*भारतीय किसान यूनियन से वार्ता विफल, धरना जारी*
अयोध्या- भारतीय किसान यूनियन द्वारा बीकापुर तहसील परिसर में चलाए जा रहे हैं अनिश्चितकालीन धरने के नवें दिन चक्का जाम करने के धमकी देने के बाद तहसील व पुलिस प्रशासन नींद तोड़कर वार्ता करने पहुंचा दो चक्र वार्ता में बात नहीं बनी और अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।
बता दें कि किसानों मजदूरों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 10 जून 2024 को व 22 जून 2024 को तहसील परिसर में पंचायत करके नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया था समस्या समाधान न होने पर 22 जून 2024 से शहीद स्मारक तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है धरने के नवें दिन आंदोलनकारी द्वारा चक्का जाम की धमकी दी गई। जिसके कारण पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन कुंभकरणी नींद तोड़कर वार्ता करने पहुंचा, दो चक्र वार्ता में बात नहीं बनी और आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गई।
प्रथम चक्र की वार्ता में तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह व कोतवाल बीकापुर लालचंद सरोज धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार द्वारा यह कहने पर की हमें कोई जानकारी नहीं थी जानकारी होने पर आया हूं आंदोलनकारी आग बबूला हो गए और वार्ता विफल हो गई कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी बीकापुर सुरेंद्र सिंह कोतवाल बीकापुर नायब तहसीलदार रामखेलावन दलबल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे लंबी वार्ता के बाद भी समस्या समाधान न होने पर वार्ता विफल हो गई अन्त में यह तय किया गया कि दिनांक 01-07 2024 दिन सोमवार को उप जिला अधिकारी बीकापुर की अध्यक्षता में समस्याओं से संबंधित सक्षम अधिकारियों व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग तहसील परिसर के सभा कक्ष में होगी।
भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा व जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बहुत बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा और ज्ञापन की एक-एक समस्याओं के समाधान होने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा । आंदोलन में रामगोपाल मौर्य ,देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा ,मस्तराम वर्मा, गब्बर गोस्वामी, मंसाराम वर्मा, दिनेश कुमार मौर्य, नाथूराम यादव, पारसनाथ वर्मा, बुद्धि राम मौर्य, काली प्रसाद मौर्य, तिलक राम गुप्ता, विनोद कुमार निषाद, बैजनाथ निषाद, जसमता देवी, किसमता देवी, रविंद्र मौर्य, उर्मिला निषाद, जितेंद्र कुमार, अरविंद देव वर्मा, चुन्नीलाल, विजय कुमार यादव, नन्हे यादव आदि कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।
Jun 30 2024, 20:11