*अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने की भाजपा की कड़ी निन्दा*
अयोध्या- सांसद अवधेश प्रसाद ने जल भराव की समस्या को लेकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने रामपथ और श्रीराम अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सहादतगंज से रामपथ का निरीक्षण शुरू किया हूं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे की लेकर लगातार सूचना मिल रही थी जिसका निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि रामपथ की सड़कें अगर अच्छे ढंग से बनी होती तो गड्ढा पाटने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोग अयोध्या आते हैं। श्रीराम अस्पताल में कीचड़, गंदगी और बदबू भरा है। इस दौरान सांसद ने सवाल उठाया और मांग किया कि निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच हो। उन्होंने कहा कि रामपथ के गड़बड़ी से राम के नाम की बदनामी हो रही है। यह बड़ा मामला है।
पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी के गठन की मांग सांसद अवधेश प्रसाद ने किया है। उन्होंने तय समय में जांच कराने की मांग की है और एक महीने के अंदर रिपोर्ट मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है वो पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी और भी लोग इसमें शामिल होंगे। रामपथ निर्माण की गड़बड़ी का मुद्दा सांसद में उठाया जाएगा। रामनगरी की सभी दुश्वारियां और परेशानियों को अपने तरीके से समाधान करने का प्रयास करूंगा।
अवधेश प्रसाद को लेकर चल रही खबर जिसमें उन्हें अयोध्या का राजा बताया जा रहा है, का खंडन किया। उन्होंने कहा मां राजा नहीं हूं अयोध्या का सेवक, अखिलेश यादव के भाव को समझने की जरूरत है। अखिलेश जी का उद्देश्य राजा कहने का नहीं मुझे सम्मान देने का था, जो बीजेपी के कुछ लोगों को नहीं पचा। हम अपने को सेवक और सेवादार मानते हैं राजा नहीं। अखिलेश यादव ने जो कहा है वह हमारे प्रति है उनका सम्मान ,बीजेपी हमारे नेता के भाव को नही समझ पाएगी।
Jun 29 2024, 20:50