Ayodhya

Jun 28 2024, 19:57

वैदिक मंत्रो उचारण के साथ धूमधाम से मनाई गई सरयू मैया का छठी महोत्सव

अयोध्या:नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट द्वारा संत तुलसीदास कच्चा घाट श्री अयोध्या धाम पर सरयू माँ का छट्ठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।सरयू जयंती महोत्सव के उपरान्त छः दिवसीय माँ सरयू छठी पर्व पर माँ सरयू का दूग्धाभिषेक,माँ सरयू पूजन वैदिक मंत्रो उचारण के साथ हवन-पूजन व सांयकाल में माँ सरयू की 1051 बत्ती की महाआरती व माँ सरयू की दिव्य फूल-बंगला झांकी सजायी गई। झाँकी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशाल भण्डारे का अयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में भक्तों- श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया।यह कार्यक्रम लगभग कई वर्षों से अनवरत जारी हैं। छठी महोत्सव से पूरा सरयू तट आह्लादित एवं उल्लासित रहा।

उत्सव की मनोरमता देखते हुए बन रही थी।कहा जाता हैं कि यह पावन अयोध्याधाम है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया। अयोध्या सप्तपुरियों में सर्वश्रेष्ठ है। जिसे सप्तपुरियों का मस्तक कहा गया है। इसे मोक्षदायिनी नगरी भी कहा गया है। सरयू मैया की बड़ी ही अगला महिमा है जो लोगों के पापों को धोती है। खुद तीर्थराज प्रयागराज अपने पापों को धोने के लिए रामनवमी के दिन अयोध्या आते है व सरयू में डुबकी लगाते हैं।

संरक्षक पूज्य महंत कमल नयन दास जी महाराज श्री मणि रामदास छावनी अयोध्या अध्यक्ष पंडित राकेश जी राजा महाराज । इस अवसर पर अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, महंत जयराम दास, अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज प्रदीप पांडे, दुर्गेश पांडे ,नवीन शर्मा, आदि लोग शामिल रहें।

Ayodhya

Jun 28 2024, 19:55

ब्रेन हेमरेज से प्रेस क्लब अध्यक्ष की हुई मृत्यु, जमथरा में हुई अंत्येष्टि

अयोध्या: प्रेस क्लब फैजाबाद के अध्यक्ष व एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुरेश पाठक कि बीती रात जिला चिकित्सालय लाने पर हुई मौत इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि श्री पाठक की मौत ब्रेन हेमरेज के चलते हुई है श्री पाठक की मौत की जानकारी मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर उठी प्रातः काल से ही उनके निजी आवास भ र त पुरी कॉलोनी धा रा रोड पर मीडिया कर्मियों का तांता लगा रहा।

पत्रकारों द्वारा एक शोक सभा दोपहर 3:00 सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में की गई शोक सभा में राकेश यादव, प्रदीप पाठक विनय सिन्हा अजय श्रीवास्तव, राजेंद्र दूबे प्रमोद पांडेय पवन मिश्रा सूर्य नारायण सिंह ओम शंकर पांडेय, जय प्रकाश गुप्ता ,अम्बेश प्रताप सिंह,बिस्मिल्लाह खान, लव पांडेय सुबोध श्रीवास्तव, कुशल मिश्र आदि पत्रकार गणों ने 2 मिनट का मो न धरण उनकी आत्मा को शांति भगवान प्रदान करें।

Ayodhya

Jun 28 2024, 17:31

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित उद्यमी बन्धुओं से जुड़ी अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, प्रभारी संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं आई0आई0ए0 के अध्यक्ष सहित अन्य उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे ।

इसके पश्चात मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कन्सीलियेशन के 04, आर0सी0 के 03 तथा अवार्ड के 05 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें सप्लायर तथा बायर के अभिकथन को सुना गया। कन्सीलियेशन के अन्तर्गत सुलह समझौते से वादों को निस्तारित करने का प्रयास किया गया। कुछ नये वादों को पंजीकृत करने तथा सन्दर्भ की प्रतिलिपि विपक्षी को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। 05 वादों में अवार्ड पारित किया गया। 03 वादों में आर0सी0 जारी की जा चुकी है। मे0 हाईटेक कांकीट प्रोडक्ट, बाराबंकी बनाम मे0 सद्भाव इंजीनियरिंग प्रा0लि0 अहमदाबाद के आर0सी0 के प्रकरण में आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या तथा संयुक्त आयुक्त उद्योग, अयोध्या के अथक प्रयास से ब्याज सहित रू0 21,04,953/- की वसूली कलेक्टर अहमदाबाद, गुजरात के माध्यम से करायी गयी। बैठक में काउंसिल के सदस्य प्रभारी संयुक्त आयुक्त उद्योग, अयोध्या तथा श्री अविनाश चन्द्र, विधिक सलाहकार अवि सक्सेना एवं वाद से सम्बन्धित सभी उद्यमी व उनके अधिवक्ता उपस्थित थे।

Ayodhya

Jun 28 2024, 17:29

डीएम ने अधिकारियों ने दिया कड़ा निर्देश

अयोध्या। दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस दिनांक 29 जून 2024 को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने तथा आयोजन स्थल पर भामाशाह पुरस्कार प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 29 जून 2024 को अपरान्ह 1 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी उपायुक्त प्रशासन राज्य कर अयोध्या ने दी है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक दिनांक 29 जून 2024 को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है * उक्त जानकारी सहायक आयुक्त (खाद्य)।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अयोध्या ने दी है।

जनपद में 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक संचारी अभियान एवं 11 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान का संचालन प्रस्तावित है। अभियान के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक दिनांक 29 जून 2024 को सायं 4 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी है। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या ने दी है।

Ayodhya

Jun 28 2024, 17:29

मान्यता प्राप्त पत्रकार सुरेश पाठक के निधन पर जताया शोक

अयोध्या। प्रभारी उपनिदेशक सूचना संतोष कुमार द्विवेदी तथा मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या के कार्मिकों ने जनपद के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार स्व0 सुरेश कुमार पाठक जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रभारी उपनिदेशक सूचना ने स्व0 सुरेश कुमार पाठक के निधन पर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने सान्निध्य में चिर शान्ति प्रदान करें।

Ayodhya

Jun 28 2024, 17:13

वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि सभी रोपित पौधों के बड़े होने तक संरक्षित एवं सुरक्षित रखना भी हमारा लक्ष्य है

अयोध्या : जिलाधिकारी श्री नितीश की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने विगत वर्षों में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों का सफलता प्रतिशत तथा वर्ष 2024–25 हेतु आवंटित पौधरोपण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु की गई तैयारियों की विभागवार गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को विगत वर्ष लक्ष्य के अनुरूप रोपित किए गए पौधों का सर्वे कर सफलता प्रतिशत की सूचना उपलब्ध कराने तथा सभी सूखे पौधों का तत्काल रिप्लेसमेंट करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 में वन एवं वन्य जीव विभाग व अन्य विभागों हेतु वृक्षारोपण के लक्ष्य की विभागवार जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु जनपद को कुल 3812680 पौधों के रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें ग्राम विकास विभाग को 1378000, राजस्व विभाग को 115000, पंचायती विभाग को 139000, आवास विकास विभाग को 6000, औद्योगिक विकास को 7000, नगर विकास को 23000, लोक निर्माण विभाग को 13000, सिंचाई विभाग को 13000, कृषि विभाग को 276000, पशुपालन विभाग को 7000, सहकारिता विभाग को 6160, उद्योग विभाग को 10000, विद्युत विभाग को 5040, माध्यमिक शिक्षा को 8000, बेसिक शिक्षा को 14000, प्राविधिक शिक्षा को 5000, उच्च शिक्षा को 19000, श्रम विभाग को 3200, स्वास्थ्य विभाग को 10000, परिवहन विभाग को 3000, रेलवे विभाग को 12000, रक्षा विभाग को 6000, उद्यान विभाग को 169000, पुलिस विभाग को 7280, पर्यावरण विभाग को 248000 व वन एवं वन्य जीव विभाग को 1310000 को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह जनपद में 26 विभागों को मिलाकर कुल 38,12,680 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की बेहतर कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने और उसी के अनुरूप अच्छे स्थल का चयन कर गड्ढे की खुदाई एवं अग्रिम मृदा का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें तथा पौधों को बड़े होने तक संरक्षित रखने पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में वृक्षारोपण हेतु इच्छुक समस्त काश्तकारों को उनके इच्छुक प्रजाति के पौधों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने हेतु वृहद कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने काश्तकारों से उनकी इच्छुक प्रजाति के अनुरूप पौधों की मांग, उठान एवं वितरण समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वन विभाग को पशु–पक्षियों के भोजन आदि के अनुकूल प्रजातियों यथा– बरगद, पीपल, महुआ, गुलर, पाकड़ आदि वृक्षों के रोपण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्कों में फलदार व आकर्षक फूलों के प्रजाति तथा शैक्षणिक संस्थानों में फलदार पौधों यथा आंवला, सहजन, अमरूद आदि को ही रोपित किए जाने के निर्देश दिए। चरागाह के किनारे–किनारे बाउंड्री पर पौधे लगाए जाने एवं गौशालाओं के बाउंड्री पर बायो फेनशिंग में करौंदा के पौध रोपित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को पौधरोपण के उपरांत उनकी देखभाल पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि सभी रोपित पौधों के बड़े होने तक संरक्षित एवं सुरक्षित रखना भी हमारा लक्ष्य है। अतः सभी विभाग पौधों के रोपण के साथ ही उनके संरक्षण एवं सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें।

जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति के बैठक में अनुपस्थित विभागों यथा प्राविधिक शिक्षा, श्रम विभाग एवं रेलवे के स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति बैठक की। बैठक में सरयू एक्शन प्लान 2024, ‘अर्थ गंगा मिशन‘ के तहत घाट पर हाट कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा ग्राम के शिल्पकारों को बढ़ावा देने, नदियों को नियमित स्वच्छ बनाये रखने, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जनपद में प्राकृतिक कृषि व जैविक कृषि के क्षेत्रफल को बढ़ाने, जी0डी0पी0एम0एस0 में सम्बंधित से वांछित सूचना भेजने आदि बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सरयू नदी के किनारे के दो ग्रामों को चयनित कर पूर्ण जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुये उन्हें इको विलेज के रूप में विकसित करने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने प्लास्टिक बेस्ट/ठोस अपशिष्ट को पृथक कर उनके पुनर्चक्रण एवं पुनर्उपयोग करने तथा जनपद में ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के हॉट स्पॉट को चिन्हित करने एवं उचित कार्य योजना बनाकर उत्पन्न हो रहे अपशिष्टों का उपचार एवं प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, प्रभागीय वनाधिकारी श्री प्रणव जैन, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, एक्सईएन सिंचाई, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड आदि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 28 2024, 17:11

प्रेस क्लब अध्यक्ष संपादक सुरेश पाठक के निधन से जताया शोक

अयोध्या : अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष और फैजाबाद की आवाज अखबार के संपादक सुरेश पाठक के निधन पर जनपद के सभी पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है । इसी कड़ी में अयोध्या से प्रकाशित दीपोत्सव जागरण अखबार के प्रकाशक धर्मपाल सिंह और संपादक अमित यादव , दीपोत्सव जागरण अखबार के अयोध्या चीफ ब्यूरो बृजेश तिवारी ,यूनाइटेड भारत ब्यूरो चीफ रामनरेश तिवारी, अवध की आवाज ब्यूरो चीफ अंबिकानंद त्रिपाठी, दीपोत्सव जागरण छायाकार कपिल तिवारी समेत अन्य कई पत्रकारों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष जनपद में कई वर्षों तक जनमोर्चा समाचार पत्र से जुड़े रहे फैजाबाद की आवाज के संपादक, सुरेश पाठक के निधन पर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि श्री पाठक जी पत्रकारिता के क्षेत्र के साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी उनका काफी मान सम्मान था। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह जी से भी पाठक जी का सम्बन्ध बहुत अच्छा था पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान के अति करीबी व्यक्तियों में गिने जाते थे ।

पाठक जी हमको भी समय समय पर मार्गदर्शन दिया करते थे मिलनसार एवं मृदुल स्वभाव के धनी श्री पाठक जी के निधन पर पत्रकारिता जगत के साथ ही जनपद मे शोक की लहर फैल गई। उनके अंतिम संस्कार में जमथरा घाट पर हुआ जिसमे राष्ट्रीय लोकदल जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा ,प्रदेश सचिव युवा सुरजीत वर्मा के पहुंच कर स्वर्गीय पाठक जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष सुरेश पाठक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल की अध्यक्षता तथा सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू के संचालन में संपन्न शोक सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने उन्हें गंभीर पत्रकार तथा विचारों पर अडिग रहने वाले पत्रकारों में एक बताते हुए कहा कि जनपद में पत्रकारिता का बड़ा नुक्सान हुआ है जिसकी पुर्ति भविष्य में संभव नहीं है। उन्होंने अपने जीवन में संबंधों को निभाने, पत्रकारिता के मूल्यों की स्थापना तथा समाज की कुरीतियों के खिलाफ अपनी लेखनी का सदुपयोग किया। शोक सभा में उपाध्यक्ष जसबीर सिंह सेठी,मणीन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, रमाशंकर गुप्ता पिल्लू,मुशीर खान राजू, लड्डू लाल यादव, विकास सोनकर,आषीश जायसवाल नीशू, अंकित पाण्डेय मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 27 2024, 18:06

अविवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। विवि एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में एलएलबी, एलएलएम, एमएड, बीफार्मा, डीफार्मा की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को कराई जायेगी।

आवासीय परिसर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग मेरिट के आधार पर की जायेगी। जिसकी सूचना 01 जुलाई को घोषित की जायेगी। अविवि आवासीय परिसर के प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विवि परिसर के स्नातक, वोकेशनल स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड, एमपीएड में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन मांगे गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जायेगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट का अवलोकन करते रहे।

Ayodhya

Jun 27 2024, 17:22

प्रवीण सिंह वैश बनाए गए क्षत्रिय महासंघ भारत के अयोध्या जिलाध्यक्ष

अयोध्या।क्षत्रिय संगठन "क्षत्रिय महासंघ भारत" का अयोध्या जिले का अध्यक्ष प्रवीण सिंह बैस एडवोकेट को मनोनीत किया गया। ज्ञात हो क्षत्रिय महासंघ भारत एक गैर राजनितिक संगठन है। ये सिर्फ क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिये संगठन है, और देश के अंदर जितने भी क्षत्रिय समाज के समाजिक संगठन हैं उनके साथ मिल कर कार्य करने में विश्वास रखता है।

इसकी जानकारी क्षत्रिय महासंघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बैस एवं उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक अध्यक्ष शेरबहादुर सिंह ने उपलब्ध कराई है।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण सिंह बैस एडवोकेट के जिलाध्यक्ष के मनोनयन पर सर्वजीत सिंह, चन्द्रभान सिंह, चंद्रबली सिंह, सत्यनाम सिंह, धर्मपाल सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह बब्बल, अखिलेश सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह,अभिनव सिंह राजपूत, विवेक सिंह , अभय प्रताप सिंह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Ayodhya

Jun 27 2024, 17:21

समाजवादी छात्रसभा ने सौंपा महामहिम राज्यपाल को संबोधित अपर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को ज्ञापन

अयोध्या।समाजवादी पार्टी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को सौंपा । इस दौरान ज्ञापन में मांग किया कि नीट सहित लगातर पेपर लीक हो रहें हैं जिस पर तुरंत अंकुश लगाया जाय व दोषियों पर कार्रवाई की जाय, इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने कहा की अगर यही आगे भी चलता रहा तो प्रदेश और देश की मौजूदा छात्र विरोधी सरकार और उनकी छात्र विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

छात्र नेता मोहित यादव व अजय मिश्रा ने कहा कि नीट परीक्षा से 24 लाख बच्चों का भविष्य जुडा हुआ है,जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हर एक भर्ती का पेपर लीक हुआ है और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, इस मौके पर शावेज जाफरी एडवोकेट, प्रदेश सचिव छात्रसभा देवा श्रीवास्तव ,मोहित यादव , सैयद साहिल , अखिलेश यादव ,जितेंद्र यादव , अंकित श्रीवास्तव, हरीश वर्मा, मुकेश यादव आदि लोग मौजूद थे।