दूषित पानी से बजबजा रहा नया नाला,आक्रोश
नितेश श्रीवास्तव , भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में नाला निर्माण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। दुगार्गंज त्रिमुहानी के पास नाला का निर्माण चंद दिन पूर्व हुआ। लेकिन क?ई स्थानों पर नाला खुला पड़ा है। दूषित पानी से भरकर नाला बजबजा रहा है। इतना ही नहीं गंदा पानी दुनिया के पास भी पहुंच जा रहा है। इससे दुकानदारों की दिक्कत बढ़ती जा रही है। बारिश के पूर्व प्रत्येक वर्ष नाला निर्माण के नाम पर लाखों का बजट खर्च होता है। लेकिन विडंबना ही है कि दुगार्गंज त्रिमुहानी को जलजमाव से निजात नहीं मिल पाता है।
एक घंटा भी जमकर बारिश हो जाए तो तिहारा जलमग्न होने के साथ दुकानों में पानी घुसने लगता है। दुकानों के सामने गढ्ढा खोदने के साथ निर्माण में मानक की अनदेखी कर दी गई। क?ई स्थानों पर नाला खुला है। ईट पर हुआ प्लास्टर छूट गया है। कुछ जगह तो ऐसा लगता है कि नाला जैसे क?ई वर्ष पुराना हो चुका है। नाला खुला होने से दुकानदारों की दिक्कत बढ़ गई है। बारिश में बजबजा रहा दूषित खुला नाला संक्रामक बीमारी को बढ़ावा दे सकता है। नाला खुला होने के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं थम रहें हैं।
Jun 29 2024, 19:15