स्वीट कॉर्न एवं बेबी कॉर्न की तकनीकी खेती को बढ़ावा देने के सेमिनार का आयोजन


जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में स्वीट कॉर्न एवं बेबी कॉर्न की तकनीकी खेती और बढ़ावा देने के लिए युवा प्रगतिशील किसान एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा का आयोजन समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया।

इस परिचर्चा में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक शष्य,प्रक्षेत्र ,सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, एटम, बीटीएम, किसान सलाहकार,स्टार्टअप पूर्णिया के प्रतिनिधिगण तथा यूनियन बैंक के प्रबंधक द्वारा भाग लिया गया।


परिचर्चा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में सभी किसानों से कहा गया कि इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना, नए युवा वर्ग को कृषि के प्रति प्रोत्साहित करना, नए युवा वर्ग को कृषि उद्यमी की ओर बढ़ावा देना है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नवाचारी युवा प्रगतिशील किसानों से खेती किसानी के बारे में फीडबैक लिया गया। इसी क्रम में प्रखंड पूर्णिया पूर्व के पंचायत चांदी के युवा प्रगतिशील किसान श्री शशि भूषण द्वारा बताया गया कि एक एकड़ में स्वीट कॉर्न की खेती से मुझे दुगना मुनाफा हुआ है। इसकी खेती साल में तीन बार होती है। स्वीट कॉर्न के हरा चारा पशुओं के उपयोग में लाने से 2 लीटर दूध की वृद्धि पाई गई है। इसी प्रकार प्रखंड रुपौली के पंचायत घूरनारटीका पट्टी के युवा प्रगतिशील किसान श्री मिथिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रथम बार स्वीट कॉर्न की खेती कर स्थानीय बाजार में बेचा तो मुझे लागत से दोगुना मुनाफा हुआ है। इसी प्रकार बनमनखी के प्रगतिशील किसान द्वारा बताया गया कि स्ट्रॉबेरी एवं रजनीगंधा फूल, काला हल्दी, अदरक की खेती करता हूं। स्ट्रॉबेरी की एक एकड़ में खेती करने से मुझे साल में 3 लाख की आमदनी हुआ है। परिचर्चा के क्रम में सहायक निदेशक शष्य, प्रक्षेत्र पूर्णिया द्वारा बताया गया कि स्वीट कॉर्न की खेती के लिए 149 एकड़ एवं बेबी कॉर्न की खेती के लिए 140 एकड़ में विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिचर्चा के क्रम में कृषकों से कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा बड़ा अभियान चलाया जा रहा है कि किसानों की कठिनाइयों को दूर किया जा सके। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि पदाधिकारी एवं किसान तथा फूड प्रोसेसिंग वाले उद्यमी हम सब मिलकर पूर्णिया को नेशनल स्तर पर ले जा सकते हैं। हम सभी को समन्वय बनाकर काम करना होगा। जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती 50 एकड़ में किसानों द्वारा किया जा रहा हैं। जिससे एक एकड़ में 5 लख रुपए की आमदनी किसानों को हो रही हैं। मखाना की खेती पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि यहां के उद्यमियों द्वारा मखाना जापान एवं ऑस्ट्रेलिया में भेजा जा रहा है।


जिसे किसानों के आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है। नई सोच एवं जज्बा के साथ खेती करें। मखाना,स्वीट कॉर्न,बेबी कॉर्न, ड्रैगन फ्रूट,स्ट्रॉबेरी एवं औषधि की खेती के लिए यहां की जमीन उपयुक्त है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा किसानों से अपील किया गया कि 80% जमीन पर पारंपरिक खेती तथा 20% जमीन पर अधिक मूल्य देने वाले फसलों की खेती करें जिससे कम लागत एवं कम अवधि में अधिक मुनाफा होगा। प्रगतिशील युवा वर्ग के किसानों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पर चर्चा के क्रम में कहा गया कि स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न,मशरूम,स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट एवं वेजीटेरियन फ्रूट पर काम करने की जरूरत है। यदि कोई भी जुआ खेती किसानी करना चाहते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा। जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती 50 एकड़ में किसानों द्वारा किया जा रहा है जिससे एक एकड़ में 5 लख रुपए की आमदनी किसानों को हो रही है
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जदयू नेताओं ने किया जनसंपर्क जदयू ने मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए उतारी पंचायतवार प्रभारी


पूर्णिया के  रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल के पक्ष में बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जदयू के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार बादल ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान कर आम लोगों से सुशासन के नाम पर वोट देने की अपील की।


पटना से आए जदयू महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता, युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा, प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार, नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, अरुण कुशवाहा, अमर सिंह, सुनील कुमार, प्रियरंजन पटेल, पंकज पटेल सहित अन्य प्रखंड एवं पंचायत प्रभारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से भारी संख्या में वोट की अपील की।


जदयू नेताओं ने जनता मालिकों से वोट की अपील करते हुए कहा कि रुपौली विधानसभा को भय और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए शिक्षित उम्मीदवार कलाधर मंडल को जीताकर पटना भेजिए। ताकि जो भी यहां का रुका हुआ विकास कार्य है। वह हर हाल में पूरा हो।
गोपाल यादुका हत्या में बीमा भारती में सीबीआई से जांच की कि मांग
रुपौली विधानसभा से राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने गोपाल यादव का हत्या की जांच सीबीआई से करने की मांग की है । बीमा भारती ने कहा कि उनके पुत्र और बेटे को फसाने की साजिश चल रही है जिसे कभी कामयाब होने नहीं देंगे ।

नदी कटाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क किया जाम धरना प्रदर्शन



पूर्णिया में नदी कटाव की समस्या को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिया, बरडीहा सहित आदि गांव के लोगों ने मिलकर बैसा पुल के नजदीक मुख्य पक्की सड़क को घंटों तक जाम कर विरोध - प्रदर्शन किया।


विरोध - प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि नदी कटाव के चलते हरिया गांव, बरडीहा गांव सहित अन्य गांव एवं हरिया गांव होकर गुजरने वाली पक्की सड़क नदी कटाव की जद में आ गया है। बार - बार प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुचना देने के बावजूद अभी तक विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। उक्त गांव सहित पक्की सड़क को बचाने के लिए विभाग द्वारा अभी तक कटाव निरोधक कार्य नहीं किया है।



जिसके कारण उक्त गांव के कई परिवार नदी कटाव की चपेट में आ चुका है। तथा उक्त सड़क भी नदी कटाव की चपेट में आ चुका है। अभी भी जिस तरह नदी कटाव जारी है तो इससे यही लगता है कि उक्त पुरा गांव नदी कटाव की चपेट में आ जाएगा। तथा पुरा सड़क भी नदी कटाव की चपेट में आ जाएगा। प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण मजबुरन हमलोगों को सड़क जाम कर धरना - प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं सड़क जाम करने के कारण सड़क में लगभग आधा किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं सड़क जाम एवं धरना - प्रदर्शन की सुचना मिलते ही अंचलाधिकारी गोपाल कुमार, रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन,पु अनि राजा बाबू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच सड़क जाम कर धरना - प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा - बुझाकर धरना - प्रदर्शन को समाप्त कर सड़क जाम को हटवाया। जिसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। तथा सभी अपने - अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान करने लगा। अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि धरना - प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांगों को सुना गया है। उन लोगों की मांगों को लेकर वरिय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
परिवार नियोजन के महत्व पर जोड़ देने के लिए समुदायिक उत्प्रेरक पखवाड़े का होगा आयोजन


परिवार नियोजन के महत्व पर जोड़ देने के लिए समुदायिक उत्प्रेरक पखवाड़े का होगा आयोजन -लोगों को दी जाएगी परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी -प्रखंड स्तर पर आयोजित होगा ग्राम चौपाल पूर्णिया, 28 जून विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने संबंधित सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 जून से 10 जुलाई तक समुदायिक उत्प्रेरक पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।


इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी विकल्पों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का आयोजन कर आवश्यक सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन सुविधाओं के लिए जागरूक किया जाएगा।



लोगों को दी जाएगी परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी : सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पखवाड़े का संचालन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच में सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में चर्चा करते हुए माँ और शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने के लिए आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े के दौरान आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। पखवाड़े के दौरान कॉपर-टी, गर्भनिरोधक गोलियां एवं सुई, बंध्याकरण और पुरूष नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। प्रखंड स्तर पर आयोजित होगा ग्राम चौपाल : समुदायिक उत्प्रेरक पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में ग्राम चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा।


ग्राम चौपाल में पंचायत प्रतिनिधि, योग्य दंपत्तियों को आमंत्रित करते हुए उन्हें परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अनुसार दंपत्तियों द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी विकल्पों का चयन करते हुए नजदीकी अस्पताल से संबंधित सुविधा का लाभ लिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को सहयोगी संस्थाओं में शामिल पीएसआई इंडिया, पिरामल स्वास्थ्य आदि से भी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग संबंधित सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सुविधाओं का लाभ उठा सके।
शोक संतप्त यादुका परिवार से मिले सांसद, कहा मिलेगा परिजनों को न्याय

पूर्णिया: सोमवार की सुबह सांसद सह एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा भवानीपुर बाज़ार स्थित गोपाल यादुका के आवास पहुंचे जहां रविवार को गोपाल यादुका की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।सबसे पहले श्री कुशवाहा ने स्व यादुका के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और परिजनों को सांत्वना दिया।इसके बाद वे परिजनों से अलग मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त किया।

इस मौके पर उन्होंने परिजनों से कहा कि मैं मानता हूँ कि यह सांत्वना तब तक अधूरी है जबतक कि हत्यारों के साथ -साथ हत्या की साजिश में शामिल सफेदपोश बेनक़ाब नही हो जाता है। आप सबों को विश्वास दिलाता हूँ कि पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली में तब्दील नही होने दिया जाएगा। गोपाल यादुका के हत्यारे बख्शे नही जाएंगे परिजनों को न्याय अवश्य मिलेगा।  

      

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।तत्काल दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बात कर श्री कुशवाहा ने यादुका परिवार को समुचित सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि यादुका परिवार को न्याय दिलाना मेरी जिम्मेवारी है।न्याय की इस लड़ाई में वे इस परिवार के साथ खड़े हैं।उन्होंने परिजनों की आशंका पर कहा कि न केवल भू-माफिया बल्कि इससे जुड़े सरकारी कर्मी भी अगर दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

इस दौरान सदर विधायक विजय खेमका, जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, पूर्व जेडीयू जिलाध्यक्ष शम्भू मण्डल,राजेश राय,राजेश गोस्वामी, भाजपा नेता मनोज सिंह, जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश दिनकर, कलाधर मण्डल , राजकिशोर मेहता,लालन रॉय,रूपेश मंडल,सागर अली मुखिया,शोभाकांत मंडल,शंकर शर्मा,सिकंदर आलम,संतोष मंडल,दिलीप केडिया ,आनंद यादुका,मकूनी मंडल,पवन कुमार साह ,मुन्ना पासवान  आदि उपस्थित रहे।

जानलेवा हमले के मामले में एक को 7 वर्ष कारावास एवं आर्थिक दण्ड

पूर्णिया: जानलेवा हमले के मामले में दोषी पाए गए एक अभियुक्त को 7 वर्ष कारावास एवं 5 हजार रुपए आर्थिक दण्ड की सजा सुनाई गई है। यह सजा सत्रवाद संख्या 133/2020 में सुनाई गई है। मामला अनगढ़ थाना कांड संख्या 3/2020 पर आधारित था। सजा पाने वाला अभियुक्त है मोहम्मद इजहार उम्र 28 वर्ष पिता जहांगीर आलम ग्राम पीरगाछी थाना अनगढ जिला पूर्णिया। 

जुर्माना राशि नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास की सजा होगी। घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया है की पीड़ित दिलबर आलम को उचित मुआवजा दिया जाए। यह सजा तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन सहाय के न्यायालय में सुनाई गई है। दर्ज प्रार्थिमिकि के अनुसार घटना तिथि 17 फरवरी 2020 की है।

पीड़ित दिलबर आलम सुबह 4 बजे जब शौच के लिए जा रहा था तो अभियुक्त पीछे से उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के वार से वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, उसे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया। जानलेवा हमले का कारण मामूली आपसी विवाद था। इस मामले में कुल 6 गवाहियां न्यायालय में संपन्न कराई गई हैं। 

अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में प्रस्तुत गवाहों की गवाही और अभिलेख पर उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए जाने के बाद अभियुक्त को उपरोक्त सजा सुनाई गई। इस मामले को अभियोजन पक्ष की ओर से संचालित कर रहे थे अपर लोक अभियोजक राहुल राजा।

सदर विधायक विजय खेमका ने ध्रुव उद्यान में सवेरे रेगुलर मॉर्निंग वॉक करने वालों से मुलाकात की तथा उद्यान का मुआयना किया

पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने पुर्णिया जनता चौक स्थित ध्रुव उद्यान में सवेरे रेगुलर मॉर्निंग वॉक करने वालों से मुलाकात की तथा उद्यान का मुआयना किया। सदर विधायक ने उद्यान में योगा अभ्यास कर रहे भाईयों- बहनों से संवाद किया । 

ध्रुव उद्यान में सवेरे टहलने वालो के लिए वन विभाग द्वारा निःशुल्क वाक की व्यवस्था पुनः बहाल करने पर सबों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक को धन्यवाद दिया । वाक कर रहे महिला-पुरुष एवं नवजवानों ने ध्रुव उद्यान को सुविधायुक्त बनाने के लिए विधायक से आग्रह किया। 

सदर विधायक जिला स्कूल मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों से भी मुलाक़ात की तथा खेल मैदान का जायजा लिया | वही विधायक ने जिला स्कूल में कलाकारों की सुविधा के लिए निर्माण हो रहे कला मंच का भी निरीक्षण किया।

 विधायक श्री खेमका ने कहा की वन विभाग द्वारा संचालित ध्रुव उद्यान सहित अन्य पार्क का सौन्दर्यकरण शीघ्र होगा। पुर्णिया को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने की पहल जारी है । अचार संहिता उपरांत पुर्णिया के विकास की विभिन्न योजनाओं को तीव्र गति से जमीन पर उतारा जायगा |

जब भाषण के बाद अचानक लड़खड़ाए तेजस्वी, जानिए पूरा डिटेल

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेता दौरा प्रचार का सिलसिला जोरो पर है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अररिया लोकसभा के सिमरा थाना क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद अचानक तेजस्वी लड़खाने लगे। 

दरअसल भाषण समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव बगल में बने शौचालय में पेशाब करने गए। इसी क्रम में उनके पैर में मोच आ गया। जब उन्हें थोड़ी देर के लिए दर्द का अनुभव हुआ तो एक दम से लड़खड़ा गए। जब उनके कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को लड़खड़ाते देखा तो कुछ देर के लिए सभी हकबका गए। इसी बीच कुछ कार्यकर्ताआंे ने उसे थाम लिया। फिर अपने सहयोगियों के ने पकड़कर हेलिकाप्टर तक लेकर गए। 

अब तेजस्वी के लड़खड़ाने के वीडियो भी वायरल हो रहा है। लेकिन राजद के कुछ वरिष्ट कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के हाल चाल के बारे में जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि पेशाब करने के दौरान उनके नेता के पैर में थोड़ा खिंचाव आ गया। लेकिन वे बिल्कुल ठीक हैं और वे अपने पैरों के बल पर ही चलकर हेलिकाप्टर तक गए। वहीं हेलिकॉप्टर से उतरने के दौरान ही उनके पांव में मोच आने की जानकारी भी मिल रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

बढ़ती गर्मी, तेज पछुआ हवा, हीटवेव एवं आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर आपदा की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिया गया कई जरूरी निदेश


पूर्णिया :- बढ़ती गर्मी,तेज पछुआ हवा,हीटवेव एवं आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर  आज शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आपदा विभाग की बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी। 

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अग्निकांड की घटनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी नियंत्रण तथा रोक थाम हेतु अग्निशमन वाहनों को 24 घंटे आधुनिक संसाधनों के साथ क्रियाशील हालत में पहले से ही तैयार रखने का निर्देश दिया गया।

अग्निशमन वाहनों में पानी भरने में विलंब नहीं हो इसलिए सभी क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता वाले स्थलों को पहले से ही चिन्हित कर पानी भरने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

अग्निकांड की घटनाओं की सूचना मिलते ही बिना विलंब के घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया ताकि आग पर त्वरित गति से प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम किया जा सके।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्निकांड की घटनाओं के मद्देनजर विभाग से 12 हजार लीटर क्षमता वाली अग्निशमन की बड़ी वाहन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि सतर्कता,जानकारी एवं जागरूकता के द्वारा ही हम अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण एवं हीट बेव से बचाव कर सकते है।

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश गया कि अगलगी की घटनाओं एवं हीट बेव से सुरक्षा हेतु लोगों को पूरी सावधानी बरतने एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करवाने के संबंधित सभी विभाग व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलायें।

अग्निकांड से बचाव हेतु जनहित में उपाय जारी किया गया है। इसका अनुपालन करने से आग पर काबू पाया जा सकता है।

दिन का खाना 9:00 बजे सुबह से पूर्व तथा रात का खाना शाम 6:00 बजे तक बना लें। कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग नहीं लगावें।

हवन आदि का काम सुबह निपट लें।

भोजन बनाने के बाद चूल्हे की आग पूरी तरह से बुझा दें।

रसोई घर यदि फूस का है तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य कर दें।रसोई घर की छत ऊंची रखी जाये।

आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोर में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें। 

दीया,लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगह पर ना रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो। शॉर्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लें। 

मवेशियों को आग से बचने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम एवं निगरानी अवश्य करते रहें। 

घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये कनात अथवा टेंट के नीचे से बिजली के तार को न ले जायें ।

जलती हुई माचिस की तिल्ली अथवा 

 अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर न फेंकें।

जहां पर सामूहिक भोजन इत्यादि का कार्य हो रहा हो वहां पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखा जाये। भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय नहीं किया जाये।

खाना बनाते समय ढीले ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना ना बनायें। हमेशा सूती कपड़ा पहन कर ही खाना बनायें।

सार्वजनिक स्थलों ,ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना चलें।

ग्रामीण क्षेत्रों में हरा गेहूं,खेसारी छिमी भी बच्चें लाकर भूनते हैं।ऐसे में आग लगने से बचने के लिए उन पर निगरानी रखें।

आग लगने पर समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें। 

फायर ब्रिगेड 101 नंबर एवं प्रशासन को तुरंत सूचित करें एवं उन्हें आग बुझाने में सहयोग करें। 

अगर कपड़ों में आग लगे तो रुक जाये और लेटकर लुढ़कना चाहिए।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर निगम, पूर्णिया सहित सभी नगर निकायों को निदेश दिया कि अविलंब सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल हेतु प्याऊ की व्यवस्था शीघ्र करें। साथ ही सभी नल-जल की योजना से सभी वार्डों में जलापूर्ति सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को अकार्यरत नल-जल योजना को अविलंब मरम्मति कराकर चालू कराने का निदेश दिया। साथ ही सभी वैसे चापाकल जो खराब पड़े हैं उसका युद्धस्तर पर मरम्मति कराने का भी निदेश दिया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सभी पीएचसी में हीट बेव एवं लू से बचाव को लेकर डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था करने तथा पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने और आई.सी.डी.एस. को उनके अधियाचना के आलोक में ओ.आर.एस. का पैकेट उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

 पशुपालन विभाग के अधिकारी को भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए पानी की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रम अधीक्षक को श्रमिकों के कार्य का समय गर्मी को देखते हुए निर्धारित करने एवं कार्यस्थल पर पीने का पानी,शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।साथ ही मनरेगा के श्रमिकों के कार्य अवधियों में भी बदलाव करने का निदेश दिया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को भीषण गर्मी, हीटवेव एवं आगजनी की घटनाओं को देखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया।

 

जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनहित में ‘‘क्या करें, क्या नही करें’’ जारी किया गया है।

आम जनमानस इसका अनुपालन कर ऐसी घटनाओं को रोक सकते है:-- 

 

(1) गर्म हवाएं / लू से सुरक्षा के उपाय स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान में परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय माध्यम से लगातार जानकारियां लेते रहें।

बार-बार पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी अवश्य रखें।धूप में जाते वक्त यथा संभव हल्के रंग के ढीले-ढाले एवं सूती कपड़े पहनें। गमछा या टोपी से अपने सिर को ढकें।

हल्का भोजन करें,मौसमी फल जैसे-तरबूज,खीरा,ककड़ी,खरबूज,संतरा आदि का अधिकाधिक सेवन करें।घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

जानवरों को छाँव में रखें एवं उन्हें भी खूब पानी पीने को दें।अगर तवीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

(2) लू लगने पर क्या करें ?

लू लगे व्यक्ति को छाँव में लिटा दें। अगर उनके शरीर पर तंग कपड़े हों तो उसे ढीला कर दें अथवा हटा दें।

लू लगे व्यक्ति का शरीर गीले कपड़े से पोछें या ठंडे पानी से नहलाएं एवं बार-बार गीले कपड़े से शरीर को पोछें।

संबंधित व्यक्ति को ओआरएस, नींबू पानी, नमक-चीनी का घोल, छाछ या शर्वत पीने को दें, यह शरीर में जल की मात्रा को बढ़ाता है।

लू लगे व्यक्ति को शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जायें।

(3) क्या न करें ?

कड़ी धूप में बाहर न निकलें। अधिक तापमान में क्षमता से ज्यादा शारीरिक श्रम न करें।

प्रोटीन युक्त भोजन जैसे मांस, अंडा व सूखे मेवे जो शारीरिक ताप को बढ़ाते हैं, का सेवन कम करें।लू के कारण पानी की उल्टियां करे या बेहोश हो जाये तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

बच्चों एवं पालतू जानवरों को बंद वाहनों में न छोड़ें।दोपहर के समय मवेशियों को चराने के लिए बाहर निकलने से बचें।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए,आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बायसी, जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा