बरसात से पहले जागा नमामि गंगे
![]()
नूर मोहम्मद बुढ़ाना मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नमामि गंगे विभाग कुंभकरणी नीद से बरसात से पहले जगा है जहां टीम के सभी कर्मचारियों ने नमामि गंगे बने फिल्टर प्लांट का बारीकी निरक्षण किया और बरसात से पहले आने वाली सभी आपदाओं से निपटने के लिए अपनी टीम के कर्मचारीयों ने दिशा निर्देश दिए ।
दरअसल आपको बता दें मामला कस्बा बुढाना का है जहां बुढ़ाना कस्बे के हिन्डन नदी पुल पर श्मशान घाट के पास बने नमामि नीरगंगे प्लांट का है जहां नमामि नीर गंगे के जई संजीव कटिया ने प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया जहां कस्बे में बने पानी एकत्र प्लांट को बारीकी से जांच पर का फिर कस्बे से एकत्र प्लांट को इकट्ठा करके प्लांट में ले जाने वाली पाइपलाइन को भी जांच परखा।
जहां इस दौरान उनके साथ बुलाना अध्यक्ष पति सुबोध त्यागी पियो नगर पंचायत आलोक कुमार के साथ कस्बे के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे जहां कस्बे के डीसीडीएफ के पूर्व अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने अवगत कराया की पिछली बार और नदी में पानी ज्यादा आ जाने से पानी नालों के माध्यम से कस्बे की ओर बढ़ गया था जिससे कई मकानों में दरार आ गई थी क्योंकि कस्बे से बाहर निकलने वाले पानी पर ही प्लान्ट को बनाया गया है ।
अगर इस बार भी नमामि नीर गंगे द्वारा लापरवाही भारती गई तो वह नमामि निर गंगे प्लान्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेंगे बुढाना में लगे नीरगंगे प्लान्ट के कर्मचारी आपदा आने पर किसी की बात को नहीं सुनते हैं और अपने मोबाइल फोन भी स्विच आॅफ कर लेते हैं जहां उनको संजीव कटिया ने अस्वस्थ किया कि आपकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा और नाले पर बने पानी एकत्र प्लान्ट को भी बढ़ाया जाएगा जिसे आने वाले बरसात के पानी को भी बाहर बड़े पैमाने पर निकाला जा सके और प्लांट में भी पानी को पहुंचा जा सके।
![]()






Jun 29 2024, 15:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k