आजमगढ़ : दहेज हत्या में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद पुलिस ने दहेज हत्या के 02 आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
मुबारकपुर थाने के कुकुडीपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार पुत्र रुपचन्द ने निजामाबाद थाने में शिकायत की थी कि उसने अपने बहन की शादी  लगभग 15 वर्ष पहले लालजीत  पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी गन्धुवई के साथ हुआ था। जिसके ससुराल वालो दहेज की बात को लेकर आये दिन प्रताड़ित करते रहते थे। दिनांक 27 जून को वादी की बहन को ससुराल वालों पति लालजीत, देवर विजय कुमार,  ननद मनीता और सास इसरौती देवी आदि ने मिलकर मारा पीटा कर जबरदस्ती जहर पिला कर हत्या कर दिया।

निजामाबाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।
निजामाबाद थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कही भागने की फिराक में चेक पोस्ट तिराहा रानी की सराय-फरिहा मोड है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष  निजामाबाद मय हमराह द्वारा अभियुक्तों   लालजीत व विजय कुमार पुत्र गया ज्वाला प्रसाद  को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
शिवाजी डिग्री कॉलेज एजुकेशनल सोसाइटी के नए प्रबंधक अमित कुमार मिश्रा निर्वाचित,कड़ी सुरक्षा के बीच में चुनाव संपन्न हुआ


उपेन्द्र कुमार पांडेय,आज़मगढ़ :: आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज कस्बे के निकट स्थित श्री शिवा डिग्री कॉलेज एजुकेशनल एसोसिएशन, तेरही कप्तानगंज के प्रबंध समिति का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गया । चुनाव अधिकारी विजय सिंह व महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रोफेसर सर्वेश पांडेय की देखरेख में तथा श्री शिवा  डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संत कुमार यादव की मौजूदगी में चुनाव प्रबंध कार्यकारिणी के 15 सदस्यों एवं साधारण सभा के अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।


प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस बार डॉ दिनेश कुमार राय को पुनः अध्यक्ष व निवर्तमान प्रबंधक भावेश मिश्रा की जगह अमित कुमार मिश्रा को प्रबंधक, तथा लाल जी दुबे को सहायक प्रबंधक एवं निवर्तमान उपाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय की जगह धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को निर्विरोध उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । सभी ने मिलकर एक दूसरे का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई दी ।


इस चुनाव प्रक्रिया में सभी सम्मानित सदस्यों के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल गौड़, देव प्रभाकर दुबे, राम जी त्रिपाठी ,धीरेंद्र पाठक, हरबंस दुबे, प्रेम शंकर गुप्त, श्रीमती गायत्री देवी, रमेश चंद्र चतुर्वेदी,दिनेश मिश्रा, श्री प्रकाश चंद मिश्र, जयप्रकाश तिवारी, हरिहर दत्त दुबे, डॉ धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉक्टर ईश्वर चंद्र मिश्र, राजेंद्र प्रसाद राय, अनुराग मिश्रा, रणविजय पाठक सहित अधिकांश सदस्यों ने भाग लिया ।


     प्रबंधक निर्वाचित होने के बाद अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रबंध समिति की सभी वरिष्ठ सदस्यों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है ,उसका मैं निर्वहन करुंगा तथा  महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देश पर महाविद्यालय के शैक्षिक विकास के लिए सभी की भावनाओं का आदर करते हुए निरंतर प्रयास करूंगा ।
इस चुनाव के पर्यवेक्षक प्रोफेसर सर्वेश पांडेय ने बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रबंध समिति चुनाव संपन्न कराए जाने पर नए प्रबंध तंत्र को बधाई दी ।
आजमगढ़: उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन शौकत अली, माहुल में विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी का मामला



वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। माहुल नगर में व्यापारियों के धरना और प्रदर्शन के दौरान शनिवार को एक विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का मामला काफी गर्म हो गया है।आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इस मामले में पुलिस से कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर यदि ऐसे अराजक तत्व गिरफ्तार नही किए गए तो पार्टी पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन को बाध्य होगी। रविवार को पार्टी के माहुल स्थित कैंप कार्यालय पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए शौकत अली ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पूरे प्रदेश में मुसलमानो के खिलाफ जुल्म और ज्यादती बढ़ गई है। मोबलिंचिंग की घटनाएं पूरे प्रदेश में बढ़ गई है।अलीगढ़ और मेरठ में मसलमान मारे जा रहे और सरकार मौन है।न तो एफआईआर ही हुई और न ही बुलडोजर गया।शौकत अली ने वार्ता में आगे कहा कि शनिवार को माहुल बाजार में चोरी की घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ धरना और प्रदर्शन चल रहा था।जिसमे पुलिस के सामने ही मुसलमानो को आपत्तिजनक और जातिसूचक गालियां दी गई और पुलिस प्रशासन मौन रहा।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे कारनामे करने वाले सांप्रदायिक लोगो को यदि पुलिस तीन दिन के अंदर गिरफ्तार नही करती है तो एआईएमआईएम पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन करने को बाध्य होगी और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ................................................. धरने के समय किसी के समय नहीं हुई कोई टिप्पड़ी: सुजीत जायसवाल अंबारी: भाजपा नेता सुजीत कुमार जायसवाल आशु ने वायरल वीडियो पर कहा कि धरने के समय किसी धर्म जाति पर किसी ने कोई टिप्पड़ी नहीं कि है। अंबेडकर प्रतिमा के पास शांति पूर्वक धरना दिया गया था। सीओ बूढ़नपुर के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया था। सब लोग अपने अपने घर चले गए थे। अगर इस तरह का कोई वीडियो है तो वह हमारे धरने के नहीं है।
*आजमगढ़: चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश, शनिवार को दुकान बन्द कर किया प्रदर्शन*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- माहुल में 12 दिनों के अंतराल पर दो दुकानदारों के यहां हुई चोरी का खुलासा न होने के कारण शनिवार को बाजार बंद रहा।व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में बाजार में पैदल मार्च निकाल कर घटना के खुलासे की मांग को लेकर आंबेडकर जी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए।सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह ने व्यापारियों को समझा बुझा कर जल्द खुलासे का आश्वासन देकर देकर धरना समाप्त कराया।

ज्ञात हो कि 14 जून को बाजार के फूलपुर रोड स्थित सुनील गुप्ता के घर के सामने से 30पेटी शीतल पेय की चोरी हो गई।

इसका खुलासा पुलिस कर ही नहीं पाई और 24 जून के यहां के शिवाजी मेन चौक पर पान की गुमटी से पान मसाला, सिगरेट और नकदी समेत 50 हजार की चोरी पुनः हो गई।व्यापारियों का कहना था कि शीतल पेय की चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज अहरौला और माहुल चौकी की पुलिस को दिया गया फिर भी पुलिस हांथ पर हांथ धरे रह गई। धरना और प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता सुजीत जायसवाल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की शिथिलता के कारण आए दिन बाजार में चोरी हो रही।पुलिस अगर पहली चोरी की घटना का समय रहते पर्दाफाश कर देती तो बाजार के मुख्य चौक पर चोरी नही होती।उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में नगर पंचायत द्वारा 10 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है और ये कैमरे घटना के समय बंद रहे।

व्यापारियों के दुकान बंद और धरना प्रदर्शन की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह के धरनास्थल पर पहुंचने पर सिलसिलेवार घटना की जानकारी देते हुए ब्यापारियो ने मुकामी पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए घटना के जल्द खुलासे की मांग की।क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों की मांग को मानते उन्हे जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।तब जा कर ब्यापारीगण अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किए।

व्यापारियों का यह विरोध प्रदर्शन नौ बजे से शुरू होकर दिन में 11 बजे तक चला।

इस मौके पर अमित जायसवाल,अखिलेश अग्रहरी, जनार्दन चौरसिया,विकास अग्रहरी,सुनील गुप्ता,विनोद सोनी,राहुल आदि प्रमुख रूप से रहे।

*आजमगढ़:आंगनबाड़ी मुख्य सेविका इंदु दुबे के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर ब्लॉक सभागार में ब्लाक के मुख्य सेविका के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान वक्ताओ ने सेवानिवृत्त मुख्य सेविका इंदु दुबे के कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दिया ।

ब्लॉक फूलपुर आंगनबाड़ी मुख्य सेविका इंदु दुबे के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया । सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी मुख्य सेविका इंदु दुबे को माल्यार्पण एवं उपहार देकर ब्लाक फूलपुर के आंगनबाड़ी कार्य कत्रियो ने भावभीनी विदाई दिया।

फूलपुर नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल एवं प्रधान उमाशंकर यादव ने कहा कि जिस दिन कोई भी कर्मचारी नौकरी करता उसका उसी दिन बिदाई सुनिश्चित हो जाता है । सेवा निवृत्त इंदु दुबे का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय और यादगार रहा । आपके अनुभव की जरूरत हमेशा लोगो को पड़ती रहेगी। अध्यक्षता उर्मिला पाण्डेय एवं संचालन सुधीर रावत ने किया।

इस अवसर अशोक कुमार शुक्ल ,मनोज पाण्डेय ,श्यामलाल यादव ,रमेश ,सर्वेश यादव ,दीपक दुबे ,प्रांशु दुबे , ब्रम्हा शंकर दुबे ,बॉबी ,रानी मौर्या , सीमा यादव ,अनिता अस्थाना ,सरोज बाला ,मीना शुक्ला ,सरिता आदि लोगों ने भावभीनी विदाई दिया।

*आजमगढ़:अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति पर दी गयी उन्हें विदाई*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- मण्डल के अपर आयुक्त (न्यायिक) अरुण कुमार सिंह जो 30 जून को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण सेवानिवृत्त हो रहे हैं, को उनके अन्तिम कार्यदिवस पर शनिवार को मण्डलायुक्त कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ताओं द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गयी। मण्डलायुक्त सभागार में शनिवार को डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त श्री सिंह ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और लगन से शासकीय दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर निवासी श्री सिंह ने बताया कि वह वर्ष 1993 में शासकीय सेवा में आये थे। इस दौरान वह विभिन्न जनपदों में डिप्टी कलेक्टर, अपर जिलाधिकारी आदि पदों पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मण्डल में उनका कार्यकाल बहुत कम समय के लिए था, परन्तु इस अवधि में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय दायित्वों के निर्वहन के पति जो समर्पण की भावना दिखाई गयी वह सराहनीय है। अपर आयुक्त श्री सिंह ने यह भी कहा कि इसी प्रकार न्यायिक कार्यों के सम्पादन में अधिवक्तागण से भी अपेक्षित सहयोग मिला जिससे बार एवं बेंच के मध्य मधुर सम्बन्ध बने रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे डीआईजी स्टाम्प विजय कुमार तिवारी ने सेवानिवृत्त हो रहे अपर आयुक्त के कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि शासकीय कार्यो के निर्वहन हेतु समय समय इनके द्वारा दिये गये परामर्श से काफी सुगमता मिली, जिससे शासकीय कार्यो का सम्पादन समयबद्ध रूप से हुआ। उन्होंने कहा कि अपर आयुक्त श्री सिंह द्वारा जन सुनवाई के दौरान भी आमजन की शिकायातों को पूरी गंभीरता से सुना जाता था तथा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर डीआईजी स्टाम्प श्री तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय आदि ने अपर आयुक्त-न्यायिक को शाल, अध्यात्मिक पुस्तक व अन्य स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम को मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकयी अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शेषमणित त्रिपाठी, प्यारे मोहन श्रीवास्तव, वशिष्ट राय, जनार्दन राय, अभिषेक राय, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय के राजेश यादव, विजय प्रकाश सिंह, रामअवध राम, अनिल मौर्य, ब्रजेश पाण्डेय, रामकुमार शर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी राष्ट्रीय बचत सन्दीप कुमार मौर्य, रमापति यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

*आजमगढ़:मार्च से चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त, एक जुलाई से सभी न्यायालयों में करेंगे काम*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के 75 वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमों से नाराज हड़ताल समाप्त हो गयी है। अधिवक्ता एक जुलाई से सभी न्यायलयों में काम शुरू करेंगे।

तहसील बार एसोसिएशन फूलपुर की बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ भवन में हुई। जिसका संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया। बैठक में 4 मार्च से चल रही हड़ताल पर चर्चा की गई।

संघ अध्यक्ष ने कहा कि 75 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील देवी प्रसाद गुप्ता का दीवानी अधिवक्ता संघ से निष्कासन किया जा चुका है। इसके साथ ही दीवानी अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता संघ फूलपुर की मदद की जा रही है। जिसे देखते हुए 4 मार्च से चल रही हड़ताल समाप्त की जा रही है। एक जुलाई से सभी न्यायालय में कार्य किया जाएगा। त्रिभुवन नाथ पांडेय, परवीन कुमार यादव, मुमताज अहमद मंसूरी, बृजराज यादव, देवी शरण, विजय सिंह, रामनरायन यादव, लालचंद, राजकुमार, अनिल, रमेश चंद शुक्ला आदि रहे।

*आजमगढ़:सांख्यिकी के जनक प्रो. पीसी महालनोबिस की स्मृति में मनाया गया सांख्यिकी दिवस*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ - भारत में सॉंख्यिकी के जनक प्रो. पीसी महालनोबिस की स्मृति में शनिवार को मण्डलीय विकास भवन स्थित उप निदेशक अर्थ एवं संख्या कार्यालय में सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रो. महालनोबिस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उनके जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि आंकड़े योजनाओं के सफल क्रियान्यवन एवं संपादन के लिए महत्वपूर्ण आधार है। वर्तमान समय में जीवन के सभी कारको के बीच संतुलन बनाये रखने के लिए सतत् विकास की आवश्यकता है, इसके लिए उचित निर्णय लेने हेतु डेटा विश्लेषण की आवश्यकता होती है। सांख्यिकी दिवस के अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, राजेन्द्र जायसवाल द्वारा भी विचार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रमापति यादव, राजेश सिंह, प्रेमचंद आदि भी उपस्थित थे।

माहुल नगरपंचायत में हुई लगातार चोरी को लेकर शनिवार को बंदी और धरना प्रदर्शन ,एसडीएम दिया गया ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल में लगातार हुई चोरियों का पर्दाफाश पुलिस द्वारा न किये जाने को लेकर शनिवार को बाजार बंद रखने और धरना प्रदर्शन करने के लिए वैश्य समाज के विधान सभा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है ।

फूलपुर पवई के वैश्य समाज के विधान सभा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने ज्ञापन में एडीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि माहुल नगर पंचायत में हुई लगातार चोरियों का अहरौला पुलिस द्वारा खुलासा न किये जाने को लेकर कल शनिवार को माहुल बन्द रखने एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

बता दे कि जनार्दन चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी माहुल वार्ड नम्बर 6 बीर अब्दुल हमीद नगर की शिवाजी मेन चौक पर गुमटी में पान की दुकान से 24 जून की रात्रि में गुमटी के बगल के दरवाजे को चोरों द्वारा लोहे की रॉड से तोड़ दिया गया। चोर दुकान में रखा हुआ 350 डिब्बी सिगरेट, 50 पैकेट पान मसाला, 1500 रुपया नकदी सहित दुकान में रखा हुआ सामना उठा ले गए। इसी रात्रि को माहुल के वार्ड नम्बर 4 निवासी विनोद पुत्र गामा सोनी की मिठाई की दुकान से 10 किलो मिठाई की चोरी हुई है। 14 जून को सुनील मोबाइल सेंटर की दुकान से पेप्सी की चोरी हुई थी। अभी उसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। लगातार चोरियों से व्यपारियो में दहशत और आक्रोश व्याप्त है । अहरौला पुलिस को सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया ,लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है । चोरियों का पर्दाफाश न होने को लेकर कल शनिवार को माहुल बंदी और धरना प्रदर्शन के लिए एसडीएम श्यामप्रताप सिंह को ज्ञापन दिया गया है ।

आजमगढ़ : चोरी के सामान के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। सरायमीर पुलिस ने

चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के अहमदाबाद निवासी अमरजीत यादव पुत्र राम अवध यादव ने सरायमीर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था कि 26 जून को भोर में अपने घर से मिर्जापुर बाजार में अपने दुकान पर गया तो समर सेबुल व बिजली का तार नहीं है। उन्होंने इसकी तहरीर निजामाबाद पुलिस को दी। निजामाबाद पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये 02 अभियुक्त इन्द्रेश कुमार पुत्र श्रीराम निवासी मिर्जापुर थाना निजामाबाद , चन्द्रभान कुमार पुत्र जियालाल निवासी मिर्जापुर थाना निजामाबाद , को बीनापारा व खपड़ागाव के मध्य स्थित पुलिया के पास चोरी गये समरसेबल के साथ गिरफ्तार कर लिया।