उद्धव को भेजते हैं और अश्रु का कारण पूछा तो माधव कहते हैं। यह प्रेम की पीड़ा है। तुम नही समझोगे। नही मानने पर उद्धव को श्री कृष्ण बृज वासियों को हाल लेने भेजते हैं। बृज जाकर उद्धव को प्रेम की विरह वेदना समझ आती है। प्रभु दयाल जी कथा मे रणछोर कृष्ण जो को क्यों कहते हैं।के बाद श्री कृष्ण रुक्मणि के विवाह की रोचक कथा बताई। जीवन्त झांकीके साथ श्री कृष्ण, रुक्मिणी की वैदिक मंत्रों से विवाह श्री अजीत पांडेय द्वारा कराया गया। सभी श्रद्धालु प्रभु श्री कृष्ण रुक्मिणी के पाव पखारे। श्लोक बुंदेला ने कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी,,, आज मेरे श्याम की शादी है,,, आदि सुमधुर संगीत पर श्रद्धालु नृत्यकर झूमने लगे। सम्पूर्ण वातावरण श्री कृष्णमय हो उठा। देर रात तक श्रद्धालु भागवत कथा की ज्ञान यज्ञ की अमृत बूंदों का रस पान करते रहे इस अवसर पर दुर्गा देवी मोदनवाल, अजय मोदनवाल,ऊषा देवी, अनीता,उमा, आशा, चिरंजीव लाल, सोहन लाल, जय बहादुर,,राकेश , रवि शंकर, प्रहलाद आर्य,सुरेश मौर्य,राजेश,विष्णु मोदनवाल, मनोज भजन गायक, अनिल बरनवाल मोहन,,सहित गणमान्य और श्रद्धालु ज्ञान यज्ञ के अमृत गंगा का रस पान किया।

janhitkari.ambari

Jun 21 2024, 20:01

आजमगढ़ : भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर

सिध्देश्वर पाण्डेय


आजमगढ़ । फूलपुर नगर के बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमई श्री मद भागवत कथा सप्ताह के पांचवे दिन गुरुवार को व्यास पीठ से कथा वाचक प्रभु दयाल जी ने कहा कि अपने भक्त को पापी के मुख से निकाल जीवन प्रदान करते हैं । भगवान श्रीकृष्ण की लीला सुनकर भक्त श्रद्धालु भाव विभोर हो गए ।

भगवान श्रीकृष्ण जब वकासुर नन्द गांव में मुंह खोल कर बैठा तो श्री कृष्ण के सभी साथी गुफा समझ कर उसके मुंह में चले जाते हैं। जब बाल गोपाल कृष्ण ने दिव्य दृष्टि से जानकारी ली तो वकासूर का मुंह फाड़ कर सभी मित्र की रक्षा करते हैं। प्रभु दयाल जी महाराज ने बड़े ही मनोरम ढंग से भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन किया। श्री भागवत कथा सुन सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। श्लोक बुंदेला जी के भक्ति का कोई तू जतन कर ले,, रोज थोड़ा, थोड़ा हरि का भजन कर ले,,, आदि सुमधुर संगीत पर नृत्य करने लगे। पूरा वातावरण बाल गोपाल की छवि का दीवाना हो उठा।


नन्द बाबा और गांव वासियों से इन्द्र की पूजा रोक गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई। गोवर्धन पर्वत की नहलाने के लिए मानसी गंगा बहाई। वैदिक मंत्रों से पुरोहित अजीत पांडेय ने गोवर्धन पर्वत के स्वरूप की पूजा आयोजक श्री मति दुर्गा देवी मोदनवाल ,, अजय मोदनवाल से कराई। ५६ भोग लगाया। नन्द बाबा की गोवर्धन पर्वत के स्वरूप कथा परिसर में झांकी निकाली गई। इस अवसर पर दुर्गा देवी मोदनवाल, अजय मोदनवाल,ऊषा देवी, उमा, आशा, चिरंजीव लाल,राकेश विश्वकर्मा, रवि शंकर, सुरेश मौर्य,राजेश मोदनवाल, अभय सिंह लालू, देश मित्र,विष्णु मोदनवाल, मनोज भजन गायक, अनिल बरनवाल मोहन,,सहित गणमान्य और श्रद्धालु ज्ञान यज्ञ के अमृत गंगा का रस पान किया।

janhitkari.ambari

Jun 21 2024, 19:53

आजमगढ़ : सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास के बारे में किया गया जागरूक, करे योग ,रहे निरोग का लिया संकल्प

सिद्धेश्वर पाण्डेय


आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के लिए जागरूक किया गया । वक्ताओं ने योग से होने वाले लाभ एवं निरोगी काया पर विस्तार से चर्चा किया । इस दौरान करें योग ,रहे निरोग का संकल्प लिया गया ।

फूलपुर नगर और माहुल नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग से निरोग रहने के बारे में बताया गया । गायत्री योगाश्रम सेवा संस्थान ओरिल पर के योगाचार्य गुलाब चंद अग्रहरि के द्वारा जल नेति ,श्रुति नेति ,प्राणायाम,सूर्य नमस्कार ,योगासन आदि योगाभ्यास कराए गए ,एवं योग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया । गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी प्राचार्य यादवेंद्र आर्य , कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकेडमी मेज़वा में उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ,माहुल नगर पंचायत के राम लीला मैदान सुजीत जायसवाल आँशु , केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के माहुल कार्यालय पर रवि शंकर यादव के नेतृत्व में योगभ्यास आदि जगहों पर लोगों ने योग किया।कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकेडमी मेज़वा में उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि योग दिवस पर 200 लोगों के रोगों की निःशुल्क जांच भी किया गया ।

गायत्री योगाश्रम सेवा संस्थान ओरिल पर के योगाचार्य गुलाब चंद अग्रहरि के द्वारा जल नेति ,श्रुति नेति ,प्राणायाम,सूर्य नमस्कार ,योगासन आदि योगाभ्यास कराए गए ,एवं योग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया । कमर दर्द, मोटापा ,ह्रदय रोग, शुगर, साइटिका , और डिप्रेशन सांस संबंधी रोग ,अनिद्रा ,सर्वाइकल लकवा इत्यादि में योग के माध्यम से बीमारियों का निदान किया जा सकता हैं ।

janhitkari.ambari

Jun 20 2024, 20:38

आजमगढ़ : भगवान श्रधारूपी भाव के है भूखे : कथावाचक प्रभु दयाल जी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होते ही श्रीकृष्ण के जयकारे से गूँजा पूरा क्षेत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़  । फूलपुर नगर के बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमयी श्री मदभागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को  कथाकार प्रभु दयाल जी ने कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं। श्रद्धा से उन्हें आसानी से पाया जा सकता है।दुर्योधन द्वारकाधीश को बुलावा भेजा। और पूरे नगर को खूब सजाया। वहीं दुर्योधन के कुत्सित प्रयास के बारे में विदुर ने जब धृतराष्ट्र से शिकायत की। पुत्र मोह में धृतराष्ट्र कुछ नहीं कहा। दुर्योधन ने दासी पुत्र कह विदुर का अपमान कर मंत्री पद से हटा दिया। दुर्योधन ने श्री कृष्ण का खूब आव भगत की। उसने जब प्रभु कृष्ण से भोजन करने को कहा तो भाव के भूखे भगवान श्री कृष्ण ने कहा मै तो भोजन काका विदुर के यहां करुगा। उनका निमंत्रण मुझे मिला है। दुर्योधन ने विदुर के गरीबी का मजाक उड़ाया। और अपने नाना प्रकार के व्यंजन से भोग लगाने की बात कही। तो काका विदुर के यहां ही मैं भोजन करूंगा। आतिथ्य सत्कार को विदुर श्री कृष्ण की बात अपने पत्नी को बताते है। और बाजार चले जाते है, उधर काकी कहते कहते श्री कृष्ण विदुर की कुटिया में पहुंचते है। वही विदुर की पत्नी अपने द्वार आए भगवान को देख फूले नहीं समाती। भाव में इतनी मगन की प्रभु को केला का छिलका खाने को देती। और गुद्दा फेक देती। भगवान भाव के भूखे छिलका बड़े प्रेम से खाते गए। और जब विदुर जी आए तो पत्नी को टोका। तब जाकर ध्यान आया। कथा के दौरान प्रभु दयाल जी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के  आनंदमई कथा सुन  श्रद्धालू झूम उठे । सजीव झांकी वासुदेव श्री कृष्ण जी, की,, माता देवकी , नन्द बाबा, माता यशोदा,की प्रस्तुति ने वातावरण अति आनंदित कर दिया।सोहर  व बधाई गीत से वातावरण मनमोहन के रंग में मनमोहक हो उठा।इस अवसर पर 
  दुर्गा देवी मोदनवाल, ऊषा देवी, उमा, आशा, मनोरमा, चिरंजीव लाल,राकेश विश्वकर्मा, रवि शंकर, सुरेश मौर्य,राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता,विष्णु मोदनवाल अजय मोदनवाल सहित गणमान्य और श्रद्धालु ज्ञान यज्ञ के अमृत वर्षा से भीगते रहे।