*कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया मेधावियों का सम्मान समारोह*


अयोध्या- कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 28 बच्चे सम्मिलित थे। जिसमें से 16 बच्चे जनपद स्तरीय तथा 12 बच्चे राज्य स्तरीय मेरिट सूची में सम्मिलित थे। राज्य स्तरीय मेरिट सूची में जनपद के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले निशुल्क गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय के छात्र को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में सम्मानित किया। राज्य स्तरीय मेरिट सूची में सम्मिलित मेधावी बच्चों को ₹100000 का चेक एक टैबलेट मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं जनपद स्तरीय मेरिट सूची में सम्मिलित बच्चों को 21000 रुपए का चेक एक टैबलेट मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में महापौर अयोध्या गिरीश पति त्रिपाठी, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता तथा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार आर्य वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा वीरेश वर्मा प्रधानाचार्य एसएसबी इंटर कालेज प्रधानाचार्य हिंदू इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य महाराजा इंटर कॉलेज तथा राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा सम्मानित होने वाले बच्चे और उनके अभिभावक सम्मिलित थे।

कार्यक्रम में इंटरमीडिएट में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अंशिका रावत के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने किस तरीके से पढ़ाई किया जाए तथा बच्चों को भविष्य में किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए के बारे में बताया महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी द्वारा शिक्षा पर सारगर्भित बातें कही गई तथा अंत में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा विस्तृत रूप में शिक्षा प्राप्त करने तथा अवधारणात्मक रूप में किस तरीके से शिक्षा प्राप्त किया जाए जिससे शिक्षा केवल रटने का और सूचना का आधार न बन सके बल्कि व्यक्ति की समझ का आधार बन सके और भविष्य में पूछे जाने वाले प्रश्नों को विद्यार्थी हल कर सके इस बिंदु पर विस्तृत रूप में अपनी बात रखी तथा बच्चों को शुभकामना देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।

*कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधक ने निशुल्क किराया व पल्लेदारी कर आलू ले जाने के लिए किसानों से की अपील*

अयोध्या- तहसील क्षेत्र अंतर्गत नूर कोल्ड स्टोरेज एण्ड आईस फैक्ट्री जगनपुर में बीते दिनों अमोनिया गैस के रिसाव से कोल्ड स्टोरेज में हुए विस्फोट को लेकर प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि मेरे कोल्ड स्टोरेज पर आकस्मिक दुर्घटना घटने के कारण सभी किसान भाइयों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि अपनी भंडार आलू जल्द से जल्द निकाल ले जाने की कृपा करें।

लिखित जिम्मेदारी पर दूसरे कोल्ड स्टोरेज में आपकी भंडारी तालु शिफ्ट कराई जाएगी और स्टोरेज के प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया की किसान भाइयों को किसी प्रकार की पल्लेदारी व स्टोर का किराया शुल्क नहीं देना होगा निशुल्क अपनी आलू ले जा सकते हैं अन्यथा कोल्ड स्टोरेज किसी भी हानि का जिम्मेदार नहीं होगा।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक , *

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों द्वारा कई बिन्दु उठायें गये। सबसे पहले निवेश मित्र पोर्टल पर चर्चा हुयी, जिसमे सभी लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। औद्योगिक आस्थान, गद्दौपुर के अन्दर जल भराव की स्थिति के निवारण हेतु नगर निगम, उद्योग विभाग, एन०एच०आई० को निर्देशित किया गया कि स्थलीय जाँच कर समस्या का निवारण करायें। प्रगति इण्डस्ट्रीज के भूमि विनिमय के प्रकरण में उपजिलाधिकारी, रुदौली को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पर्यटन विभाग के लम्बित प्रमाण-पत्र हेतु उप निदेशक पर्यटन को निर्देशित किया गया।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के लम्बित मैप, अनुमोदन के प्रकरण में अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव को निवेशकों के साथ बैठक कर समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। सरयू रतना होटल एवं अवध प्रीमियम इण्टर नेशनल एल०एल०पी० के विद्युत सम्बन्धी समस्या हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग को कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित किया गया।धनवन्तरी कंकरीट के ऋण सम्बन्धी समस्या हेतु एल०डी०एम० एवं सम्बन्धित बैंक को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में आई०आई०ए० के अध्यक्ष श्री शंकरलाल जायसवाल, जिला इकाई लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री अजय सिंघल, श्री एस०बी० सिंह, श्री धीरजराज पाल सचिव, आई०आई०ए० अन्य प्रतिष्ठित उद्यमी व अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*कमिश्नर गौरव दयाल और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने जल जमाव से प्रभावित इलाकों का लिया जायजा*

अयोध्या- मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ बारिश के कारण जल भराव से प्रभावित विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने श्री राम चिकित्सालय, जलवानपुरा मोहल्ला, अवधपुरी कॉलोनी, बछड़ा सुलतानपुर, जनौरा आदि क्षेत्रों का संबंधित अधिकारियों के साथ भ्रमण कर मौके की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा जलभराव वाले स्थानों पर नगर निगम के अधिकारियों को पम्पों द्वारा निकले जा रहे पानी का सतत निगरानी रखते हुये अवशेष भरे पानी को भी पम्प के माध्यम से अतिशीघ्र खाली करवाने के निर्देश दिये।

इस दौरान मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नगर निगम में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिस पर कोई भी नागरिक जलभराव या उससे संबंधित कोई समस्या के लिए सम्पर्क कर सकता है। कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1800-313-1277/1533 एवं 05278-299400/7311165805 है। निरीक्षण के दौरान जलनिगम, नगर निगम एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*अवध विवि में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शनिवार को अपराह्न विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के बायोकमेस्ट्री विभाग के प्रो0 आरएल सिंह, पर्यावरण विज्ञान के प्रो0 जसवंत सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो0 राजीव गौड़, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वविद्यालय में अपने स्वर्णिम योगदान को यादकर भावुक हुए। वहीं विभागों के विभागाध्यक्षों में प्रो फर्रूख जमाल, डॉ विनोद कुमार चैधरी, प्रो तुहिना वर्मा, प्रो गंगाराम मिश्र ने शिक्षकों के अनुभव एवं मागदर्शन आगे मिलते रहने की अपेक्षा की। मौके पर कुलपति प्रो गोयल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीे होता है बल्कि वह समाज का पथ प्रदर्शक होता है। विश्वविद्यालय सदा आपका मार्गदर्शन लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी ने विश्वविद्यालय को बहुत कुछ दिया है। आप सभी ने पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण से अपने जीवन का बहुमूल्य समय इस विश्वविद्यालय को समर्पित किया है। आशा करता हूं कि आगे भी विश्वविद्यालय को आपके आशीर्वाद के रूप में आपका मागदर्शन मिलता रहेगा। स्वागत उद्बोधन प्रो0 एसएस मिश्र ने द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 नीलम पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह द्वारा किया। इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील, दिनेश कुमार मौर्य, सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक मौजूद रहे।

*विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सीएम योगी से की मुलाकात, अयोध्या के विकास कार्यों और समस्याओं पर की चर्चा*

अयोध्या- नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही साथ अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही समस्याओं यथा जल भराव, रामपथ पर हुए गड्ढों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए विधानसभा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के विषय में विस्तृत वार्ता की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

रामपथ पर हुए गड्डे की समस्या बताने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल निराकरण किया। आगामी सावन झूला मेले से पूर्व अयोध्या के अधिकाधिक विकास कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी विभागों से सामंजस बैठाते हुए कार्यों को द्रुत गति से पूर्ण कराए,ताकि आने वाले मेलार्थियों, भक्तों अथवा जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और आध्यात्मिक अयोध्या की छवि पूरे विश्व में चमके।

*जिले में चिन्हित तीन सौ झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई तय, सीएमओ ने सभी अधीक्षकों को दिए निर्देश*

अयोध्या- सीएमओ डॉ संजय जैन के मुताबिक झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में लगभग तीन सौ अधिक झोलाछाप डाक्टर चिन्हित हुए हैं। इस संबंध में सीएमओ डॉ संजय जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग शीघ्र ही उनके झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि और झोलाछाप चिकित्सकों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने के लिये जिले के सभी संबंधित सीएचसी अधीक्षकों को जिम्मा सौंपा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के इस कार्रवाई की चर्चा से झोलाछापों में हलचल तेज है। बताते चलें कि शहर से लेकर देहात तक झोलाछापों का मजबूत नेटवर्क तैयार है। इनमें तो कुछ ऐसे भी हैं जो अस्थाई तौर पर रिहायशी मकान को अस्पताल में परिवर्तित करके अलग-अलग विधाओं के अयोग्य चिकित्सकों को विशेषज्ञ बताकर मरीज को बहला फुसलाकर उनका शोषण कर रहे हैं। मरीज को उनके चंगुल में फंसकर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीते दिनों मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कुमारगंज में अयोग्य व्यक्ति से सिजेरियन करने के बाद नवजात की मौत का मामला तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग ने उनके खिलाफ अभियान चलाया।

सीएमओ ने सबसे पहले जिले भर में कुकुरमुत्तों की तरह पनप रहे झोलाछापों का सर्वे कराकर चिन्हित किया तो उनकी संख्या हर ब्लॉक में लगभग 25 से 30 मिली।मरीजों की जांच से खिलवाड़ कर रहे उन झोलाछापों पर कार्रवाई शुरू करके उन्होंने सबसे पहले कुमारगंज में स्थित अली अस्पताल को सील किया। इसके अलावा अन्य झोलाछापों की क्लीनिक,नर्सिंग होम आदि के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि जिले के लगभग 300 झोलाछाप डाक्टर चिन्हित हुए हैं।पुलिस व तहसील प्रशासन की मदद से उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।आमजन को भी इनसे बचने के लिए सजकता बरतनी चाहिए।

*बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने यूनिफार्म वितरण कार्यक्रम में की शिरकत*

अयोध्या- कम्पोजिट विद्यालय ढेमवा घाट मंगलसी में डी बी टी माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूनिफार्म जूता मोजा स्वेटर आदि वितरण का शुभारंभ कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के विद्यालय में बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव नन्द कुमार सिंह वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रधानाचार्य ज्ञान स्वरूप सिंह समीर सिंह पंकज द्विवेदी श्रीनिवास दिनेश यादव अतुल पंकज आवेश कुमार का मनोज कुमार संजय पांडे विजय प्रताप सिंह अवधेश प्रताप सिंह लक्ष्मी साल शालिनी निधि वर्मा आरती मिश्रा श्वेता पूजा सिंह आदि समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

*नगर निगम की टीम ने तेज किया जल भराव निकासी कार्य*

अयोध्या- जल भराव की शिकायत पर नगर निगम की टीम उतारी ग्राउंड जीरो पर,जगह-जगह जल भराव का नगर आयुक्त ले रहे हैं जायजा। जल निकासी के समुचित प्रबंधन की हो रही है। व्यवस्था,जलवानपुरा में जल निकासी को लेकर एक हफ्ते का मांगा समय,कहा स्थाई तौर पर जलवानपुरा में कॉलोनी में भरे पानी की निकासी की किया जा रहा है।

प्रयास,रामपथ और जन्मभूमि पथ के साथ-साथ श्री राम अस्पताल में भरे हुए जल के निकासी को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण, नगर निगम के नगर आयुक्त का बयान, जल भराव के निस्तारण का किया जा रहा है हर संभव प्रयास,जलवानपुरा से जल निकासी के लिए की जा रही है स्थाई कार्यवाही,आगामी एक हफ्ता के अंदर जल निकासी की समस्या से मिल जाएगा निदान,डीवाटरिंग पंप लगाए गए हैं, अधिकतम क्षमता के साथ जल निकासी कराया जा रहा है।

अयोध्या धाम क्षेत्र का पानी जलवानपुरा में स्थित क्षीरसागर में होता है एकत्रित, सीवेज के माध्यम से होता है पानी समाप्त,सीवेज के भार को कम करने के लिए बिछाई जा रही है पाइपलाइन, अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है पाइपलाइन बिछाने का काम, जल भराव की समस्या को समाधान करने के लिए 24 * 7 नगर निगम की टीम कर रही है काम, जलवानपुरा में जल भराव की समस्या है 10 साल से ज्यादा पुरानी, रामपथ और विकास कार्यों के निर्माण के बाद की है पहली बारिश, एक सप्ताह के अंदर तात्कालिक समस्याओं का कर दिया जाएगा निदान,राम पथ निर्माण कार्य को लेकर तमाम चल रही है जांच, नगर निगम अपने हिस्से का सभी कार्य कर रहा है जिम्मेदारी पूर्वक, अयोध्या की भब्यता के लिए किए गए हैं सारे प्रयास,जल भराव की समस्या निर्माण कार्य में चूक नहीं है।

श्रीराम अस्पताल में भी बारिश के पानी ने मचाया कोहराम,श्रीराम अस्पताल में घुसा नाले का गंदा पानी, इमरजेंसी सेवाओं और एक्स-रे रूम का कार्य हुआ बाधित, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त ने भी किया जल भराव का स्थलीय निरीक्षण, पंप लगाकर निकला गया पानी,एक्स रे की सेवाओं के साथ आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं भी रही बाधित।

प्रेस क्लब अध्यक्ष के निधन पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने श्रद्धांजलि अर्पित किया

अयोध्या। अयोध्या में कई वर्ष वर्षों तक जनमोर्चा समाचार पत्र से जुड़े रहे व फैजाबाद की आवाज के संपादक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश पाठक का बीती रात इलाज के दौरान निधन हो गया। 27 जून को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और रात में ही 10:10 पर अचेतावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 69 वर्षीय पाठक मधुमेह, उच्च रक्तचाप व किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। इलाज के दौरान रात में 12:25 पर उनका निधन हो गया।श्री पाठक की पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ रही।

जनमोर्चा से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने स्वयं का 'फैजाबाद की आवाज' के नाम से समाचार पत्र प्रकाशित करना शुरू किया। राजनीतिक क्षेत्र में भी उनका काफी मान सम्मान था। मिलनसार एवं मृदुल स्वभाव के धनी श्री पाठक के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या ने शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर शोक प्रगटकर स्वर्गीय पाठक जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंत राम पांडे मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र पृथ्वीराज सिंह धर्मपाल सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला सचिव शीतला प्रसाद पांडे बृजेश तिवारी जिला संगठन सचिव संजीव सिंह रामनाथ मिश्रा देव कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव विनोद वर्मा अमित कुमार यादव कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे विनोद दुबे शिव शंकर वर्मा तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा विजय मिश्रा देव कुमार पांडे सूर्य बक्स सिंह ध्रुव शुक्ल दिलीप सिंह रोहित सिंह सुरेश यादव रमेश पांडे आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।