shishirdna

Jun 30 2024, 19:03

MIRZAPUR  : अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में दी ग


संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण को भव्य विदाई दी गयी।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों में पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उप-निरीक्षक राम सुरेश, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार शर्मा, उप निरीक्षक मोहम्मद जफर कुरैशी, उप निरीक्षक कमलेश सिंह, उप निरीक्षक नागेन्द्र कुमार राय, महिला उप निरीक्षक प्रेम कुमारी, मुख्य आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव, मुख्य आरक्षी चालक भोला यादव, मुख्य आरक्षी चालक चन्द्रदेव यादव, फायरमैन रामनाथ, कहार अशोक कुमार व वाटरमैन छोटेलाल यादव को विदाई समारोह में पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र, छाता व मोमेंटो भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गई।

उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अंजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मैन मोहन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

shishirdna

Jun 30 2024, 19:01

जिला सचिव मनोनीत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हिंदू एकता समाज सेवा (राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू की संस्तुति पर राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप शुक्ला के अनुमोदन पर क्षेत्र के ग्राम धौरहरा जगमालपुर निवासी अंकित हिंदू पुत्र रमाकांत हिंदू को हिंदू एकता समाज सेवा के राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना का जिला सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला सचिव, अंकित दीक्षित ने कहा कि, उनकी प्राथमिकता हिंदू समाज को संगठित कर समाज की हित के लिए कार्य करना होगा। अंकित दीक्षित के जिला सचिव मनोनीत होने पर भारी संख्या में लोगों ने हर्ष व्यक्ति किया।

shishirdna

Jun 30 2024, 18:59

बाइक की टक्कर से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के अंतर्गत बाइक की टक्कर से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में उसे सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थानाक्षेत्र के कर्मलकुइयाँ निवासी गोलू अपने ताऊ हरिपाल उम्र 48 वर्ष के साथ बाइक द्वारा मूड़ाकला की तरफ से घर वापस आ रहा था। बरगावां चौराहे पर बाइक रोककर ताऊ पानी पीने के लिये सड़क क्रॉस कर रहा था उसी दौरान बरगावां निवासी कमलेश पुत्र राजू तेज रफ्तार बाइक से आकर ताऊ हरिपाल को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में उसे सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

shishirdna

Jun 30 2024, 17:45

करनपुर दत्त में इंग्लिश मीडियम ग्लोबल स्कूल का संचालन विधायक और सांसद पुत्र ने किया उद्घाटन

अमृतपुर फर्रुखाबाद। गंगा पार क्षेत्र में शिक्षा को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ती जा रही है। सभी वर्गों के लोग चाहते हैं कि उनके नौनिहाल पढ़ लिखकर ऊंचाई तक जाएं और अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन करें। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम करनपुर दत्त के प्रधान राजकुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस स्कूल में एडमिशन भी शुरू कर दिए। ग्राम पंचायत करनपुर दत्त में ‘अमीषा राजपूत ग्लोबल स्कूल का माननीय विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य और सांसद पुत्र अमित राजपूत सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत एवं जनप्रतिनिधियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संस्था के चेयरमैन राजकुमार राजपूत ग्राम प्रधान विश्वप्रताप सिंह जिलापंचायत सदस्य लल्ला सिंह आसमपुर प्रधान रमाकांत राजपूत चपरा प्रधान आशा राम राजपूत पूर्व प्रधान अमैयापुर सोवरन सिंह राजपूत व अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे। सभी लोगों ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

shishirdna

Jun 30 2024, 17:45

करनपुर दत्त में इंग्लिश मीडियम ग्लोबल स्कूल का संचालन विधायक और सांसद पुत्र ने किया उद्घाटन

अमृतपुर फर्रुखाबाद। गंगा पार क्षेत्र में शिक्षा को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ती जा रही है। सभी वर्गों के लोग चाहते हैं कि उनके नौनिहाल पढ़ लिखकर ऊंचाई तक जाएं और अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन करें। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम करनपुर दत्त के प्रधान राजकुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस स्कूल में एडमिशन भी शुरू कर दिए। ग्राम पंचायत करनपुर दत्त में ‘अमीषा राजपूत ग्लोबल स्कूल का माननीय विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य और सांसद पुत्र अमित राजपूत सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत एवं जनप्रतिनिधियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संस्था के चेयरमैन राजकुमार राजपूत ग्राम प्रधान विश्वप्रताप सिंह जिलापंचायत सदस्य लल्ला सिंह आसमपुर प्रधान रमाकांत राजपूत चपरा प्रधान आशा राम राजपूत पूर्व प्रधान अमैयापुर सोवरन सिंह राजपूत व अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे। सभी लोगों ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

shishirdna

Jun 30 2024, 17:43

विधायक मदन भैया ने फीता काटकर किया प्ले स्कूल का शुभारंभ


ब्रह्म प्रकाश शर्मा , जानसठ। कस्बे  में प्ले स्कूल का शुभारम्भ खतौली विधानसभा के विधायक  मदन भैया ने फिता काटकर किया।
रविवार को कस्बे में प्ले स्कूल का शुभारम्भ खतौली विधानसभा के विधायक मदन भैया ने फिता काटकर किया  आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मदन भैया  रहे । जानसठ नगर में छोटे-छोटे बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए प्ले एकैडमी प्रारंभ की गई है। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर मौजूद लोगों एवं अभिभावकगण को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने स्कूल संचालक की भूरी भूरी प्रशन्सा की और अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की ‌। कार्यक्रम में पहुंचे उपजिलाधिकारी  सुबोध कुमार ने भी क्षेत्र में छोटे बच्चों के उत्थान के लिए आरंभ किए गए प्ले स्कूल के संचालक  को साधुवाद दिया और शिक्षा को प्रगति का सर्वोत्तम साधन बताया। कार्यक्रम का संचालन बार संघ सचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट एवं श्रीमती दीपाली कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। स्कूल संचालिका श्रीमती अंजलि गुप्ता ने अतिथिगण को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से  बार संघ अध्यक्ष अजय कुमार पंत नायब तहसीलदार अजय कुमार पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना रेशु गोयल बृजेश रस्तोगी राजू भैयावाल्मीकि अखिल रस्तोगी अंकित संगल सभासद गौरव भटनागर विशाल सैनी विकास गुप्ता एडवोकेट दिनेश बंसल एडवोकेट चांद वीर सैनी एडवोकेट सुरेंद्र बंसल नरेश गुप्ता सहंसर पाल जोगेंद्र गुप्ता गगन गोयल श्रीमती कामिनी गुप्ता श्रीमती मधु गोयल कु. नेहा धरमांशी गुप्ता राजेश सैनी संदीप कुमार एडवोकेट देवकीनंदन दीपक सैनी आदि उपस्थित रहे।

shishirdna

Jun 30 2024, 17:43

विधायक मदन भैया ने फीता काटकर किया प्ले स्कूल का शुभारंभ


ब्रह्म प्रकाश शर्मा , जानसठ। कस्बे  में प्ले स्कूल का शुभारम्भ खतौली विधानसभा के विधायक  मदन भैया ने फिता काटकर किया।
रविवार को कस्बे में प्ले स्कूल का शुभारम्भ खतौली विधानसभा के विधायक मदन भैया ने फिता काटकर किया  आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मदन भैया  रहे । जानसठ नगर में छोटे-छोटे बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए प्ले एकैडमी प्रारंभ की गई है। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर मौजूद लोगों एवं अभिभावकगण को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने स्कूल संचालक की भूरी भूरी प्रशन्सा की और अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की ‌। कार्यक्रम में पहुंचे उपजिलाधिकारी  सुबोध कुमार ने भी क्षेत्र में छोटे बच्चों के उत्थान के लिए आरंभ किए गए प्ले स्कूल के संचालक  को साधुवाद दिया और शिक्षा को प्रगति का सर्वोत्तम साधन बताया। कार्यक्रम का संचालन बार संघ सचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट एवं श्रीमती दीपाली कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। स्कूल संचालिका श्रीमती अंजलि गुप्ता ने अतिथिगण को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से  बार संघ अध्यक्ष अजय कुमार पंत नायब तहसीलदार अजय कुमार पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना रेशु गोयल बृजेश रस्तोगी राजू भैयावाल्मीकि अखिल रस्तोगी अंकित संगल सभासद गौरव भटनागर विशाल सैनी विकास गुप्ता एडवोकेट दिनेश बंसल एडवोकेट चांद वीर सैनी एडवोकेट सुरेंद्र बंसल नरेश गुप्ता सहंसर पाल जोगेंद्र गुप्ता गगन गोयल श्रीमती कामिनी गुप्ता श्रीमती मधु गोयल कु. नेहा धरमांशी गुप्ता राजेश सैनी संदीप कुमार एडवोकेट देवकीनंदन दीपक सैनी आदि उपस्थित रहे।

shishirdna

Jun 30 2024, 17:39

रक्त वीरों की याद में लगाया रक्तदान शिविर, रक्तांजली देने उमड़े लोग

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जरूरतमंद लोगों को अपने रक्त से जीवनदान देने वाले  असमय दुनिया को छोड़ गए रक्त वीरों की याद में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त  तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में 51 रक्त वीरों ने रक्तदान किया।

शिविर संयोजक शक्ति चौहान ने बताया की समर्पित युवा के रक्त वीर स्वर्गीय मनप्रीत सिंह मां स्वर्गीय रवि अरोड़ा स्वर्गीय सत्यम अरोड़ा एवं स्वर्गीय संदीप भाटिया की पुण्य समिति में समर्पित युवा समिति द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाया गया है यह सभी रक्तबीर अपने जीवन काल में सदैव रक्तदान कर लोगों की प्राण रक्षा करते रहे थे एवं अन्य लोगों को भी रक्तदान अभियान से जोड़ते रहे  थे इन सभी रक्त वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान से उपयुक्त माध्यम और कोई नहीं हो सकता था। समर्पित युवा के रक्त  संयोजक आशीष अरोरा ने बताया कि युवाओं में रक्तदान को लेकर बहुत उत्साह है आज नगर पालिका के  3 युवा सभासद अमित पटपटिया नवनीत गुप्ता  प्रशांत गौतम ने एक साथ रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है रक्तदान शिविर में समर्पित युवा शक्तियों के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।

shishirdna

Jun 30 2024, 17:39

रक्त वीरों की याद में लगाया रक्तदान शिविर, रक्तांजली देने उमड़े लोग

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जरूरतमंद लोगों को अपने रक्त से जीवनदान देने वाले  असमय दुनिया को छोड़ गए रक्त वीरों की याद में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के संयुक्त  तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में 51 रक्त वीरों ने रक्तदान किया।

शिविर संयोजक शक्ति चौहान ने बताया की समर्पित युवा के रक्त वीर स्वर्गीय मनप्रीत सिंह मां स्वर्गीय रवि अरोड़ा स्वर्गीय सत्यम अरोड़ा एवं स्वर्गीय संदीप भाटिया की पुण्य समिति में समर्पित युवा समिति द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाया गया है यह सभी रक्तबीर अपने जीवन काल में सदैव रक्तदान कर लोगों की प्राण रक्षा करते रहे थे एवं अन्य लोगों को भी रक्तदान अभियान से जोड़ते रहे  थे इन सभी रक्त वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान से उपयुक्त माध्यम और कोई नहीं हो सकता था। समर्पित युवा के रक्त  संयोजक आशीष अरोरा ने बताया कि युवाओं में रक्तदान को लेकर बहुत उत्साह है आज नगर पालिका के  3 युवा सभासद अमित पटपटिया नवनीत गुप्ता  प्रशांत गौतम ने एक साथ रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है रक्तदान शिविर में समर्पित युवा शक्तियों के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।

shishirdna

Jun 30 2024, 17:36

सपा के पदाधिकारियों ने विश्व कप में भारत की जीत पर ककरौली मे मिठाई का वितरण कर मनाई खुशी

आशीष कुमार


मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ककरौली में रात विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत पर मिठाई का वितरण कर खुशी मनायी समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एडवोकेट इमरान खान ककरौली के नेतृत्व में भारत की जीत पर ककरौली बाजार व ककरौली मदरसे के पास भारत की जीत पर मिठाई वितरण कर खुशी मनायी इमरान खान ने कहां की भारत ने विश्व में एक बार फिर से साबित कर दिया की भारत की किक्रेट टीम विश्व में नम्बर एक पर है।

इस अवसर पर मौ.सलमान, मुस्तकीय अंसारी ढासरी,अब्दुल सलाम सलमानी,अली हसनैन,मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के मीरांपुर विधानसभा अध्यक्ष तनवीर आलम,डा. अकरम,जावेद अंसारी नकीब कुरैशी,कलीम, मोनिश,आदि शामिल रहे।