चिकित्सक की दुकान पर पहुंचे कुछ युवकों ने नशे की मांगी गोलियां, नहीं दी तो किया हमला
![]()
अरविंद सैनी ,खतौली मुजफ्फरनगर , खतौली। मोहल्ला इस्लामाबाद भूड पर एक चिकित्सक की दुकान पर पहुंचे कुछ युवकों ने नशे की गोलियां मांगी। चिकित्सक के इन्कार करने पर युवकों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में उपचार दिलाया है।
गांव पुरबालियान निवासी ?चिकित्सक वसीम मोहल्ला इस्लामाबाद भूड पर क्लीनिक चलाता है।
बृहस्पतिवार देर शाम को कुछ युवक उसके क्लीनिक पर पहुंचे तथा? चिकित्सक से नशे की गोलियां मांगी। चिकित्सक ने कहा कि वह नशे की गोलियां नहीं रखते हैं। इस बात का विरोध करने पर युवकों ने चिकित्सक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर कुछ लोग घटनास्थल की ओर दौडे तो उनको देख कर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डा वसीम को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घायल के पिता फारुक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है।







Jun 28 2024, 20:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k