बरसात से पहले जागा नमामि गंगे

नूर मोहम्मद बुढ़ाना मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नमामि गंगे विभाग कुंभकरणी नीद से बरसात से पहले जगा है जहां टीम के सभी कर्मचारियों ने नमामि गंगे बने फिल्टर प्लांट का बारीकी निरक्षण किया और बरसात से पहले आने वाली सभी आपदाओं से निपटने के लिए अपनी टीम के कर्मचारीयों ने दिशा निर्देश दिए ।

दरअसल आपको बता दें मामला कस्बा बुढाना का है जहां बुढ़ाना कस्बे के हिन्डन नदी पुल पर श्मशान घाट के पास बने नमामि नीरगंगे प्लांट का है जहां नमामि नीर गंगे के जई संजीव कटिया ने प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया जहां कस्बे में बने पानी एकत्र प्लांट को बारीकी से जांच पर का फिर कस्बे से एकत्र प्लांट को इकट्ठा करके प्लांट में ले जाने वाली पाइपलाइन को भी जांच परखा।

जहां इस दौरान उनके साथ बुलाना अध्यक्ष पति सुबोध त्यागी पियो नगर पंचायत आलोक कुमार के साथ कस्बे के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे जहां कस्बे के डीसीडीएफ के पूर्व अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने अवगत कराया की पिछली बार और नदी में पानी ज्यादा आ जाने से पानी नालों के माध्यम से कस्बे की ओर बढ़ गया था जिससे कई मकानों में दरार आ गई थी क्योंकि कस्बे से बाहर निकलने वाले पानी पर ही प्लान्ट को बनाया गया है ।

अगर इस बार भी नमामि नीर गंगे द्वारा लापरवाही भारती गई तो वह नमामि निर गंगे प्लान्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेंगे बुढाना में लगे नीरगंगे प्लान्ट के कर्मचारी आपदा आने पर किसी की बात को नहीं सुनते हैं और अपने मोबाइल फोन भी स्विच आॅफ कर लेते हैं जहां उनको संजीव कटिया ने अस्वस्थ किया कि आपकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा और नाले पर बने पानी एकत्र प्लान्ट को भी बढ़ाया जाएगा जिसे आने वाले बरसात के पानी को भी बाहर बड़े पैमाने पर निकाला जा सके और प्लांट में भी पानी को पहुंचा जा सके।

चिकित्सक की दुकान पर पहुंचे कुछ युवकों ने नशे की मांगी गोलियां, नहीं दी तो किया हमला

अरविंद सैनी ,खतौली मुजफ्फरनगर , खतौली। मोहल्ला इस्लामाबाद भूड पर एक चिकित्सक की दुकान पर पहुंचे कुछ युवकों ने नशे की गोलियां मांगी। चिकित्सक के इन्कार करने पर युवकों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में उपचार दिलाया है।

गांव पुरबालियान निवासी ?चिकित्सक वसीम मोहल्ला इस्लामाबाद भूड पर क्लीनिक चलाता है।

बृहस्पतिवार देर शाम को कुछ युवक उसके क्लीनिक पर पहुंचे तथा? चिकित्सक से नशे की गोलियां मांगी। चिकित्सक ने कहा कि वह नशे की गोलियां नहीं रखते हैं। इस बात का विरोध करने पर युवकों ने चिकित्सक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर कुछ लोग घटनास्थल की ओर दौडे तो उनको देख कर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डा वसीम को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घायल के पिता फारुक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है।

नलकूप पर गए एक युवक पर नकाबपोश तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला

अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर ।खतौली। गांव खोकनी में शाम के अपने नलकूप पर गए एक युवक पर नकाबपोश तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।

पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।

गांव खोकनी निवासी किसान मोमीन का पुत्र साकिब शाम करीब साढे छह बजे अपने खेत पर नलकूप पर गया था। जब वह नलकूप पर पहुंचा तो ईख के खेत से अचानक निकल कर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से साकिब पर हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक के शोर मचाने पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे। ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायल युवक को सीएचसी में उपचार दिलाया। परिजन घटना की तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।

एसडीएम ने शिकायत का संज्ञान ले ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ - मुजफ्फरनगर ,जानसठ। क्षेत्र के गांव बसायच में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत समाधान दिवस में आई जिसका एसडीएम जानसठ ने संज्ञान लिया तथा राजस्व विभाग व पुलिस टीम के साथ ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटाया।

जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव बसायच निवासी के द्वारा थाना दिवस मे शिकायत की गई कि ग्राम समाज की भूमि खसरा नंबर 483 पर गांव के ही मोहर सिंह, सोहनवीर व गौतम , अवैध निर्माण कर रहे है थाना दिवस में आई शिकायत का एसडीएम ने संज्ञान लिया तथा एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, तहसीलदार सतीशचंद बघेल व राजस्व, पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहां मोहर सिंह पुत्र हरदेवा, सोहन वीर व गौतम पुत्र हरदेवा के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था एसडीएम सुबोध कुमार ने तत्काल अवैध कब्जे को हटाया , इस दौरान मुख्य रूप से राजस्व निरीक्षक प्रमोदपाल हल्का लेखपाल ओमवीर सिंह एस आई भूपेश शर्मा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार व श्रीमती सीमा मौजूद रहे।

बिजली चोरी पर कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालों में हाहाकार

आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। विद्युत नगरीय, वितरण खण्ड तृतीय, मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत गत् माहों से विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। खण्ड के अन्र्तगत खालापार, सूजडू मिमलाना, कुंगरपट्टी, खालसापट्टी, ईमामबाडा, न्याजूपुरा, कृष्णापुरी आदि क्षेत्रों में अत्यधिक लाइन लास व बिजली चोरी की जा रही है ।वहाँ पर विद्युत विभाग की टीम अधिशासी अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में लगातार विद्युत चोरी रोकने हेतु छापेमारी कर रही है। जिसमें अब तक लगभग 150 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।

आज भी विजिलेन्स टीम के साथ खण्ड की टीम द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ महाअभियान चलाया गया। जिसमें सूजडू, खालापार, मिमलाना क्षेत्रों में विद्युत चोरी पकडी गयी तथा लगभग 50 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज करायी गयी।

अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। विद्युत नगरीय, वितरण खण्ड तृतीय, मुजफ्फरनगर के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि विद्युत चोरी न करें एवं असुविधा से बचने के लिए अपना विद्युत बिल समय से जमा करायें। विद्युत विभाग की टीम आपको निर्वाध विद्युत आपूर्ति देने के लिये प्रतिबद्ध है।

सदस्यता अभियान लगातार जारी

अरविंद सैनी ,ख़तौली मुजफ्फरनगर ।भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के आदेश अनुसार खतोली नगर कार्यालय पर सदस्यता अभियान लगातार जारी खतौली युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद साकिब के नेतृत्व में आज कई लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई और सभी की सहमति से गुड्डू भाई को युवा नगर सचिव नियुक्त किया इस मौके पर खतौली विधानसभा अध्यक्ष शोएब खान,चौधरी इब्राहिम शेख ,अब्बास,

मोहम्मद रिहान ,शावेज, दानिश, सारिम, आदि मौजूद रहे

नाली के जल नकासी न होने, वह घरों के बाहर गन्दा पानी इक्ट्ठा होंने से कॉलोनी वासी परेशान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ,मुजफ्फरनगर। कस्बे के मोहल्ला (हुसैनपुरा) दक्षिणी सिविल लाइन के दर्जनों लोगो ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर घरों के बाहर गंदे जल भराव से बीमारी फैलने के आसन का जताते हुए उससे निजात दिलाने की मांग की है।

कस्बे के मौहल्ला हुसैनपुरा दक्षिणी सिविल लाइन दर्जनों निवासी उपजिलाधिकारी से मिले तथा एक शिकायती पत्र देकर उन्होंने बताया कि पानीपत खटीमा मार्ग पर नेशनल हाइवे बनने के पश्चात् मौहल्ला हुसैनपुरा दक्षिणी सिविल लाइन मे जल भराव हो गया है और पानी निकासी नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि चन्देल मार्किट के सामने वाली गली मे पानी इकट्ठा होने के कारण मच्छर पनप रहे है।

जिससे गम्भीर बिमारी फैलने का ख़तरा मंडरा रहा है जहां मौहल्ले वासियों को गन्दगी मे रहने को मजबूर होना पड रहा है मौहल्ला वासियों के द्वारा कई बार नगर पंचायत व प्रशासन को उक्त समस्या के बारे मे अवगत कराया जा चुका है परन्तु अभी तक जल निकासी का कोई भी निदान नही हुआ। आने वाले दिनो मे बरसात का मौसम शुरू होने जा रहा है। यदि जल निकासी की समस्या का समाधान नही हुवा तों मौहल्ले में गम्भीर बीमारी फैल सकती है मौहल्ले मे अभी भी नालियों में गन्दा पानी भरने से कीड़े उत्पन्न हो चुके हैं जो घरों में जाने शुरू हो गए हैं मोहल्ले वासियों ने प्रशासन एवं नगर पंचायत से इस और शीघ्र ध्यान देकर कार्रवाई करने की मांग की है मोहल्ले वासियों ने स्थानीय प्रशासन एवं नगर पंचायत को चेताया है कि यदि समय रहते मोहल्ले वासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन होकर मोहल्ले वासियों को अन्य किसी कदम उठाने की ओर मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश बंसल तपेन्द्र चौधरी रवि नितिन कंबोज नीरज गुप्ता विजेंद्र कुमार शुभम सैनी शुभम रस्तोगी आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

जमकर गरजा एमडीए का बुलडोजर मचा हड़कंप

नूर मोहम्मद बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर में अवैध प्लाटिंग करने वालों पर जमकर एमडीए का बुलडोजर गरजा है जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुलडोजर ने अवैध प्लाटिंग को छिन्न-भिन्न कर दिया है जिससे अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया

दर असल आपको बता दे मामला जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के बडकता रोड कॉलोनी का है जहां पर एमडीए का बुलडोजर जमकर गरजा है जहां लगभग 13 बीघे जमीन पर एमडीए का बुलडोजर चला है जिसने भूमि को छिन्न-भिन्न कर दिया जहां सीसी सड़क उखाड़ दी ओर अवैध प्लाटिंग की दीवारो को गिरा दिया जहां एमडीए के अधिकारी जई भारतपाल ने बताया कि यह कॉलोनी एमडीए से अप्रूव (यानि) स्वीकृत नहीं है और इस कॉलोनी को अवैध रूप से प्लाटिंग कर भवन निर्माण किए गए है जिनको ध्वस्त किया जा रहा है उन्होंने बताया यह कॉलोनी अवैध रूप से मयंक त्यागी, अश्वनी ,मनोज,शिवराज हातिम ,पवन आदि लोगों द्वारा काटी गई थी अगर भविष्य में भी बिना एमडीए से अपूर्व कॉलोनी बुढाना में काटी जाएगी तो उसको ऐसे ही ध्वस्त किया जाएगा जहां इस दौरान प्रशासनिक टीम में नायब तहसीलदार बुढ़ाना अमन कुमार,राजीव कोहली के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा

जहां एमडीए का बुलडोजर चलने से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मचा रहा

भारतीय किसान यूनियन चौधरी मैं चौधरी इमरान मलिक बने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष

आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन चौधरी के कैंप कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी की सहमति से चौधरी इमरान मलिक को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया ओर दर्जनों लोगो को करायी सदस्यता ग्रहण तो वही चौधरी इमरान मलिक ने कहा भारतीय किसान यूनियन चौधरी किसान मजदूर गरीब व पीड़ितों के हक की आवाज़ उठाने वाला संगठन है।


उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी इमरान मलिक ने कहा संगठन किसी भी प्रकार से किसान व मजदूर व गरीबों का शोषण नहीं होने देगा अगर किसान मजदूर का शोषण किसी भी विभाग में किया गया तो भारतीय किसान यूनियन चौधरी करेगा बड़ा आंदोलन।

और कहां की जल्द ही उत्तराखंड के ज्वालापुर में होगा किसानो बड़ी मीटिंग का आयोजन मीटिंग मे संगठन का विस्तार भी किया जायेगा।

इस मोके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलबाहर
राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी
उत्तर प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा सदर तहसील अध्यक्ष आरिफ चौधरी कार्यलय प्रभारी मुख्त्यार राही अंकित त्यागी विजय राठी शाहबाज सलमानी डॉक्टर फारुख निजाम पठान अरशद ख़्वाजा पूर्व मंडी समिति उपाध्यक्ष समीर राजा आदि लोग मौजूद रहे।
कमेटी के पैसे लेने गई पीड़िता के साथ दांबगों ने की मारपीट अब एसएसपी से लगाई जा गुहार

आशीष कुमार ,जनपद मुज़फ्फरनगर मे कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता मुनेश पत्नी खड़क सिंह गांव छछरपुर निवासी ने गांव के ही अनिल पुत्र सौराज मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता का कहना है कि अनिल के पास उसने कमेटी डाली थी जिसमें 5 साल तक ₹1000 प्रति महीना देने थे। 5 साल के बाद इनका 1 लाख 20 हजार रुपया मिलना तय था। लेकिन जब पीड़िता अनिल से कमेटी के पैसे लेने के लिए उसके घर पर गई। तो अनिल सहित तीन-चार लोगों ने मिलकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी।

पीड़िता का आरोप है की जब वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पर गई तो पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना करते हुए पीड़िता को ही धमका दिया जिसकी वजह से आज पीड़िता इंसाफ की आस लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस मुखिया अभिषेक सिंह के दरबार पर पहुंची। जहां पहुंचकर पीड़िता ने एक शिकायती पत्र सौंपते हुए दबंग पर कार्यवाही की मांग करते हुए अपने पैसे दिलाए जाने की गुहार लगाई।